कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश में परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों का तबादला एक अहम मुद्दा बन गया है। बेसिक शिक्षा विभाग की तबादला नीति पहले ही चरण में फेल हो गई है। बता दें कि बेसिक शिक्षा विभाग ने शिक्षकों की तबादला नीति में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अंतिम तारीख 20 जनवरी निर्धारित की थी, स्थानांतरित शिक्षकों की अंतिम सूची का प्रकाशन 15 मार्च को किया जाना था, अब अंतिम सूची का प्रकाशन एक माह बाद 20 अप्रैल को किये जाने के निर्देश दिये गए हैं। परन्तु जैसा कि आप भलीभाँति जानते ही हैं कि अपने देश में निर्धारित समय अवधि के अंतर्गत कोई कार्य नहीं होता है। लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं एवं सरकारी सभी अन्य कार्यों में यहाँ तारीख बढ़ाया जाना फैशन बन गया है।
Read More »कथा समापन के अंतिम दिन भंडारे में उमड़ी भीड़
बिल्हौर/कानपुर, जन सामना संवाददाता। रसूलाबाद क्षेत्र के असालतगंज में चल रही श्रीमद्भागवत कथा का आज शुक्रवार को समापन हुआ। हवन पूजन के बाद आयोजित भंडारे में भक्तों की भीड़ उमड़ी। सभी ने प्रसाद ग्रहण कर सेवा भाव से कार्यक्रम में सहयोग दिया।
रसूलाबाद-बिल्हौर मार्ग में स्थित असालातगंज में पिछले एक सप्ताह से श्रीमद भागवत कथा का आयोजन हो रहा है। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर श्री राम जानकी साहित्य सेवा मंडल के आचार्य आशीष बाजपेई राम द्वारा हवन पूजन का कार्यक्रम संपन्न कराया गया। रात्रि में विशाल धनुष यज्ञ का आयोजन किया गया। श्री राम की भूमिका में आचार्य आशीष बाजपेई, लक्ष्मण निर्मल, जनक कमल कुमार, परशुराम जी की भूमिका में अश्वनी त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। मंडल का संचालन सोनू यादव के निर्देशन में हुआ।
वन प्रमुख संरक्षक ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
इटावा, राहुल तिवारी। इटावा प्रमुख वन संरक्षक राजीव कुमार गर्ग आज इटावा दौरे पर यहां पहुंचे हुए हैं। राजीव कुमार गर्ग से बात करते हुए उन्होंने फॉरेस्ट को बढ़ाने के लिए कहा उनका कहना था सबसे पहले मेरा आम व्यक्ति के साथ संबंध मजबूत होना चाहिए। जिससे हम किसानों और अन्य लोगों को पेड़ लगाने के प्रति जागरूक कर सके। इसके लिए विभाग की तरफ से कार्य योजना तैयार की गई है। जिसमें अगर किसान पेड़ लगाएगा तो उससे उसकी वाजिब कीमत कैसे मिलेगी। जलवायु परिवर्तन पर बोलते हुए प्रमुख वन संरक्षक ने कहा है कि पूरी दुनिया में ग्रीन कवर के मामले में चीन के बाद भारत का दूसरा नंबर है और पूरी दुनिया में हम बहुत बेहतर स्थिति में काम कर रहे हैं।
Read More »तंत्र क्रिया के दौरान तांत्रिक की हत्या
इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में एक तांत्रिक खुद ही बलि का बकरा बन गया बताया जा रहा है कि तांत्रिक तंत्र क्रिया करने एक व्यक्ति के घर पर गया था तभी तंत्र क्रिया के दौरान तांत्रिक की हत्या कर दी गई पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और जांच पड़ताल शुरू की।
इटावा जनपद के बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कुड़रिया में एक तांत्रिक की हत्या का मामला सामने आया बताया जा रहा है कि शुगर सिंह नाम के व्यक्ति के परिवार के ऊपर भूत प्रेत का साया था और इसी भूत प्रेत के चलते शुगर सिंह के द्वारा लवेदी क्षेत्र से एक तांत्रिक को लाया गया। तांत्रिक के द्वारा तंत्र क्रिया की गई। इस तंत्र क्रिया के तहत कई पशुओं की बलि भी चढाई गई वहीं इसी दौरान भूत प्रेत किस साए के चलते शुगर सिंह के परिवार के द्वारा तांत्रिक की हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद परिजन मौके से फरार हो गए जैसे ही स्थानीय लोगों को तांत्रिक की हत्या का मामला पता चला वैसे ही हड़कंप मच गया। वही पुलिस मौके पर पहुंची जांच पड़ताल करते हुए तांत्रिक के शव को कब्जे में लिया। वहीं कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया जिनसे पूछताछ चल रही है पूछताछ के बाद पता चल पाएगा कि इस हत्या के मामले में कितने लोग शामिल थे।
मंत्री ने दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित किये जाने की तैयारियों की समीक्षा की
प्रयागराज जनपद के रेलवे स्टेशनों का हुआ नाम परिवर्तन
अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आकर भाई बहन घायल
शिक्षा का गिरता स्तर, जिम्मेदार कौन ?
बिना शिक्षित समाज के किसी भी देश को विकसित बनाना असम्भव है अर्थात बिना समुचित शिक्षा की व्यवस्था के बिना विकास बेमानी व कल्पना मात्र है। भारत में आजादी के बाद से ही शिक्षा का स्तर दिनों दिन गिरता चला आया है। सरकारी पाठशालाओं के हालात तो किसी से छिपे नहीं। शिक्षा के दयनीय हालातों के चलते ही इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु भारत सरकार ने सन 2009 में शिक्षा का अधिकार अधिनियम पारित किया। इस अधिकार के तहत 6 से 14 वर्ष तक के बालक व बालिकाओं को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने का प्रावधान किया गया। इसका उद्देश्य यह था कि बिना किसी भेदभाव के बालक बालिकाओं को समान रूप से शिक्षा की उपलब्ध हो और गुणवत्तापरक शिक्षा उन्हें मिल सके। लेकिन कटु किन्तु सत्य यह है कि शिक्षा की गुणवत्ता में कोई सुधार होता नहीं दिखाई दे रहा है। तमाम योजनायें चलाई जा रही हैं लेकिन वो ढाक के तीन पात वाली कहावत को चरित्रार्थ कर रहीं हैं। शिक्षा का स्तर निरंतर गिरता जा रहा है जो सबसे चिंताजनक विषय है।
Read More »देश के उत्थान में छात्रों का अहम योगदान होता है-अभिताभ कुमार
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। देश के उत्थान में छात्रों का अहम योगदान होता है। छात्रों को अपने छात्र जीवन की सतत मेहनत और लगन का परिणाम सुखदायी होता है। यह बातें नार्थ सेंट्रल रेलवे इंटर कालेज के 137वें वार्षिकोत्सव के दौरान मंडल रेल प्रबंधक अमिताभ कुमार ने कहीं।
कालेज के छात्रों द्वारा आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में महिला कल्याण समिति उत्तर मध्य रेलवे इलाहाबाद की अध्यक्षा अंजू अमिताभ ने बच्चों से जीवन में तीन प्रण रखने की बात कही। उन्होंने कहा कि कम से कम एक बच्चे को शिक्षा दिलाना, कम से कम एक पौधे को पालपोस कर वृक्ष बनाना और तीसरा भोजन सदैव पौष्टिक एवं स्वास्थ्यवर्द्घक करना। मंडल कार्मिक अधिकारी मनीष खरे ने कहा कि विद्यालय में कदम रखते ही हम अपने छात्र जीवन में चले जाते हैं। छात्र जीवन में की गई मेहनत ही आगे काम आती है।
बाइक सवार बदमाशों ने दुकानदार का छीना मोबाइल
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। बुधवार शाम दुकान बंद कर घर जा रहे दुकानदार से बाइक सवार बदमाश मोबाइल छीनकर फरार हो गए। पीडित ने थाने में तहरीर दी है। एटा रोड निवासी ईशू ठाकुर सुभाष चौराहे से दुकान बंद कर देर शाम करीब 8.30 बजे घर वापस जा रहे थे। इस दौरान वह मोबाइल पर बात कर रहे थे। इसी बीच उपाध्याय फर्नीचर के सामने पीछे से बाइक पर आए दो बदमाशों ने उनके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया और एटा की ओर भाग गए। ईशू ने काफी शोर किया परंतु तब तक बदमाश मौके से काफी दूर निकल चुके थे। पीड़ित ने पुलिस में शिकायत करते हुए मोबाइल बरामदगी की मांग की है।
Read More »