Saturday, November 2, 2024
Breaking News

आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग -अलग थाना पुलिस ने आधा दर्जन लोगो को विभिन्न धाराओं में अभियोग दर्ज करने के बाद जेल भेजा। अभियुक्तों का जिला अस्पताल में डाक्टरी मुआयना भी कराया गया। थाना दक्षिण पुलिस ने हिमायूपुर निवासी 38 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र यादराम, 42 वर्षीय सत्यप्रकाश पुत्र संजय सिंह, 28 वर्षीय धर्मवीर पुत्र रामकिशन, 40 वर्षीय राजेश पुत्र विधियाराम ओम अस्पताल निवासी मनोज कुमार पुत्र नन्द कुमार को आपसी मारपीट करने के आरोप में दबोच लिया। जिनके खिलाफ पुलिस कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया। जिनका जिला अस्पताल में डाक्टरी मुआयना भी कराया गया। वही दूसरी घटना में थाना नारखी के गांव लौकीगढ़ी निवासी 65 वर्षीय महीपाल पुत्र बटेश्वरी को भी शान्ति भंग की धारा में अभियोग दर्ज करते हुए जेल भेजा गया। वही दक्षिण पुलिस ने फुलवारी निवासी 20 वर्षीय प्रशान्त कुमार पुत्र सुरेशचन्द्र को भी वारंट जारी होने पर गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा गया।

Read More »

सीओ शिकोहाबाद के ड्राइवर ने गरीब को खून देकर बचायी जान

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला अस्पताल में भर्ती एक गरीब को सीओ शिकोहाबाद के चालक ने ब्लड देकर जान बचाने का काम किया। इस सराहनीय कार्य से जिला अस्पताल के लोगो ने बधाई भी दी। बताते चले कि आज दोपहर जिला अस्पताल के वार्ड नम्बर चार में भर्ती मरीज रामगढ़ के बडा मिर्जा का नगला निवासी 20 वर्षीय विष्नू पुत्र स्व0 नाथुराम ब्लड कम होने से परेशन जिन्दगी मौत से जूझ रहा था। अस्पताल के ब्लड बैक में बैठी महिला काउन्सलर आरती जैन के प्रयास से शिकोहाबाद सीओ संजय कुमार रेडी के चालक बब्लू सिंह गुंर्जर को फोन कर ब्लड देने के लिए आग्रय किया। बब्लू ने गरीब व्यक्ति की जान बचाने के लिए अपना ओ निगेटिव ब्लड दान कर उसका बचाने का प्रयास किया। इस मौके पर ब्लडबैक के इंचार्ज डा0 नवीन जैन व उसके सहयोगी चिकित्सको ने बब्लू के सराहनी कार्य की प्रसन्ना करते हुए कहा कि किसी को ब्लड देकर उसकी जान बचाना सराहनी कार्य है। बब्लू ने बताया कि वह आज आगरा के फतेहाबाद में किसी रिस्तेदार की मिट्टी में जाने वाले थे शव वही रखा है। उससे पूर्व वह गरीब की जान बचाने के लिए आये उसके बाद आगरा को निकल गये।

Read More »

नगर निगम द्वारा चलाये गये अतिक्रमण अभियान का व्यापारियों ने किया विरोध

बाजार बन्द कराकर किया धरना प्रर्दशन दिया ज्ञापन
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर निगम द्वारा विगत दिन चलाये गये अतिक्रमण अभियान को लेकर व्यापार मण्डल के लोगो के साथ पार्षदों द्वारा विरोध प्रर्दशन किया गया। आज सुबह भी गाॅधी पार्क पर पहुच कर बाजार बन्द कराते हुए धरना प्रर्दशन किया। नगर विधायक ,मेयर के पहुचने के बाद अश्वासन देते हुए धरने का समाप्त किया गया। वही व्यापारियों ने दस सूत्री माॅगो को लेकर एक ज्ञापन भी दिया। बताते चले कि शुक्रवार की देर शाम नगर निगम के आलाधिकारियों द्वारा सुभाष तिराहा से लेकर गाॅधी पार्क तक अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कई लोगो के टीन सेटों के साथ फडों को भी हटाया गया। जैसे ही अभियान की जानकारी व्यापार मण्डल के लोगो को हुई उसी समय रविन्द्रलाल तिवारी व्यापारी नेता के साथ पार्षद देशदीपक यादव व्यापारियों को लेकर विरोध करने लगे।

Read More »

पानी की समस्या को लेकर इन्द्रा नगर के लोगों ने रोड किया जाम

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जलेसर रोड स्थित इन्द्रानगर के वासिन्दों ने विगत काफी दिनों से पानी ने आने को लेकर रोड को बर्तन रखकर जाम कर दिया। काफी देर जाम लगने के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने लोगो को समझाने के बाद जाम को खुलवा दिया। शनिवार की दोपहर जलेसर रोड पर अचानक दर्जनों लोग अपने -अपने घरों से चार पहिया हाथों में पानी भरने के बर्तन लेकर पहुच गये। जहां बर्तनों को सड़क पर रखने के बाद नगर निगम के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। काफी देर तक नारेबाजी होती रही। कुछ ही देर में सड़क पर जाम लग गया, लोगो की भी काफी भीड लग गयी। जाम की जानकारी होते हुए पुलिस प्रशासन मौके पर पहुच गया। पुलिस ने आक्रोशित लोगो को समझाने के बाद जाम को खुलवाते हुए नगर निगम जाकर समस्या से अधिकारियों को अवगत कराने की बात कही। आक्रोशित इन्द्रानगर के वासिन्दों का कहना था कि विगत काफी समय से क्षेत्र में नगर निगम का पानी नही आ रहा है। समर से मौल लेकर पानी पी रहे है। क्षेत्र में जलनिगम की टीम टैक्स लेने के लिए आती है। शिकायत करने पर उनकी सुनी नही जाती है।

Read More »

नूतन नववर्ष की पूर्व संध्या पर हास्य कवि सम्मेलन सम्पन्न

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर के तुलसी पैलेस में नूतन नव वर्ष की पूर्व संध्या पर एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के साथ बाहर के कवियों द्वारा अपनी प्रस्तुति देकर श्रोताओं के मन को मोह लिया। शहर के तुलसी पैलेस में शहरी ग्रामीण वैलफेयर सोसायटी के तत्वधान में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें सत्यदेव सिंह आजाद, निर्मल सक्सैना, सुबोध सुलभ, सुश्री सोनम सेठ आदि कवियों द्वारा अपने हास्य व्यंगो को प्रस्तुत किया। हस्य व्यंगो को सुनकर हर कोई प्रफुल्लत हो रहा था।

Read More »

आपदा प्रबंधन टीम ने किया मंदिरों का निरीक्षण

नवरात्र को लेकर आपदा प्रबंधन टीम ने किया मंदिरों का निरीक्षण
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। नवरात्रि के आते ही जिला प्रशासन ने मंदिरों की सुरक्षा व्यवस्था को गंभीरता से लेते हुए। मंदिरों की सुरक्षा का जायजा लेने के लिए आज जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण कानपुर द्वारा एडीएम वित्त के निदेश पर आपदा प्रबंधन टीम लखन शुक्ला के नेतृत्व में तपेश्वरी माता मंदिर, वैभव लक्ष्मी मंदिर, बुद्धा देवी मंदिर, काली माता मंदिर, बारह देवी मंदिर में नवरात्री पर्व को देखते हुए सुरक्षा इंतजाम का निरीक्षण किया। लखन शुक्ला ने बताया कि महिला एवं पुरुष के आने जाने का रास्ता अलग अलग होना चाहिए।

Read More »

लोक कल्याण मेले के माध्मय से सरकार की उपलब्धियों को बताया जायेगा: सांसद

डीएम कार्यालय प्रागढ़ से सांसद व डीएम ने वर्तमान सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण होने सरकार की उपलब्धियों का सजीव प्रसारण करने वाली एलईडी वैन को हरी झंडी दिखा किया रवाना
समस्त ईओ, खण्ड विकास अधिकारी, डीपीआरओ तीन दिन तक जनपद को अभियान चलाकर साफ सुथरा स्वच्छ बनाये: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट प्रागढ़ से सांसद देवेन्द्र सिंह भोले, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, एमएलसी अरूण पाठक ने वर्तमान सरकार के कार्यकाल का 19 मार्च को एक वर्ष सफल पूर्ण होने पर जनपद में सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार जन जन पहुंचाये जाने के उद्देश्य से सरकार की योजनाओं को जन-जन को पहुंचाने के लिए सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग लखनऊ से आयी दो एलईडी वैन को हरी झंडी दिखाकर रसूलाबाद, सरवनखेड़ा, भोगनीपुर, सिकन्दरा, डेरापुर, मैथा, अमरौधा, मलासा, शिवली, रनियां, अकबरपुर आदि दूर दराज के क्षेत्रों के लिए रवाना किया।

Read More »

शासकीय कार्यों को युद्ध स्तर पर पूरा किया जायेगा: डीएम

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) बैठक की अध्यक्षता करते हुए सांसद देवेन्द्र सिंह भोले ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि केन्द्र व प्रदेश सरकार दोनों का उद्देश्य है कि जनपद का अधिक से अधिक विकास हो। उन्होंने अधिकारियों से अपेक्षा की कि वे अपने दायित्वो के प्रति गम्भीर हो। भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा गरीबो के कल्याण के लिए अनेको योजनाएं चल रही है। जिनकी जानकारी गरीबो को दे, तथा उसका लाभ प्रभावी तरीके उन तक पहुॅचाये। उन्होंने कहा कि अधिकारी और जनप्रतिनिधि दोनो ही परिवार के अंग है स्वस्थ्य मन से विकास कार्यो को तीव्रगति से कराने में सहयोग करें जिससे जनपद, प्रदेश व देश के साथ ही भाईचारा और सौहार्द के साथ ही राष्ट्रीय एकता अखण्डता में भी मजबूती आये। सासंद व अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह भोले  ने कहा कि अधिकारी मीटिंग का एजेण्डा जनप्रतिनिधियों को कम से कम एक सप्ताह पूर्व मुहैया करा दे ताकि वे उसका भली भांति अध्ययन कर कार्यो के क्रियान्वयन में सहयोग कर सके। किन्ही कारणों से कोई काम नही हो पाता है तो उसे भी बता दे। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका का मिशन, एनआरएलएम, प्रधानमंत्री आवास योजना, ग्रामीण आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल, दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, ग्रामीण ज्योति योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान, मिड-डे मिल स्कीम, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, बीपीएल परिवारों के लिए एलपीजी कनेक्शन आदि योजनाओं पर विस्तार से चर्चा हुयी तथा निर्देश दिये कि योजनाओं के क्रियान्वयन में ईमानदारी व पादर्शिता बरती जाये। बैठक में प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना, प्रधान मंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना पीएमजेएसवाई, राष्ट्रीय परिवारिक लाभ योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजना आदि पर चर्चा करते हुए कहा कि ये योजनायें सरकार की महत्वाकांक्षी व लाभपरक योजना है। सरकार व अधिकारियों की जनता के प्रति दोनों की जिम्मेदारी हैं कि वे इन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को दिलाये। सांसद ने अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण आदि को निर्देश दिये कि जनपद की मुंगीसापुर से डेरापुर, सन्दलपुर से झींझक, किशनपुर से खरखा मार्ग, मुंगीसापुर से शाहजहांपुर, नबीपुर से गजनेर मार्ग, शिवली से रूरा मार्ग, किसान नगर से शिवली मार्ग, भाऊपुर मैथा मार्ग आदि पर चर्चा हुयी बताया गया कि रोड अभी भी कहीं कहीं खराब स्थिति में है इसको ठीक कर शीघ्रता शीघ्र शासन की मंशा के अनुरूप गढ्ढा मुक्त करें के निर्देश दिये है। सांसद देवेन्द्र सिंह भोल ने कहा कि गर्मी को देखते हुए जो तालाब खाली है उनको ग्राम प्रधान आदि जनों को प्रेरित कर उनको भरवा ले ताकि पशुओं व पक्षियों को दिक्कत न हो। जिलिाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मनरेगा तालाब व पेयजल के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जहां पर ग्राउन्ड वाटर की आवश्यकता है। वहां पर पानी अधिक निकालने पर वो क्षेत्र प्रभावित हो जायेगा ऐसे तालाबों को नहरो से पानी भरा जाये तो ठीक रहेगा। जहां पर अति महत्वपूर्ण दिक्कत हो वहां पर पानी भराया जा रहा है। शहरीय व देहात क्षेत्र के कुछ कुओं को भी पुनः जीवित किया जा रहा है तथा प्रत्येक कार्यालय के अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि गर्मी को देखते हुए अपने अपने कार्यालय में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था रखे यदि हो सके तो घडों में पानी भरवा ले जो कि ठंड और शुद्ध बना रहता है। उन्होंने पेयजल संबंधित जानकारी को भी विस्तार से बताया। छोटे मोटे मामलो को आपस में मिल बैठ के सुलझा लेना चाहिए। उन्होने कहा कि अधिकारियो को जनप्रतिनिधियों से विकास के कार्यो में राय मस्वरा ले लेना चाहिए।  

Read More »

उपचुनावों के आधार पर लोकसभा चुनाव आंकना भूल होगी  

19 मार्च को योगी आदित्यनाथ, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में अपने कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण कर रहे है। भारी बहुमत, जनता की अपेक्षाओं और आशीर्वाद के बीच यूपी के मुख्यमंत्री बनने के ठीक एक साल बाद अपने प्रदेश के दो लोकसभा क्षेत्रों के उपचुनाव में इस प्रकार के नतीजों की कल्पना तो योगी आदित्यनाथ और भाजपा तो छोड़िये देश ने भी नहीं की होगी। वो भी तब जब अपने इस एक साल के कार्यकाल में उन्होंने तमाम विरोधों के बावजूद यूपी के गुंडा राज को खत्म करने और वहाँ की बदहाल कानून व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए एन्काउन्टर पर एन्काउन्टर जारी रखे। यहाँ तक कि एक रिपोर्ट के अनुसार एक बार 48 घंटों में 15 एन्काउन्टर तक किए गए। वादे के अनुरूप सत्ता में आते ही अवैध बूचड़खाने बन्द कराए। अपनी पहली कैबिनेट मीटिंग में किसानों के ॠण माफी की घोषणा की। लड़कियों और महिलाओं की सुरक्षा के लिए ऐन्टी रोमियो स्कवैड का गठन किया। अपनी सरकार में वीआईपी कल्चर खत्म करने की दिशा में कदम उठाए । यूपी के पेट्रोल पंपों पर चलने वाले रैकेट का भंडाफोड़ किया। प्रदेश को बिजली की बदहाल स्थिति से काफी हद तक राहत दिलाई। परीक्षाओं में नकल रुकवाने के लिए वो ठोस कदम उठाए कि लगभग दस लाख परीक्षार्थी परीक्षा देने ही नहीं आए। लेकिन इस सब के बावजूद जब उनके अपने ही संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव के परिणाम विपरीत आते हैं तो न सिर्फ यह देश भर में चर्चा का विषय बन जाते हैं बल्कि सम्पूर्ण विपक्ष में एक नई ऊर्जा का संचार भी कर देते हैं। शायद इसी ऊर्जा ने चन्द्र बाबू नायडू को राजग से अलग हो कर मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए प्रेरित किया। खास बात यह है कि भाजपा की इस हार ने हर विपक्षी दल को भाजपा से जीतने की कुंजी दिखा दी, “उनकी एकता की कुंजी”।
भाजपा के लिए समय का चक्र बहुत तेजी से घूम रहा है। जहाँ अभी कुछ दिनों पहले ही  वाम के गढ़ पूर्वोत्तर के नतीजे भाजपा के लिए खुश होने का मौका लेकर आए, वहीं उत्तरप्रदेश और ख़ास तौर पर गोरखपुर के ताजा नतीजों के अगले कुछ पल उसकी खुशी में  कड़वाहट घोल गए।  इससे पहले भी भाजपा अपने ही गढ़ राजस्थान और मध्यप्रदेश के उपचुनावों में भी हार का सामना कर चुकी है। सोचने वाली बात यह है कि इस प्रकार के नतीजे क्या संकेत दे रहे हैं?

Read More »

प्रमोद तिवारी व हाहाकारी को कवियों ने दी श्रद्धांजलि

कानपुरः जन सामना संवाददाता। स्मृतिशेष डा0 प्रमोद तिवारी जी सुप्रसिद्व गीतकार, गजलकार एवं सम्पादक तथा हास्य व्यंग्य के कवि दादा के0 डी0 हाहाकारी जी की स्मृति में शुक्रवार को माध्यम साहित्यिक संस्थान द्वारा एक श्रद्वाँंजलि सभा आयोजित की गयी। जिसमें माध्यम के महासचिव, अनूप श्रीवास्तव, गीत ऋषि के0 के0 शुक्ला, डाॅ0 कमलेश द्विवेदी, डाॅ0 सुरेश अवस्थी, सुरेन्द्र गुप्त सीकर, रमेश आनंद, डाॅ0 ए0 के0 कुलश्रेष्ठ, डाॅ0 रश्मि कुलश्रेष्ठ, मधु श्रीवास्तव, डाॅ0 दीप शुक्ला, डाॅ0 राजीव मिश्रा, डाॅ0 अजीत राठौर, डाॅ0 अशोक गुप्त, सरोज श्रीवास्तव, मनोज यादव, मनोज गुप्त, कुसुम सिंह अविचल, आदित्य विक्रम श्रीवास्तव, उमेश शुक्ल, छुन्नालाल, डाॅ0 लक्ष्मीशंकर, धीरेन्द्र कुमार, नितिन श्रीवास्तव आदि ने दोनों महान साहित्यकारों को भावभीनी श्रद्वाँंजलि अर्पित की।
अन्तरराष्टीय हिंदी समिति के संयोजक डाॅ0 आलोक मिश्रा ने अमेरिका से डाॅ0 सुरेश अवस्थी के माध्यम से दोनों महान साहित्यकारों को श्रद्वाँंजलि प्रेषित की।

Read More »