Saturday, November 16, 2024
Breaking News

इंटर प्रयोगात्मक परीक्षा 4 जनवरी से

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज घाटमपुर की प्रधानाचार्य राम रानी पालीवाल ने बताया की यूपी बोर्ड की प्रयोगात्मक परीक्षा 2019 की इंटरमीडिएट के संस्थागत एवं व्यक्तिगत परीक्षार्थियों की प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तिथियां निर्धारित है। रसायन विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा दिनांक 4 जनवरी को प्रातः 8ः00 बजे से भौतिक विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा दिनांक 7 जनवरी को प्रातः 8ः00 बजे से तथा जीव विज्ञान की प्रयोगात्मक परीक्षा 8 जनवरी व 9 जनवरी को प्रातः 8ः00 बजे से निर्धारित है। निर्धारित तिथि में समय से प्रयोगात्मक परीक्षा में प्रतिभाग ना करने की स्थिति में विद्यार्थी स्वयं जिम्मेदार होंगे उन्होंने समस्त विद्यार्थियों से समय पर विद्यालय पहुंचने के निर्देश दिए हैं।

Read More »

वकीलों ने एडीएम को ज्ञापन देकर की उप कोषागार वापसी की मांग

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। उप कोषागार समस्या से जूझ रहे अधिवक्ताओं ने आज वार्षिक निरीक्षण में तहसील कार्यालय आए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व केहर सिंह को ज्ञापन देकर उप कोषागार वापसी की मांग की। प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2016-17 में जर्जर तहसील भवन में चल रहे उप कोषागार में रखें लाखों रूपये मूल्य के स्टांप भीग जाने के चलते प्रशासन ने घाटमपुर उप कोषागार को जिला कोषागार स्थानांतरित कर दिया था। तब से क्षेत्रीय नागरिक लेख पत्रों के निबंधन हेतु आवश्यक स्टाम्प व बाद पत्रों के प्रस्तुतीकरण में प्रयुक्त होने वाले न्यायिक स्टांप की समस्या से जूझ रहे हैं। इसी समस्या के समाधान के लिए आज घाटमपुर बार एसोसिएशन अध्यक्ष एडवोकेट श्याम बाबू सचान के नेतृत्व में महामंत्री एडवोकेट शिव सिंह परमार, वरिष्ठ अधिवक्ता भानु प्रताप सिंह, महेंद्र वर्मा, विजय बाबू, आशुतोष सचान, यदुनाथ सिंह, अरुणेंद्र सिंह, गुरु प्रसाद गौतम आदि अधिवक्ताओं ने अपर जिलाधिकारी से भेंट कर उन्हें ज्ञापन सौंपा और उप कोषागार ना होने के कारण लेख पत्रों के निबंधन हेतु आवश्यक स्टाम्प व वाद पत्रों के प्रस्तुतीकरण में प्रयुक्त होने वाले न्यायिक स्टांम्पो की पर्याप्त उपलब्धता की समस्या बताते हुए उप कोषागार तहसील की बन चुकी नई इमारत में पुनः स्थापित किए जाने की मांग की है।

Read More »

टूयम ने बेहद स्वादिष्ट और हेल्दी स्नैक्स ‘करारे’ को लॉन्च किया

बाहर से टेढ़ा, अंदर से सीधा
आरपी- संजीव गोयनका ग्रुप के एफएमसीजी ब्रांड टू यम ने अपने नए स्नैक्स प्रॉडक्ट दृकरारे को लॉन्च किया है। “बेक्डी एंड नॉट फ्राइड” के समान प्लेटफॉर्म पर इसकी टैगलाइन भी बड़ी जबर्दस्त है- बाहर से टेढ़ा, अंदर से सीधा। समान प्लेटफॉर्म पर एक और टैगलाइन है, फ्राइड नहीं बेक्ड। इसलिए इस मजेदार और चटपटे करारे से आप बिना किसी अपराधबोध के अपनी भूख शांत कर सकते हैं।
करारे पांच अलग-अलग वैरिएंट्स- चिली अचारी, गार्लिक पेरी-पेरी, मंची मसाला, नूडल मसाला और सदर्न स्पाइसी में उपलब्ध है। 40 फीसदी कम फैट के साथ, करारे को सेहत और टेस्ट के बीच लगातार चलती जंग को खत्म करने के लिए करारे को लॉन्च किया गया है। करारे के नए बेहतरीन फ्वेलर्स आपको सेहत से समझौता किए बिना स्नैकिंग का नया ऑप्शन उपलब्ध कराएंगे।

Read More »

मतदेय स्थलों के सम्भाजन के सम्बन्ध में बैठक 5 जनवरी को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मतदेय स्थलों का पुनः भौतिक सत्यापन कराते हुए जिन मतदेय स्थलों के भवन सम्भाजन के उपरान्त बाढ के कारण क्षतिग्रस्त हो गये हो अथवा किसी अन्य अपरिहार्य कारणों से उन मतदेय स्थलों के भवनों में परिवर्तन की आवश्यक हो, उनके संशोधन प्रस्ताव उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये है। जिसके क्रम में यह जानकारी देते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व साहब लाल ने बताया कि जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में उप जिलाधिकारी, तहसीलदार, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/मंत्री के साथ विचार विमर्श कलेक्ट्रेट सभागार में  5 जनवरी 2019 को दोपहर 12 बजे बैठक आयोजित की गयी है।

Read More »

दो साल पहले हुआ ओडीएफ, अभी तक नहीं मिली प्रोत्साहन राशि

लोगों को मोटिवेट कर शौचालय निर्माण कराने वाले स्वच्छाग्रही को नहीं मिली प्रोत्साहन राशि, अधिकारियों के लगा रहा चक्कर
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। भारत सरकार द्वारा देश भर को खुले से शौच मुक्त करने के लिए स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालयों का निर्माण कराया गया। लोगों को शौचालय बनवाने और उन्हें प्रयोग करने के प्रति जागरूक करने के लिए पंचायतों में स्वच्छाग्रहियों की तैनाती की गई लेकिन ओडीएफ होने के बाद भी स्वच्छाग्रही को प्रोत्साहन राशि प्रदान नहीं की गई।
टूंडला ब्लाक के गांव प्रतापपुर निवासी अजीत पुत्र राधेश्याम को स्वच्छाग्रही बनाया गया था। करीब एक साल की मेहनत कर उसके द्वारा ग्रामीणों को प्रोत्साहित कर करीब सौ से अधिक शौचालयों का निर्माण कार्य पूरा कराया गया। वर्ष 2016 में विश्व बैंक की टीम ने गांव का भ्रमण किया तो अच्छी गुणवत्ता के शौचालय देख टीम गदगद हो गई थी। उस दौरान स्वच्छाग्रही को जल्द ही भुगतान कराए जाने का आश्वासन दिया गया लेकिन दो साल बाद भी वह प्रोत्साहन राशि के लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है।

Read More »

अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा शिकोहाबाद रोडवेज परिसर

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। नगर का एक मात्र डिपो अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। विगत लंबे समय से विभागीय उपेक्षा का शिकार डिपो परिसर ऊबड़ खाबड़ होने के साथ जलभराव की समस्या से जूझ रहा है। जल निकासी न होने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है।
शिकोहाबाद डिपो विभागीय लापरवाही और उपेक्षा का शिकार है। डिपो का परिसर ऊबड़ खाबड़ होने के साथ नीचा हो गया है। परिसर में जल निकासी की कोई व्यवस्था न होने के कारण गंदा पानी परिसर और मेनगेट के समीप भरा रहता है, जिससे यात्रियों को आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है। आलम यह है कि बारिशन होने होने पर भी परिसर में जल भराव है। खरंजा न होने के कारण रोडवेज बसों को परिसर में घुसते ही हिचकोले लेना शुरू कर दी हैं। वहीं डिपो की बिल्डिंग भी जर्जर हो चुकी है। कई कमरे गिरासू हालत में खड़े हैं, जो कभी भी धराशाई हो सकते हैं, लेकिन विभागीय अधिकारी इस तरफ से अनभिज्ञ हैं।

Read More »

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत निकली जागरूकता रैली

रैली में शिकोहाबाद विधायक डा. मुकेश वर्मा, मेयर नूतन राठौर रहीं मौजूद
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अभियान के तहत सुबह साढ़े सात बजे से नौ बजे तक एक रैली फिरोजाबाद रेलवे स्टेशन से महिला चिकित्सालय तक पद यात्रा तय की गयी। जिसका आयोजन फिरोजाबाद फोग्सी के अंतर्गत डा. बीना जैन की अध्यक्षता तथा डा. पूनम अग्रवाल व डा. शिखा जैन द्वारा संचालित की गयी। इस पदयात्रा में मेयर नूतन राठौर व डा. मुकेश वर्मा विधायक शिकोहाबाद ने फिरोजाबाद के डाक्टर्स के साथ में पदयात्रा एवं जिला महिला चिकित्सालय में जाकर अपने विचारों को व्यक्त किया। जिसमें डा. बीना जैन, मेयर नूतन राठौर, विधायक मुकेश वर्मा, डा. एलके गुप्ता, डा. शिखा जैन, डा. पूनम अग्रवाल, डा. रेनू गुप्ता, जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डा. साधना राठौर, डा. रचना जैन ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर अपने विशेष रूप से विचार व्यक्त किये। गोष्ठी के दौरान समस्त प्रबन्धक डा. एमसी गुप्ता, डा. मनीष जैन, डा. गौरव अग्रवाल द्वारा किया गया। जिसमें पंकज अग्रवाल, डा. उपेंद्र गर्ग, डा. नवनीत जैन, डा. स्मिता, डा. मनोरमा, डा. बृजेश, डा. राहुल जैन, डा. शैली, डा. विवेक अग्रवाल, अजीत, प्रशान्त, लोकेश, मौहम्मद फरहान, मुकेश थापक, अमित उपाध्याय आदि ने अपना सहयोग प्रदान किया।

Read More »

सर्दी से अज्ञात वृद्ध की मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जीआरपी टूण्डला क्षेत्र टिकिट खिडकी के समीप एक वृद्ध की विगत रात्रि में सर्दी के चलते मौत हो गयी। मृतक के शव को इलाका पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना जीआरपी टूण्डला क्षेत्र टिकिट खिडकी के समीप खुली जगह पर आज सुबह लगभग 60 वर्षीय अज्ञात वृद्ध की मौत हो गयी। जिसको देखने वालो की आज सुबह भीड लग गयी। सूचना पर पहंुची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पुलिस की माने तो वृद्ध भीख माॅग कर अपना जीवन काट रहा था। रात्रि में बुकिग के समीप ही सो जाता था। जिसकी विगत रात्रि में सर्दी के चलते मौत हो गयी।

Read More »

समाज सेविका ने बांटी जिला कारागार में बंदी महिलाओं को शाॅल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जेएस इंस्टीट्यूट शिकोहाबाद के कुलाधिपति डा. सुकेश यादव की पत्नी प्रमुख समाजसेविका गीता यादव ने आज जिला कारागार में जेल अधीक्षक मुहम्मद अकरम खान की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में महिला बंदियों को शाॅलों का वितरण किया। इस दौरान 80 महिलाओं को शाॅलों का वितरण किया गये।
समाजसेविका गीता यादव ने शाॅल वितरण के दौरान कहा कि भावुकता से बंदी महिलाओं के दिलों को छुआ। उन्होंने कहा कि जेल में अपने परिवार से दूर, अपनी खुशियों से दूर अपनों से दूर रहकर कैसा लगता है ये जेल में रहने वाले लोगों से बेहतर कौन जानता है। साथ ही कहा कि इस बीच सदा परमात्मा का ध्यान रखिये। वहीं एक कहानी सुनाते हुये बताया कि एक बार एक जज साहब को भी पता था कि मुजरिम का दोष नहीं है लेकिन सुबूतों के आधार पर उसे सजा सुनानी थी। उन्होंने मुजरिम से व्यक्तिगत मिल पूछा तुम सच सच बताओ क्या कभी कोई अपराध किया है तुमने, तो उसने कहा इससे पहले जब अपराध किया था तो बच गया था। इसीलिए मंथन करें और प्रभु का नाम लेते हुये गलतियों से बचें। अच्छा इंसान बनें। वहीं जेल अधीक्षक मुहम्मद अकरम खान ने उनक़ा आभार व्यक्त करते हुये कहा पूर्व में उन्होंने जेल में बंदियों को कपड़े वितरित किये थे। कार्यक्रम के दौरान प्रमुख समाजसेविता गीता यादव संग उनके परिजनों में रीता यादव भी मौजूद रही। जेलर लाल प्रताप सिंह, सलीम धम्मू, असलम भोला आदि मौजूद रहे।

Read More »

पराग डेयरी में बना अस्थाई पशु चिकित्सालय 

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। विकास खंड सासनी मगें पराग डेयरी में बनाए गये गोवंश के रख रखव और उनके बीमार होने पर उपचार के लिए अस्थाई पशु चिकित्सालय की स्थापना की गई है। जिसमें बीमार गोवंश का उपचार हो सके। यह जानकारी देते हुए डा. आरके गुप्ता ने बताया कि पराग डेयरी में मौजूद गोवंश यदि बीमार होते है तो उनका उपचार तत्काल कराया जाएगा। इसके लिए पराग डेयरी में ही एक अस्थाई पशु चिकित्सालय की स्थापना की गई है। इस चिकित्सालय में डा. हीरालाल, डा. आशीष शर्मा, मनोज राठी, आरके शर्मा, लीवेश गर्गाचार्य, हरवंश वशिष्ठ, देवलाल आदि समय-समय पर उपस्थित रहेंगे।

Read More »