कानपुर, जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष मना रही है इसमें पार्टी ने प्रत्येक वार्ड के सभी बूथों तक जाकर जनता से मिलकर सरकार के जनकल्याणकारी कार्यो को जनता को बताने का काम करने हेतु अपने वरिष्ठ पदाधिकारियों को विस्तारक के रूप में भेजा है।
इसी क्रम में भाजपा के विस्तारक की भूमिका का निर्वहन करते हुये श्यामनगर मंडल के वार्ड 53 में जनता से सम्पर्क और संवाद जिला मंत्री (दक्षिण) संजय कटियार की अगुवाई में सेक्टर प्रमुख पुनीत त्रिपाठी, आलोक वर्मा, हितेन्द्र द्विवेदी, गुंजा साहू, रजनीश राजपूत, संदीप राजपूत और गुड्डू बाजपेयी ने किया।
तहसील दिवस में आई 70 शिकायतें
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। स्थानीय विकासखण्ड कार्यालय सभागार में माह का दूसरा तहसील दिवस अपर जिलाधिकारी समीर वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न हो गया। तहसील दिवस में कुल सत्तर शिकायती प्रार्थना पत्र आये जिनमे उन्नीस शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। कस्बे के मुहल्ला कटरा निवासी हाजी सगीर खाँ व लईक खाँ ने शिकायत की कि ठेकेदार ने विरोधियो से साँठ-गाँठ कर नहर पटरी के किनारे-किनारे बिछ रही तेतिस हजार वोल्ट की विद्युत लाइन के खम्भे उनके खेत के बीचांे बीच गाड़ दिये है। जिससे खेत का रक्बा भी बर्बाद हुआ और फसलों में आग लगने का हमेशा खतरा बना रहेगा। कब्रिस्तान और मजार के ऊपर से विद्युत लाइन निकालने के कारण कस्बे के लोगों में आक्रोश व्याप्त है। ग्राम परास निवासी शशिकान्त ने शिकायत की कि गाँव में स्थित तालाबो को पूर कर दबंगो ने मकान बनवा लिये है।
Read More »विवाहिताओं ने पति और ससुरालियों पर लगाया उत्पीड़न का आरोप
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग -अलग थाना क्षेत्रों में निवास करने वाली दो महिलाओं ने अपने पति और ससुरालियों पर अलग-अलग कारणों से मारपीट कर घर से बाहर निकालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर महिलाओं का मेडीकल जिला अस्पताल में कराया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। थाना रसूलपुर क्षेत्र के झमैया टोला निवासी 35 वर्षीय समीमबानो पत्नी जलालउद्दीन ने पति पर जुआ, सट्टा मा़द्यक पदार्थ बेचने का आरोप लगाया। महिला की माने तो गलत काम करने की मना करने पर उसका पति उसके साथ मारपीट करता है। यही नही जब उसने इसका विरोध किया तो पति ने समीमबानो को मारपीट कर घर से निकाल दिया।
Read More »पुलिस ने आधा दर्जन लोगों को भेजा जेल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग-अलग थाना पुलिस ने शान्ति भंग की धाराओं के साथ अन्य धाराओं में आधा दर्जन लोगो के खिलाफ अभियोग दर्ज करते हुए जेल भेजने की कार्यवाही की है। रामगढ़ पुलिस ने विगत रात्रि में आपस में मारपीट करने वाले कोहिनूर रोड निवासी 25 वर्षीय परवेज पुत्र हसीन, काले बाबू की तकिया निवासी 30 वर्षीय वसीम पुत्र सलीम को पुलिस ने शान्ति भंग की धाराओं में अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजा। दूसरी घटना मे ंथाना दक्षिण पुलिस ने छोटी छपैटी निवासी 48 वर्षीय सत्यप्रिय कुलश्रेष्ठ, गुरूदीप पुत्र सत्यप्रिय, रामवीर पुत्र मुन्नालाल को भी विगत रात्रि में गिरफ्तार करने के बाद अभियोग दर्ज करते हुुए जेल भेजा। तीसरी घटना में लाइनपार पुलिस ने नगला आशा निवासी 45 वर्षीय पंजाबी पुत्र झम्मनसिंह आदि लोगों को भी जेल भेजा।
Read More »सुहाग नगर में अज्ञात चोरों ने की लाखों की चोरी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण क्षेत्र के लोगों को पुलिस की सुस्ती भारी पड़ रही है। रात के समय गश्ती पुलिस की लापरवाही के चलते क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढती जा रही हैं। इसी क्रम में बुधवार की रात को चोरों ने एक घर के ताले चटका कर लाखों रूपए की संपति पर हाथ साफ कर दिया। दक्षिण क्षेत्र के सुहाग नगर सैक्टर तीन निवासी सदाप्यारी पत्नी रामप्रताप सिंह चैहान अपने घर में अकेली रह रही थी। उसका पुत्र हरिद्वार में किसी कम्पनी में काम करता है। गत रात्रि में अज्ञात चोर किसी तरह घर में प्रवेश कर गये। घर में रखी लगभग 40 हजार की नगदी लगभग 8 तोले सोने के आभूषण, 500 ग्राम चांदी के आभूषण चोरी कर ले गये। घटना की जानकारी महिला को सुवह जागने पर हो सकी। तो उसके होश उड गये। पीड़ित महिला ने थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की जांच भी की है। क्षेत्रीय लोगों की माने तो रात के समय क्षेत्र में असामाजिक तत्वों की आवाजाही लगी रहती है। थाना पुलिस का गश्ती दल रात के समय नदारद रहता है। ऐसे में शरारती और असामाजिक तत्व घटनाओं को अंजाम देकर आसानी ने निकल जाते हैं।
Read More »दलबल सहित सर्राफा व्यापारियों से मिले एसएसपी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। मथुरा में हुई सर्राफा व्यवसाई हत्याकांड कांड और लूट की घटना के बाद जनपद पुलिस में भी सतर्कता दिखी। पुलिस कप्तान अजय कुमार ने अपने दल- बल सहित सुहागनगरी के प्रमुख सर्राफा बाजार का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। आज दोपहर अचानक सदर बाजार पहुंचे पुलिस कप्तान अजय कुमार पांडे ने प्रमुख सर्राफा बाजार का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस कप्तान सोने चांदी कारोबारियों से भी मिले और सुरक्षा के मुददे पर उनके विचार जाने। वहीं इस दौरान उन्होंने अधिकांश सर्राफा व्यापारियों से दुकानों के इर्द-गिर्द सीसीटीवी कैमरे लगाने और अनजान व्यक्तिओं की आवाजाही से सतर्क रहने की हिदायत दी। पुलिस कप्तान ने सदर बाजार क्षेत्र स्थित विभिन्न तंग गलियों में भी दस्तक देकर सुरक्षा का जायजा लिया।
Read More »किसान मेले में उठी जल समस्या
किसान मेला में डीएम ने किसानों को जल संचयन के लिए किया प्रेरित
खंड विकास कार्यालय के परिसर में आयोजित किया गया किसान मेला
टूंडला, जन सामना संवाददाता। आज बुधवार को खंड विकास कार्यालय परिसर में किसान मेले का आयोजन किया गया। जिसमें डीएम ने किसानों को जल संचयन के लिए प्रेरित किया। वहीं जल संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए जल पुरूष कहे जाने वाले राजेन्द्र कुमार को भी जिले में लाने की तैयारी प्रशासन द्वारा कही गई। किसाने मेले का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि डीएम नेहा शर्मा ने कहा कि जल ही जीवन है। जल के बिना जीवन की कल्पना नहीं की जा सकती। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति जानता है कि जल दोहन नहीं करना चाहिए। बावजूद इसके बडी तेजी से जल का दोहन हो रहा है और जमीन
आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। युवती को भगाने के आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर हिंदू वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने थाना रसूलपुर प्रभारी से मुलाकात कर आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की। हिंदू वाहिनी के अमित गुप्ता के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने बुधवार को थाना रसूलपुर प्रभारी से मुलाकात की। कार्यकर्ताओं ने नीबू वाला बाग निवासी एक युवती को बहला-फुसला कर भगा कर ले जाने वाले गैर संप्रदाय के युवक की गिरफ्तारी नहीं होने पर रोष जताया। कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी से आरोपी की गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की। मांग करने वालों में केडी जाटव, विकास पालीवाल आदि मौजूद थे।
Read More »किसान दिवस पर कृषकों को दी उत्कृष्ट जानकारियाँ
जिलाधिकारी ने उदघाटन कर उन्नति कृषि की दी जानकारी
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश पर स्थानीय विकासखण्ड कार्यालय सभागार में किसान दिवस का अयोजन किया गया। जिसमे पहुंचे जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में उदघाटन के बाद मौके पर लगे कृषि मेले का निरीक्षण कर स्टालों पर लगे बीज आदि की गुणवत्ता परखी एवं गोष्ठी में किसानों का कृषि लाभ सम्बन्धी जानकारी दी। मत्स्य विभाग से आई सहायक निदेशक आशा वर्मा ने मछली पालन के तरीके व इनसे होने वाले फायदे बताए। जैसे मछली जिस पानी मे रहती है उस पानी को पीने से टी0बी0 के मरीज को फायदा होता है। कृषि निदेशक सी0बी0 अवस्थी ने बताया कि खेतों में अचानक आग लगने,
सहकारी समितियों को सहकारिता सहयोग के माध्यम से सक्रिय कर आगे बढायेः सीडीओ
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। विकास भवन के सभाकक्ष में मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्त ने सहकारिता से जुड़े अधिकारियों की बैठक करते हुए कहा कि सहयोग सहकारिता से जुड़ा है सहयोग से ही सहकारिता की भावना बलवती होती है। परस्पर सहयोग से ही देश प्रदेश, समाज व विश्व की गतिविधियां संचालित है। सहयोग के माध्यम से सहकारिता की भावना को बढाये तथा सहकारिता को भली भांति जाने। सहकारिता के माध्यम से आमजन को जोड़कर उन्हें सरकार के
Read More »