Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

फिरोजाबाद का नाम बदलकर चंद्रनगर किया जाये-कु. हरिवंश सिंह

फिरोजाबाद। क्षत्रियों के गरीब बच्चों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण समय की मांग है। आर्थिक रूप से क्षत्रिय समाज अति पिछड़ा हो गया है। वहीं आर्थिक आधार पर सवर्णो को आरक्षण मिलना चाहिए। यह विचार अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद कु. हरिवंश सिंह ने मोनार्क होटल में पत्रकारो से रूबरू होते हुये व्यक्त किए।उन्होंने कहा कि जनपद के क्षत्रिय रत्न चंद्रवार नरेश चंद्रसेन चौहान का देश के इतिहास में महत्वपूर्ण योगदान रहा है। ऐसे व्यक्तित्व के धनी रहे राजा चंद्रसेन चौहान की प्रतिमा महाराजा चंद्रसेन के किले में स्थापित होनी चाहिए। चंद्रवार की महारानी का प्रसिद्ध स्नानागार (रानी का ताल) का सौंदर्यीकरण प्रदेश सरकार द्वारा संचालित अमृत योजना के तहत हो।

Read More »

गैस सिलेंडर फटने से कई घायल

फिरोजाबाद। जनपद के ग्राम असुआ में शनिवार की देर शाम रसोई गैस का सिलेंडर फटने से दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में करीब दर्जन भर लोग झुलस गए। जिन्हें शिकोहाबाद के संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि घटना उस समय हुई जब एक मकान में खाना बनाया जा रहा था। तभी कहीं से लीकेज सिलेंडर ने आग पकड़ ली और धीरे-धीरे आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।

Read More »

मेले में फैशन व शिगिंग शो का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद। पीडी जैन इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित शिल्पग्राम मेले में फैशन व शिगिंग शो का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ पूर्व जिला पंचायत सदस्य विमल यादव उर्फ गुड्डू ने फीता काटकर एवं गणेश भगवान के चित्र पर द्वीप प्रज्जवलन कर किया। कार्यक्रम का आगाज सर्वप्रथम भगवान गणेश एवं साई बाबा के भजनों से किया गया। उसके बाद फैशन शो में नौ प्रतिभातिगियों ने भाग लिया। जिसमें फीमेल प्रतिभागियों में पूजा सागर, मोनिका उपाध्याय, प्रियांशी वर्मा, मानसी वर्मा, शीतल एवं पुरूष प्रतिभागियों में मनोज कुशवाह, नीलेश यादव, निखल बघेल रहे। वहीं फैशन शो में निर्णायक की भूमिका में कल्पना राजौरिया, अनुपमा शर्मा द्वारा निर्वाहन किया गया। फीमेल प्रतिभागियों में प्रथम पूजा सागर, द्वितीय मोनिका उपाध्याय, तृतीय पर प्रियांशी वर्मा रहीं।

Read More »

मारूती गैस सर्विस पर महिलाओं को बांटे निःशुल्क गैस कनेक्शन

फिरोजाबाद। मोदी सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं में शामिल प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत भारत गैस की मारूति गैस एजेंसी पर निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए गए। निःशुल्क गैस कनेक्शन पाकर महिलाओं के चेहरे पर खुशी झलक रही थी।रविवार को मारूती गैस सर्विस पर मुख्य अतिथि पार्षद मनोज शंखवार ने महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए हैं। इस अवसर पर एजेंसी मालिक करुणानिधि गर्ग ने कहा कि आज 82 महिला पात्रों को निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए हैं। कनेक्शन वितरण में मैनेजर सनी शर्मा, चमन राठौर, हृदय राम, विजय उपाध्याय, प्रेमचंद्र राठौर आदि मौजूद रहे।

Read More »

तकनीकी शिक्षा में सहायक होंगे टैबलेट और स्मार्ट फोन-प्रभा सिंह

हाथरस। आईटीआई कालेजों में पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन व टैबलेट वितरण के लिए कल पूरे जिले के आईटीआई कालेजों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया और इसी क्रम में ज्ञान दीप आईटीआई कालेज रुहेरी में भी स्मार्टफोन टेबलेट वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चुनावों के समय छात्र छात्राओं को मुफ्त में स्मार्टफोन और टेबलेट दिए जाने के किए गए वादे के तहत छात्र-छात्राओं को अब टेबलेट व स्मार्टफोन वितरित किए जा रहे हैं और इसी क्रम में कल ज्ञानदीप आईटीआई कॉलेज में आयोजित स्मार्टफोन वितरण समारोह में जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा नेत्री  प्रभा सिंह ने मुख्य अतिथि के रुप में भाग लिया।

Read More »

मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करने वाला गिरफ्तार

सादाबाद। सोशल मीडिया पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी करना एक युवक के लिए भारी पड़ गया और थाना सादाबाद पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार पर अभद्र व अमर्यादित टिप्पणी करने तथा धार्मिक सद्भाव बिगाडने को लेकर फेसबुक पर पोस्ट वायरल करने वाले आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।पुलिस के मुताबिक 13 मई को पुलिस को सूचना मिली की एक युवक नितिन पचौरी नामक व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर अभद्र टिप्पणी करने तथा धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने तथा लोक शान्ति भंग करने के उद्देश्य से अपनी फेसबुक आईडी से पोस्ट वायरल की गई है। उक्त वायरल पोस्ट पर त्वरित संज्ञान लेते हुए पोस्ट वायरल करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य द्वारा आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु क्षेत्राधिकारी सादाबाद को निर्देशित किया गया।

Read More »

नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

सहपऊ। थाना सहपऊ क्षेत्र में नाबालिग के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के बाद थाना पुलिस द्वारा तत्काल सक्रियता दिखाते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे जेल भेज दिया गया है।  13 मई को समय करीब 11.54 बजे थाना सहपऊ क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई कि उसकी पुत्री (उम्र करीब 15 वर्ष) घर की छत पर सो रही थी तभी गांव के ही युवक कृष्ण कुमार उर्फ कृष्णा पुत्र राधारमन द्वारा मेरी पुत्री के साथ गलत काम किया गया है।

Read More »

गैंगस्टर एक्ट में आरोपी को कोर्ट ने सुनाई दो साल की सजा व अर्थदंड

हाथरस। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मानीटरिंग सेल तथा अभियोजन की प्रभावी पैरवी के परिणामस्वरुप न्यायालय द्वारा गैंगस्टर एक्ट के अभियोग से सम्बन्धित एक अभियुक्त को 2 वर्ष का कारावास व अर्थदंड की सुनाई सजा गई है।पुलिस के मुताबिक थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मुकद्दमा धारा 2/3 उ.प्र. गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम 1986 बनाम दिनेश कुमार पुत्र रामभरोसे निवासी बरवाना थाना हाथरस जंक्शन में अभियोग की विवेचना गुणवत्ता कायम रखते हुए पूर्ण की गयी तथा आरोपी के विरूद्ध आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया।

Read More »

अब 45 किलो यूरिया के स्थान पर आधा लीटर नैनो यूरिया काम करेगा

मुरसान। विकास खंड सभागार में सहकारिता द्वारा किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय मौजूद थे। संतोष सिंह यादव सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक कोऑपरेटिव, अवनीश द्विवेदी शाखा प्रबंधक, सुनहरी लाल गौतम एडीओ कृषि, श्रीकृष्ण प्रधान, मुकेश कुमार एडीओ सहकारिता, आई पी मलिक मुख्य प्रबंधक इफको द्वारा विचार व्यक्त किए गए तथा गोष्ठी में नैनो तकनीक पर आधारित यूरिया की विस्तृत जानकारी दी गई।

Read More »

अतिक्रमण हटाने के मानक को लेकर एसडीएम से मिले व्यापारी

सिकंदराराऊ।नगर के बाजार में अतिक्रमण को लेकर उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा के अल्टीमेटम के बाद रविवार को व्यापार मंडल के पदाधिकारी उपजिलाधिकारी से मिले और अतिक्रमण हटाने के मानकों को लेकर चर्चा की ।उपजिलाधिकारी ने स्पष्ट कह दिया है कि बाजार में नाली से आगे कोई भी अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।बता दें कि प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत शनिवार को उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा ने बाजार में भ्रमण करके दुकानदारों को 2 दिन का अल्टीमेटम देते हुए अतिक्रमण हटाने के लिए कड़ी हिदायत दी थी। इस मामले को लेकर रविवार को उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष मनोज पंडित ,अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष संजीव महाजन एवं राजेंद्र वार्ष्णेय के नेतृत्व में व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा से मिलने पहुंचा।

Read More »