Sunday, September 22, 2024
Breaking News

एसआई सोनू कुमार राजौरा ने पॉस्को के मामले में वांछित को भेजा जेल

सिकंदराराऊ। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर पंत चौराहे से किशोरी को बहला फुसलाकर ले जाने एवं पॉस्को के मामले में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।एसआई सोनू कुमार राजौरा ने सूचना पर दबिश देकर आरोपी धर्मेंद्र पुत्र सुरेश निवासी ईदगाह रोड थाना सिकंदराराऊ को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस के अनुसार उक्त आरोपी एक किशोरी को अपने साथ बहला फुसलाकर ले गया था। जिसके विरुद्ध कोतवाली में किशोरी के परिजनों द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। रविवार को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

Read More »

कस्बा इंचार्ज सोनू कुमार राजौरा ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

सिकंदराराऊ। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश देकर रोडबेज बस स्टेण्ड के पास से न्यायालय से हत्या के मामले में वांछित चल रहे वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।कस्बा इंचार्ज सोनू कुमार राजौरा गश्त में मामूर थे। तभी उन्हें जरिए मुखबिर सूचना मिली कि एक वारंटी कही जाने की फिराक में खड़ा हुआ है। पुलिस ने दबिश देकर वारंटी गब्बर उर्फ सर्वेश यादव पुत्र नाथूराम यादव निवासी मोहल्ला गौसगंज थाना सिकंदरा राऊ को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Read More »

गंगा सप्तमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया

हाथरस। वैशाख शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि के दिन मां गंगा स्वर्ग लोक से भगवान शिव की जटाओं से धरती पर अवतरित हुई थीं। गंगा को समस्त नदियों में सर्वश्रेष्ठ माना गया है। इस बार गंगा सप्तमी का पर्व रविवार को पूरे जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। लोहट बाजार दिल्ली वाला चौक स्थित गंगा माता के मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालु दर्शन के लिए आने लगे। मंदिर में प्रातः से भजन कीर्तन चलने लगे। दोपहर में गंगा माता की पूजा अर्चना के बाद उनका भोग लगाया गया। मंदिर में श्रद्धालु हर हर गंगे का जयकारा लगा रहे थे। शाम को मंदिर में छप्पन भोग लगाया गया। गंगा महारानी मंदिर ट्रस्ट के प्रबंधक चंदन सिंह ने श्रद्धालुओं को गंगा सप्तमी के पावन पर्व की महत्वता बताइ। इस अवसर पर मोहन सिंह, ट्रस्ट के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार अखईपुर वाले, प्रमोद कुमार, दिनेश चंद वर्मा डॉलर साहब आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

Read More »

उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश ने नवनिर्मित ए0डी0आर0 सेन्टर का किया उद्घाटन

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जनपद रायबरेली के छजलापुर में लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर स्थित नवनिर्मित ए0डी0आर0 सेन्टर का उद्घाटन इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश माननीय न्यायमूर्ति राजेश बिंदल के कर कमलों द्वारा किया गया। माननीय मुख्य न्यायमूर्ति द्वारा शिलापट का अनावरण कर एवं फीता काटकर ए0डी0आर0 भवन का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से इलाहाबाद उच्च न्यायालय के वरिष्ठतम न्यायमूर्ति एवं उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यपालक अध्यक्ष प्रीतिंकर दिवाकर भी उपस्थित रहे।

Read More »

अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य ने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी लेकर की समीक्षा बैठक

सरकार की सभी योजनाएं गरीबों के लिए है किसी विशेष जाति वर्ग के लिए नहीं: परविन्दर सिंह
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य परविन्दर सिंह ने जनपद रायबरेली के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी लेकर समीक्षा व अल्पसंख्यक समुदाय की समस्याओं के निस्तारण हेतु बैठक की तथा सक्षम अधिकारियों को आदेशित किया कि अल्पसंख्यक समुदाय के कल्याण हेतु संचालित योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए समाज के अंतिम पायदान तक बैठे व्यक्ति तक लाभ पहुंचाया जाये। अल्पसंख्यक आयोग सदस्य ने कहा कि अल्पसंख्यक समाज के लोगों के लाभ हेतु केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि समाज के सभी लोगों को न्याय मिले तुष्टिकरण किसी का भी नहीं हो।

Read More »

एनटीपीसी ऊंचाहार में एटक का सम्मेलन सम्पन्न

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में ऑल इंडिया एनटीपीसी वर्कर्स फेडरेशन वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। एनटीपीसी की ओर से निदेशक (मानव संसाधन) दिलीप कुमार पटेल वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा जुड़े और सम्मेलन को संबोधित किया।
सम्मेलन का उद्घाटन ऑल इंडिया एनटीपीसी वर्कर्स फेडरेशन के कार्यवाहक अध्यक्ष का. पी के गांगुली ने किया और बैठक की अध्यक्षता ऑल इंडिया एनटीपीसी वर्कर्स फेडरेशन के महामंत्री एवं एनबीसी के केन्द्रीय नेता का. सदरुद्दीन राना ने की।
एनटीपीसी उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय की ओर से महाप्रबंधक (मानव संसाधन) मिलन कुमार ने सम्मेलन को संबोधित किया जबकि मुख्य महाप्रबंधक अभय कुमार समैयार ने ऊंचाहार परियोजना की ओर से संबोधन दिया।
प्रथम पाली में फेडरेशन की बैठक हुई, जिसमें एनटीपीसी की विभिन्न परियोजनाओं से आए प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विचार साझा करते हुए कर्मचारियों की वर्तमान समस्याओं को सेंट्रल लीडर के सामने रखा।

Read More »

अनियंत्रित ट्रेलर ने दो को रौंदा, एक की मौत, दूसर घायल

कानपुरः अवनीश सिंह। सजेती क्षेत्र में एक अनियंत्रित ट्रेलर ने सड़क किनारे बने होटल में सो रहे दो सगे भाइयों को रौंदा, इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के गुजेला गांव के रहने वाले सुमित सैनी और अमित सैनी रविवार को हाईवे स्थित अपने होटल में सो रहे थे, इस बीच कानपुर से हमीरपुर जा रहा एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर होटल में घुस गया और सो रहे दोनों भाइयों को रौंदता नाले में जा घुसा। यह खबर जैसे ही परिजनों को मिली, कोहराम मच गया। दुर्घटना के शिकार हुए दोनों युवक सगे भाई हैं। वहीं घटना के बाद से ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया। क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल अमित को प्राथमिक इलाज के लिए सीएचसी घाटमपुर में भर्ती करवाया गया।

Read More »

एनटीपीसी के हर क्षेत्र में हिंदी भाषा के प्रयोग में हो रहा विस्तार

⇒यांत्रिकी के क्षेत्र में हिंदी को शीर्ष पर स्थापित कर राजभाषा मनीषी बनी वंदना चतुर्वेदी
पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। इंजीनियरिंग क्षेत्र में जहां हर कदम पर अंग्रेजी का एकछत्र राज हो, वहां पर हिंदी भाषा को स्थान दिलाना बड़ा मुश्किल कार्य था। किंतु एनटीपीसी की अतिरिक्त महाप्रबंधक वंदना चतुर्वेदी ने एनटीपीसी की ऊंचाहार में न सिर्फ हिंदी भाषा को स्थान दिलाया, अपितु राजभाषा को स्थापित करते हुए उसे बुलंदी प्रदान की है। उनके इस अदम्य कार्य के लिए उनको राजभाषा मनीषी पुरस्कार से नवाजा गया है।
हिंदी प्रेमियों के लिए वंदना चतुर्वेदी एक आदर्श और मिशाल के रूप में सामने आई है। हिंदी आज एनटीपीसी के विभिन्न कार्यालयों में पत्र व्यवहार , कार्यालय के सामान्य कामकाज, बोलचाल में प्रयोग की जा रही है। इसका श्रेय एनटीपीसी की मानव संसाधन प्रमुख वंदना चतुर्वेदी को जाता है। एनटीपीसी के राजभाषा विभाग में पूर्व में यहां तैनात रहे पवन मिश्र ने जो राह तय की थी ,उसे आज मंजिल मिल गई है।

Read More »

गंगा के तट पर की गई सूर्य देव की आराधना और मां भागीरथी की उपासना

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। ऊंचाहार के गोकर्ण ऋषि की तपस्थली गोकना घाट पर गंगा सप्तमी एवम भानु सप्तमी के शुभ अवसर पर मां गंगा का जन्मोत्सव श्रद्धा से मनाया गया। मां गंगा गोकर्ण जनकल्याण सेवा समिति की ओर से शनिवार की संध्या व रविवार की सुबह गंगा व भगवान सूर्यदेव का पूजन, आरती व दीपदान का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा में डुबकी लगाई और गंगा मइया का पूजन अर्चन कर कल्याण की कामना की। इस अवसर पर लोगों ने घाट पर साफ सफाई की और गंगा को स्वच्छ व निर्मल रखने के लिए संकल्प लिया। बाद में समिति की ओर से पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय मंत्री अभिलाष चंद कौशल ने गंगा आरती व दीपदान करके गंगा मां की पूजा अर्चना की। संस्था के सचिव पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने पूजन कराया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अभिलाष चंद्र कौशल ने कहा पतित पावनी मां गंगा हम सब की मां हैै, जीवनदायिनी है। करोडों लोगों की आस्था और जीविका का स्रोत है। हम सभी का कर्तव्य है कि मां गंगा को निर्मल एवं स्वच्छ बनाएं रखें। संस्था के सचिव पंडित जितेंद्र द्विवेदी ने कहा गंगा सप्तमी के दिन पतित पावनी मां गंगा का जन्म हुआ था।

Read More »

एनटीपीसी ऊंचाहार की सबसे बड़ी यूनिट हुई बंद, घटेगा बिजली उत्पादन

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। एनटीपीसी की ऊंचाहार परियोजना में 500 मेगावाट क्षमता की यूनिट में तकनीकी खराबी आ गई है। जिसके कारण इस यूनिट को बंद करना पड़ा है। इससे ऊंचाहार परियोजना में बिजली उत्पादन घटकर 840 मेगावाट रह गया है।
बिजली किल्लत और गर्मी के कारण बढ़ी हुई बिजली की मांग के बीच ऊंचाहार से बुरी खबर है । ऊंचाहार एनटीपीसी की परियोजना में 500 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर छरू में तकनीकी खराबी आ गई है। इस यूनिट के ब्वायलर गैस ट्यूब पंचर हो गई थी। जिसमे गैस का रिसाव होने लगा था। धीरे धीरे रिसाव काफी बढ़ गया था। जिसके कारण शनिवार की रात करीब आठ बजे इस यूनिट को बंद करना पड़ा है। इसके अलावा एनटीपीसी में 210 मेगावाट क्षमता की यूनिट नंबर एक को पहले ही वार्षिक मरम्मत के लिए बंद किया गया था। इस प्रकार से एनटीपीसी ऊंचाहार में 710 मेगावाट का उत्पादन घटकर अब 840 मेगावाट रह गया है।

Read More »