Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

डिप्टी सीएम के निर्देश पर अब सीएमओ और एसीएमओ भी सीएचसी में मरीजों का करेंगे उपचार

 

(अब सीएमओ और सभी एसीएमओ किसी न किसी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर करेंगे ओपीडी)  

रायबरेली।  उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के निर्देशानुसार आज सीएमओ डॉ वीरेंद्र सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरचंदपुर में सुबह 10:15 से 1:30  तक ओपीडी किया, जिसमें कुल 25 रोगियों की जांच कर उन्हें दवा दिलवाई गई। इन रोगियों में सर्दी जुकाम के 05, बुखार के 04,पेट दर्द के 03, डायबिटीज के 02, ब्लड प्रेशर के 02, आंख के रोगी 03, खांसी के 05 की प्राथमिक जांच कर उनका उपचार किया गया। तत्पश्चात सीएमओ डॉ वीरेंद्र सिंह द्वारा स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती सभी रोगियों का निरीक्षण कर उपस्थित चिकित्सकों को निर्देशित किया गया कि आने वाले रोगियों की देखरेख और उपचार सही तरीके से करें। जिला स्वास्थ्य एवं सूचना अधिकारी अस्थाना ने बताया कि उपमुख्यमंत्री ने निर्देशित किया था की सीएमओ और सभी एसीएमओ किसी न किसी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर ओपीडी करेंगे, जिसकी पहल आज सीएमओ डॉ वीरेंद्र सिंह द्वारा की गई है। यह प्रक्रिया निरंतर चलती रहेगी, इससे इन अनुभवी विशेषज्ञ के ज्ञान का लाभ आम जनमानस में पहुंचेगा और उनको लगातार स्वास्थ्य लाभ मिलता रहेगा और स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्थाओं में भी सुधार होता रहेगा।

Read More »

खबर छापने से पहले ही विधायक के गुर्गे ने पत्रकार को दी गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी

कानपुरः जन सामना डेस्क। घाटमपुर विधान सभा क्षेत्र में कुछ गांवों में इन दिनों बाढ़ का प्रभाव दिख रहा है।
क्षेत्रीय विधायक सरोज कुरील द्वारा बाढ़ प्रभावित गांवों में राहत सामग्री वितरण कर प्रभावित लोगों की मदद पहुंचाने पर गड़ाथा निवासी ग्रामीण विमल कुमार दुबे ने घाटमुपर प्रेस क्लब अध्यक्ष सिराजी को बताया कि मदारीपुर मोहल्ला में मात्र 5 पैकेट राहत सामग्री लेकर विधायक सरोज कुरील आई थीं जबकि मौके पर काफी संख्या में लोग थे जिन्हें राहत सामग्री नहीं मिल पाई थी। विमल दुबे ने आरोप लगाया कि विधायक सिर्फ फोटो खिंचाकर करोड़ों का बजट हजम करना चाहती है।
विमल ने इस खबर को छापने की बात कही थी। जब इस मामले में पत्रकार ने तथ्यों ने जानकारी चाही तो उसे जानकारी तो नहीं मिली बल्कि यह खबर छापने से पहले ही विधायक के गुर्गे मनीष तिवारी ने पत्रकार सिराजी को गम्भीर अंजाम भुगतने की धमकी दे डाली। पत्रकार के मोबाइल पर उसे जूतों से मारने के साथ-साथ अभद्र गालियां दी।

Read More »

जर्जर पोल पर चढ़ा केस्को संविदा कर्मचारी गिरा,चुटहिल

कानपुर दक्षिण। जूही थाना क्षेत्र मे चले रहे मेट्रो लाईन के बीच बाधा बन रहे केस्को के पोल को हटाने के दौरान आज दोपहर एक जर्जर पोल पर चढ़ा संविदा कर्मचारी गिर कर चुटहिल हो गया, जिसे मौके पर मौजूद मेट्रो कांसट्रक्शन के कर्मचारियों व सूचना पर पहुंची पुलिस की मदद से निजी असप्ताल पहुंचाया गया। जहाँ इलाज के बाद युवक को घर भेज दिया गया।मामले मे जूही थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि रोहित पुत्र रामपराग निवासी ग्राम सुरजानपुर थाना रामपुर मथुरा जिला सीतापुर उम्र 22 वर्ष केस्को मे संविदा कर्मचारी है,और लाइन मैन के पद पर कार्ययत है।

Read More »

भारत के नए मुख्य न्यायाधीश यू यू ललित ने की तीन बड़े सुधारों की घोषणा

राजीव रंजन नाग, नई दिल्ली। भारत के 49वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ लेने से पहले अदालतों के पारंपरिक कार्यों में सुधार लाने की तीन घोषणाएं की हैं। एन वी न्यायमूर्ति रमना के विदाई समारोह में कल न्यायमूर्ति ललित ने कहा कि लगभग तीन महीने के अपने कार्यकाल के दौरान वह तीन प्रमुख क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करेंगे और उनकी सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक मामलों की सूची को सरल, स्पष्ट और यथासंभव पारदर्शी बनाना होगा।न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित ने सर्वोच्च न्यायिक पद से न्यायमूर्ति एनवी रमना के सेवानिवृत्त होने के एक दिन बाद आज भारत के 49वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज सुबह राष्ट्रपति भवन में न्यायमूर्ति ललित को भारत के मुख्य न्यायाधीश के पद की शपथ दिलाई। न्यायमूर्ति ललित का भारत की न्यायपालिका के प्रमुख के रूप में 74 दिनों का संक्षिप्त कार्यकाल होगा और 8 नवंबर को सेवानिवृत्त होंगे। न्यायमूर्ति रमना ने परंपरा और वरिष्ठता के मानदंडों को ध्यान में रखते हुए न्यायमूर्ति ललित को उनके उत्तराधिकारी के रूप में सिफारिश की थी।

Read More »

गोविन्द नगर हत्या मामले  पाँच और हत्यारोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कानपुर दक्षिण।बीती 23अगस्त को गोविन्द नगर कच्ची बस्ती निवासी संजय नामक व्यक्ति की चापड़ व छुरी मार कर हत्या कर दी गई थी। मामले में आधा दर्जन से अधिक लोगों पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के लिये छापे मारी कर एक नाबालिगसहित अभियुक्त शाहिल को जेल भेजा गया था। शनिवार को हत्या आरोपियों मे नाबालिग सहित चार अन्य अभियुक्त शिवा पुत्र स्व0 राजू 28 विशाल पुत्र स्व राजू भोला पुत्र स्व कल्लू दर्शन, अनीश पुत्र भोला एवं एक नाबालिग अभियुक्त जो गोविन्द पुरी स्टेशन पर कही भागने की फिराक मे थे।

Read More »

अवैध तमंचे के साथ युवक गिरफ्तार

कानपुर। जाजमऊ थाना प्रभारी अभिषेक शुक्ला की संयुक्त टीम द्वारा अपराधी की धरपकड़ हेतू चेकिंग अभियान चलाकर संदिग्धों को रोककर पूछताछ करने के दौरान प्रभारी द्वारा एक संदिग्ध युवक को रोका गया। जिसकी तलाशी के दौरान युवक के पास से एक 315 बोर का तमंचा व एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। पुलिसिया पूछताछ मे युवक ने अपना नाम सोनू यादव पुत्र प्रमोद यादव निवासी पुराना गौशाला बताया गया,जिसपर जाजमऊ पुलिस द्वारा आमर्स एक्ट का धारा मे मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया।

Read More »

पैरोल पर छूटा 15.000 का इनामी गिरफ्तार, भेजा जेल

कानपुर। 90दिवस की पैरोल पर छूटा आरोपी को पनकी पुलिस ने पकड़कर जेल भेजा।आरोपी शेखर उर्फ चन्द्र शेखर पुत्र नंद किशोर  {60} पनकी कटरा निवासी को बीती 7/12 /2021 को कानपुर जिला जेल से पैरोल पर मुक्त किया गया थ,जिसे 8/3/2022 को जिला कारागार मे आत्मसमर्पण करना था,जो कि फरार चल रहा था, जिस पर प्रशासन द्वारा 15000 का इनाम घोषित किया गया था। जिसे पनकी पुलिस की सयुंक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर पनकी भाटिया चौराहे से घेरा बंदी कर गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

Read More »

पति के गुंड़ो ने पत्नी को धमकाया,मुकदमा वापस लो वरना_____ 

कानपुर दक्षिण। बर्रा मे बीते वर्ष पत्नी द्वारा पति पर अश्लील वीड़ियो बनाकर पोर्न साईड पर पोस्ट कर वायरल करने का आरोप लगा, बर्रा थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसके बाद से पति द्वारा दबंगो से पीड़ित पत्नी को आते जाते रास्ते मे रोक कर मुकदमा वापस लेने की धमकी दी जाती है।पीड़िता ने बताया कि वह जब भी मुकदमे की तारीख पर कचहरी जाती है, तो पति अपने पैसो से खरीदे गुंड़ो को भेज कर उसे तारिख पर जाने व मुकदमा वापस लेने की धमकी देते है, न करने पर देख लेने की धमकी देते हुये गाडी भगाते हुये निकल जाते है।

Read More »

राजकीय आईटीआई के रोजगार मेले में युवाओं को मिला अवसर

रायबरेली।  राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, गोराबाजार रायबरेली में शुक्रवार को रोजगार मेंले का आयोजन किया गया। जिसमें वेल्सपन इन्डिया लिमिटेड कच्छ गुजरात की कंपनी ने प्रतिभाग किया। कंपनी के ऑफिसर अरूण कुमार सिन्हा ने कंपनी के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं को विस्तार से बताया, कंपनी द्वारा वेतन 9,134 रूपये प्रति माह तथा गर्ल्स के लिए सुरक्षित हॉस्टल एवं सस्ती दरों पर कैन्टीन की सुविधा व समय-समय पर इन्सेन्टिव,बोनस व अन्य लाभ मिलतें रहेंगे। रोजगार मेंले में सेवायोजन से आये सर्वेश कुमार राय एवं राजकीय आई0टी0आई0 महिला की अंकिता यादव अनुदेशिका के द्वारा छात्राओं को मोटिवेशन किया गया। कुल 65 अभ्यर्थी उपस्थित रहे 28 को चयनित किया गया। संस्थान के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने चयनित प्रशिक्षार्थीयो को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी। कार्यक्रम का संचालन सी0एम0श्रीवास्तव ट्रेनिंग काउंसिलिग एन्ड प्लेसमेंट ऑफिसर द्वारा किया गया।

Read More »

गैंगस्टर अधिनियम का वाँछित इनामिया अभियुक्त गिरफ्तार 

ऊंचाहार, रायबरेली। अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अन्तर्गत आज थाना ऊंचाहार पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिरखास की सूचना पर थाना ऊंचाहार पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या के आधार पर उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द अधिनियम का वाँछित तथा 25,000 रूपये का इनामिया अभियुक्त शिवलखन पुत्र रामलखन सोनी निवासी ग्राम अल्लीपुर वहेरा थाना सुल्तानपुर घोष जनपद फतेहपुर को थाना क्षेत्र से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। कोतवाल शिव शंकर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त गैंगस्टर अधिनियम में वांछित तथा उसके ऊपर ₹25000 का इनाम भी घोषित था, जिसके विरूद्ध थाना ऊंचाहार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है।

Read More »