टूंडला, जन सामना संवाददाता। आज शाम को आगरा की ओर से टूंडला की ओर आ रहा ट्रक सर्विस रोड पर लगे विद्युत पोल से टकरा गया। गनीमत रही कि उस दौरान विद्युत आपूर्ति सुचारू नहीं थी। अन्यथा गंभीर हादसा घटित हो सकता था। विद्युत पोल टूटने से एटा रोड की विद्युत आपूर्ति भंग हो गई। समाचार लिखे जाने तक मरम्मत का कार्य चल रहा था।
Read More »नगला बिहारी में लाखों की चोरी
सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला बिहारी में घर वाले छत पर सोते रहे और चोर घर में घुसकर लाखों का माल चोरी कर ले गये। घटना की खबर से भारी खलबली मच गई है। नगला बिहारी निवासी रमेशचन्द्र बीती रात्रि को अपने परिजनों के साथ घर की छत पर सो रहा था इसी दौरान रात को घर में चोर कूद पडे और घर के लोग सोते रहे वहीं चोरों ने घर को खंगालते हुए घर में रखे बक्से को उठा ले गये। बक्से में 80 हजार रूपये नगद व सोने चांदी के जेवरात रखे थे जिन्हें चोर पार कर ले गये। घटना की आज सुबह पता चलने पर गांव में खलबली मच गई और लोगों को खेतों पर बक्सा खाली पडा मिला है। सूचना पर पुलिस पहुंच गई और छानबीन में जुट गई है।
Read More »शांतिभंग में 3 महिलाओं सहित 4 गिरफ्तार
सिकन्द्राराऊ, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने आपस में झगडा कर रहीं 3 महिलाओं सहित 4 लोगों को शांतिभंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शांतिभंग के आरोप में सावित्री देवी पत्नी कैलाश, पूनम पत्नी सोनू, नेमवती पत्नी वेदभारती तथा वेदभारती पुत्र मनोहरलाल निवासीगण नौरथा ईशेपुर को गिरफ्तार किया है।
Read More »ट्रांसपोर्टर मिले परिवहन मंत्री से
एक ही जगह जमे कर्मियों का तबादला व दलाली बंद हो
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उ.प्र. सरकार के कैबिनेट परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के आगरा आगमन पर उनसे हाथरस के ट्रांसपोर्ट व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मण्डल ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन के पश्चिमी उ.प्र. प्रभारी किशनलाल शर्मा के नेतृत्व में मिला और उनका जोरदार स्वागत के साथ उन्हें ट्रांसपोर्टरों की समस्याओं से अवगत कराया। कैबिनेट परिवहन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के आगरा आगमन पर ट्रांसपोर्ट एसोसियेशन के पश्चिमी उ.प्र. प्रभारी किशनलाल शर्मा व जिलाध्यक्ष रवेन्द्र सिंह सिकरवार उनसे मिले और उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया तथा उन्हें ट्रांसपोर्टरों की समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा कि कैरिज वाई रोड एक्ट के रजिस्ट्रेशन जब तक नहीं हो जाते तब तक इस पर होने वाले चालान को बंद किया जाये।
उत्तर प्रदेश में अब तक 2603806.92 मी0 टन गेहूँ की खरीद हुई
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश में कार्यरत विभिन्न गेहूँ क्रय केन्द्रों द्वारा अब तक कुल 2603806.92 मीट्रिक टन गेहूँ खरीदा जा चुका है, जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 796589.16 मीट्रिक टन गेहूँ खरीदा गया था। प्रदेश के खाद्य आयुक्त, अजय चौहान द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार 80 लाख मीट्रिक टन गेहूँ खरीद लक्ष्य के सापेक्ष अब तक लगभग 33 प्रतिशत खरीद हुई है। किसानों को देय 4231.19 करोड़ रूपये के सापेक्ष 4194.01 करोड़ रूपये का भुगतान किया जा चुका है। गेहूँ खरीद योजना के तहत अब तक 570381 किसान लाभान्वित हुए हैं। किसानों को गेहूँ क्रय केंद्रों पर सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।
Read More »कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण योजना के तहत आवेदन पत्र 05 जून तक जमा करें
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। जनपद के ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें गत तीन वर्षों या उससे अधिक समय से अथवा आज तक जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय से ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, सहायक उपकरण जैसे बैसाखी, श्रवणयंत्र, वॉकिंग स्टिक प्राप्त नहीं हुए हैं, और जिन दिव्यांगों को इन उपकरणों में किसी भी उपकरण की आवश्यकता है, तो ऐसे दिव्यांगजन जिनकी वार्षिक आय 46,080 रूपये (ग्रामीण क्षेत्र) एवं 56,460 रूपये (शहरी क्षेत्र) से अधिक न हो, तथा विकलांगता 40 प्रतिशत से कम न हो, वह अपना दिव्यांगता प्रमाणपत्र, आय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाण पत्र व आधारकार्ड व किसी भी सरकारी डाक्टर से स्पष्ट रिपोर्ट के साथ संस्तुति सहित दिनांक 05 जून 2017 तक जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी कार्यालय में जमा करायें। कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना के आवेदन पत्र कार्यालय, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी हाथरस के विकास भवन, कमरा नंबर 104 से किसी भी कार्य दिवस में निःशुल्क प्राप्त किये जा सकते हैं ।
Read More »डीएम ने उद्योग और व्यापार की तरक्की के लिये जीएसटी कर प्रणाली को अहम कदम बताया
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने कहा कि उद्योग और व्यापार की तरक्की के लिये जीएसटी कर प्रणाली एक अहम कदम सिद्ध होगी। उन्होंने आज जीएसटी कार्यशाला का शुभारंभ करते हुए कहा कि समूचे देश में जीएसटी एक समान कर प्रणाली लागू होने से न केवल उद्यमियों, व्यापारियों को बडी राहत मिलेगी बल्कि वाणिज्यकर विभाग को भी कर बसूली में आसानी होगी।शुक्रवार को सौभाग्य मण्डप में वाणिज्यकर विभाग के तत्वावधान में आयोजित ’’एकल एवं पारदर्शी कर-जीएसटी’’ सैमिनार का शुभारंभ जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि जीएसटी को लेकर उद्यमियों और व्यापारियों में कई भ्रान्तियॉ है जिन्हें दूर करने के लिये यह कार्यशाला निश्चित ही कारगर सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि जब भी कोई नई चीज आती है तो जिज्ञासा होना स्वाभाविक है।
Read More »जिलाधिकारी ने तालाबों के जीर्णाेद्धार का दिया निर्देश
इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी संजय कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी सैमुअल पॉल तथा सम्बन्धित अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक किये। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहे सड़क निर्माण, सफाई, सिंचाई, मनरेगा, स्वच्छ शौचालय, आरईएस, लोक निर्माण, वन, उद्यान, कृषि, नेडा, विकलांग, मत्स्य, शिक्षा, पुष्टाहार तथा तालाबों के जीर्णोद्धार सहित अन्य विकास कार्यों की समीक्षा किया। उन्होंने समीक्षा के दौरान गेहूं क्रय की स्थिति तथा आने वाले दिनों बोये जाने वाली फसलों के लिए किसानों के लिए उपलब्ध संसाधनों के बारे में जानकारी लिया। डीएम ने टाउन एरिया में साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त गांवों को चिहिन्त कर सूची बना लिया जाय तथा अभी से बाढ़ में आने वाली परेशानियों से निपटने का प्रभावी इंतजाम
Read More »प्रभारी मंत्री ने किया मस्तिष्क ज्वर से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ
इलाहाबाद, जन सामना ब्यूरो। प्रभारी मंत्री आशुतोष टण्डन ने जिला महिला चिकित्सालय में मस्तिष्क ज्वर से बचाव हेतु टीकाकरण अभियान का शुभारम्भ किये। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह बीमारी बच्चों को अपने गिरफ्त में शीघ्र ले लेती है इसलिए इस पर प्रभावी नियंत्रण करना आवश्यक है, इसी उद्देश्य से इस टीकाकरण का शुभारम्भ किया गया है। उन्होंने चिकित्सकों को इस टीकाकरण अभियान की सफलता के लिए आवश्यक निर्देश दिया और कहा कि हर चिकित्सक संवेनशीलता के साथ कार्य करे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों को भी इस टीकाकरण के लिए जागरूक किया जाय। उन्होंने कहा कि यह बीमारी मच्छर जनित बीमारी है, उन्होंने नगर आयुक्त, डीपीआरओ तथा सीएमओ को अपने-अपने क्षेत्रों में छिड़काव, फॉगिंग तथा साफ-सफाई का निर्देश
Read More »बच्चों ने योग, बेलून, डांस, एनिमेटेड मूवी का उठाया लुत्फ
प्राथमिक विद्यालय में किया नगला सुभान में लगा समर कैम्प
सैफई, इटावा, जन सामना ब्यूरो। सैफई क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय मेंनगला सुभान में सहायक अध्यापिका द्वारा 5 दिवसीय समर केम्प का आयोजन किया गया जिसमें बेसिक स्कूल के बच्चों ने जमकर मस्ती की। पांच दिवसीय समर केम्प की शुरुआत बच्चो ने इंसाफ की डगर पे कविता से कैम्प की शुरुआत की। तदुपरांत योगाभ्यास शुरू किया। आज मुख्य रूप से सूक्ष्म व्यायाम सीखा। तत्पश्चात आज के मुख्य बाल अतिथि डी0 पी0 एस0 इटावा के कक्षा 4 के मानस कारिवाल थे। छात्रा रूचि ने तिलक लगा कर एवं बच्चों ने वेलकम टू आवर स्कूल कहकर उनका स्वागत किया। विशिष्ट अतिथि के रूप मे यू0 पी0 यू0एम0 एस0 के एसि0 प्रोफेसर डा0 पीयूष कारिवाल एवं श्रीमती नेहा कारिवाल