Friday, November 15, 2024
Breaking News

धूमधाम से निकली काली शोभायात्रा

हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। कस्बा के श्री रामलीला मैदान में श्री मानस कला मंच के कलाकारो ने निर्देशक हरिगोपाल गुप्ता एंव मुरारी लाल शर्मा के निर्देशन में चल रहे श्री रामलीला महोत्सव में बडे हर्षोल्लास और धूमधाम से मां काली शोभायात्रा निकाली गई। यह शोभायात्रा का शुभारंभ आचार्यों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर निकाला गया।
सोमवार को बाल मेला कमेटी के बैनरतले श्री काली मेला शोभयात्रा का शुभांरभ व्रजेश सेंगर द्वारा विधिवत आचार्यों द्वारा बोले गये वेदमंत्रोच्चारण के साथ काली मेला का स्वागत श्री हुनमान बाल मेला कमेटी सासनी के पदाधिकारियों द्वारा किया गया। काली मेला का उद्घाटन शिवलाल पाठक तथा काली पूजन संजय शर्मा, मनोज वर्मा, आदि ने संयुक्त रूप से किया। काली मेला श्री रामलीला मैदान से शुरू होकर मोहल्ला विष्णुपुरी, आगरा अलीगढ राजमार्ग, बच्चा पार्क, शहीद पार्क, कमला बाजार, गांधी चौक, अयोध्या चौक, ठंडी सडक, बजरिया होते हुए पुनः श्री रामलीला मैदान पहुंचा जहां श्री काली मेला का समापन किया गया। रात्रि में अहिरावण वध लीला का रोचक मंचन किया गया।

Read More »

जाम के झाम में उलझ रहा सासनी

हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। बडे शहरों में जाम की स्थिति होना स्वाभाविक हैं मगर सासनी में सोमवार को वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई। जिन्हें पुलिस कर्मियों ने आगे बढाकर मार्ग को बडी मुश्किल से साफ कराकर राजमार्ग सुचारू कराया।  बता दें कि आलू में बुआई का तथा खेतों में धान कटाई का काम शुरू हो गया हैं जिसे लेकर किसानेां के ट्रैक्टर आदि वाहन सडकों पर आ गये हैं इसी के चलते कोतवाली चैराहे पर आए दिन जाम लग जाता हैं सोमवार को भी कोतवाली चैराहे पर जाम राजमार्ग जाम हो गया। चारों ओर से आने वाले वाहन खडे हो गये। जिसके कारण सभी ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। चैराहे के चारों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। आगरा अलीगढ मुख्य मार्ग पर कोतवाली चैरहे से बस स्टैड तक और तहसील परिसर तक वाहनों की लाइनें लग गई। कोतवाली में मौजूद पुलिसकर्मियों ने मोर्चा संभाला और चारों ओर से आने वाले वाहनों को एक-एक कर आगे बढाया काफी देर बाद राजमार्ग सुचारू हो सका। इस दौरान कई लोगों को बसों में था अन्य वाहनों में भारी परेशानी का सामना करना पडा।

Read More »

एक किग्रा नशीले पाउडर सहित संदिग्ध युवक गिरफ्तार

हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली पुलिस ने पुलिस कप्तान जयप्रकाश एवं सीओ सुमन कन्नौजिया के संयुक्त निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधी धड पकड़ अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने गांव बरसे तिराहे से एक युवक को अवैध रूप से एक किलो नशीला सफेद पाउडर सहित गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
एसएचओ शैलेन्द्र सिंह के अनुसार एसआई दिनेश व श्यामसिंह अपने हमराह कांस्टेबिल रोहित व विनीत के साथ इतवार की देर रात गांव बरसे की ओर गश्त पर थे। तभी उन्हें एक संदिग्ध युवक एक बैग में संदिग्ध सामान ले जाता दिखाई दिया। जिसे टोकने पर वह युवक भागने लगा। पुलिस ने दौडकर युवकको दबोच लिया और कोतवाली ले आए। जहां उसकी तलाशी में एक किलो सफेद नशीला पाउडर बरामद किया गया। युवक ने पुलिस को बताया कि इस पाउडर की वह छोटी-छोटी पुडिया बनाकर लोगों को बेचता हैं। पुलिस को पूछताछ में युवक ने अपना नाम करन उर्फ कलुआ पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी बरसै बताया है। पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा है।

Read More »

नौकरी से लौटते वक्त जहरखुरानी का हुआ शिकार

हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। करनाल में नौकरी कर रहा बिर्रा का युवक अपने घर लौटते वक्त रोडबेज बस में जहरखुरानी का शिकार हो गया। बदमाश युवक को नानऊ के निकट एक नहर के किनारे डालकर चले गये। लोगों ने बेहोश युवक को कच्छाधारी समझकर पिटाई और कर दी। जिससे वह घायल हो गया। घायल का उपचार सीएचसी में कराया है। जहर खुरानी के बाद होश मे ंआए युवक दिनेश पुत्र रामप्रकाश शर्मा  निवासी बिर्रा ने बताया कि वह एक दवा कंपनी में नौकरी करता हैं जो छुट्टी लेकर शनिवार को अपने गांव के लिए चला था। कश्मीरी गेट दिल्ली से बस में बैठने के बाद उसके निकट बैठे एक व्यक्ति ने मात्र उससे पता पूछा फिर पता नहीं उसे क्या हुआ। होश ही नहीं रहा। नानऊ के निकट नहर के किनारे कब पहुचा उसे पता नहीं बेहाशी की हालत में ग्रामीणों ने उसकी पिटाई भी की। यह बात उसे होश आने पर पता चली। लोगों ने होश आने के बाद अपनी गलती को स्वीकार किया और युवक दिनेश को उसके बताए पते पर पहुंचाया। जहां परिजनों ने उसका उपचा सीएचसी में कराया है। तथा पुलिस को भी घटना की सूचना दी है।

Read More »

बहू ने तोड़ा सास का हाथ

हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। एक गांव में एक बहू ने अपनी दबंगई दिखाते हुए सास का हाथ तोड दिया। जिसकी शिकायत पीड़ित सास ने कोतवाली में दर्ज कराई है पुलिस ने घायल सास का उपचार सीएचसी में कराया है।
गांव बसगोई निवासी रामरति पत्नी अतरसिंह ने बताया कि उसके बेटे की बहू को किसी बिगडे काम को लेकर डांट दिया। इस पर बहू आग बबूला हो गई और सास पर टूट पड़ी। वृद्ध सास ने अपने बचाव में जैसे ही हाथ ऊपर किया तो बहू ने हाथ में डंडा पहार कर दिया। जिससे उसके हाथ की हड्डी में फ्रेक्चर हो गया। पीड़िता सास ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी हैं वहीं पुलिस ने रामरति का उपचार सीएचसी में कराया है।

Read More »

सगाई में जा रहे वृद्ध को ट्रक ने रौंदा

हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। थाना लोधा के गांव परसेरा से टूंडला सगाई में जा रहे बाइक सवार को कस्बा में सेंट्रल बैंक के निकट रौंद दिया। जिसे बाइक चालक बाल-बाल बच गया मगर बाइक के पीछे बैठे 70 वर्षीय वृद्ध की सडक पर गिरकर मौत हो गई। मौत की खबर से वृद्ध के परिजनों में कोहराम मच गया। सोमवार को थाना लोधा के गांव परसेरा निवासी ध्यानपाल अपने रिश्तेदार की पुत्री की सगाई में बाइक द्वारा अपने भतीजे दमाद के साथ टूंडला जा रहे थे। बताते हैं कि जैसे ही बाइक सासनी मेें शहीद पार्क के सामने सेंट्रल बैक के निकट आई वैसे ही पीछे से तेजगति से आ रहे ट्रक ने उसे टक्कर मार दी। जिससे बाइक चालक और बैठे ध्यानपाल सडक पर गिर गये। बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बाइक चालक चंद्रेश्वर पुत्र समर सिंह निवासी साथा मील अलीगढ बाल-बाल बच गया। ध्यानपाल सडक पर गिरने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होने पर राहगीरों और दुकानदारों की भीड जुट गई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे मेें लेकर पंचनामा भरवाया है। समाचार लिखे जाने कि न तो रिपोर्ट दर्ज हो सकी थी। और न ही परिजन पहुंचे थे, जिससे पुलिस शव के पोस्टमार्टम की तैयारी कर सके।

Read More »

डीपीएम ने किया सीएचसी का निरीक्षण

हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डीपीएम बलवीर सिंह ने औचक निरीक्षण किया। जिसमें चिकित्सालय में खास तौर पर साफ सफाई और अभिलेखों से लेकर दवाओं के रख रखाव को लेकर चिकित्सकों फार्मासिस्टों को निर्देशित किया।
डीपीएम के औचक निरीक्षण से मौजूद कर्मचारियों को हाथ पांव फूल गये। श्री सिंह ने सर्वप्रथम महिला विभाग का निरीक्षण किया। जिसमें प्रसूताओं के निकट सफाई। तथा जन्म देने वाली मां और बच्चे की साफ सफाई, साफ और शुद्ध खाना, आदि को देखकर उन्हें निर्देशित किया। इसके अलावा डीपीएम ने रसोई, दवाओं का रख रखाव, अभिलेखेां का रख रखाव, किस दवा की कमी है, इसकी जानकारी देने के लिए भी निर्देशित किया। इस दौरान चिकित्सालय के चिकित्सक और फर्मासिस्ट मौजूद थे।

Read More »

बोर्ड की बैठक में हुए विकास प्रस्ताव पास

हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। नगर पंचायत कार्यालय में ईओ स्वदेश आर्य एवं नगर पंचायत अध्यक्ष लालता प्रसाद माहौर की संयुक्त अध्यक्षता में बोर्ड की बैठक की गई। जिसमें विभिन्न विकास प्रस्ताव पास किए गये।
ईओ ने शहर में रूके हुए विकास कार्यों के लिए सर्व सम्मति से प्रस्ताव पास किए। जिसमें पेयजल, बिजली, सडक निर्माण, सफाई कार्य एवं विभिन्न समस्याओं के निदान हेतु प्रस्ताव पास किए गये। इस दौरान विपिन कुमार, श्रीमती सुमनदेवी, विनोद कुमार, यासमीन अतुल जैन, दिनेश कुमार, मुकेश कुमार, राखी चैधरी, अनीता, रितू दुवी, अजय कुमार, प्रदीप कुमार, आदि सभासद मौजूद थे।

Read More »

मतदाधिकार का प्रयोग करने हेतु मतदाता सूची में अपना नाम करायें दर्ज: सुभाष चन्द्र शर्मा

विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 28 अक्टूबर हेतु ज्यादा से ज्यादा करें प्रचार प्रसार: मण्डलायुक्त
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मण्डलायुक्त कानपुर मण्डल कानपुर सुभाष चन्द्र शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ विशेष संक्षिप्त मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम की बैठक की। बैठक में उन्होंने एडीएम, एसडीएम, तहसीलदार आदि को निर्देश दिये कि जनपद के समस्त दिव्यांगजनो/महिलाओं का निर्वाचन नामावली में नाम जुडवाने सम्वन्धी पंजीकरण हेतु विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम दिनांक 28 अक्टूबर 2018 दिन रविवार को विशेष अभियान हेतु गांवों में डुग्गी, रैली, पेन्टिंग प्रतियोगितायें, दौड आदि के माध्यम से अधिक से अधिक प्रचार प्रसार किया जाये।

Read More »

पूर्व कुलपति प्रो0 एस.एस. कटियार के आकस्मिक निधन पर शोकसभा

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासभा कानपुर ने छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के पूर्व कुलपति रहे पद्मश्री, पद्मभूषण सम्मान प्राप्त प्रो0 (डॉ०) सर्वज्ञ सिंह कटियार के आकस्मिक निधन के बाद आज बर्रा 2 स्थित हॉस्पिटल के सभागार में श्रंद्धाजलि सभा का आयोजन किया, सभा में उपस्थित जनों ने पूर्व कुलपति के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके द्वारा शिक्षाजगत में किये गये उल्लेखनीय योगदान को याद किया, अखिल भारतीय कुर्मिक्षत्रिय महासभा कानपुर के अध्यक्ष डॉ0 अनिल कटियार ने कहा प्रोफेसर कटियार ने अनेक उच्च पदों पर रहते हुये शोध कार्य, उच्च शिक्षा विकास, चिकित्सा विज्ञान एवं तकनीकी शिक्षा क्षेत्र में कानपुर के विश्वविद्यालय को देश, प्रदेश ही नहीं पूरी दुनिया में पहचान बनाने में अपना योगदान दिया था,

Read More »