Friday, November 15, 2024
Breaking News

सीएनजी बस किराया घटाने के लिए भेजा ज्ञापन

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। बीती एक जुलाई को बढ़ाए गए सीएनजी बस का किराया नगर वासियों के लिए समस्या बन गया है। जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है। प्राप्त विवरण के अनुसार बीती 1 जुलाई को सीएनजी बस का किराया घाटमपुर से नौबस्ता के लिए Rs 25 से बढ़ाकर Rs 39 कर दिया गया था। जिससे नौबस्ता कानपुर जाने वाले स्थानीय लोगों को आर्थिक व मानसिक समस्या पैदा हो गई है। इस समस्या से आहत समाजसेवी डॉक्टर राम किशन गुप्ता ने आधा सैकड़ा नागरिकों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन को मंडलायुक्त कानपुर, जिलाधिकारी कानपुर परिवहन क्षेत्राधिकारी कानपुर प्रबंध निदेशक लखनऊ व परिवहन निगम चेयरमैन लखनऊ को भेजकर सीएनजी बस के बढ़े किराए को वापस लेने की मांग की है। डॉ राम किशन गुप्ता ने बताया कि यह क्षेत्र बुंदेलखंड से जुड़ा होने के कारण तथा प्रभावित क्षेत्र होने से आर्थिक दृष्टि से पिछड़ा क्षेत्र है क्षेत्रीय जनमानस जिसमें व्यापारी किसान मजदूर छात्र हजारों की संख्या में रोज निजी व सरकारी कामों से घाटमपुर से नौबस्ता कानपुर के लिए सीएनजी बसों में यात्रा करते हैं। सी एन जी बसों का किराया बढ़ा दिए जाने से उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वही आर्थिक रूप से भी उनके लिए समस्या पैदा हो गई है।

Read More »

बैंककर्मियों के व्यवहार से आहत पीड़ित ने बैंकिंग लोकपाल से की शिकायत

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। बैंक कर्मचारी के व्यवहार से आहत अगरबत्ती फैक्ट्री मालिक ने बैंकिंग लोकपाल को पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है। प्राप्त विवरण के अनुसार घाटमपुर कस्बा निवासी सैयद नईम रजा कस्बे के ही शिवपुरी पूर्वी मोहल्ले में कलर्स इंटरनेशनल ग्रुप के नाम से अगरबत्ती फैक्ट्री चलाते हैं। आरोप है कि बीते 4 जून को उन्होंने चालू खाता खोलने के लिए आईडीबीआई बैंक कर्मियों से प्रार्थना की थी। जिसमे बैंक कर्मियों द्वारा बताए गए, समस्त प्रमाण पत्र व पंजाब नेशनल बैंक की Rs 5000 की चेक जमा कर चालू खाता खोलने की प्रक्रिया शुरू की गई थी। लेकिन बैंक कर्मियों द्वारा 2 माह तक चक्कर लगवाने के बाद भी, बीती 9 अगस्त को पीड़ित के साथ अभद्रता करते हुए उनके प्रमाण पत्र वापस लौटा दिए गए। पीड़ित का आरोप है कि पहले Rs 5000 में चालू खाता खोलने की बात बताई गई थी। लेकिन फिर Rs 10000 में खाता खोलने को कहा गया जिसमे पीड़ित ने 5000 की चेक व Rs5000 नगद जमा करने की पेशकश की थी। खाता खुलवाने को तैयार पीड़ित के साथ बैंक कर्मियों द्वारा अभद्रता की गई और उनके प्रमाण पत्र वापस कर दिए गए और उनका खाता भी नहीं खोला गया। इस बात से नाराज पीड़ित ने बैंकिंग लोकपाल से शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।

Read More »

प्रिया और पूजा ने जीती पौधारोपण प्रतियोगिता

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। गुरु नानक गर्ल्स पीजी कॉलेज में शुक्रवार को पॉलिथीन बहिष्कार और पर्यावरण विषय पर कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। पौधारोपण प्रतियोगिता में बी ए 1 की छात्रा प्रिया शुक्ला अव्वल रही। वहीं नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया और छात्राओं ने पॉलिथीन बहिष्कार कर लोगों को जागरुक किया और बैग मेकिंग प्रतियोगिता में फिजा खान अव्वल रही। इस अवसर पर डॉ अंजलि बिसारिया, डॉ दीप्ति सुनेजा सोनिया खन्ना, डॉक्टर कंचन पायल, डॉ आरती बाजपेई, डॉ ज्योति श्रीवास्तव, डॉ परमिंदर कौर सभी शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

Read More »

आईटीआई संस्थान के उद्घाटन पर शिव रुद्राभिषेक व वृक्षारोपण

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। ग्राम नंदना स्थित श्री राम प्राइवेट आईटीआई संस्थान के उद्घाटन अवसर पर भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक पूजन व अतिथिगणों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया। जिस में पहुंचे अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए संस्थान के छात्र छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक कमल रानी वरुण ने अपने संबोधन में कहा कि श्रीराम ग्रुप ऑफ एजुकेशन क्षेत्र का प्रमुख एजुकेशन ग्रुप है। इसके चेयरमैन व संस्थान के प्रबंधक एडवोकेट मनोज सिंह भदौरिया द्वारा बी०बी0ए, बी०सी०ए०, बी०एड०, बी०लिव., बीएससी (सीएस) आदि रोजगारपरक डिग्रियां व शिक्षा देकर ग्रामीण क्षेत्र की जनता को बहुमूल्य तोहफा दिया जा रहा है। कालेज समिति अध्यक्ष विजयलक्ष्मी भदोरिया ने कहा कि श्री राम प्राइवेट आईटीआई द्वारा छात्र छात्राएं इलेक्ट्रीशियन फिटर ट्रेड में डिप्लोमा करके सरकारी सार्वजनिक और निजी उपक्रम में सुनहरे अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

Read More »

मार्ग दुर्घटना में बाइक सवार पिता-पुत्र घायल

कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। मोटरसाइकिल द्वारा घाटमपुर से काम निपटाकर गांव लौट रहे पिता पुत्र मार्ग दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हैलट कानपुर इलाज के लिए भेजा गया है। प्राप्त विवरण के अनुसार थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम सरगांव निवासी ओमप्रकाश कश्यप 50 वर्ष उसका पुत्र संदीप कश्यप 25 वर्ष मोटरसाइकिल द्वारा आज दोपहर घाटमपुर आए थे दोपहर में वापस गांव लौटते समय ग्राम शिवदी स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप के पास ट्रक को ओवरटेक करते समय विपरीत दिशा से आ रही पिकअप लोडर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे पिता-पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए। पिकअप लोडर का अगला टायर फटने से पिकअप लोडर खड़क में पलट गई।

Read More »

लैपटाॅप चुुराने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा

– एडिफाई स्कूल से खिड़की तोड़कर चुराए थे 15 लैपटॉप
– पांच दिन बाद पुलिस ने किया चोरी का खुलासा
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। स्कूल की खिड़की तोड़कर चुराए गए लैपटॉप को क्राइम ब्रांच की मदद से पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस ने तीन आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है। चोरी के लैपटॉप बेचने के लिए आरोपी टूंडला ओवरब्रिज के नीचे खड़े हुुए थे। तभी आरोपी को दबोच लिया गया।
पांच अगस्त 2018 की रात्रि को कुछ अज्ञात बदमाशों ने थाना टूण्डला क्षेत्र के एडिफाई स्कूल की बिलिंडग में पीछे की तरफ से खिड़की तोडकर विद्यालय के अध्यापकों द्वारा प्रयोग किये जाने वाले 15 लैपटाॅप चोरी कर लिये गये थे। जिसको लेकर थाना टूण्डला में मुकदमा दर्ज कराया गया था। एसएसपी सचिंद्र पटेल ने मामले को गंभीरता से लेते हुये एसपी सिटी राजेश कुमार के निर्देशन में प्रभारी क्राइम ब्रान्च टीम कुलदीप सिंह मय टीम व थाना टूण्डला की एक संयुक्त टीम गठित कर ठोस सूचना संकलन कर घटना के खुलासे को निर्देशित किया था।

Read More »

स्वच्छ वायु प्रदान करते हैं पौधे

टूंडला, जन सामना संवाददाता। शुक्रवार को ग्राम पंचायत सरायनूरमहल में पौधरोपण किया गया। विभिन्न प्रकार के पौधे लगाकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। ग्राम प्रधान श्रीराम उपाध्याय ने कहा कि पर्यावरण बचाने में पौधे सहायक हैं। इनसे हमें शुद्ध वायु प्राप्त होती है। पेड़ों के बिना धरती पर जीवन संभव नहीं है। प्रकृति का संतुलन पेड़ लगाने से बना रह सकता है। ऋतुएं प्रकृति के हिसाब से चलती हैं। पेड़ होंगे तो बारिश भी होगी और पानी की कमी नहीं रहेगी। ग्राम पंचायत अधिकारी बृजेश निषाद ने कहा कि हम लोगों का उद्देश्य पर्यावरण बचाना होना चाहिए। पर्यावरण शुद्ध होगा तो बीमारियां नहीं होंगी। इस मौके पर विद्यालय, पंचायत घर और तालाब पर पौधरोपण किया गया। सोहनलाल, रामगोपाल, गोवर्धन सिंह, धर्मेन्द्र सिकरवार आदि मौजूद रहे।

Read More »

बीएसए आफिस में वर्षों से जमे बाबूओं को हटाने की मांग: डीएम से की शिकायत

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय में राज्य कर्मचारी स्थानांतरण नीतियों के नियमों के विरूद्ध कई बाबू वर्षों से एक सीट पर जमे बैठे हैं और मलाई मार रहे हैं और भ्रष्टाचार को भी बढ़ावा मिलने की आशंका है।
भ्रष्टाचार अन्वेषण एवं उन्मूलन परिषद के पूर्व मंडल अध्यक्ष सूरजपाल सिंह नेताजी ने पोर्टल पर शिकायत कर जिलाधिकारी को भेजे शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुये कहा है कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में विगत कई वर्षों से एक ही स्थान/कार्यालय में 3 बाबू तैनात हैं। पत्र में कहा गया है कि तीनों कर्मचारियों को सरकारी कर्मचारियों की वार्षिक स्थानांतरण नीति एवं शासनादेश 29 मार्च 18 के अनुसार 3 वर्ष से अधिक एक ही कार्यालय में कार्यरत नहीं होना चाहिये, लेकिन पिछले कई वर्षों से हाथरस बीएसए कार्यालय में एक ही सीट पर तैनात है।

Read More »

अक्रूर इण्टर कालेज दलित छात्रों से अभद्रता मामले में प्रधानाचार्य पर मुकदमा

दलित छात्रों का कालेज में हंगामाःप्रिंसीपल का पुतला फूंकाःनारेबाजी
एसडीएम व पुलिस पहुंचीःप्रधानाचार्य के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शिक्षा के मंदिर में भी भेदभाव हो यह गुजरे जमाने की बात लगती है लेकिन आज के आधुनिक युग में भी अभी शायद पुरानी सोच हावी है और इसी का नजारा आज शहर की एक इण्टर कालेज में देखने को मिला। आरोप है कि स्कूल प्रधानाचार्य के भेदभाव पूर्ण तुगलकी बातों से स्कूली बच्चों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और कालेज परिसर में ही स्कूल प्रधानाचार्य का पुतला फूंक जमकर विरोध प्रदर्शन व नारेबाजी की गई। सूचना पर एसडीएम सदर भी कालेज पहुंच गये।

Read More »

अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष ने एससी/एसटी के लंबित मामलों की समीक्षा, दिये निर्देश

सफाई कर्मचारी संघ आयोग की सदस्य ने सफाई कर्मचारियों के कार्यों की समीक्षा
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति आयोग, अध्यक्ष (राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त) आईपीएस (से0ननि0) बृजलाल जनपद कानपुर देहात सर्किट हाउस में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्साधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी आदि से अनुसूचित जाति एवं जनजाति के मामलों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शासन अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति/एससी/एसटी के मामलों में पूरी तरह से गंभीर है। उन्होंने एससी एसटी एक्ट में हुए बदलाव को विस्तार से जानकारी दी।

Read More »