रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव द्वारा प्रभारी निरीक्षक मिलएरिया व अन्य पुलिस बल के साथ सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत मिलएरिया थाना क्षेत्र में प्रमुख चौराहों/बाजारों/मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों/ प्रमुख स्थानों पर भ्रमणशील रहकर आमजनमानस से वार्ता करते हुए पैदल गश्त कर सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया। इसके साथ ही जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/ प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्षों/ चौकी प्रभारियों द्वारा पुलिस टीम के साथ जनपद के वॉर्डर/ राजमार्गों/ प्रमुख चौराहों/ तिराहों/ कस्बों/सर्राफा मार्केट /बाजार/मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में आम नागरिकों से उनकी सुरक्षा के संबंध में वार्ता करते हुए भ्रमणशील रहकर पैदल गश्त करने के लिए भी कहा गया। साथ ही चिन्हित स्थानों पर बैरियर/पिकेट लगाकर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की सघन चेकिंग भी की जा रही है।
Read More »वृहद वृक्षारोपण अभियान की सफलता हेतु जिला वृक्षारोपण समिति की हुई बैठक
पर्यावरण संरक्षण एवं वृक्षारोपण के प्रति लोगों को किया जाए जागरुक- अपर मुख्य सचिव
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।अपर मुख्य सचिव युवा कल्याण/नोडल अधिकारी, वृक्षारोपण जन आन्दोलन-2022, डिम्पल वर्मा की अध्यक्षता में जनपद में आगामी 05, 06 एवं 07 जुलाई 2022 को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी सहित सभी सम्बंधित विभागीय अधिकारियों/व्यापारियों, उद्योग आदि दलो/संस्था की उपस्थिति में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।अपर मुख्य सचिव ने प्रभागीय वनाधिकारी से जनपद हेतु निर्धारित लक्ष्य 6669742 पौधों को रोपित किये जाने के सापेक्ष विभिन्न विभागों द्वारा पौधों के उठान एवं अन्य तैयारियों के बारे में जानकारी लेते हुये विभागीय अधिकारियों से आज तक किये गये पौधों के उठान के बारे में विभागवार समीक्षा किया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। अपर मुख्य सचिव/नोडल अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि 5 जुलाई 2022 को कुल लक्ष्य का 80 प्रतिशत वृक्षारोपण पूर्ण कर लिया जाना है। इस सम्बन्ध में उन्होंने विभागवार तैयारियों की गहन समीक्षा किया। अपर मुख्य सचिव ने शासन की मंशा के अनुरुप वृक्षापोपण का महत्व एवं स्वस्थ जीवन शैली में वृक्षों की उपयोगिता बताते हुये उपस्थित अधिकारियों को पूरे उत्साह एवं सामाजिक सहभागिता के साथ 5, 6 व 7 जुलाई 2022 की तिथियों में शतप्रतिशत वृक्षारोपण कराते हुये लक्ष्य पूर्ण करने हेतु प्रेरित भी किया।
दरियादिली: पुलिस ने बुजुर्ग महिला को आर्थिक सहायता देकर सरकारी वाहन से भेजा घर
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। बीती 02 जुलाई को तहसील दिवस के अवसर पर तहसील डलमऊ मे एक बुजुर्ग महिला निवासिनी मोहल्ला शेरन्दाजपुर, अपनी पेन्शन खाते में ना आने की शिकायत लेकर आयी थी। थानाध्यक्ष डलमऊ पंकज त्रिपाठी द्वारा बुजुर्ग महिला की शिकायत का संज्ञान लेकर निस्तारण हेतु ईओ नगरपालिका से सम्पर्क किया गया। जिन्होने वृद्ध महिला की पेन्शन संबंधी समस्या का निस्तारण कर दिया है। बुजुर्ग महिला चलने-फिरने मे असमर्थ थी जिसे थानाध्यक्ष डलमऊ द्वारा 2100/- रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान कर सरकारी वाहन से उनके निवास स्थान पर भिजवाया गया। बुजुर्ग महिला द्वारा थानाध्यक्ष डलमऊ व पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया गया। साथ ही ग्रामीण भी पुलिस के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा कर रहे हैं।
Read More »एसपी तथा पुलिस टीम ने कार्यालय परिसर में किया वृक्षारोपण
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। आज पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा पुलिस कार्यालय परिसर मे वृक्षारोपण किया गया। इसके साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव व पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों तथा रिक्रूट आरक्षियों द्वारा कार्यालय परिसर में लगभग 500 छायादार/फलदार पौधे रोपित किये गये। साथ ही यह भी बताया गया कि पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी के निर्देशन में पर्यावरण को स्वच्छ एवं हरा-भरा बनाये रखने हेतु जनपद के समस्त सर्किल/थानों पर अधिक से अधिक छायादार/फलदार पौधे रोपित किये जा रहे है।
Read More »2300 ग्राम गांजा के साथ 2 गिरफ्तार
सलोन/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत थाना सलोन पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान मुखबिरखास की सूचना पर 1-नफीज अहमद(टॉप-टेन अभियुक्त) पुत्र स्व0 वसीर अहमद निवासी ग्राम घोसी का पुरवा मजरे आशिकाबाद थाना सलोन रायबरेली को 1200 ग्राम अवैध गांजा तथा 2-नरेन्द्र पटेल पुत्र जियालाल पटेल निवासी ग्राम रानी का पुरवा मजरे किठावां थाना सलोन रायबरेली को 1100 ग्राम अवैध गांजा के साथ थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है। जिनके विरुद्ध थाना सलोन पर एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही करते हुये न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है।
Read More »गड्ढे में गिरने से बच्चे की मौत, अधिकारियों और ठेकेदार पर लगा लापरवाही आरोप
Read More »
बढ़ रहा अपराध : साथियों ने शराब पिलाकर फिर एक युवक के साथ की मारपीट, केस दर्ज
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के पूरे पोरई मजरे कोटराबहादुर गंज गाँव में रिश्तेदारी आये एक युवक को उसके कुछ साथियों ने शराब पिलाकर मारपीट कर घायल कर दिया, पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।क्षेत्र के गंगश्री गाँव निवासी हंसराज यादव 29 वर्ष पुत्र श्रीकृष्ण यादव ट्रक चलाने का कार्य करता है,शनिवार की शाम वो अपने बुआ के घर पूरे पोरई मजरे कोटराबहादुर गंज गाँव आया हुआ था।
Read More »विकास के खोखले दावे: अधूरे निर्माण से राजमार्ग पर जलभराव,घरों में घुस रहा बारिश का पानी
जनजीवन बेहाल, मंत्रियों का हो रहा जयमाल, प्रशासनिक अधिकारी खुशहाल
क्या उपजिलाधिकारी पर भारी पड़ रहे NHAI के अधिकारी.?
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।
लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर नगर क्षेत्र में सड़क पर पानी भरा हुआ है। जल निकासी की कोई व्यवस्था न होने के कारण सड़क का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है।नगर के रेलवे क्रासिंग पर ओवर ब्रिज बनने के साथ ही दोनो ओर पासिंग रोड बनाई गई थी। जिसमे राजमार्ग के मुख्य मार्ग का डामरीकरण किया गया था, जबकि दूसरी ओर सड़क का निर्माण भी नहीं किया गया है। एनएचएआई द्वारा सड़क तो बना दी गई थी , किंतु सड़क के पानी के निकास की कोई व्यवस्था नहीं की गई। सड़क के किनारे नाली न होने के कारण बरसात का पूरा पानी सड़क पर भरा हुआ है। जिसके कारण सड़क से निकलने वाले वाहन पानी की छीटों को बिखेरते हुए निकलते है, जिससे बाइक, साइकिल या पैदल सफर करने वाले लोग पानी से भीग जाते हैं।
आज कल इंसाफ
परी और मौर्य मोटर साइकिल पर जा रहे थे।परी और मौर्य की नई नई शादी हुई थी तो कुछ गहने भी पहन रखे थे।दोनों मस्ती से चलचित्र देख घर की ओर जा रहे थे।नई शादी और दोनों का साथ में मोटर साइकिल पर बतियाते हुए जाना दोनों के लिए काफी रोमांचक था।हल्की बारिश भी ही रही थी दोनों प्यार भरी बात करते हुए सड़क के एक तरफ आराम से चलाएं जा रहे थे।थोड़ी देर आगे गए तो एक बदमाश ने शरारत की और उनके सामने आ खड़ा हो गया,दोनों गिरने से तो बच गए लेकिन मोटर साईकिल तो गिर ही गई और वह बदमाश ने परी के गले पर चाकू रख दिया और उसे गहने उतरने को कहा तो मौर्य ने उसे दे देने के लिए बोला और वह गहने उतारने लगी और अब वह बदमाश उसके शरीर को हाथ लगा उसे मदद करने का नाटक कर यहां वहां छूने की कोशिश करने लगा तो मौर्य को गुस्सा आ गया और उसे धक्का मार दिया और मिनटों में उसने जो चाकू परी के और निशाना लगा के रखा था उसी से मौर्य पर वार कर दिया जो उसको छाती में लगा और वह गिर गया।काफी खून बह रहा था तो वह गभरा गया और कुछ चिल्लाया तो एक मोटर साइकिल पर दो बदमाश आएं जो कहीं आसपास ही छुपे हुए थे।वह लपक कर उनके साथ बैठ भाग गया और परी ने कुछ आते जाते लोगों से मदद ले एंबुलेंस बुलाई और मौर्य को पास के अस्पताल में ले गए जहां उसका इलाज होने से जान का खतरा टल गया।पुलिस केस किया गया और पुलिस ने पूरा बयान सुना और कैस दर्ज कर दिया ।जो मामला दर्ज हुआ वह था ,परी और मौर्य को बाइक से गिराना और तीन सवारी में बाइक चलाना जो कि गैरकानूनी हैं।
जयश्री बिरमी{अहमदाबाद}
पुलिस ने मारपीट मामलों में चार लोगों का कराया मेडिकल
फिरोजाबाद। थाना मटसेना पुलिस ने अलग-अलग मारपीट मामलों में चार लोगों का मेडिकल जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर में कराया है।बताते चलें थाना मटसेना पुलिस राजकपूर पुत्र धर्मेंद निवासी विवेकानंद हास्पीटल बल्केश्वर कमला नगर आगरा, मोनू उर्फ अखिलेश पुत्र राजपाल निवासी नगला मिर्जा बडा रामगढ, विकास पुत्र राजपाल निवासी नगला मिर्जा बडा रामगढ, राजपाल पुत्र पातीराम निवासी नगला मिर्जा बडा रामगढ को मेडिकल को जिला अस्पताल के सरकारी ट्रामा सेंटर मेडिकल को लाया गया।
Read More »