मुख्य सचिव ने न्यूरोसर्जरी विभाग में गामा नाइफ चिकित्सा उपकरण स्थापित किये जाने सम्बन्ध में प्रदान की सैद्धांतिक सहमति आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु चिकित्सा संस्थानों में आधुनिकतम एवं सर्वश्रेष्ठ तकनीकी का प्रयोग प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल: राजेन्द्र कुमार तिवारी
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी ने डाॅ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ के न्यूरोसर्जरी विभाग में गामा नाइफ चिकित्सा उपकरण स्थापित किये जाने सम्बन्ध में सैद्धांतिक सहमति प्रदान करते हुये अग्रेतर कार्यवाही हेतु प्रस्ताव शासन भेजने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने संस्थान में यथाशीघ्र गामा नाइफ चिकित्सा उपकरण स्थापित कराने हेतु अग्रिम कार्यवाही सुनिश्चित कराते हुये अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर निविदा आमंत्रित की जाये। इस कार्य में एक्सटर्नल एक्सपर्ट के रूप में एम्स एवं एसजीपीजीआई के विषय विशेषज्ञों का भी सहयोग लिया जाये।
मुख्य सचिव आज लोक भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में डाॅ0 राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ की 32वीं शासी निकाय बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आमजन को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने हेतु प्रदेश सरकार चिकित्सा संस्थानों में आधुनिकतम एवं सर्वश्रेष्ठ तकनीकी का प्रयोग सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।
माकपा ने जुलूस निकाल बजट का किया विरोध, सरकार की नीतियों को कोसा
राजकीय हाथ कागज उत्पादन केंद्र कालपी में उत्पादन कार्य प्रारंभ
25 वर्षों से बंद पड़ा कागज उत्पादन केंद्र के आए अच्छे दिन, हाथ कागज उद्यमियो ने मुख्यमंत्री के निर्णय की की सराहना
उरई/जालौन, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश सरकार के खादी बोर्ड विभाग द्वारा स्थापित राजकीय हाथ कागज उत्पादन केंद्र कालपी का आज शुभारंभ होने से हाथ कागज उद्योग के विकास में दूरगामी सहयोग मिलने की संभावनाओं से कालपी के हाथ कागज उद्योग जगत में खुशी की लहर दौड़ गई है।
ज्ञातव्य हो कि तत्कालीन सरकारों की उपेक्षा के कारण यह कागज उत्पादन केंद्र सन 1995 से बंद था। मशीनें जर्जर हो गई थी करोड़ों रुपए की लागत का भवन टूटने की कगार पर था लेकिन वर्तमान योगी सरकार के उद्योगों को बढ़ावा देने की नीति के तहत 25 वर्षों से बंद पड़ा उक्त हाथ कागज केंद्र को पुनः प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया।
“मिशन प्रेरणा” लक्ष्य 2020 “मण्डलीय गोष्ठी” का आयोजन सम्पन्न
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। “मिशन प्रेरणा” लक्ष्य 2020 एवं ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत “मण्डलीय गोष्ठी” का आयोजन सीएसए के कैलाश भवन सभागार में अध्यक्ष मण्डलायुक्त डॉ0 सुधीर एम0 बोबड़े की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। मण्डलायुक्त ने दीप प्रज्वलित कर गोष्ठी का शुभारंभ किया। मण्डलायुक्त ने अपने सम्बोधन में कहा कि मिशन प्रेरणा, मिशन कायाकल्प योजना में जितना पैसा चाहिए सरकार देंने को तैयार है। अब सभी जनपदों में 5 स्टार स्कूल बनाने है जिसमें बेहतर व्यवस्थाओ के साथ उच्च कोटि की शिक्षा सभी बच्चों को दिया जाये। उन्होंने कहा कि प्राइवेट स्कूलों से भी ज्यादा बड़ी संख्या में डिग्री होल्डर शिक्षक सरकारी स्कूलों में बच्चों को पढा रहे है उन्हें और बेहतर तरीके से बुनियादी शिक्षा कक्षा 1 से कक्षा 5 तक उनकी श्रेणी के हिसाब से दी जाये इसके लिए सरकार द्वारा लगातार मॉनेटरिंग की जायेगी।
Read More »भारत की दीवार….!
सामने 20 हजार प्रति किलो वाले मशरूम की प्लेट रखी थी, लेकिन मंत्रीजी एक निवाला तक हलक से नीचे नहीं उतार पा रहे थे। उन्हें अमरीकी दद्दा के आने की सूचना जैसे ही मिली, मंत्रीजी गहन चिन्ता के सागर में समा गये | तभी उनका निजी सहायक आ पहुंचा | मंत्रीजी का लटका चेहरा देख पलभर में भांप गया कि मंत्रीजी को क्या परेशानी है।
‘सर-सर ! आप चिन्ता छोडिये। हमने हल निकाल लिया है। आगरा की तर्ज पर बड़े – बड़े बैनर – पोस्टर लगा देंगे। जिससे झुग्गियाँ दिखेंगीं ही नहीं।’ सहायक ने सलाह दी।
‘अरे नहीं! वो आयडिया तो फुस्स हो गया था। गरीबों-भिखारियों के नटखट शैतानी बच्चों ने सारे पोस्टर फाड़ दिये थे। सारी करी कराई मेहनत पर पानी फिर गया था।’ मंत्रीजी ने धीरे से अपनी बात रखी।
विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन
बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा आयोजित हुई गोष्ठी एवं प्रदर्शनी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशों के तहत बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग की योजनाओं के प्रचार-प्रसार हेतु कन्वर्जेन्स विभाग के सहयोग से हिन्दी भवन, अकबरपुर में गोष्ठी एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। उपरोक्त आयोजन में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, विभाग जनपद कानपुर देहात के द्वारा कुपोषण के कारण एवं निवारण पर चर्चा, कन्वर्जेन्स विभागों के माध्यम से कार्य एवं जागरूकता, जनआन्दोलन, पोषण वाटिका पर, उपस्थित जन समूह को विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा वी0एच0एन0एसी0, गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों की स्वास्थ्य जाॅच एवं एनिमिया, टीकाकरण आदि के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी उपस्थित जन समूह को दी गयी। उपरोक्त के अतिरिक्त पोषाहार से निर्मित व्यंजन तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।
Read More »जांच अधिकारी जांच आख्या 4 सप्ताह में करायें उपलब्ध
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला कारागार जनपद कानपुर देहात में निरूद्ध वि0 बन्दी रमेश पुत्र हीरालाल निवासी स्वरूपपुर, थाना सट्टी, जिला कानपुर देहात की दिनांक 11 फरवरी 2020 को समय प्रातः 9ः05 बजे एमएल चेस्ट चिकित्सालय कानपुर नगर में हुई मृत्यु की मजिस्ट्रीयल जांच कराये जाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार सिंह ने उप जिला मजिस्ट्रेट अकबरपुर को जांच अधिकारी नामित किया है। उन्होंने निर्देश दिये है कि जांच अधिकारी अपनी विस्तृत एवं स्पष्ट जांच आख्या 4 सप्ताह के अन्दर जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
Read More »अंतर्राष्ट्रीय राजनीति का कुत्सित रूप कोरोना वायरस
किसान दिवस में किसानों को योजनाओं की दी गयी जानकारी
किसानों के उपयोग हेतु ड्रोन के माध्यम से दवा का छिड़काव का दिखाया गया डेमो
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में किसान दिवस का आयोजन विकास भवन के सभागार कक्ष में उप निदेशक कृषि विनोद कुमार यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। किसान दिवस में किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान के्रडिट कार्ड, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी।
उप निदेशक कृषि विनोद कुमार यादव ने किसान दिवस में कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को योजना से लाभावित किया जायेगा। शासन के निर्देशों के तहत सभी पात्र किसानों को लाभांवित करने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा के तहत जिन किसानों ने फसल बीमा नही कराया है वह करा ले तथा इस योजना का लाभ ले।