Saturday, September 21, 2024
Breaking News

विधायक ने पाइप लाइन डालने का किया शिलान्यास

कानपुर। गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने वार्ड 85 लाजपत नगर के अंतर्गत मरियमपुर रेलवे लाइन रंजीत नगर में, सर पदमपत सिंघानिया स्कूल के पीछे देवी सिंह का पुरवा में पीवीसी पाइप लाइन डालने व कमला नगर जेकेएमके इंटर कॉलेज के सामने सीआई पाइप लाइन डालने के कार्य का शिलान्यास किया। सभी कार्यो की लागत 20 लाख है।
विधायक सुरेन्द्र मैथानी ने बताया कि जब से बस्ती बसी है तब से पानी की पाइप लाइन अभी तक नहीं पड़ी लेकिन अब डाली जा रही है।
यह भी बताया कि पानी की पाइप लाइन पड जाने से स्थानीय जनता को दूरदराज से पानी लाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। पेयजल एवं सीवर की समस्याओं पर निरंतर कार्य हो रहा है और आगे भी इसी प्रकार जनहित में कार्य होते रहेंगे।

Read More »

विराट कवि सम्मेलन में कवियों ने बांधा समां

♦जिला कारागार में आयोजित हुआ कवि सम्मेलन
फिरोजाबाद। रविवार को नवरात्रि के शुभ अवसर पर जिला कारागार में विराट कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से कार्यक्रम में समां बांधा।
कार्यक्रम का शुभारम्भ आचार्य हरिओम शर्मा, अभिषेक मिततल चंचल, जेल अधीक्षक ए.के. सिंह, जेलर आनन्द सिंह, रवीन्द्र लाल तिवारी द्वारा माँ सरस्वती देवी की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलित एवं माल्यार्पण कर किया गया। कवि सम्मेलन का संचालक मंजुल मंयक द्वारा किया गया। कवि कलम नूरी फिरोजाबाद द्वारा मुहब्बत का दिया हर मोड़ पर हम को जलाना है, ये दीपक ऐसा है जिसका उजाला कम नहीं होता पंक्ति सुनाकर प्रेम का संदेश दिया।

Read More »

मन की बात कार्यक्रम एक दूसरे को जोड़ने एवं एक दूसरे के काम आने के लिए प्रेरित करता है-दिनेश शर्मा

फिरोजाबाद। रविवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 99 वें मन की बात कार्यक्रम प्रसारण सर्वोदय ग्रुप ऑफ एजुकेशन में किया गया। कार्यक्रम में पुनः बने भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने शिरक्त की।
प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा ने कहा की मन की बात के कार्यक्रम से देश के सभी व्यक्तियों को एक दूसरे से जोड़ने के लिए और एक दूसरे के काम आने के लिए प्रेरित किया। मन की बात के कार्यक्रम का उपलक्ष सिर्फ और सिर्फ देश की सेवा और मानव सेवा करना है। भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री के 99 कार्यक्रम में प्रदेश में एक बार पुनः प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा बने दिनेश शर्मा का फिरोजाबाद जनपद में आगमन हुआ है। उन्होंने हम सभी कार्यकर्ताओं के बीच बैठकर मन की बात कार्यक्रम को सुना है।

Read More »

जनपद स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण का हुआ समापन

फिरोजाबाद। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में प्राचार्य कमलेश बाबू के नेतृत्व में जनपद के हिंदी व गणित विषय के समस्त शिक्षकों का उपचारात्मक (रिमीडियल) शिक्षण पर आधारित जनपद स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण आज संकुशल सम्पन्न हुआ। जिसमें जनपद के समस्त ब्लॉक के 611 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण समाप्ति के अंतिम दिवस पर डायट प्राचार्य कमलेश बाबू ने सभी संदर्भदाताओं को सकुशल प्रशिक्षण संपन्न कराने हेतु प्रमाणपत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्म्मानित किया।
प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी राहुल कुमार रावत ने बताया के प्रशिक्षण में गणित के उपचारात्मक शिक्षण से संबंधित विभिन्न शिक्षण विधियों, प्रविधियों की बारीकियों को शिक्षकों के साथ साझा किया गया। प्रशिक्षण प्रभारी लोकेश कुमार रहे। हिंदी के नोडल प्रभारी डॉ रामशरण सेठ ने सभी शिक्षकों व सन्दर्भ दाताओं को संबोधित कर बच्चों को लाभान्वित करने पर विशेष कार्य करने हेतु प्रेरित किया।

Read More »

संकल्प सत्याग्रह में शामिल हुए फिरोजाबाद के कांग्रेसी

फिरोजाबाद। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की महासचिव व उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा एवं अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे के आह्वान पर नई दिल्ली राजघाट स्थित महात्मा गांधी की समाधि के समीप संकल्प सत्याग्रह कार्यक्रम में फिरोजाबाद के कांग्रेसियों ने शिरक्त की।
जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी व महानगर अध्यक्ष साजिद बेग ने कहा कि जिस प्रकार से केंद्र की इस जनविरोधी सरकार ने अपने घोटालों को छुपाने के लिए षड्यंत्र रच कर राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त की है। उसकी समस्त कांग्रेसजन निंदा करते हैं। तथा कांग्रेस का जनता के हक की लड़ाई के लिए संसद से लेकर सड़क तक संघर्ष जारी रहेगा।

Read More »

स्वयं सेवकों ने पूर्ण गणवेश में किया पथ संचलन

-शाखा पद्धति के संघ व्यक्ति निर्माण कर समाज को संगठित कर राष्ट्र को मजबूत करने का काम कर रहा है-महावीर जी
शिकोहाबाद। विक्रम संवत् हिंदू नव वर्ष 2080 पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से रविवार को शिकोहाबाद में नारायण इंटर कालेज में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मथुरा से आये मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता महावीर जी प्रांत शारीरिक शिक्षण प्रमुख ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में आद्य सरसंघचालक प्रणाम के बाद ध्वज लगा और एकल गीत, अमृत वचन के बाद कार्यक्रम के मुख्य वक्ता महावीर जी प्रांत शारीरिक प्रमुख ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के छह प्रमुख उत्सव है। जिसमें वर्ष प्रतिपदा प्रथम उत्सव है। वर्ष प्रतिपदा के दिन ही डॉ हेडगेवार जी की जयंती भी मनाते हैं। डा. हेडगेवार ने राष्ट्र को ध्येय माना व राष्ट्र के लिए सब कुछ न्योछावर कर दिया। आज विश्व के 64 देशों में संघ कार्य खड़ा हो गया है। यह वसुधा हमारा कुटुंब है और यह जीवन दर्शन है। हम समस्त मानव कल्याण के लिए कार्य करते हैं। संघ का काम तब तक करना है जब तक कि हम परम वैभव तक न पहुंच जाएं। जब तक संघ व समाज एक नहीं हो सकेगा। तब तक परम वैभव नहीं आ पाएगा।

Read More »

व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने सीओ सिटी को किया सम्मानित

फिरोजाबाद। उ.प्र उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के युवा जिलाध्यक्ष सुनील अग्रवाल, कौशल किशोर के सानिध्य में नगर क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार को सम्मानित पत्र देकर शुसोभित किया। साथ ही अष्टमी व नवमी पर अधिक भीड़ के चलते विशेष सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है।
सुनील अग्रवाल ने कहा की माता की अष्टमी, नवमी पर महिलाओ की मंदिरों में अधिक भीड़ रहती है। जिसको लेकर सुरक्षा व्यवस्था को और सशक्त करने की मांग की। अष्टमी व नवमी वाले दिन दो पहिया वाहनों को सेंट्रल चौराहे से रात्रि आठ बजे अंदर प्रवेश नहीं दिया जायें। जिससे पैदल दंडौती करने वाले भक्तों को परेशानी न हो सके।

Read More »

नगर निगम के किराएदार, दुकानदारों का नाम परिवर्तन प्रक्रिया शुरू कराने की मांग

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल ने नगर निगम में आगरा मंडल आयुक्त अमित कुमार गुप्ता को एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन के माध्यम से मांग है कि नगर निगम की संपत्ति शास्त्री मार्केट, चंद्रशेखर आजाद मार्केट, सुभाष मार्केट, जिला अस्पताल के सामने मार्केट के मोटेशन का कार्य नाम परिवर्तन का कार्य नगर निगम का दर्जा मिलने के बाद से रोक लगी हुई है। नगर निगम की एक्ट के अनुसार नगर निगम के किराएदार, दुकानदारों का नाम परिवर्तन प्रक्रिया शुरू कराने की मांग की है। मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी एवं नगर आयुक्त को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने की आदेश प्रदान किए।

Read More »

प्रभारी मंत्री व विधायक ने चौहान गुट को कहा अव्वल भेंट किया अंग वस्त्र व सम्मान पत्र

रायबरेली। राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट के प्रदेश अध्यक्ष जीसी सिंह चौहान और उनके टीम के कार्याे की सराहना की और उनके बेहतर कार्यों को लेकर मंच पर उन्हें अंग वस्त्र व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया है। प्रदेश मीडिया प्रभारी एस.के. सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार के बेहतर कार्यों की उपलब्धियों को गिनाने के लिए राज्यमंत्री एक दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंची थी। जहां जीआईसी ग्राउंड में चल रहे ईट राइट मेले में उन्होंने शिरकत करते हुए मेले का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान मंच पर उन्होंने उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट की सराहना करते हुए उन्हें अंग वस्त्र के साथ सम्मान पत्र भी सौंपा। उन्होंने कहा जनपद में लावारिस शवों को जलाना व उनके परिवारी जनों की मदद सराहनीय कार्य है, इसके साथ ही व्यापारियों की मदद में सदैव तत्पर चौहान गुट गरीब असहाय बेसहारा लोगों की मदद भी कर रहा है, जो सराहनीय कार्य है।

Read More »

दो दिवसीय नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

मथुरा। वात्सल्य ग्राम स्थित प्रेमवती गुप्ता नेत्र चिकित्सालय में दो दिवसीय निरूशुल्क मोतियाबिंद शिविर का समापन समारोह रविवार को हुआ । 25व 26 मार्च को आयोजित शिविर यूएसए के निवासी ब्रह्म रत्न अग्रवाल के सौजन्य से लगाया गया । शिविर में फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, एटा,अलीगढ़, कासगंज, पीलीभीत, चन्दौसी, रामपुर, आगरा, भरतपुर आदि स्थानों से आये 285 मोतियाबिंद रोगियों का मुंबई से आए नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ श्याम अग्रवाल एवं उनके साथ आए डॉ विशाल राठौर, डॉ जुगल शाह, डॉ मयूर अग्रवाल,डॉ जयपुरिया,डॉ अनुज वाहुवा, डॉ ज्योति गुप्त, डॉ राहुल जैन, डॉ सौरभ रामुका की टीम ने सफल ऑपरेशन किए।
शिविर समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष किशन सिंह चौधरी ने कहा कि साध्वी ऋतम्भरा द्वारा संचालित वात्सल्य ग्राम सेवा अनुपम प्रकल्प है । किसी दृष्टि वाधित व्यक्ति को ज्योति प्रदान करना सबसे बड़ा पुण्य कार्य है । जो समाज को दिशा देता है वही सच्चा संत है।

Read More »