Sunday, September 22, 2024
Breaking News

अपर पुलिस अधीक्षक ने वार्षिक निरीक्षण कर जनता से की वार्ता

कस्बे वासियों ने चोरी की घटनाओं का खुलासा किए जाने की मांग, कस्बे में शराबियो के हुड़दंग से होती है परेशानी
शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक ने जनता से सीधे वार्ता कर, मांगी राय। वही पुलिस कर्मियों के वार्ता के दौरान फूले हाथ पांव। कस्बे की समस्याएं जिस तरह अपर पुलिस अधीक्षक के सामने आनी शुरू हुई तो कस्बा इंचार्ज सहित कईयों के रोंगटे खड़े कर दिए। अपर पुलिस अधीक्षक को कस्बे वासियों ने बताया कि लगातार बढ़ रही चोरियों की घटनाओं को जल्द खुलासा कर चोरों को पकड़ा जाए और नियमित गस्त कराई जाए। और कस्बे में शराबियों के आतंग से परेशान है कस्बा वासी। पुलिस पर नहीं होता कोई असर। जब तक समाज का आम आदमी अपराध के खिलाफ खड़ा नहीं होगा तब तक अपराध पर अंकुश लग पाना संभव नहीं है क्योंकि जनता भी सादी वर्दी की पुलिस है पुलिस की ही तरह जनता को भी कानून का पालन करवाने का अधिकार है।

Read More »

पुलिस ने यमराज बनकर चलाया वाहन चैकिंग अभियान

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा पुलिस का अनोखा अंदाज यमराज बनकर यातायात सप्ताह पर लोगों को रोककर हेलमेट पहनने की दी सलाह यमराज ने लोगों को फूल देकर हेलमेट पहनने की दी सलाह कहा अगर नहीं माने तो ले जाऊंगा यमलोक होमगार्ड बना यमराज।
इटावा यातायात सप्ताह पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में हेलमेट पहनने की सलाह दी गयी यमराज ने ट्रैफिक रोककर हेलमेट पहनने की सलाह दी फोर व्हीलर गाड़ियों को भी रोककर सीट बेल्ट लगाकर चलाने के नियमों को बताया गया। अगर आप हेलमेट नहीं पहनेंगे तो मै आपको ले जाऊंगा यमलोक यातायात के नियमो का करें पालन।

Read More »

प्रधानमंत्री जलपाईगुड़ी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजना की आधारशिला रखेंगे

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कल पश्चिम बंगाल के उत्तरी क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-31डी में फालाकाटा-सलसलाबाड़ी सेक्शन के बीच चार लेन की सड़क बनाए जाने की परियोजना की आधारशिला रखेंगे। राष्ट्रीय राजमार्ग का 41.7 किलोमीटर लंबा यह सेक्शन राज्य के जलपाईगुड़ी जिले में आता है। इसे चार लेन का बनाए जाने पर 1938 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
परियोजना के पूरे हो जाने पर सलसलाबाड़ी और अलीपुरदुआर से सिलीगुड़ी के बीच सड़क मार्ग से दूरी 50 किलोमीटर घट जाएगी। सिलीगुड़ी तक पहुंचने का रास्ता बेहतर हो जाने से रेल मार्ग और वायु मार्ग तक पहुंच भी सुगम हो जाएगा। इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर चार लेन की सड़क बन जाने से क्षेत्र से चाय और अन्य कृषि उत्पादों को बाजार तक पहुंचाना आसान हो जाएगा। बेहतर सड़क संपर्क से क्षेत्र में पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। कुल मिलाकर इससे राज्य की सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों को गति मिलेगी, जिससे स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के नये अवसर बनेंगे।

Read More »

बांग्‍लादेश के विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री से की भेंट

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। बांग्‍लादेश के विदेश मंत्री महामहिम डॉ. ए.के. अब्दुल मोमेन ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने डॉ. मोमेन को विदेश मंत्री नियुक्‍त किए जाने पर बधाई दी, और विदेश मंत्री बनने के साथ ही अपनी पहली विदेश यात्रा के लिए भारत को गंतव्‍य के रूप में चुनने के लिए उनकी सराहना की।
डा. अब्‍दुल मोमेन ने प्रधानमंत्री को भारत और बांग्‍लादेश के बीच द्विपक्षीय संबंधों में हाल में हुयी प्रगति से अवगत कराया। प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि पिछले कुछ वर्षों में देानों देशों के सबंधों को काफी गति मिली है। उन्‍होंने बांग्‍लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के नए कार्यकाल में आपसी संबंधों को इसी गति से आगे बढ़ाने के लिए बांग्‍लादेश के साथ मिलकर काम करने की भारत की प्रतिबद्धता दोहराई।

Read More »

सर्द हवाओं ने बढ़ाई कंपकपाती सर्दी, नगर पंचायत ने नहीं जलवाए अलाव

रुरा/कानपुर देहात, लालू भदौरिया। गुरुवार को शीतलहर व कोहरे के कारण बढ़ी सर्दी ने लोगों को ठिठुरने पर मजबूर कर दिया है लेकिन फिर भी नगर पंचयात प्रशासन ने अभी तक न तो अलाव लगवाये हैं। जिससे गरीबों व यात्रियों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
भीषण सर्दी से लोगों का जनजीवन बेहाल है। पिछले एक सप्ताह से कोहरे, शीतलहर व गलनभरी सर्दी ने लोगों को घरों में कैद कर दिया है। इस सर्दी में गरीब व निचले तबके के लोग परेशान हैं। उन्हें तो बस प्रशासन द्वारा लगवाये जाने वाले अलाव का ही सहारा है। इतनी भयंकर सर्दी के बावजूद भी प्रशासन ने न तो अभी तक अलाव लगवाये हैं। जिससे नगर के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, गल्ला मंडी आदि स्थानों पर लोग सर्दी से कपकपा रहे हैं। रात में बस व ट्रेन से उतरकर अपने गांव जाने वाले राहगीरों को सर्वाधिक परेशानी उठानी पड़ रही है। वाहन न मिलने पर ये राहगीर खुले आसमान व बंद दुकानों के बाहर रात भर सर्दी से ठिठुरते रहते हैं। वहीं रिक्शे वाले व बेघर गरीब भी सर्दी में अपना आशियाना तलाशते हैं लेकिन उन्हें आशियाना नहीं मिलता। नगर में बस स्टैंड न होने से रात में लोगों को खुले आसमान के नीचे बसों का इंतजार करना पड़ता है। कस्बे के रवीश दुबे, बउवा त्रिवेदी आदि लोगों ने प्रशासन से अलाव जलवाने व रैन बसेरा खुलवाने की मांग की है। उपजिलाधिकारी आनन्द कुमार सिंह ने बताया कि इसको गम्भीरता में लेकर नगर पंचायत को निर्दशत किया गया है।

Read More »

मलाहनपुरवा गांव की एक युवती के साथ छेड़छाड़ पुलिस ने जांच शुरू की

रुरा/कानपुर देहात, लालू भदौरिया। थाना क्षेत्र के गांव मलाहनपुरवा गांव में एक युवती ने एक युवक पर छेड़छाड़ का आरोप लगा कर डायल 100 को सूचना दी ग्रामीणों ने मौके से भाग रहे युवक को पकड़ पुलिस को सौंपा परिजनों के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव मलाहनपुरवा के नाबालिग युवती शर्मीली काल्पनिक नाम शौच के लिये जा रही थी वही गांव का अरुण निषाद पुत्र महेशचन्द्र के साथ छेड़खानी का आरोप लगा कर एक शिकायती पत्र दिया है। जिसके बाद उपनिरीक्षक कर्मवीर सिंह ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठी ने बताया कि मामले की छानबीन कर कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

सीएसजेएम के शिक्षकों, अधिकारियों और कर्मचारियों ने जमकर लगाये चक्के-छौके

कुलसचिव ने की गेंदबाजी तो कुलपति ने बैट पर हांथ आजमाया
डॉ. दीपकुमार शुक्लः कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में स्थापना दिवस साप्ताहिक समारोह के अंतर्गत कुलपति एकादश बनाम कुलसचिव एकादश का मैत्री क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। आज सुबह से ही कुलपति एकादश एवं कुलसचिव एकादश के प्रतिभागियों में जबरदस्त उत्साह था । लगभग 5 वर्ष के पश्चात ऐसा आयोजन पुनरू किया गया, जब शिक्षक, कर्मचारी और अधिकारीगणों ने आपस में मैत्री क्रिकेट मैच खेला। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता एवं कुलसचिव डॉ.विनोद कुमार सिंह ने सभी प्रतिभागियों का परिचय लिया। उसके पश्चात पिच पर टॉस उछाला। जिसमें कुलपति महोदया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। एक तरफ जहां कुलसचिव जी ने गेंदबाजी की तो वहीं कुलपति महोदया ने बल्लेबाजी कर शॉट मारा। इसके पश्चात कुलपति एकादशी की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे डॉ.आशीष श्रीवास्तव और दिग्विजय शर्मा ने दोनों छोर से मोर्चा संभाला। हालांकि विकेटों का पतन निश्चित अंतराल पर हो रहा था। जिसमें यूआईटी के विशाल अवस्थी और संजीत कुमार ने जबरदस्त बल्लेबाजी कर कुलपति एकादश का स्कोर 20 ओवर में 124 रन तक पहुंचा दिया। इसके पश्चात कुलसचिव एकादश की टीम बल्लेबाजी करने उतरी जिसमें उप कुलसचिव विद्यानंद त्रिपाठी और अभिषेक त्रिवेदी ने बहुत ही तेजी से रन बटोरे। एक समय ऐसा लग रहा था कि कुलसचिव एकादश बहुत ही आसानी से एकतरफा मैच जीत जाएगी। परंतु कुलपति एकादश के गेंदबाज संजीत कुमार, सुधांशु राय एवं संदीप सिंह ने एक के बाद एक विकेट लेकर उस जीत में एक रोमांचक मोड़ पैदा कर दिया। आखिरी ओवर में कुलसचिव एकादश को 4 रनों की जरूरत थी गेंदबाजी दिग्विजय शर्मा के हाथ में थी। आखरी बाल तक रोमांच बना रहा। कुलसचिव एकादश के 9 विकेट गिर चुके थे आखिरी बॉल पर 1 विकेट बचा था और 1 रन बचा था जिसको की कुलसचिव एकादश के बल्लेबाज ने आखिरी बॉल पर 1 रन ले कर अपनी जीत पक्की कर ली। मैन ऑफ द मैच अभिषेक त्रिवेदी को मिला।

Read More »

नैतिक और जिम्मेदार नेतृत्व समय की जरूरत है: उपराष्ट्रपति

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। उपराष्ट्रपति श्री एम. वेंकैया नायडू ने कहा कि नैतिक और जिम्मेदार नेतृत्व समय की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जमीनी हकीकत को समझना, आम जनता के साथ बातचीत करना और युवाओं की बदलती हुई आकांक्षाओं का पता लगाना सार्वजनिक जीवन में आकांक्षा रखने वाले लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।
श्री नायडू आज थाणे (महाराष्ट्र) आधारित रामभाऊ म्हालगी प्रबोधिनी (आरएमपी) द्वारा स्थापित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ डेमोक्रेटिक लीडरशिप के छात्रों के साथ बातचीत कर रहे थे। उन्होंने सार्वजनिक जीवन में भविष्य बनाने वाले छात्रों की जरूरत पर जोर देते हुए कहा कि इसके लिए प्रत्येक संस्थान की भूमिका, जिम्मेदारी और लोकतंत्र में उनकी कार्यप्रणाली के महत्व की अच्छी समझ की जरूरत है। भारत के लोकतंत्र में विभिन्न आकांक्षाओं वाली 130 करोड़ से भी अधिक की आबादी शामिल हैं।

Read More »

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम की व्यवस्थाओं पर डीएम ने की समीक्षा

विवाह स्थल पूरी तरह से रहेंगा व्यवस्थित: डीएम 
आमंत्रित जन ही विवाह स्थल व वर-वधू पक्ष के अति नजदीकी रिश्तेदार निर्धारित संख्या में रहेंगे: डीएम  
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री विवाह योजना कार्यक्रम की तैयारी के सिलसिले में आयोजित बैठक की समीक्षा करते हुए कहा कि 9 फरवरी को अकबरपुर महाविद्यालय अकबरपुर में करीब 251 जोडो का सामूहिक विवाह किया जायेगा। जिसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे वर-वधू उनकी पूरी डिटेल, मूल फार्म, सूची आदि जिला समाज कल्याण अधिकारी को मुहैया करा दे ताकि जिला समाज कल्याण अधिकारी जांच, परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही कर ले। उन्होंने विद्युत विभाग लाइट की व्यवस्था सुदृढ रहे पूरा देख ले सभी कमरे पूरी तरह साफ सुथरा, लाइट की व्यवस्था रहे। आमंत्रण पत्र, कार्ड, बुंके, फूल मालायें, प्रमाण पत्र आदि के लिए देख ले। जिलाधिकारी ने कहा कि लोक निर्माण व पीडी, डीआरडीए सभी इंतजामों का ले आऊट बना ले। वर-वधु के आवागमन के साधनो को भी वर-वधु के परिजनों को बता दे इसके लिए एआरटीओ व ब्लाक प्रभारी विशेष ध्यान दे।

Read More »

पुलिस प्रशासन अतिक्रमण कारियों पर मेहरबान

शिवली प्रशासन की उदासीनता की वजह से अतिक्रमण कारियो के हौसले बुलन्द
शिवली/कानपुर देहात, जितेन्द्र कुमार। शिवली कस्बे में पुलिस की उदासीनता के चलते लगता बस स्टॉप पर जाम। पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद भी शिवली पुलिस बनी मूकदर्शक। ठेला वाले सड़कों पर लगाते है ठिलिया जिससे लगता है जाम। नहीं होती ठेला वालों पर कोई कार्यवाही। शिवली पुलिस की शह पर अतिक्रमण सड़कों पर साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। जहां एक ओर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ उत्तर प्रदेश को अतिक्रमण मुक्त करने की कोशिश करने के लिए नए नए फरमान जारी कर रहे है वही शिवली पुलिस नियमों की धज्जिया उड़ाती नजर आ रही है। पुलिस अधीक्षक राधे श्याम के निर्देश थे कि हिन्दू पर्व पर चप्पे चप्पे पर मुस्तैद रहने के आदेश दिए थे। वैसे भी शिवली पुलिस की किरकरी दिन रात कस्बे में फैल रही है। कभी चोरी की लगातार बढ़ रही घटनाये जहां एक ओर चुनौती बनी है। वही एक ओर अतिक्रमण की वजह से गैर जिम्मेदाराना नजर आ रही है मानो पुलिस को किसी भी प्रकार की कोई चिंता ही नहीं।

Read More »