हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अलीगढ रोड स्थित गुरूद्वारा श्री गुरूनानक दरबार में सिक्ख समाज के प्रथम गुरू श्री गुरूनानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व के मौके पर गुरूद्वारा पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं जबकि गुरूद्वारे को फूलों व रंगीन लाइटों से भव्यता के साथ सजाया भी गया है और आज शहर में तडके साढे 5 बजे विशाल प्रभात फेरी भी निकाली जायेगी। इसके साथ ही पंजाबी मार्केट का नामकरण गुरू गोविन्द सिंह जी मार्ग के नाम से लोकार्पण किया जायेगा।
प्रथम गुरू गुरूनानक जी के 550 वें गुरू पर्व के अवसर पर अलीगढ रोड स्थित गुरूद्वारा पर छठवें अखंड पाठ का समापन हुआ और सातवें अखंड पाठ का शुभारम्भ हुआ। इस दौरान गुरूद्वारा परिसर में शबद कीर्तन का आयोजन भी हुआ जबकि इससे पहले प्रभात फेरी निकाली गई। गुरूद्वारा को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया है।
स्वास्थ्य लाभ लेकर लौटे रामवीर उपाध्याय का स्वागत
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आगरा रोड़ बामौली हाउस पर एक माह बाद स्वास्थ लाभ लेकर लौटे पूर्व ऊर्जा मंत्री व सादाबाद विधायक रामवीर उपाध्याय का सैकड़ों समर्थकों ने फूल माला पहिना कर व पीताम्बर उढ़ाकर व बुके भेंट कर स्वागत किया और लगातार 5 घण्टे रहकर जनता से रूबरू होते रहे और उनकी जनसमस्यायें सुनीं। उसके बाद सादाबाद गेट होते हुए लेबर कॉलोनी आवास के लिए निकले। नजिहाई पसरट्टा चैराहे पर विजय गुरु पान वालों की दुकान पर वही अपने पुराने अंदाज में पान खाया। उसके बाद कमला बाजार चैराहे से पहले से ही उनके लिए सुप्रसिद्ध गोपाल गजक वाले से गजक ली। उसके बाद होली वाली गली चैराहे पर पहले से मन पसंद चांट वाले से चांट खाई और फिर सीधे लेवर कॉलोनी पहुँच कर वहाँ भी समर्थकों व शुभचिंतकों से घिरे रहे और वहाँ भी उनकी जनसमस्यायें सुनीं।
Read More »भारी शान से निकला जुलूस-ए-मोहम्मदीः देखो मेरे नबी की शान, बच्चा बच्चा है कुर्बान
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अल्लाह के नबी हजरत मोहम्मद सल्लाह अलैह वसल्लम की यौम-ए-पैदाइश पर शहर में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। जुलूस में शामिल झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। जुलूस को मौजूद अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
जुलूस ऑल इंडिया शेख जमीअतुल अब्बास कमेटी के सदर व पूर्व सभासद डॉ. रईस अहमद अब्बासी के नेतृत्व में निकाला गया जो कि शहर के किलागेट से शुरू होकर जामा मस्जिद, नयागंज, चक्की बाजार, सरक्यूलर रोड, सासनी गेट, बागला मार्ग, रामलीला ग्राउंड, पंजाबी मार्केट, तालाब चैराहा, मथुरा रोड, मधुगढ़ी, रानी मिल, बांस मंडी, घास मंडी, सादाबाद गेट आदि मुख्य मार्गों से होते हुए किला गेट पर आकर खत्म हुआ। जुलूस में देखो मेरे नबी की शान, बच्चा-बच्चा है कुर्बान, पत्ता पत्ता फूल फूल या रसूल या रसूल के नारे लगाए जाते रहे। जुलूस को देखने के लिए भीड़ उमडती रही।
जुलुस में घोड़ों पर सवार बच्चे आकर्षण का केंद्र बने थे। विभिन्न झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रही। जुलूस का जगह-जगह जोशीला स्वागत किया गया।
महिला को लगी गोली रेफर
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव सोखना में आज एक महिला को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग जाने से वह गम्भीर रूप से घायल हो गई और उसे नाजुक हालत में अलीगढ रैफर किया गया है।
बताते हैं थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव सोखना निवासी करीब 28 वर्षीय एक महिला श्रीमती सलमा पत्नी मुरब्बन को आज दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग जाने से वह गम्भीर रूप से घायल हो गई। गोली महिला के पेट में लगी है। उक्त घटना की खबर से पूरे क्षेत्र में भारी हडकम्प मच गया और घायल महिला को तत्काल उपचार हेतु बागला अस्पताल परिजनों द्वारा लाया गया जहां से महिला को चिकित्सकों ने नाजुक हालत में अलीगढ रैफर किया गया है। उक्त घटना को लेकर क्षेत्र में चर्चायें हैं तथा समाचार लिखे जाने तक रिपोर्ट आदि नहीं हुई थी।
देश की सम्पत्तियों को न बेचा जायेः ज्ञापन
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। भीम आर्मी व सामाजिक लोगों द्वारा आज जिलाधिकारी को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर नीति आयोग द्वारा 50 सम्पत्तियों को बेचने की बनाई गई सूची को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है और उक्त सम्पत्तियों को न बेचे जाने की मांग की गई है।
राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी को सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया है कि संवैधानिक अधिकारों की ओर ध्यान देते हुए जानकारी में आया है कि नीति आयोग ने बेचने के लिए 50 सम्पत्तियों की सूची बनाई है और इस तरह देश की सम्पत्तियों व उद्योगों को बेचने के लिए बनाई नीति हमारी संवैधानिक नीतियों अनुच्छेद 43 और 38 के खिलाफ है। उन्होंने राष्ट्रपति से मांग की है कि वह नीति आयोग व मंत्रियों को उक्त अनुच्छेदों के अनुसार नीति बनाने के लिए निर्देशित करें जिससे कि देश के नागरिकों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिल सकें।
अन्तर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता 16 व 17 को
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। वर्ल्ड वुडो सितोरियो कराटे संघ द्वारा आयोजित दो दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता मथुरा रोड स्थित विकास भवन के पास जिला स्टेडियम में 16 नवम्बर से शुरू होगी इसमें विदेशी खिलाडी भी शामिल होंगे और प्रतियोगिता की तैयारियां जोरशोर से की जा रही हैं।
उक्त सम्बंध में आगरा रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में आयोजित प्रेसवार्ता में वल्र्ड वुडो सोतोरियो कराटे संघ के अध्यक्ष सिहान एमएस सामुराई ने बताया कि जिला स्टेडियम में चतुर्थ सोतोरियो अन्तर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है। यह प्रतियोगिता 16 व 17 नवम्बर को होगी जिसमें नेपाल, श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान के अलावा उ.प्र., हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखण्ड, असम, महाराष्ट्र व बिहार से करीब 300 खिलाडी प्रतियोगिता में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में बांग्लादेश से 6, श्रीलंका से 7, भूटान से 5 व नेपाल से 25 खिलाडी भाग लेंगे।
हाथरस व मैनपुरी की टीमों ने जीता मैच
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आर्यावर्त बैंक स्टाफ स्पोर्ट्स क्लब, लखनऊ द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन क्षेत्रीय कार्यालय, हाथरस के तत्वावधान में किया गया।
दिल्ली पब्लिक स्कूल के मैदान में आर्यवर्त बैंक के चार क्षेत्रीय कार्यालयों लखीमपुर, मैनपुरी, कन्नौज और हाथरस की टीमों के मध्य क्रिकेट मैच आयोजित किये गये। इस कड़ी में पहला मैच प्रातः 9 बजे से लखीमपुर और हाथरस की टीमों के मध्य प्रारम्भ हुआ। मैच का उद्घाटन हाथरस के वरिष्ठ प्रबन्धक जी. के. दीक्षित ने दोनों टीमों के मध्य टाॅस कराकर किया। टाॅस लखीमपुर की टीम ने जीता और पहले बेटिंग करने का फैंसला लिया। लखीमपुर ने पहले खेलते हुये 20 ओवर में कुल 85 रन बनाये और हाथरस की टीम को 86 रनों का लक्ष्य दिया जिसे हाथरस की टीम ने 11.1 वें ओवर में बिना कोई विकेट खोये प्राप्त किया और यह मैच हाथरस ने 10 विकेट से जीत लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच की ट्राफी नीतेश परमार को दी गई जिन्होंने बाॅलिंग करते हुये चार ओवर में 15 रन देकर 4 विकेट लिये और फिर वैटिंग में ओपनिंग करने के लिये आये और 47 रन बनाकर अन्त तक आउट नहीं हुये।
कोतवाली चौराहे का नाम बदलने के लिए लिखा सीएम को पत्र
सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। गांव सुसायत निवासी हिन्दुस्तान रिपब्लिकन आर्मी के जिलाध्यक्ष अनवर हुसेन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कोतवाली चौराहे का नया नामकरण करने की सिफारिश की है। सोमवार को लिखे पत्र में अनवर हुसैन ने कहा है कि देश की आजादी के लिए हजारों वीरों ने अपने प्राणों की आहूति दे दी। उनके अथक प्रयासों से ही हम आजादी की सांस ले रहे है। भारत में अंग्रेजों ने जो हिन्दुस्तानियों के साथ बर्वता की वह किसी से छिपी नहीं है। सासनी तहसील के वीरों ने भी अपना योगदान देकर हमें आजादी दिलाई। अनवर ने पत्र में लिखा है कि कोतावाली चौराहे से छह मार्ग निकलते है। इस चौराहे को लोग मात्र कोतवाली चौराहे से जानते है। चूंकि आजादी के रणबांकुरों ने इस धरती को अपने रक्त से सींचा है तो उनके नाम पर ही इस चौराहे का नाम होना चाहिए। अनवर हुसैन ने पत्र में कहा है कि हम क्रातिकारियो को याद रख सकें, इसलिए चंद्रशेखर आजाद के नाम पर इस चौराहे का नामकरण कर दिया जाए। जिससे लोगों को आजादी के दीवानों की याद आती रहे।
Read More »एनएचआई ने हटवाए अतिक्रमण
सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। एनएचआई की झाडू सफाई के लिए सडक के किनारे बने फुटपाथ पर चली। यहां लोगों द्वारा किए गये अतिक्रमण को हटवाने के लिए एनएचआई को कडी मशक्कत करनी पडी। बता दें कि एनएचआई द्वारा बनाए गये नाले के ऊपर लोगों ने अतिक्रमण कर अपने सब्जी बेचने तथा अन्य सामान को रख लिा है। जिससे मार्ग भी कई बार अवरूद्ध हो चुका हैं। इसकी शिकायत लोगों ने कई बार एनएचआई अधिकारियों से शिकायत की। जिसे गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों ने एनएचआई से अतिक्रमण हटवाने का बीडा उठाया और अपना डंडा चलाकर अतिक्रमण हटवाया। यहां अधिकारियों को दुकानदारो के विरोध का भी सामना करना पडा। मैनेजर मोहित शर्मा ने बताया कि एनएचआई पर हो रहे अतिक्रमण को आज हटवाया गया है। साथ ही अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी है कि यदि वह फिर से अतिक्रमण करेगे तो उनके खिलाफ कडी कार्रवाई की जाएगी। एनएचआई अधिकारियों ने पुरानी सब्जी मंडी, बस स्टैंड, कोतवाली चैराहा, आदि जगहों से सडक के किनारे बने नाले के ऊपर तथा सडक के किनारे हो रहे अतिक्रमण को हटवाकर सफाई अभियान चलाया। इस दौरान सुनील कुमार, जीतलाल, राम महर, आदि मौजूद थे।
Read More »आशा आई केयर शिविर में ढाई सौ नेत्र रोगियों का परीक्षण
घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। नौरंगा क्षेत्र के ग्राम चंदापुर भदवारा गांव में आशा आई केयर द्वारा विशाल निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। सुबह 10:00 बजे से अपराहन 2:00 बजे तक चले शिविर में लगभग ढाई सौ नेत्र रोगियों का परीक्षण किया गया। जिसमें सौ मोतियाबिंद एवं 65 मरीज दूर एवं नजदीक की कमजोर नजर समस्या से ग्रस्त पाए गए 35 आंखों की बीमारियों के मरीजों को दवाई लिखी गई है। आशा आई केयर नेत्र शिविर के डॉक्टर योगेश सचान ने बताया कि शिविर लगा कर गरीब ग्रामीणों को निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। शिविर में ग्राम प्रधान सुनील सचान रामचंद्र सचान टिंकू सचान नरगिस सचान सहित अन्य ग्रामीणों ने विशेष सहयोग दिया।
Read More »