Friday, September 20, 2024
Breaking News

आत्म कल्याण का पर्व है पर्यूषण पर्वः राजेंद्र मुनि

बागपत। जनपद के बड़ौत स्थित जैन स्थानक में आयोजित प्रवचन सभा में राजऋषि मुनि राजेंद्र मुनि जी महाराज ने कहा कि पर्यूषण पर्व आत्म कल्याण का पर्व है।
पर्यूषण पर्व के दूसरे दिन मुनि श्री ने भगवान अरिष्टनेमी के काल में कृष्ण वासुदेव व उनकी माता देवकी के बारे में विस्तार से बताया। श्रीकृष्ण के छह सहोदर भ्राता, जो सुलसा देवी के पुत्र थे और जो दीक्षा अंगीकार कर साधु बन गए थे, भिक्षा लेने के लिए देवकी के महल में पहुंचे। यह वर्णन बहुत हृदयस्पर्शी एवं मार्मिक था। मुनि श्री की प्रस्तुति बहुत प्रभावक थी ।
राजऋषि राजेंद्र मुनि जी महाराज ने कहा कि ये पर्यूषण पर्व सांसारिक बंधनों से दूर रहकर अपने आत्म कल्याण करने का पर्व है। उन्होंने संयम और तप का विशेष महत्व बताया। उनके अनुसार, साधु, संयम और तप से अपनी आत्मा को भावित करता है।

Read More »

राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 के सिद्धांतों के अनुरूप उच्चीकृत किये जायेंगे 925 विद्यालय

लखनऊ। उप्र के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में समग्र शिक्षा के अंतर्गत पीएम श्री (प्रधानमंत्री स्कूल फार राइजिंग इंडिया) योजना 2023-24 की कार्यकारी समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में प्रथम चरण में चयनित 925 पीएम श्री विद्यालयों के उच्चीकरण एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया को अनुमोदन प्रदान किया।
इस मौके पर अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि पीएम श्री योजना के तहत चयनित विद्यालयों को ग्रीन स्कूल के रुप में विकसित किया जाए। विद्यालयों को समयानुसार अपग्रेड करते हुये नया स्वरूप दिया जाये, जिससे विद्यालयों को बच्चों को स्मार्ट शिक्षा से जोड़ा जा सके। विकास कार्यों में सोलर पैनल, एलईडी लाइटिंग, ऊर्जा कुशल संसाधन, पोषण वाटिका, अपशिष्ट प्रबंधन, प्लास्टिक मुक्त, जल संरक्षण आदि को भी शामिल किया जाये।
उन्होंने कहा कि पीएम श्री विद्यालयों में गुणवत्तापरक एवं पारदर्शितापूर्ण विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्यों एवं फर्नीचर, उपकरण इत्यादि की आपूर्ति के लिये जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने के निर्देश दिये। पी0 ए0 बी0 द्वारा अनुमोदित निर्माण कार्यों को विद्यालय प्रबन्ध समिति के माध्यम से तथा फर्नीचर एवं अन्य उपकरणों की आपूर्ति जेम पोर्टल के माध्यम से करायी जाये।

Read More »

निर्माणाधीन मल्टीपर्पज हाल के निरीक्षण में जिलाधिकारी को मिली खामियां

बागपत : विश्व बंधु शास्त्री। उत्तर प्रदेश में बागपत के मीतली गांव में शासन की महत्वाकांक्षी योजना खेलो इंडिया के अंतर्गत खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए निर्माणाधीन मल्टीपर्पज हाल का बुधवार को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने औचक निरीक्षण किया, जिसमें उनको हर स्तर पर खामियां ही खामियां मिली। जिलाधिकारी ने निर्माण में बरती जा रही अनियमितता व घटिया किस्म की सामग्री के प्रयोग पर कड़ी नाराजगी जताई और शासन को इस बाबत आख्या भेजने की बात कही।
दरअसल, उत्तर प्रदेश बागपत के विकास खंड बागपत के ग्राम मीतली में 3 करोड़ 22 लाख की परियोजना का कार्य, कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कॉरपोरेशन लिमिटेड निर्माण इकाई 33 मेरठ द्वारा जुलाई 2021 से परियोजना का कार्य प्रारंभ किया गया था, जिसके क्रम में जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने मल्टीपरपज हाल निर्माणाधीन परियोजना का निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने पाया कि घटिया सामग्री के साथ कार्य किया जा रहा था। जिसे देखकर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त की।

Read More »

प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजनान्तर्गत ऑनलाइन आवेदन मांगे

कानपुर नगर। सहायक निदेशक मत्स्य एन0 के0 अग्रवाल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में सन्दर्भित योजनान्तर्गत प्राप्त योजनाओं में निजी भूमि तालाब निर्माण अनु. जाति वर्ग, रियरिंग यूनिट अनु. जाति वर्ग, बैकयार्ड आर. ए. एस. महिला वर्ग एवं मोटर साइकिल विद आइस बाक्स महिला वर्ग में कम आवेदन प्राप्त होने के कारण उक्त परियोजनाओं में आवेदन प्राप्ति हेतु पुनः विभागीय पोर्टल को 15 सितम्बर, 2023 से खोले जाने का निर्देश निदेशक मत्स्य, उप्र द्वारा प्राप्त हुआ है। उक्त के क्रम में निर्देशित वर्ग के इच्छुक व्यक्तियों से परियोजना में चयन हेतु अपेक्षा है कि योजना में चयन हेतु पोर्टल पर आवेदन जनसेवा केन्द्रों के माध्यम से करें।

Read More »

हाथरस के एक चौक-चौराहे का नाम हो व्यापारी शक्तिः घनश्याम दास गर्ग

हाथरस। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग द्वारा व्यापारियों की समस्याओं को लेकर जनपद भर के व्यापारियों के साथ अलीगढ़ रोड स्थित एक होटल में समीक्षा बैठक की गई और व्यापारियों की समस्याओं को निराकरण हेतु आश्वस्त किया गया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की वार्षिक समीक्षा बैठक अलीगढ़ रोड स्थित होटल रॉयल रिच में आयोजित की गई। जिसमें व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ व्यापारियों को सभी अधिकारी सम्मान देने के साथ-साथ उनकी समस्याओं का तुरंत निस्तारण करें।

Read More »

राष्ट्रीय पोषण माह के तहत निकाली गई जागरूकता रैली

फिरोजाबाद। राष्ट्रीय पोषण माह के अर्न्तगत विकास भवन से पोषण जागरूकता रैली निकाली गई। साथ ही आंगनबाडी कार्यकत्रियों द्वारा विकास भवन परिसर में पोष्टिक आहार से सुशोभित कला..ति प्रस्तुत की। पोषण जागरूकता रैली को मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वहीं विकास भवन प्रांगण में सहजन का पौध रोपित कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि सितंबर माह पोषण माह होता है। छोटे बच्चे ओर गर्भवती महिलाओं को जब तक पूरा पोषण नहीं मिलेगा। वह स्वस्थ नहीं रह सकते। महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय पोषण माह के तहत प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना को लेकर पोषण रैली का आयोजन किया गया है।

Read More »

वृद्धजन समिति एक अक्टूबर को करेगी वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान

फिरोजाबाद। वृद्धजन समिति की एक बैठक फिरोजाबाद क्लब में आयोजित की गई। जिसमें समिति के पदाधिकारियों ने उत्तराखंड सरकार की तरह उत्तर प्रदेश सरकार को रोडबेज बसों में सुविधाएं देने का मुद्दा उठाया। बैठक में विगत वर्ष 2022 की समीक्षा एवं लेखा-जोखा के साथ ही आगामी वर्ष 2023 हेतु कार्यक्रम पर चर्चा की गयी। इसमें सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव भी पारित किए गये। इसमें उत्तराखंड की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी रोडवेज बसों में वरिष्ठ नागरिकों को टिकट पर रियायत देने के साथ ही सभी वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण आयुष्मान भारत योजना में करके गोल्डन कार्ड देने की मांग प्रमुखता से रखी गई। संचालन कर रहे समिति के महासचिव द्विजेंद्र मोहन शर्मा ने कहा कि अति शीघ्र ही रोडवेज बसों में वरिष्ठ नागरिकों को सुविधा देने हेतु मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया जाएगा।

Read More »

महापौर ने सम्भव दिवस में सुनी लोगों की समस्याऐं

फिरोजाबाद। नगर निगम के जीवाराम हॉल में महापौर कामिनी राठौर की अध्यक्षता (सम्भव) जनसुनवाई दिवस आयोजित किया गया। जिसमें महापौर ने लोगों की समस्याऐं सुन संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान सबसे ज्यादा पेयजल, साफ-सफाई, नाली खरंजा निर्माण के अलावा कर विभाग से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। महापौर ने बताया कि जनसुनवाई में प्राप्त जन समस्याओं व शिकायतों का गंभीरतापूर्वक संज्ञान लेते हुये संबन्धित विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देशित किया।

Read More »

बेटियों को शिक्षा और खेल से जोड़ दे, तो उनके तरक्की के रास्ते स्वयं खुल जाएंगेः प्रदीप गुप्ता

फिरोजाबाद। शिव शक्ति सर्वधर्म मानव समाज सेवा समिति के तत्वाधान में मोनी बाबा आश्रम पर अंडर-19 महिला खिलाड़ी सोनम यादव का चॉदी मुकुट पहनाकर एवं बुके देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ एडवांस ग्रुप समूह के अध्यक्ष प्रदीप गुप्ता, बृजेश यादव, सुमन प्रकाश, डॉ प्रमोद जोशीला आदि ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं स्वामी मोनी बाबा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर प्रदीप गुप्ता ने कहा कि आज बेटियरं शिक्षा, स्वास्थ्य, मनोरंजन, खेल आदि क्षेत्रो में देश, प्रदेश और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता के परचम लहरा रही है। यदि हम अपनी बेटियों को कुशल तरीके से शिक्षा अथवा खेल के क्षेत्र में पूर्ण समर्पण की भावना से कार्य करने का अवसर प्रदान करें तो निश्चित ही समाज की बेटियां उच्च पदों पर आसीन होकर अथवा राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल के क्षेत्र में उच्च पदक जीत कर परिवार और समाज का नाम रोशन करेंगी।

Read More »

कस्बे में हुई चोरी का 24 घंटा के अंदर खुलासा कर किया माल बरामद

किशनपुर/फतेहपुर। किशनपुर कस्बे में एक ही दिन में दो स्थानों के ताले टूटने के बाद पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर ही चोरों को पकड़ कर माल बरामद कर लिया। आपको बताते चलें कि किशनपुर कस्बे में ऑटो पार्ट्स की दुकान एवं पान की गुमटी में चोरी की घटना घटित हुई जिसका पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर चारों अभियुक्तों को चोरी के माल के साथ दो तमंचा, चार कारतूस एवं घटना में प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया। सोमवार की रात कस्बा किशनपुर अंतर्गत वार्ड नंबर 8 स्थित अग्रवाल ऑटो पार्ट्स एवं एक पान मसाला की गुमटी का ताला तोड़कर मोबाईल के 8 गत्ते, 5 सिलेंडर किट, अन्य सामान एवं दुकानदारों की पासबुक, आधार कार्ड भी चोर ले गए। घटना की तहरीर पीड़ितों ने किशनपुर थाने में दर्ज कराई।

Read More »