सासनी। अग्निपथ योजना के विरोध को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क हो गया है। सासनी में सतर्कता बरती जा रही है। चप्पे-चप्पे पर फोर्स लगा दिया गया और सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है।बता दें कि अग्निपथ योजना को लेकर विभिन्न प्रान्तों और प्रदेश के कई जनपदों में हो रहे आन्दोलन को देखते हुए जिले में सतर्कता बढ़ा दी गई है। डीएम रमेश रंजन ने जहां हर प्रमुख स्थानों पर अलग से मजिस्ट्रेट की तैनाती किया है, वहीं पुलिस टीमें भी पूरी तरह से सक्रिय हो गई हैं। जनपद की सीमा में पड़ने वाले सभी स्टेशनों के साथ ही प्रमुख स्थानों पर मजिस्ट्रेट मुस्तैद रहे। पुलिस और प्रशासन की नजर विशेषकर युवाओं पर है। पांच से अधिक युवा कहीं इकट्ठा न होने पाएं इसको लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। इसके अलावा बस स्टैंड, बच्चा पार्क व शहर के विभिन्न प्रमुख स्थलों के साथ ही पूरे जनपद में चौकसी बढ़ा दी गई है। पुलिस की सक्रियता और चौकसी के कारण कहीं पर किसी तरह का कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हो सका।
Read More »विशाल शिल्पग्राम मेला एवं प्रदर्शनी में मेला देखने के लिए उमड़ रही है दर्शकों की भारी भीड़
हाथरस। शहर के बागला इंटर कॉलेज के मैदान में चल रहे विशाल शिल्पग्राम मेला एवं प्रदर्शनी में मेला देखने के लिए जहां दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। वहीं मेला में मंच पर आयोजित किए जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कलाकारों द्वारा धूम मचाई जा रही है और जनता मंच के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मेला का जमकर आनंद ले रही है। जबकि मेला में लगा मौत का कुआं सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है और हाथरस जनपद में पहली बार मेला में बुलेट मोटर साइकिल पर कलाकारों द्वारा हैरतअंगेज करतब दिखाए जा रहे हैं। मेला में खरीददारी के साथ-साथ झूला, खेल तमाशे देखने के साथ ही लोग चटपटी चाट व हलवा पराठा, खजला का भी आनंद ले रहे हैं।
Read More »अग्निपथ योजना: एसडीएम और सीओ ने कोचिंग संचालकों से कहा छात्रों को समझाने का करें प्रयास
सलोन/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।सेना की भर्ती में अग्निपथ योजना को लेकर चल रहे उपद्रव को देखते हुए सोमवार को उपजिलाधिकारी आशाराम वर्मा और सीओ अमित सिंह ने नगर में संचालित कोचिंग संचालकों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी से कहा कि वह कोचिंग में आने वाले छात्रों से कहें कि वह किसी भी प्रकार की अराजकता से दूर रहें और अफवाहों से बचते हुए अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें। अग्निपथ योजना को लेकर कई शहरों में हो रहे विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए लोगो समझाने का प्रयास शुरू कर दिया गया है। सोमवार को उपजिलाधिकारी आशाराम वर्मा और सीओ अमित सिंह ने कस्बे के विभिन्न जगहों पर स्थित कोचिंग सेंटर संचालको को बुलाकर बैठक की है। इस दौरान सीओ अमित सिंह ने कहा कि बच्चो को मार्ग दर्शन देने में कोचिंग संचालको की भूमिका अहम होती है। उन्हें अग्निपथ योजना की सही जानकारी दे।
Read More »रोजगार मेले का आयोजन
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोरा बाजार रायबरेली में रोजगार दिवस के अवसर पर दिनांक 21 जून 2022 को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भारत में स्थापित बहुराष्ट्रीय कंपनी(MNC) ग्रैजियानो ट्रांसमिशन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड नोएडा उत्तर प्रदेश के नोएडा में स्थापित है यह भर्ती नोएडा उ0प्र0 के लिए की जा रही है। फिटर, टर्नर,मशीनिस्ट एवं ग्राइंडर के 60 पद रिक्त है।
Read More »30 लाख के खर्च पर दीवान तालाब का होने जा रहा सुंदरीकरण, चेयरमैन ने शुरू कराया कार्य
(जल संचयन की व्यवस्था,चारो ओर इंटरलॉकिंग पथ,स्ट्रीट लाइटें अर्थात बहुआयामी सरोवर के रूप में विकसित होगा प्राचीन तालाब-चेयरमैन प्रतिनिधि)
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग के किनारे नगर ऊंचाहार की सीमा में स्थित प्राचीन दीवान तालाब के दिन बहुरने जा रहे हैं। नगर पंचायत इस तालाब का तीस लाख रुपए की लागत से सौंदर्यीकरण कराने जा रही है।नगर पंचायत अध्यक्ष शाहीन सुलतान ने दीवान तालाब के सुंदरीकरण के कार्य का शुभारंभ भी कर दिया है। इस तालाब का न सिर्फ सुंदरीकरण होगा अपितु इसे बहुआयामी सरोवर के रूप में विकसित करने की योजना है। शासन से स्वीकृत मिलने के बाद इस तालाब पर काम शुरू हो गया है। तालाब में जलसंचयन के लिए गहराई बनाई जाएगी। साथ ही तालाब के चारो ओर इंटर लाकिंग पथ भी बनाया जायेगा। जिस पर सुबह शाम नगर वासियों को टहलने के लिए सुगम मार्ग होगा। तालाब के चारो ओर प्रकाश की भी व्यवस्था होगी।ज्ञात हो कि ऊंचाहार नगर का यह प्राचीन तालाब है। राजमार्ग के किनारे और नगर के मध्य में स्थित होने के कारण इसकी काफी उपयोगिता है।
एसपी ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान बैंकों में भी की चेकिंग
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस बल के साथ क्षेत्र भ्रमण के दौरान थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत बैंक/एटीएम की चेकिंग की गयी तथा बैंक शाखा प्रबन्धकों से वार्ता की गयी व सुरक्षा की दृष्टि से आवश्यक सुझावों को भी साझा किया गया। इस दौरान बैंक में निर्धारित मानकों के अनुसार आवश्यक उपकरणों की भी जाँच की गयी । इसके साथ ही अग्निपथ योजना के दृष्टिगत शान्ति/कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु सुपर मार्केट, रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर पैदल गश्त की गयी।इसी क्रम में जनपद के विभिन्न थानों द्वारा जनसेवा केन्द्रों/डाकघरों/बैंक के आसपास चेकिंग करते हुये बैंक/एटीम /डाकघर/जनसेवा केन्द्रों के अन्दर/बाहर उपस्थित व्यक्तियों से आवश्यक पूछताछ की गयी तथा आस-पास खडे वाहनों की भी चेकिंग की गई।
Read More »बीस लीटर शराब के साथ एक बंदी
खीरों/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। पुलिस ने बीस लीटर कच्ची शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है । उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत करवाई की गई है ।पुलिस ने क्षेत्र के गांव कलुआ खेड़ा निवासी सुनील कुमार को गिरफ्तार किया है । उसके घर में पुलिस ने दबिश देकर बीस लीटर देशी शराब बरामद की है । इससे पूर्व भी पुलिस उसे आधा दर्जन बार देशी कच्ची शराब बेंचने के आरोप में गिरफ्तार कर चुकी है।
Read More »संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के सेमरी गांव निवासी दिनेश कुमार की पत्नी कल्पना 35 वर्ष सोमवार की दोपहर बाद खेतों में धान की रोपाई के लिए बेड़न उखाड़ रही थी।तभी अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई और वह मौके पर ही बेहोश हो गई। आनन-फानन में परिजन सीएससी ले आए जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
Read More »जिला जज ने जिला कारागार का किया निरीक्षण
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जनपद के जिला एवं सत्र न्यायाधीश अब्दुल शाहिद के नेतृत्व में प्रभारी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सतीश कुमार मगन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायबरेली सुमित कुमार द्वारा कारागार का संयुक्त निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कारागार की सभी बैरको का गहन निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अब्दुल शाहिद द्वारा बंदियों से उनकी अपील तथा विधिक सहायता के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। इसके अतिरिक्त उनके द्वारा बंदियों की चिकित्सा व्यवस्था, भोजन व्यवस्था व चल रहे कार्यक्रमों की जानकारी ली गई।जिला जज अब्दुल शाहिद ने निर्देश दिए कि जिन बंदियों की कोई मुलाकात नही आती तथा जिनका कोई पैरोकार नहीं है उनकी सूची तैयार कर उनके मुकदमें पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा अद्यतन स्थिति प्राप्त करते रहा जाये एवं प्रभावी पैरवी की जाये।
Read More »हल्दी घाटी स्मृति स्थल से मिलेगी शौर्य की प्रेरणाः कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल
वर्धा। हल्दी घाटी दिवस के अवसर पर रविवार को महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय में ‘माटी है बलिदान की’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्ल ने कहा कि हल्दी घाटी स्मृति स्थल से युवाओं को शौर्य की प्रेरणा मिलेगी। हल्दी घाटी विजय दिवस के उपलक्ष्य में विश्वविद्यालय के गालिब सभागार में आयोजित समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में जर्नादन राय नागर राजस्थान विद्यापीठ, उदयपुर के कुलपति कर्नल एस. एस. सारंगदेवोत एवं कुलाधिपति प्रो. बलवंतराय शांतिलाल जानी उपस्थित थे। इस अवसर पर प्रतिकुलपति द्वय प्रो. हनुमानप्रसाद शुक्ल और प्रो. चंद्रकांत रागीट, कुलसचिव कादर नवाज खान मंचासीन उपस्थित थे।
कुलपति प्रो. शुक्ल ने कहा कि आज का दिन शौर्य की माटी का अभिनंदन करने का दिन है । वर्तमान परिस्थिति का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि युवा मन को विद्रूप किया जा रहा है। हल्दी घाटी की माटी उनमें देश के प्रति आत्मीयता का भाव जगाने का काम करेगी। उन्होंने मेवाड़ की महान परंपरा और महाराणा प्रताप के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज के परिप्रेक्ष्य में उनके बलिदान को याद करने की जरूरत है। उन्होंने विश्वास जताया कि मेवाड़ की माटी युवाओं में देश और समाज के अंतिम आदमी के लिए जीने का साहस पैदा करेगी।
जर्नादन राय नागर राजस्घ्थान विद्यापीठ, उदयपुर के कुलपति कर्नल एस. एस. सारंगदेवोत ने कहा कि पांच सौ वर्ष बाद भी हल्दी घाटी की माटी का गौरव कायम है। उन्होंने कहा कि वर्धा विश्वविद्यालय में महाराणा प्रताप की चेतक घोड़े के साथ भव्य मूर्ति बनाने का खर्च स्वयं वहन करेंगे।