Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

अब अमेरिका में भी चर्चा का केंद्र बनेगा रेडियो वक्त की आवाज़

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। सामुदायिक रेडियो वक्त की आवाज़ 91.2 एफ एम बैरी दरियाव की चर्चा अमेरिका में भी होगी। वक्त की आवाज़ में अमेरिका से रिसर्चर मारियाना हर्नानडेज अपने रिसर्च के तहत पधारी। मारियाना ने बताया कि हमारे रिसर्च का उद्देश्य है कि रेडियो से किस प्रकार स्वास्थ्य का ख्याल रखा जाता है, इसी कड़ी में मैं आज कानपुर देहात के रेडियो 1 वक्त की आवाज़ में आई हूँ और यहाँ पर हमें पता चला यहाँ की कोआर्डिनेटर राधा जी से और टीम से बात करके कि किस प्रकार रेडियो और स्वास्थ्य आपस में तालमेल रखते है। वक्त की आवाज़ की राधा ने बताया की हमारे यहाँ कार्यक्रम तबियत का ताना बाना में मानव स्वास्थ्य संबंधित जानकारी उपलब्ध कराई जाती है। फिर वो चाहे टीबी रोग हो या मोतियाबिंद और भी अन्य बीमारी के साथ ही सम्बंधित बीमारी के विशेषज्ञ भी आकर जानकारी देते है। इस मौके पर वक्त की आवाज़ से करिश्मा, मानसी, पिंकी, देवेश सहित आर जे हरी पाण्डेय मौजूद रहे।

Read More »

डीएम ने कलेक्ट्रेट भवन का किया औचक निरीक्षण

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्यमंत्री के प्राथमिकता वाले विकास कार्यो की समीक्षा कार्यक्रम के परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट भवन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने पटल सहायकों केे कार्यो सहित कार्यालयों की कार्य संस्कृति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान रिकार्ड रूम, डूडा कार्यालय, खनन कार्यालय, जिला सूचना कार्यालय, एनआईसी डाटा फीडिंग कार्यालय, निर्वाचन कार्यालय आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान होने अनुपयोग होने वाली वस्तुओं को निलाम करने के निर्देश दिये तथा साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट के नोटिस बोर्ड की पुरानी सूचनाओं को बदलकर अद्यतन करने का भी निर्देश दिया। उसके बाद कलेक्ट्रेट के नाजिर से सभी रजिस्टरों की जानकारी ली एवं आलमारिया खुलवाकर फाइलों की स्थिति देखी। तत्पश्चात जिलाधिकारी रिकार्ड रूम, खनन कार्यालय, जिला सूचना कार्यालय, निर्वाचन कार्यालय आदि विभागों का भी निरीक्षण किया।

Read More »

कैम्प का आयोजन 19 जुलाई 2019 को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद कानपुर देहात के समस्त दिव्यांगजनों से जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी गिरिजा शंकर सरोज ने अपील की है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ0प्र0 द्वारा दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण दिये जाने पोलियो करेक्टिव सर्जरी कराये जाने तथा ऐसे दिव्यांग बच्चे जो कि सुनने में असमर्थ है उनकी काॅक्लियर इम्प्लान्ट सर्जरी कराये जाने एवं अन्य विभागीय योजनाओं जैसे दिव्यांगजन पेंशन, दुकान निर्माण/संचालन एवं शादी विवाह पुरस्कार योजना से सम्बन्धित कैम्प का आयोजन दिनांक 19 जुलाई 2019 को विकास खण्ड मुख्यालय अकबरपुर व 20 जुलाई 2019 को नगर पंचायत मुख्यालय अकबरपुर में आयोजित किया गया है। दिव्यांगजनों को अपने साथ अपना दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड तथा दो फोटो लेकर आना होगा।

Read More »

अन्तिम तिथि समाप्त होने पर मास्टर डाटा अपडेट किया जाना सम्भव नहीं हो सकेगा

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जनपद के समस्त राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्त विहीन, इण्टर कालेज, डिग्री कालेज, इन्जी0 कालेज, पालीटेक्निक, आईटीआई कालेज के प्रधानाचार्य, प्रचार्य निदेशक से अपील की है कि वर्ष 2019-20 में दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत दशमोत्तर कक्षाओं से सम्बन्धित पाठ्यक्रमों का मास्टर डाटाबेस तैयार करने, सत्यापन करने, लाॅक करने एवं छात्रों को छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति आवेदन से छात्रवृत्ति वितरण के लिए समय-सारिणी निर्गत की गयी है। जो छात्रवृत्ति वेबसाइट के मुख्य पृष्ठ पर भी उपलब्ध है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक अरविन्द कुमार द्विवेदी ने बताया कि जनपद में स्थित नवीन मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने के लिए आॅनलाइन आवेदन करने की कार्यवाही कर समस्त संबंधित प्रपत्र जिला विद्यालय निरीक्षक के कार्यालय में तत्काल प्राप्त करा दे। नवीन संस्थायें जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त कर लें एवं मास्टर डाटा में सम्पूर्ण भरकर/अपलोड करके डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित करना तथा समस्त नवीन एवं पूर्व से मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित शिक्षण संस्थाओं द्वारा पाठ्यक्रम, पाठ्यक्रम का प्रकार, पाठ्यक्रमवार कुल सीटों की संख्या, सक्षम स्तर से निर्धारित शुल्क, पाठ्यक्रमवार पूर्णांक(सेमेस्टर की दशा में दोनो सेमेस्टर के अंको को मिलाते हुए), पाठ्यक्रमवार एफिलियेटिंग एजेन्सी/विश्वविद्यालय के नाम आदि सूचनाओं को अंकित/अद्यतन करने का कार्य दिनांक 01 जून 2019 से 20 जुलाई 2019 तक किया जाना है।

Read More »

सभी मूलभूत सुविधाओं से युक्त प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत घर पाकर, गरीबों के चेहरे खिले

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मानव की आदिकाल से ही रोटी, कपड़ा और मकान इन तीन मूलभूत सुविधाओं की जरूरत रही है। जो समय के साथ व्यक्ति अपनी व्यवस्था करता रहा है। आज हर गरीब व्यक्ति का एक सपना होता है कि उसका अपना सभी सुविधाओं से युक्त पक्का घर हो। क्योंकि आज पक्का आवास बनाने की जो लागत आती है वह गरीब व्यक्ति अपनी कमाई से पूरी नहीं कर सकता। देश के गरीबों के आवास का सपना पूरा करने के लिए भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यह बीड़ा उठाया और देश के आवासहीन, निराश्रित, झोपड़ी में रहने वालों एवं कच्चे व जर्जर आवास वाले गरीबी रेखा के नीचे जीवन-यापन करने वालों को शौचालय, गैस कनेक्शन, बिजली, पेयजल आदि मूलभूत सुविधाओं से युक्त आवास देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का 20-11-2016 को पूरे देश में लागू किया।
प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अन्तर्गत हो रहे आवास निर्माण में पिछले 4 वर्षों के दौरान 5 गुना वृद्धि हुई है। यह वृद्धि तब है जब 20 नवम्बर, 2016 को योजना के लांच होने के बाद से लाभार्थी का निबंधन, भूटैगिंग, खाते की जांच आदि प्रक्रियाओं के पूरा होने में कई महीने लग जाते हैं। पूरे देश में 2017-18 व 2018-19 के दौरान उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक आवासों का निर्माण हुआ है। इसके लिए ग्रामीण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश को प्रथम स्थान देकर पुरस्कृत भी किया है। छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।

Read More »

किसान दिवस व क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों को जल संचयन की जानकारी दें-जिलाधिकारी

जिलाधिकारी के अध्यक्षता में भू-जल सप्ताह का हुआ आयोजन
चन्दौली, जन सामना ब्यूरो।  भूगर्भ जल का दुरूपयोग रोकने और जल संचय को लेकर सरकार की पहल पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में भूजल सप्ताह का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने समस्त जिलास्तरीय अधिकारियों को निदेर्शित करते हुये कहा कि एक सप्ताह तक चलने वाले इस अभियान में सरकारी व गैर सरकारी संगठन के सहयोग से जनपद, तहसील व ब्लाक स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाय ताकि जगह-जगह सोखफिट व खेतों में मेढ़बन्दी कर जल संचयन हो इससे भूजल स्तर खतरे से ऊपर रहेगा।

Read More »

सीओ सदर व थानाध्यक्ष करारी ने चलाया बालिका सुरक्षा अभियान

कौशाम्बी, जन सामना ब्यूरो। कौशाम्बी में पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के आदेशानुसार महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा हेतु जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सीओ सदर सच्चिदानन्द पाठक व थानाध्यक्ष करारी के०पी० सिंह द्वारा बुधवार को रियाज इंटर कॉलेज उखैया खास में पहुँच कर उन्होंने सुरक्षा से संबंधित छात्राओं को जानकारी दी साथ ही उन्हें भरोसा दिया की किसी भी समय वे पुलिस की सहायता ले सकती है। पुलिस हर परिस्थिति में उनकी सुरक्षा करेगी।
थानाध्यक्ष करारी ने बालिकाओं को आश्वासन दिया की किसी भी समय कोई समस्या हो तो फोन करे करारी पुलिस हर समय मदद को तैयार है थानाध्यक्ष द्वारा छात्राओं को सुरक्षा के कई टिप्स दिए गए ताकि मुसीबत के समय वे उन टिप्स का बिना घबराए इस्तेमाल कर सके।
सीओ सदर ने कि अभिभावकों से अपील

Read More »

अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर गर्भवती महिला के साथ मारपीट

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जिले में एक गर्भवती महिला के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। जहां महिला से अतिरिक्त रुपए की मांग पूरी ना करने पर गर्भवती महिला एवं उसके परिवार वालों के साथ मारपीट और गाली गलौज की गई। गर्भवती महिला की शादी मार्च 2019 को मोहल्ला शिवपुरी फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत इटावा जनपद में हुई थी। गर्भवती महिला के पिता ने बताया शादी में दहेज के तौर पर जरूरत से ज्यादा दहेज दिया गया था। महिला की शादी संदीप कुमार के साथ कुछ दिन तक तो बिल्कुल ठीक चलता रहा लेकिन कुछ दिन बाद जब महिला गर्भवती हुई तो उसके ससुर और जेठ, जेठानी, पति संदीप को बहला फुसलाकर के दो लाख रुपए और एक कार की मांग करने लगे। जब महिला ने मांग को पूरी करने से मना कर दिया तो गर्भवती महिला के पति और ससुराल वालों ने पेट में पल रहे बच्चे को मारने के लिए दवा दे दी लेकिन महिला ने दवा को नहीं खाया और विरोध करने लगी। जिसके बाद महिला के साथ पति और उसकी ससुराल वालों ने मारपीट करना शुरू कर दी, अपने साथ हुई मारपीट के बारे में अपने भाई और पिता को बताया। तब उसके बाद महिला के भाई और पिता मौके पर पहुंचे तो ससुराल वालों ने उनको गाली गलौज करते हुए धक्के मार कर घर से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद लड़की के पिता और भाई ने 100 नंबर पर पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने गर्भवती महिला को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और पीड़ित के साथ घटी घटना के बारे में जानकारी प्राप्त कर आगे की कार्रवाई शुरू की।

Read More »

हाई टेंशन लाइनों के नीचे बसी बस्ती में कोई हादसा हो गया तो जिम्मेदार कौन

कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर दक्षिण में बर्रा 8 व वरुण विहार के बीच तीन हाईटेंशन लाइनों के कारण व जानमाल की परवाह करते हुए केडीए ने अपनी करोड़ों की कीमत वाली जमीन खाली छोड़ दी थी और उस भूमि पर हरित पट्टी का विकास किया था।
समय गुजरा और हाईटेंशन लाइनों के नीचे सरकारी मशीनरी की नकारा कार्यशैली के चलते अवैध बस्ती बस गई। वर्तमान में लगभग एक हजार परिवार बस चुके हैं। इस बस्ती में सभ्रांत कम बल्कि अराजक व अपराधी किस्म के लोग ज्यादा रहते हैं। क्षेत्रीय पुलिस भी परेशान रहती है लेकिन वह भी मजबूर है। अपनी तरफ से कुछ कर नहीं पा रही क्योकि इस बस्ती को राजनैतिक संरक्षण भी प्राप्त है और विकास कार्य भी किये जा रहे हैं।

Read More »

फर्जी हस्ताक्षर कर निकाला रूपया नहीं किया विकास

सासनी/हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गांव जिरौली में प्रधानाध्यापक द्वारा सरकारी खाते से फर्जी हस्ताक्षर कर रूपया निकालने के बाद विद्यालय में विकास कार्र नहीं कराए जाने की श्ज्ञिकायत गावं के देवदत्त तिवारी ने बेसिक शिक्षाधिकारी के साथ डीएम, मुख्यमंत्री तथा शिक्षामंत्री से की है।
बुधवार को प्रेषित शिकायती पत्र में देवदत्त तिवारी ने कहा है कि सरकारी खाते में स्कूली बच्चों के लिए स्वेटर, यूनीफार्म, आदि भी फर्जी तरीके से एसएमसी अध्यक्ष के हस्ताक्षर कर धन का दुरपयोग किया गया है, स्कूल में मात्र दर्जनभर बच्चे आते है और एमडीएम चारगुना अभिलेखों में दर्ज किया जाता है, इसके अलावा सही मानक के अनुसार बच्चों को दूध भी नहीं दिया जाता, इंचार्ज प्रधानाध्यापक मोतीलाल ने दो वर्ष पूर्व से विद्यालय में है, जो बच्चों को विद्यालय आकर पढाने की जेहमत नहीं उठाते, इससे बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है। शिकायत में आरोप है कि प्रधानाध्यापक ने लगभग डेढ माह पहले रसोईया सकुन देवी पत्नी मनोहर लाल से भी छेडछाड कर दी थी। जिसका भले लोगों द्वारा फैसला कराया गया था। अपनी हठधर्मी और हिटलरशाही के चलते रसोईया सकुन देवी को निष्कासित कर दिया। शासन के विभागीय आदेशानुसार 25 जून से 30 जून तक विद्याय खोनले के आदेश किए गये थे। मगर प्रधानाध्यापक ने इन आदेशोकी धज्जियां उडा दी।देवदत्त तिवारी ने उच्चाधिकारियों को भेजे पत्र द्वारा प्रधानाध्यापक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Read More »