Monday, September 23, 2024
Breaking News

सम्पूर्ण समाधान दिवस में नहर को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

चकिया/चन्दौली, दीपनारायण यादव। स्थानीय क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव के ग्रामीण नेवाजगंज पूर्वी पम्प कैनाल के क्षतिग्रस्त नहर को लेकर मंगलवार को लगे सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी को पत्रक सौंपे व प्रदर्शन किये। बताया गया कि पूर्वी नेवाजगंज पम्प कैनाल से कई मौजों की सिंचाई होती है,पिछले कई सालों से कैनाल से निकली नहर क्षतिग्रस्त है, जिससे किसानों को हर साल पानी लाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस सम्बन्ध में गांव के दिनेश पाण्ड़ेय ने बताया कि मैं नेवाजगंज पूर्वी पम्प कैनाल का किसान हूं, हमारी नहर क्षतिग्रस्त हो चुकी है,इस सम्बन्ध में हम लोग तहसील दिवस में आकर बार बार दरख्वास्त देतें है, और अधिकारियों से कहते है, पर कोई सुनवाई नहीं होती है, उन्होंने कहाकि नहर के सम्बन्ध में आज उपजिलाधिकारी से बात हुई है, उन्होंने सम्बन्धित विभाग से कहा है लेकिन हम लोगों को कोई तसल्ली की बात नहीं मिली है, हम लोगों को धान की नर्सरी डालने का समय हो गया है, हम नहर के किसान है कैसे डालेंगे नर्सरी। आश्वासन के विषय में पूछने पर उन्होंने बताया कि एसडीएम साहब विभाग के तिवारी जी को बुलाकर कहें हैं, तो उन्होंने कहा कि बड़े साहब से कहेंगे, पैसा शासन से आयेगा तो काम करवा देंगे।

Read More »

पियाजियो ने भारत में बहुप्रतीक्षित, फन-स्टार्टर एप्रिलिया स्टॉर्म लॉन्च किया

रेसिंग श्रेणी का एप्रिलिया ब्रांड मैट येलो और मैट रेड के दो अलग-अलग रंगों में 125 स्टॉर्म पेश करता है
65,000 रुपये के आकर्षक मूल्य पर नया प्रीमियम स्कूटर
एप्रिलिया स्टॉर्म भारत भर में वेस्पा और एप्रिलिया शोरूम में उपलब्ध रहेगा
पुणे, जन सामना ब्यूरो। पुणे, 2019 एप्रिलिया की सफल टेक्नोलॉजी तथा ट्रैक से लेकर सड़क तक मजबूती प्रदान करने वाली विशेषता के साथ पियाजियो इंडिया ने भारत में एस्पिरेशनल और स्टाइलिश एप्रिलिया स्टॉर्म को लॉन्चस किया, जो पियाजियो इंडिया की सोच के अनुसार, जहां यह राइडर्स के लिए बनी है, वहीं रेसर्स के लिए भी उपयुक्ती है।अपने नाम के अनुरूप और उच्च शक्ति वाले 125 सीसी थ्री वॉल्व इंजन से सुसज्जिंत स्टॉर्म एप्रिलिया के युवा, प्रयोगधर्मी और बोल्ड प्रशंसकों को उत्कृष्ट पॉवर, परफॉरमेंस और प्रीमियम राइडिंग अनुभव प्रदान करता है। एप्रिलिया परिवार का यह सबसे नया सदस्य दो अलग-अलग रंगों-मैट येलो और मैट रेड – में उपलब्ध है, जिसमें बोल्ड ग्राफिक्स है, और जो रेसिंग ब्रांड की समृद्ध इतालवी विरासत, चैंपियन डीएनए और डिजाइन के सौंदर्यशास्त्र को सफलतापूर्वक साकार करता है।

Read More »

हस्तशिल्प योजनान्तर्गत पुरस्कार के लिये आवेदन प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 10 जुलाई

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। प्रादेशिक हस्तशिल्प योजनान्तर्गत पुरस्कार के लिये आवेदन प्राप्त करने की अन्तिम तिथि 10 जुलाई 2019 है। उक्त विषय की जानकारी देते हुए जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन के संयुक्त आयुक्त सर्वेश्वर शुक्ला ने बताया कि जिले के हस्तशिल्प क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले हस्तशिल्पियों को राज्य सरकार द्वारा हस्तशिल्प पुरस्कार योजनान्तर्गत शील्ड, शॉल व अन्य पुरस्कार के रुप में 35,000/- तक की धनराशि उपलब्ध करायी जाती हैं।
उन्होंने आगे बताया कि विगत वर्षों की भांती इस वर्ष भी 2019-20 में विशिष्ट हस्तशिल्प प्रादेशिक पुरस्कार योजना के अंतर्गत जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र कानपुर नगर के माध्यम से जनपद में हस्तशिल्पियों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं जिसकी अंतिम तिथि 10 जुलाई 2019 है। आवेदनकर्ता आवेदन व अन्य जानकारी के लिये कार्यालय उपायुक्त उघोग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र चारखम्भा कुंआ फजलगंज से संपर्क करें। जिस से कि समय से आवेदन पत्र प्राप्त कर के जमा किये जा सके। उक्त जानकारी के लिये निम्न दूरभाष न0 -0512-2241480 संपर्क करें।

Read More »

अपनी ही सरकार के खिलाफ भाजपा नेता ने खोला मोर्चा

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। कोटेदार की कालाबाजारी से परेशान ग्रामीणों ने आज भाजपा नेता सत्यम चौहान के नेतृत्व में तहसील प्रांगण में धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की। प्राप्त जानकारी के अनुसार कई महीनों से कालाबाजारी झेल रहे ग्रामीण आज परेशान होकर सड़कों पर उतर आए करीब आधा सैकड़ा महिला पुरुषों ने भाजपा नेता सत्यम सांगा के नेतृत्व में तहसील प्रांगण में धरना प्रदर्शन करके भूख हड़ताल की चेतावनी दी, तथा प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की सत्यम सिंह का कहना है, कि, खाद्य कर्मचारी गरीबों का हक खा रहे हैं। और कोई सुनने वाला नहीं है। सुबह से देर शाम समाचार लिखे जाने तक ग्रामीण तहसील प्रांगण मंदिर चबूतरे पर डटे रहे, लेकिन कोई भी उनका ना तो ज्ञापन लेने आया और ना ही किसी ने सुध ली। ग्रामीणों का कहना है, कि अगर शासन प्रशासन हमारी आवाज नहीं सुनेगा तो हम भूख हड़ताल करके अपनी आवाज बुलंद करेंगे। मौके पर पहुंचे आपूर्ति निरीक्षक ने ग्रामीणों से समस्याएं पूछी और उन्हें कार्यवाही का आश्वासन दिया। लेकिन ग्रामीण उपजिलाधिकारी को बुलाए जाने की जिद करते रहे।

Read More »

नई स्थानान्तरण नीति के अन्तर्गत विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को 30 जून तक अवश्य भर दिया जायेः मुख्य सचिव

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने चित्रकूट, बलरामपुर, बहराईच, सोनभद्र, श्रावस्ती, चन्दौली, सिद्धार्थनगर तथा फतेहपुर के जिलाधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने महत्वाकांक्षी जनपदों के रूपान्तरण हेतु चिन्हित क्षेत्रों के अन्तर्गत वित्तीय अनुमानों एवं आवश्यकताओं के सम्बन्ध में वांछित प्रस्ताव शासन को तत्काल उपलब्ध करायें, जिससे अनुपूरक बजट के प्रस्तावों में उन्हें शामिल कर उनके वित्त पोषण की व्यवस्था करायी जा सके। उन्होंने ये भी निर्देश दिये कि इन जनपदों में विषयगत क्षेत्रों यथा स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसाधन प्रबन्धन, वित्तीय समावेशन, कौशल विकास एवं आधारभूत अवसंरचना हेतु चिन्हित क्षेत्रों में संचालित योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये।
मुख्य सचिव आज यहां अपने लोक भवन स्थित कक्ष में महत्वाकांक्षी जनपदों में पारस्परिक सहयोग एवं प्रतिस्पर्धा के मूल सिद्धांत पर आधारित कार्यक्रमों के अन्तर्गत विषयगत क्षेत्रों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने निर्देश दिये कि नई स्थानान्तरण नीति के अन्तर्गत सम्बन्धित जनपदों के विभिन्न विभागों में रिक्त पदों को 30 जून, 2019 तक अवश्य भर दिया जाये, जिससे कार्यक्रमों के संचालन में अवरोध उत्पन्न न हो।
डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने यह निर्देश दिये कि महात्वाकांक्षी जनपदों में आंकड़ों की डाटा फीडिंग नियमित रूप से सुनिश्चित करायी जाये, जिससे उनकी रैंकिंग प्रभावित न हो। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि इन जनपदों के संकेतकों में सुधार के दृष्टिगत निरन्तरता बनाई रखी जाये। सम्बन्धित जिलाधिकारियों को यह भी निर्देश दिये गये कि प्रमुख प्रदर्शन एवं संकेतकों के सुधार के नीति आयोग द्वारा आबद्ध की गयी संस्थाओं से तालमेल स्थापित कर इनकी विशेषज्ञता का लाभ उठाया जाये।

Read More »

पर्व पर चढ़दी कला कार सेवा संस्था ने प्रसाद का किया वितरण

मुगलसराय/चन्दौली, दीपनारायण यादव। सिक्खों के गुरु श्री गुरु अर्जन देव जी महाराज के शहीदी गुरु पर्व को देखते हुए सिख समुदाय के लोगों ने चढ़दी कला कार सेवा संस्था के तत्वधान में नगर में कई स्थानों पर राहगीरों के लिए कच्ची लस्सी शरबत व घुघनी प्रसाद का सुबह नौ बजे से लेकर देर शाम तक वितरण किया। इस दौरान स्थानीय काली मंदिर के समीप रेलवे परिसर के बाहर देर तक यात्रियों और राहगीरों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस बाबत संस्था के अध्यक्ष सतनाम सिंह ने बताया कि मुगल शासन में गुरु अर्जन देव जी महाराज ने हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए विरोध किया था ,जिस पर मुगल शासकों ने श्री गुरु अर्जन देव जी महाराज को गरम तवे पर बैठाकर तपती आग में जलाया गया था,जिसे देखते हुए श्री गुरु अर्जन देव जी महाराज ने तेरा भाना मीठा लागे कहते हुए हिंदुत्व की रक्षा के लिए शहीद हो गए। तब से लेकर अब तक समुदाय के लोगों द्वारा कच्ची लस्सी व घुघनी का प्रसाद शहीदी गुरु पर्व मनाते हुए वितरित किए जाने की प्रथा है। जिसे देखते हुए आज संस्था के लोगों ने वितरित किया। इस दौरान मुख्य रूप से संस्था के सचिव मनमीत सिंह राजन, केडी सिंह, गगन सिंह, निशांत सिंह, रौनक सिंह, सिमरन सिंह, करमजीत सिंह, गोलू सरानी, रिशु सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

डी.डी.ओ.के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले कई डाक्टर, बाबू को मिली फटकार

चन्दौली, दीपनारायण यादव। चकिया स्थानीय जिला संयुक्त चिकित्सालय में सोमवार को जिला विकास अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया, जिसमें कई डाक्टर, फार्मासिस्ट सहित स्टाप के कर्मचारी अनुपस्थित पाये गये। जिनके खिलाफ डी.डी.ओ.के माध्यम से कार्यवाही का संकेत मिला।बता दें कि जिला विकास अधिकारी मद्मकान्त शुक्ल ने चिकात्सालय के निरीक्षण के दौरान मास्टर रजिस्टर, स्टाक रजिस्टर व ड्यूटी रजिस्टर को चेक किया तथा रख रखाव में गड़बड़ी व इसे अपूर्ण पाये जाने पर इसके जिम्मेदार को खुब खरी खोटी सुनाई।उन्होंने इस दौरान पूर्व में पड़ी शिकायतों के विषय में भी उपस्थित कर्मचारियों से पूछताछ की तथा उन कामों को दुरूस्त पाये जाने पर संतोष की सांस ली।सीएमएस की गैर मौजूदगी में करीब डेढ़ घण्टें तक चले इस मुआयने में हास्पिटल के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के चेहरें पर हवाईयां उड़ रही थी। निरीक्षण के सम्बन्ध में पूछें गये सवाल पर जिला विकास अधिकारी ने कहाकि मैं विकास खण्ड़ चकिया के निरीक्षण में आया था,जहां पहुंचने से पहले मुख्य विकास अधिकारी और जिला प्रशासन द्वारा अवगत कराया गया कि संयुक्त चिकित्सालय के डाक्टर समय पर नहीं आ रहे है, जिससे मरीजों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उसी क्रम में यहां का आकास्मिक निरीक्षण किया। जहां तमाम डाक्टर, नर्स व फार्मासिस्ट अनुपस्थित पाये गये, सभी को अंकित किया गया है, जिसकी कार्यवाही सक्षम स्तर से कराके इनसे स्पष्टीकरण प्राप्त कर इनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

शहर की सड़कों की मरम्मत 30 जून तक कर ली जायेः डीएम

कानपुर नगर। जो भी विकास कार्य कराया जा रहा वह गुणवत्तापूर्ण ही कराया जाए, समस्त कराये जाने वाले कार्य की जांच करायी जायेगी और यदि गुणवत्ता में कमी मिलती है तो कार्यवाही की जाएगी । 30 जून तक जिन सड़कों का निर्माण कराया जाना है, उनका निर्माण कार्य युद्ध स्तर कर पूर्ण करा लिया जाए और जिन सड़कों का पैच वर्क करा कराया जाना है उनको पैच वर्क 30 जून तक बरसात से पहले पूर्ण करा दे। ग्रामीण क्षेत्रों में जो भी बिजली से सम्बन्धित फाल्ट आती है तो तत्काल ठीक कराया जाए और ट्रांसफार्मर खराब की स्थिति में 24 घण्टे के अंदर उसे बदला जाए, ट्रांसफार्मर की उपलब्धता भी स्टोर में स्टाक के तौर पर रहनी चाहिए। ग्रामीण पेयजल योजना के तहत हैण्डपम्पों के रिबोर की सूची न उपलब्ध कराए जाने पर डीपीआरओ सर्वेश कुमार पाण्डेय पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कड़ी फटकार लगाई। जनपद कानपुर नगर में इस वर्ष वृक्षारोपण कराने का लक्ष्य 27 लाख 21 हजार 138 है, जिसके अंतर्गत समस्त सबंधित विभाग जिनको जो लक्ष्य दिया गया है उसके लिए अभी से ही प्रभावी कार्यवाही करें।
उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पन्त ने विकास भवन के सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक करते हुए निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जितने भी निर्माण कार्य जनपद में कराये जा रहे है, उन समस्त कार्यो को गुणवत्तापूर्ण ही कराया जाए, इस बात का विशेष ध्यान रहे कि निर्माण कार्यो की गुणवत्ता जांचने के लिए मैं कभी भी निरीक्षण करूँगा यदि मौके पर कोई कमी मिलती है तो सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि कही भी डाॅक्टर की अनुपस्थिति नहीं होनी चाहिए। समस्त डाॅक्टर अपने रोस्टर के हिसाब से ओपीडी में रहे। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि दवा की कोई कमी न होने पाए इस हेतु पहले से ही निगरानी रखे तथा साफ सफाई का भी विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए कड़े निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक दशा में 30 जून तक जितनी भी नवीन सड़कों का निर्माण कराया जाना है उनका निर्माण युद्ध स्तर पर कराए । समस्त सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के कार्य को बरसात से पहले करा दिया जाए ताकि जनता को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों के बिजली विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि जो भी ट्रांसफार्मर खराब होने की सूचना आए उसको 24 घण्टे के अंदर बदलवाने का कार्य किया जाए, साथ ही स्टोर में ट्रांसफार्मर उपलब्ध रहे। उन्होंने ग्रामीण पेयजल आपूर्ति की समीक्षा करते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी को रिबोर कराए जाने वाले हैंड पम्पों के मरम्मत की सूची मांगी, जिसे उनके द्वारा उपलब्ध नहीं कराया जा सका जिस पर जिलाधिकारी ने बैठक समाप्ति के बाद उनके कार्यालय में अचानक पहुच कर सूची मांगी, जिसे उनके द्वारा उपलब्ध नहीं करायी जा सकी जिस पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को कड़ी फटकार लगाई । जिलाधिकारी ने वन विभाग की समीक्षा में पाया कि जनपद में इस वर्ष 27 लाख 21 हजार 138 व्रक्ष लगाने का लक्ष्य शासन से प्राप्त हुआ है, जिसके सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने समस्त सम्बन्धित विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि अभी से ही उसकी सम्पूर्ण तैयारी समस्त विभाग कर लें ।

Read More »

जनपदस्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी/कृषि प्रर्दशनी में आए सैकड़ों किसान 

जनपद मे कृषि विकास की असीम संभावनायें, आधुनिक तकनीकी उन्नतिशील बीज, खाद आदि उपयोग कर बढ़ाए उपज: डीएम 
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विकास भवन के सभाकक्ष में सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेन्सन (आत्मा) योजनान्तर्गत जनपद स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी/मेला प्रर्दशनी का फीता काट व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी ने किया। जिलाधिकारी ने कहा कि किसान खरीफ अभियान की सफलता के लिए कृषि विभाग तथा प्रदेश कृषि नीति द्वारा बताए गए दिशा निदेर्शो व आधुनिक तरीके से कृषि कर कृषि उपज व उत्पादन बढ़ाकर कृषि व किसान विकास समृद्धि मे आगे आए। किसानो के लिए कठिनाई मुश्किलें, बाधाएं आती रहती है परन्तु वह बाधाओ से विचलित हताश न हो। कोई न कोई रास्ता निकालकर कृषि विकास कर अग्रिम स्थान प्राप्त करते है किसानो के विकास, उत्थान तथा उन्नयन के प्रति देश व प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन पूरी तरह से संवेदनशील है। सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी, लाभपरक योजनाओ का किसान बढ़चढकर लाभ ले।

Read More »

नवप्रवर्तन – जन जागरूकता जिला स्तरीय कार्यक्रम सम्पन्न

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अकबरपुर हिंदी भवन में नवप्रवर्तन जन जागरूकता जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह के द्वारा द्वीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह ने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा विज्ञान एवं प्रौधोगिक के क्षेत्र में नव परिवर्तनों को बढ़ावा दिए जाने की दृष्टि पर विशेष बल दिया जा रहा है जिससे असंगठित क्षेत्र के नव अन्वेषकों नव प्रवर्तकों को, जो ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कार्यरत है। उन्होंने कहा कि नव प्रवर्तन केंद्र के उद्देशय समाज में रचनात्मकता और नव सृजन को प्रोत्साहित करना, ग्रास रूट लेबल के टेक्नोलॉजिकल अन्वेषकों पारम्परिक ज्ञान से सम्बन्धितों को चिन्नहित किया जाना, स्कूली बच्चो के माध्यम से टेक्नोलॉजिकल अन्वेषकों को बढ़ावा देना, नव अन्वेषकों एवं बल वैज्ञानिको को पुरस्कृत किया जाना, राष्ट्रीय स्तर पर नव अन्वेषकों को सम्मानित कराया जाना, किसान, शिल्पकार, कारीगर , मिस्त्री, परम्परागत उपचार करने वाला, विद्यार्थी तथा ऐसे लोग जो संगठित क्षेत्रो से जुड़े न हो जन सामान्य , ( व्यावसायिक पाठ्यक्रम जैसे इंजीनियर, चिकित्सा इत्यादि पाठ्यक्रम से जुड़े न हो तथा स्नातक डिग्री धारक न हो) इस जगरूकता कार्यक्रम में 05 ब्लॉकों -अकबरपुर, सरवनखेड़ा, अमरौधा, मलासा, राजपुर ने भाग लिया इस कार्यक्रम में अधिकारीगण व समस्त प्रधानगण आदि उपस्थित रहे।

Read More »