कानपुर, जन सामना संवाददाता। आई सी एस ई बोर्ड वर्ष 2017 का रिजल्ट जैसे ही घोषित किया गया तो हाई स्कूल में उत्तीर्ण हुए छात्र एवं छात्राओं के परिजनों में भी खुशी की लहर दौड़ गई। वहीं मेधावियों ने भी अच्छे अंक प्राप्त कर स्कूल व अपने परिजनों का नाम रोशन किया। इसी क्रम में दबौली निवासी योगेश बाजपेई की बेटी खुशी ने भी आई सी एस ई बोर्ड परीक्षा की 10वी की कक्षा में 94.4 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल व अपने परिजनों का नाम रोशन किया है।बताते चलें कि खुशी बाजपेई रतनलाल नगर स्थित चिनटेल्स स्कूल में पढ़ रही है। खुशी को अच्छे अंक मिलने पर मां सीमा बाजपेई सहित सभी परिवारीजनों ने हर्ष व्यक्त किया है।
Read More »बर्रा-6 में तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया गया
कानपुर, जन सामना संवाददाता। मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गजाइनेशन के द्वारा बर्रा-6 डिंग डांग के पास पार्क पर तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। हर वर्ष 31 मई को लोगों को जागरूक करने का प्रयास तो किया जा रहा लेकिन उचित कार्यवाही की जब बात आती है। तब सरकार की उदासीनता सामने आ जाती है। कानपुर जिला महिला अध्यक्ष शशी प्रभा ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन रिपोर्ट के अनुसार तम्बाकू सेवन से होने वाली बीमारियों के कारण भारत में लाखों की संख्या में लोग मर जाते है। मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गजाइनेशन ने सरकार के इस रवैये की कठोर निन्दा की और कहा अगर सरकार इसके लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो संस्था के द्वारा आंदोलन किया जायेगा जिससे लोगों की जिंदगी बचाई जा सके। कार्यक्रम में क्षेत्र की महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया इस मौके पर मुख्यरूप से अविनाश शुक्ला, अविनाश तिवारी, अवनेश मिश्रा, नितिन शर्मा, हर्षित, दीपक, आकाश दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे।
Read More »तम्बाकू निषेध दिवस पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया
कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर फूलबाग स्थित गाॅधी प्रतिमा के पास मानवाधिकार सुरक्षा एंव संरक्षण आर्गनाइजेशन द्रारा तम्बाकू निषेध दिवस पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। इस नाटक के द्रारा जनता को तम्बाकू के सेवन से होने वाले नुकसानों के प्रति जागरूक किया गया। सरकार को भी चेताया गया कि सिर्फ भारी राजस्व के लालच में जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ न करें और तम्बाकू उत्पादों पर प्रतिबन्ध लगाने का प्रयास करें। सस्था के राष्ट्रीय महामंत्री तपन अग्निहोत्री ने कहा कि हम प्रत्येक वर्ष 31 मई को तम्बाकू निषेद दिवस पर लोगों को जागरूक करने का प्रयास तो करते है लेकिन उचित कार्यवाही की जब बात आती है। तब सरकार की उदासीनता सामने आ जाती है, यह मामला भी ठण्डे बस्ते में चला जाता है। आखिर तम्बाकू निषेद दिवस को पूरे देश में मनाया जाता है फिर भी इसका सेवन क्यो होता है?
Read More »विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर सिठमरा में बच्चों ने निकाली रैली
डायल 100 ने घायल लाइनमैन को अस्पताल पहुंचाया
108 ने दिया धोखा बराबर फोन रहा व्यस्थ।
शिवली, कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। कहिंजरी विधुत उपकेन्द्र से संचालित औनाहा फीडर में 11 हजार वोल्टेज की विधुत लाइन ठीक करते समय अचानक बिजली सप्लाई चालू हो जाने से प्राइवेट लाईन मैन अमित पूरी तरह झुलस गया। मौके पर पहुंचे 100 डायल ने घायल को शिवली सीएचसी अस्पताल में लाये। मिली जानकारी के मुताबिक विधुत उपकेन्द्र कहिंजरी से संचालित औनाहा फीडर के बगुलाही गाँव के पास प्राइवेट लाईन मैन अमित लाईन सही कर रहा था तभी अचानक लाइट आ जाने से वह बुरी तरह झुलस गया मौके पर पहुंचे डायल 100 के कर्मियों ने सीएचसी शिवली लेकर गये। सीएचसी शिवली डॉक्टरो ने हालात बिगड़ते देख जिला अस्पताल रिफर कर दिया।
कार सवार ने बाईक सवार को मारी टक्कर गंभीर
कानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा थाना के गुजैनी चैकी क्षेत्र के बसंत पेट्रोल पम्प के सामने बने पुलिया पार करते समय तेज रफ्तार कार चालक ने बाईक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाईक चालक सहित बच्चा व एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गये पूछताछ में पता चला कि बर्रा आठ निवासी गौरव पाल अपनी बहन रूपा व भांजे अंकुर के साथ गोविन्द नगर बाजार जा रहे थे व बसंत पेट्रोल पम्प के सामने पुलिया पार कर रहे थे तभी जरौली निवासी मनोज सचान का ड्राईवर राजू तेज रफ्तार सफारी गाड़ी से टक्कर मार दी जिससे गौरव गाड़ी समेत दूर जाकर गिरा जिससे उसके मौके पर दोनो पैर टूट गये वही बच्चे व बहन को मामूली चोटे आयी है वही पीड़ित ने मौके से सौ नम्बर मिलाया जो कि बार बार व्यस्त बता रहा था वही राहगीरों ने ड्राईवर को पकड़ कर घायल को नजदीकी अस्पताल मेे भर्ती कराया।
Read More »केस्को कर रही सविंधा कर्मचारियों की जान से खिलवाड़
कानपुर, अर्पण कश्यप। बताते चले कि दो दिन पहले गोविन्द नगर के विधुत कालोनी मेे पेड़ छटाई के लिये बर्रा निवासी मोहित पाठक जो कि अंडर ट्रेनिंग काम कर रहा उसे पेड़ काटने के लिये चढ़ा दिया जो की पंद्रह फीट की उचाई से नीचे गिर कर गंभीर रूप से चुटहिल हो गया वही आज भी बर्रा के सी ब्लाक नाले के पास नये खम्बे लगाने का काम चल रहा है। जिसमे लगभग सोलह संविधा कर्मी व केस्को इंजीनियर काम कर रहे थे तभी गढ्ढा खोद कर सभी कर्मचारी रस्से के सहारे पोल खड़ा ही कर रहे थे कि पोल एच.टी लाईन में छू गया व तेज धमाके के साथ पोल गिर गया जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक घायल सहित सभी कर्मचारी जस के तस काम छोड़ कर फरार हो गये वही केस्को कर्मचारी भी मामला दबाने मेे लगे हुये है।
Read More »ग्राम समाज की जमीन पर दबंग कर रहे निर्माण
कानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र के मर्दनपुर चैकी के पीछे पड़ी ग्राम समाज की जमीन पर गाँव के ही दो दबंग युवक अपना पक्का मकान बनवा रहे है उनकी दबंगई के आगे चैकी ईंचार्ज व लेखपाल भी बौने नजर आने लगे मर्दनपुर गाँव की महिला प्रधान करूणा यादव ने बताया कि गाँव के ही दो युवक रिजवान व रवि काफी समय से रूक रूक कर जमीन पर निर्माण करवा रहे है। जिसकी शिकायत बगल में ही बनी चैकी के चैकी ईंचार्ज आर.एल. यादव व लेखपाल से की पर हर बार दबंग कुछ दिन काम रोक कर दोबारा निर्माण कार्य शुरू कर देते है, वही बार बार शिकायत करने पर चैकी ईंचार्ज ने तो यहाँ तक कह डाला की बनने दो कौन सी तुम्हारी अपनी जगह है। वहीं बार बार की शिकायत पर पहुंचे लेखपाल ने काम रूकवाया पर दबंगो ने कहा मकान तो यही पर बनेगा जल्द ही बनकर रहेगा वाह री दबंगई।
Read More »गुरु-शिष्य सम्मान समारोह में राज महाजन ने मारी बाजी
बने बेस्ट कम्पोजर ऑफ द ईयर
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। 28 मई की शाम, नई दिल्ली के शांति पैलेस में कला-जगत के प्रतिष्ठित सम्मान ‘ गुरू-शिष्य सम्मान समारोह- 2017’ का आयोजन किया गया। इसमें फिल्म और टी.वी. कलाकारों को उनके कला के जगत में उल्लेखनीय योगदान को देखते हुए अवार्ड से नवाजा गया. इसी फेहरिस्त में डायरेक्टर-प्रोडूसर राज महाजन को “गुरु-शिष्य सम्मान समारोह-2017” में अवार्ड दिया गया। यह सम्मान उन्हें संगीत जगत में उनके अनूठे योगदान के लिए दिया गया।
फनकार ग्रुप की तरफ से राज महाजन को बेहतरीन धुनों के लिए ‘बेस्ट म्युजिक कंपोजर’ से नवाजा गया. अवार्ड पाने के बाद मोक्ष म्युजिक के मैनेजिंग डायरेक्टर राज महाजन ने कहा, ‘संगीत एक विद्या है जिसे जितना सिखाया जाये उतना ही बढ़ता जाता है। मैं संगीत में हमेशा कुछ रचनात्मक ही करता हूँ क्योंकि बदलाव कुदरत का नियम है और हमें भी बदलाव के साथ चलना चाहिए. मैं आने वाले बडिंग टैलेंट से भी यही कहता हूँ कि आप अपने टैलेंट को पहचाने और उसके लिए मेहनत करें.।
निवर्तमान मुख्य विकास अधिकारी को दी गई भावभीनी विदाई
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विकास भवन सभाकक्ष में निवर्तमान मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्त को आज अधिकारियों कर्मचारियों, समाजसेवियों, पत्रकारो ने उन्हें भावभीनी विदाई दी तथा उनके कार्यो की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए उनके मंगलमय भविष्य की कामना की। निवर्तमान मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्त ने कर्मचारियों को आहवान किया कि वे मिलजुल कर टीम भावना से अपने शासकीय कार्यो को ईमानदारी, लगन, मेहनत के साथ करें।
Read More »