Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

चोरी के दो वाहनों सहित अभियुक्त गिरफ्तार

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण पुलिस ने विगत रात्रि में चैकिंग के दौरान मालगोदाम के समीप वाहनों की चोरी करने वाले एक अभियुक्त को तमंचा सहित दबोच लिया। जिसके पास से चोरी के दो वाहन असलाह भी बरामद किया गया।
उक्त मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी नगर संजय वर्मा ने बताया कि विगत रात्रि थाना दक्षिण प्रभारी सुनील कुमार अपने साथ उ0नि0 पुष्पेन्द्र सिंह, उ0नि0 विकल सिंह ढाका का0 गौरव चहल के साथ मालगोदाम के समीप चैकिंग कर रहे थे। उसी दौराना मुखबिर की सूचना मिलने पर बाइक सवार एक युवक को मौके से दबोच लिया उसी के साथ एक टैम्पों चालक उसका साथी टैम्पों छोड कर भाग निकला। पुलिस के पुछने पर पकडे अभियुक्त ने अपना नाम थाना उत्तर ककरऊ आनन्द नगर निवासी नरेश उर्फ चूसा पुत्र स्व0 राकेश निवासी बदौस हाल निवासी ककरऊ बताया। जबकि उसका साथी योगेश सोलंकी निवासी राहुल का मकान झलकारी नगर बताया। मौके से पुलिस ने टीवीएस स्पोर्टस रंग सफेद, मो0 साईकिल, एक आॅटो बजाज सीएनजी यूपी 83 एटी 4352 सफेद एक तमंचा कारतूस बरामद किये गये।

Read More »

सिरसागंज पुलिस ने लाखों की पंजाब मार्का अवैध शराब सहित एक तस्कर दबोचा

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनपद में जमकर बिक रही अवैध शराब पर प्रतिबन्ध लगाने के लिए एसएसपी द्वारा जनपद के थाना पुलिस को कडे निर्देश रोकथाम के लिए दिये। इसी क्रम में विगत रात्रि में सिरसागंज पुलिस ने कार्यवाही करते हुए लाखों की अवैध शराब सहित एक अभियुक्त को दबोच लिया। जिसके खिलाफ कार्यवाही की गयी।
उक्त घटना की जानकारी देते हुए पुलिस लाइन सभागार में नवागत एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया कि एसएसपी सचिन्द्र पटेल के निर्देशन में अवैध तस्करी के संबंध में चलाये जा रहे अभियान में आज क्षेत्राधिकारी सिरसागंज बलदेवसिंह खनेडा सिरसागंज थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार तोमर ने उ0नि0 राजेश कुमार, गुलवीरसिंह सौरभ कुमार शर्मा आदि लोगो ने नगला राधे मोड पर चैकिंग के दौरान एक ट्रक को संदिग्ध हालत में पकड लिया। पकडे गये ट्रक संख्या यूपी 63 एफ 9569 से 480 पेटी अवैध शराब पंजाब मार्का बाबा गोल्ड ब्हिस्की, जिसकी बाजारी कीमत लगभग 15 लाख बतायी गयी। पकडे अभियुक्त ने अपना नाम पंजाब के फजलका जनानाबाद ढिबाना निवासी जसकरन पुत्र निशान सिंह बताया गया। उक्त अभियुक्त के खिलाफ कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया।

Read More »

सड़क हादसों में तीन लोग घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग -अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में कई लोग घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना लाइनपार क्षेत्र ढ़ोलपुरा निवासी 18 वर्षीय नीरजयादव पुत्र सर्वेश विगत रात्रि में सड़क हादसें में घायल हो गया। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। वही दूसरी घटना में थाना दक्षिण क्षेत्र नगला पच्छिया निवासी 35 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र हरविलास, दिल्ली के दक्षिण क्षेत्र बदरपुर स्थित हीरानगर जटपुर निवासी 17 वर्षीय जय सेगर पुत्र प्रदीप कुमार आदि लोग भी सड़क हादसों में घायल हो गये। जिनको भी उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां उक्त घायलों का उपचार किया गया।

Read More »

गर्म दूध से हलवाई झुलसा

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना खैरगढ़ क्षेत्र के गांव जखारा में गर्म दूध से एक हलवाई झुलस गया। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
थाना खैरगढ़ क्षेत्र के गांव जखारा निवासी 26 वर्षीय अशोक कुमार पुत्र रामसहाय हलवाई की दुकान पर काम करता था। आज सुबह रबडी बनाने के लिए दूध गर्म कर रहा था। उसी दौरान गर्म दूध की कडाई पलटने से उसके दोनो पैर बुरी तरह से झुलस गये। जिसको आनन -फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसका उपचार किया गया।

Read More »

फांसी लगाकर व्यक्ति ने दी जान

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र मौहल्ला रूकनपुर में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र मौहल्ला रूकनपुर निवासी 45 वर्षीय रामनरेश यादव पुत्र श्रीराम ने विगत रात्रि में अपने को कमरे में अकेला देख स्वंय को फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सुवह घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया, परिजनों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भी एकत्रित हो गये। उसी दौरान सूचना मिलने पर मौके पर पहुची इलाका पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

Read More »

खेत पर सो रहे किसान की हत्या कर ट्रैक्टर उड़ाया

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना नारखी के गांव गढ़ी हटी के समीप खेत पर सो रहे एक वृद्ध किसान को बैखोफ बदमाशों ने हत्या करने के बाद मौके से ट्रैक्टर चोरी कर ले गये। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर किसान के शव को जिला अस्पताल भिजवाया।
बताते चले कि थाना नारखी के गांव पिपरौली निवासी 65 वर्षीय राजबहादुर पुत्र लालसिंह विगत रात्रि अपने खेत पर बने समर सेबिल के कमरे में सो रहा था। अर्धरात्रि के बाद अज्ञात बदमाशों ने किसान पर बैखोप होकर हमला बोलते हुए उसकी हत्या कर दी। घटना के बाद बदमाश किसान के खेत पर खडे ट्रैक्टर अन्य सामान को ले गये। घटना की जानकारी परिजनों को उस समय हुए जब किसान काफी देर तक घर नही लोटा। परिजनों ने खेत पर जाकर देखा तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गयी। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

Read More »

संयुक्त बैठक में लोकसभा चुनाव जीतने की बनी रणनीतिक

चकिया/चन्दौली,  दीपनारायण यादव। स्थानीय विधान सभा के सपा बसपा बूथ प्रभारियो की संयुक्त बैठक मंगलवार को हुई। बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण रणनिति बनायी गयी। और कहा गया कि दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता बूथों पर आपसी सहयोग से काम करें जिससे आगामी चुनाव को आसानी से जीता जा सके।
जिसमे प्रमुख रूप से पूर्व विधायक पूनम सोनकर, बसपा के वाराणसी जोन इंचार्ज महेन्द्र राव, सयुस के जिला महासचिव मुश्ताक अहमद खान, अमित सोनकर, अभिषेक बहेलिया, राम सिंह चौहान बसपा के विधान सभा अध्यक्ष अछैबर भारती, सुरेन्दर चौहान, अरूण पटेल, जमील, पन्ना लाल, अहमद महमूद आलम हरिहर त्यागी, बब्बन यादव,राकेश मोदनवाल, जकारिया अंसारी, राम विलाश विश्वकर्मा, भरत यादव, प्रेम यादव, बलवंत गोंड, महेन्द्र सिंह,नन्हें चौहान, अशोक गुप्ता, धर्मराज आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता प्रभु नारायण यादव व संचालन कमलेश पति कुशवाहा ने किया।

Read More »

आतंकियों और पाक पीएम के पुतले को रस्सी से बांधकर बच्चों ने निकाली रैली

रस्सी से बांधकर जगह-जगह पाक प्रधानमंत्री को घुमाया
भारतीय वायु सेना की हवाई कार्रवाई पर बच्चें भी गौर्वान्वित
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। पुलवामा में हुए आतंकी हमले को अभी भी हिंदुस्तानी भुला नहीं पा रहे है। अपने वीर सैनिकों के खोने का दुख के साथ ही हर भारतीय गर्व भी महसूस कर रहा है पर पाकिस्तनी आतंकियों के इस कायराना हरकत से लोगों मंे बदले की भावना साफ दिखाई दे रही है।
जिसके चलते आज प्रकाश विद्या मंदिर फज़लगंज के बच्चों ने पुलवामा हमले का विरोध किया और श्रद्धांजलि देने के साथ ही आतंकी सरगना अज़हर मसूद, पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और चीन के प्रधानमंत्री के मुखौटे लगाकर उनको रस्सी से बांधकर फजलगंज क्षेत्र में घुमाया गया। यह देखकर राहगीरों ने भी रैली में हिस्सा लिया। मंगलवार तड़के भारतीय वायुसेना की पीओके में हवाई कार्रवाई में जिस तरह आतंकियों के ठिकाने और आतंकी को मार गिराये गये है उससे सभी लोगों के साथ ही बच्चें भी गर्व महसूस कर रहे है और बच्चों ने कहा कि खुद भी वो आगे चलकर भारत मां की सेवा करना चाहते है और सेना में भर्ती होकर आतंकियों का सफाया करेंगे।
रैली में प्रधानाचार्य सीपी चौहान, प्रबंधक कैप्टन आरएस तिवारी, देवेंद्र तिवारी, रानी तिवारी, मंजू, निखिल आदि लौग मौजूद रहे।

Read More »

बने हुए शौचालयों के रंगरोगन किये जाये हर हाल में पूर्ण: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला स्वच्छता समिति/जिला स्वच्छ भारत मिशन मैनेजमेन्ट कमेटी की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में जिलाधिकारी ने डीपीआरओ को निर्देश दिये कि आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2019 के दृष्टिगत सभी सचिवों व ग्राम प्रधानों को निर्देश दे कि अपने अपने क्षेत्रों के विद्यालयों में शौचालय व हैण्डपपों की स्थिति को चेक कर आगामी 5 मार्च तक हर हाल में सही कराये अन्यथा कार्यवाही के लिए तैयार रहे। उन्होंने कहा कि जो हैण्डपंप रिबोर की स्थिति मंें हो तो उसे ग्राम पंचायत या जल निगम के माध्यम से उसे रिबोर कराये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जो ग्राम पंचायत स्तर से करीब 13 हजार शौचालय अभी बनने बाकी है जिसके सापेक्ष अभी 4 हजार ही करीब शौचालय बने है। उन्होंने सचिवों को निर्देश दिये है कि आगामी 15 मार्च तक शौचालय हर हाल में बन जाने चाहिए अन्यथा कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

ग्राम प्रधान की शिकायत की जांच 14 मार्च को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत बनीपारा महाराज विकास खण्ड झींझक कानपुर देहात के विरूद्ध ग्राम में बनाये गये नाली व शौचालय एवं आवास में बडे तौर पर धांधली करने की शपथ पत्र पर प्राप्त शिकायत की जांच 22 मार्च 2019 को अपरान्ह 2 बजे सहायक अभियंता वीपी आर्य को सौपी थी जो संशोधित करते हुए होली के त्योहार के कारण यह तिथि दिनांक 14 मार्च 2019 को पूर्व निर्धारित समय अपरान्ह 2 बजे स्थान प्राथमिक विद्यालय बनीपारा महाराज में होगी।
उक्त जानकारी देते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण डा0 रणजीत सिंह ने बताया कि जांच अधिकारी उक्त जांच स्थल पर समय से उपस्थित होकर जांच की रिर्पोट मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण कार्यालय को उपलब्ध करायें जिससे कि जिलाधिकारी महोदय को अवगत कराया जा सके।

Read More »