Monday, November 11, 2024
Breaking News

मेला में विशाल संगीत सम्मेलन 3 को

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। 107 वां मेला श्री दाऊजी महाराज में 3 अक्टूबर की रात 9 बजे से आयोजित होने वाले विशाल संगीत सम्मेलन में बाॅलीवुड के जाने माने प्रसिद्ध कलाकार आ रहे हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन हाथरस लोकसभा के सांसद राजेश दिवाकर द्वारा किया जायेगा। संगीत सम्मेलन में जनता को बाॅलीवुड की मशहूर हस्तियों से रूबरू होने का मौका मिलेगा।
उक्त जानकारी आज अलीगढ रोड पर राधे गार्डन में आयोजित प्रेसवार्ता में कार्यक्रम संयोजक सोनवीर चौधरी ने देते हुए बताया कि दाऊजी मेले में आयोजित होने वाला संगीत सम्मेलन इस वर्ष विशाल एवं ऐतिहासिक होगा जिसमें मुम्बई के बाॅलीवुड कलाकार प्रमुख रूप से फिल्म अभिनेत्री कायनात अरोडा (फिल्म ग्रेट ग्रैंड मस्ती, फरार, खट्टा मीठा एवं अन्य) में अभिनय कर चुकी हैं जो कि संगीत सम्मेलन में अपनी अदाओं का जलवा बिखेरने आ रही हैं। इनके साथ इण्डियन आइडल की फाइनलिस्ट अंकित मिश्रा (बाॅलीवुुड पाॅप सिंगर) तथा रातों रात फेमस हुए डब्बू अंकल (संजीव श्रीवास्तव) भी अपनी अदाओं का जलवा बिखेरने व अपना गोविंदा वाला प्रसिद्ध डांस दिखाने संगीत सम्मेलन में आ रहे हैं। इनके साथ ही बाॅलीवुड के प्रसिद्ध गायक रंजीत रंधावा (पंजाबी सिंगर), विकल्प मेहता (जूनियर अक्षय कुमार) जो कई रिएलिटी शो में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं वे भी संगीत सम्मेलन कार्यक्रम में दर्शकों का मनोरंजन करने आ रहे हैं।

Read More »

गंगा-जमुनी मुशायरा हुआ रिकार्ड तोड़ सफल

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। मेला श्री दाऊजी महाराज के पण्डाल में आयोजित इस बार अखिल भारतीय गंगा-जमुनी मुशायरा की सफलता ने इतिहास बनाया है। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी डा. रमाशंकर मौर्य, कांग्रेस विधायक दल के पूर्व नेता प्रदीप माथुर राष्ट्रीय सचिव, प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह, अपर जिला जज रहे वी. डी. नकवी, उपजिलाधिकारी अरूण कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया तथा दीप प्रज्जवलन एवं शमां रोशन भी संयुक्त रूप से की। अध्यक्षता वी. डी. नकवी ने की। मां शारदे के छविचित्र पर माल्यार्पण कर कवयित्री रूबिया खान ने मां शारदे की वन्दना की तो वही शिवम कुमार आजाद ने नाते पाक से मुशायरे का आगाज किया। कार्यक्रम ने शुरू से ही ऊंचाईयों को छूना शुरू कर दिया था।

Read More »

पी.सी. बागला में मनाया शौर्य दिवस

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सेठ फूलचन्द बागला महाविद्यालय, में 1/9 यू.पी. वटालियन, राष्ट्रीय कैडिट कोर ने भारतीय सेना द्वारा आतंकवादी कार्यवाही के विरूद्ध सफल ‘‘शौर्य पराक्रम दिवस’’ अत्यन्त हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। चिकित्सा क्षेत्र में आपरेशन की तरह ही मिलिट्री सर्जिकल स्ट्राइक की बारीकियों को कर्नल कपिल बहुगुणा ने स्पष्ट करते हुए राजनयिक/मिलिट्री कमांड कंट्रोल की विजय बताया। सूबेदार मेजर धर्मवीर सिंह ने सर्जिकल स्ट्राइक हेतु भारतीय सेना के कर्तव्य का एक रूप बताया।रक्षा अध्ययन विभाग के डा. यू.पी. सिंह ने कहा कि दुश्मन के क्षेत्र में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक आतंकियों एवं उनके आका पाकिस्तान को एक सबक सिखाना था।

Read More »

अज्ञात शवों के अस्थिकलश होंगे द्वारिका में प्रवाहित

हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। अज्ञात शवों का अंतिम संस्कार करने के बाद उनके अस्थि कलशों को भी गंगा में प्रवाहित करना आवश्यक हैं। वर्ष भर में मिले अज्ञात शवों के दाह संस्कार के बाद उनके अस्थि कलशों को जल में प्रवाहित करने के लिए सासनी से ग्यारह सदस्यीय लोगों का एक दल द्वारिका के लिए रवाना हुआ है। यह दल अलीगढ के दल में जाकर शामिल होगा। जहां से करीब दो सौ पचास लोग अस्थि कलश लेकर द्वारिका के लिए रवाना होंगे। सासनी से द्वारिका के लिए रवाना हुए गिरीश वाष्र्णेय ने बताया कि उनके साथ जाने वाले लोग बडी श्रद्धा के साथ अस्थि कलशों को जल में प्रवाहित कर मृत आत्माओं को मुक्ति दिलाने हेतु पूजा पाठ भी करेंगे। जिससे दिवंगत आत्माओं को शांति मिल सके। उनके साथ जाने वालों में मंगल वार्ष्णेय, विष्णु वार्ष्णेय, ललित ठाकरे, अमित वार्ष्णेय, सपना वार्ष्णेय, नीता वार्ष्णेय, ममता वार्ष्णेय, राधा, हिमांशु, आदि शामिल है।

Read More »

बाल्मीकी जंयती को लेकर हुई बैठक

हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। महर्षि वाल्मीक जंयती को लेकर बाल्मीक नवयुवक संघ की एक आवश्यक बैठक बाल्मीकी बगीची किशनपुरी में की गई। जिसमें गठित कमेेटी के पदाधिकारियों को उनके दायित्व सौंपे गये।
बैठक का आयोजन संघ के संस्थापक अशोक चैहान के निर्देशन व अशोक रंगीला के की अध्यक्षा में किया गया। जिसमें महर्षि बाल्मीक जंयती को निकाले जाने को लेकर नवगठित मेला कमेटी के नव युवक संघ के बंटी दिलेश को अध्यक्ष, प्रदीप कुमार को महामंत्री, एवं उपाध्यक्ष योगेश, महामंत्री सौनू चौहान, कोषाध्यक्ष्ज्ञ ज्ञान चंद्र उपकोषाध्यक्ष ललित कुमार संगठन मंत्री गोविंदा, जैसे विभिन्न लोगों को विभिन्न पदों से नवाजा गया था। जिन्हें मेला निकाले जाने के दायित्व सौंपे गये। बैठक का संचालन दयाचंद ने किया। इस दौरान मेला कमेटी के विभिन्न पदाधिकारी एवं कार्रकर्ता मौजूद रहे।

Read More »

विर्रा में चला सफाई अभियान

हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। गांव विर्रा में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें आर एसएस संघ गोहाना के मंडल कार्रवाहक एवं प्रधान महावीर प्रसाद द्वारा सफाई अभियान चलाकर गांव में खडंजों आदि की सफाई की।
सोमवार को चलाएगये स्वच्छता अभियान के दौरान ग्राम प्रधान ने कहा कि केवल स्वच्छता अभियान के तहत ही हम सफाई करते हैं यदि इस सफाई को सदैव करें तो निश्चित ही एक स्वच्छ और स्वस्थ भारत का निर्माण हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सफाई अभियान से कूडा करकट निकालकर जैसे हम खेतों में या कूडे की जगह एकत्र करते हैं वैसे ही मन के कचरे को निकालकर हम एकजुट हो जाए तो निश्चित है कि बाहरी ताकत हमारी ओर देख भी नहीं सकेंगी। सफाई अभियान के दौरान गाव में सफाई की गई। इस दौरान जिसमें सौरभ जी, टिकट बाबू, विकाश चुली, जलालुदीन, शुभांशु, रविकांत शर्मा सौरव कुमार मनोज कुमार विकास कुमार राकेश कुमार शिवम कुमार कन्हैया कुमार शिव कुमार, शर्मा सहित तमाम लोगों ने स्वच्छता अभियान में सहभागिता कर संकल्प लिया कि गांव बिर्रा के साथ साथ पूरे मण्डल को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के लिए लगातार कार्य करते रहेंगे

Read More »

फर्जी पैथोलाॅजी एफआई को पकड़ा

हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। कस्बा में एक पैथोलाॅजी पर छापेमारी करने आए फर्जी एफआई(फील्ड जांच अधिकारी) को लोगों ने पकड कर उसकी पिटाई कर दी। बाद में एमओआईसी प्रदीप कुमार को बुलाकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। कस्बा के मोहल्ला विष्णुपुरी में चल रहे। एक पैथोलाॅजी पर एक युवक आया और पैथोलाॅजी संचालक से उसके कागजात मांगे। कहा कि वह अपना डाटा भी उसे दिखाए। इस पर पैथोलाॅजी सेंटर संचालक के हाथ पांव फूल गये। तभी पैथोलाॅजी संचालक ने सीएससी इंचार्ज डा. प्रदीप रावत को अपने पैथोलाॅजी सेंटर पर बुला लिया। सीएससी इंचार्ज ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। तथा कथित युवक के खिलाफ कोतवाली में जब युवक से पूछताछ की गई तो उसने स्वयं को एफआई बताते हुए शहर में मौजूद पैथोलाॅजी की जानकारी अपने अधिकारियों तक पहुंचाने की बात कही। काफी देर तक पुलिस पूछताछ करती रही। पूछताछ में युवक ने पुलिस को अपना नाम मृत्युंजय सिंह पुत्र रणंजय सिंह निवासी झरहा रायबरेली बताया। बाद में सीएससी इंचार्ज द्वारा पैथोलाॅजी सेंटर संचालक व युवक के बीच फैसला करा दिया गया। सूत्रों से पता चला है कि कस्बा में कई ऐसे पैथोलाॅजी सेंटर हैं जो कि बिना रजिस्ट्रेशन के ही चल रहे है। फिर भी स्वास्थ्य विभाग इनके खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रहा है। ये पैथोलाॅजी सेंटर लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड कर रहे है।

Read More »

उपचार के दौरान वृद्ध की मौत! दी तहरीर

हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। गांव नगला सेवा और भूतपुरा क बीच बाइक की टक्कर से घायल हुए वृद्ध ने उपचार के दौरान दम तोड दिया। जिसकी तहरीर मृतक के पुत्र ने बाइक नंबर के आधार पर कोतवाली में दी है।
सोमवार को पे्रषित तहरीर में गांव नगला खंदवार थाना विजयगढ जिला अलीगढ निवासी पुष्पेन्द्र कुमार ने कहा है कि वह 26 सितंबर दिन बुधवार को उसके पिता महेश पाल अपने भाई योगेन्द्र व रवेन्द्र पाल व श्रीनिास शर्मा के साथ कपास बेचने हेतु अपने ही गांव के भूरी सिंह के ट्रैक्टर से हाथरस मंडी जा रहे थे। तभी गांव नगला भूरा-तथा नगला सेवा के बीच उसके पिता लघुशंका के लिए सडक के किनारे बैठ गये। तभी बाइक संख्या यूपी 86 सी 5169 के चालक विपिन कुमार पुत्र बाबूलाल निवासी नगला लोगा ने लापरवाही से और तेजगति से बाइक चलाते हुए उसके पिता को टक्कर मार दी। जिससे उसके पिता घायल हो गये। उपचार के दौरान 30 सितंबर दिन इतवार को उसके पिता की मौत हो गई। पीडित ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है।

Read More »

बैग से नामजद ने उड़ाए साढे पच्चीस हजार

हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित हनुमान चौकी क्षेत्र में राधिका ढाबा के निकट नामजद लोगों ने ग्राम प्रधान से बैग से पच्चीस हजार पांच सौ रूपये पार कर दिए। जिसकी तहरीर ग्राम प्रधान ने कोतवाली में दी है।
सोमवार को प्रेषित तहरीर में ग्राम प्रधान योगेन्द्र पुत्र साहब सिंह निवासी रूहल समामई ने कहा है कि वह वर्तमान में ग्राम प्रधान है। इतवार को उनके कमरे में रखे बैग से नामजदों ने पच्चीस हजार पांच सौ रूपये पार कर दिए और भाग गये। जब ग्राम प्रधान को रूपयो की आवश्यकता हुई तो उन्होंने बैग देखा जिसमें रूपये नदारद थे। पूछने पर नामजद बात को टालने की कोशिश कर रहे है। ग्राम प्रधान ने नामजदों के खिलाफ कार्रवाई करने की शिकायत पुलिस से की है।

Read More »

सब्जी मंडी में मिली लावारिस बाइक

हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। कोतवाली पुलिस को आगरा अलीगढ रोड स्थित मंडी परिसर से एक बाइक लावारिस हालत में मिली है। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। जानकारी के अनुसार मंडी में चंदा महाजन की आढत है। जहां एक बाइक करीब तीन दिन से लावारिस खडी थी। चंदा महाजन ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस मंडी परिसर पहुंची जहां बाइक को अपने कब्जे में लेकर कोतवाली पहुंचा दिया। बाइक कोतवाली में खडी है। पुलिस बाइक स्वामी को तलाश कर रही है।

Read More »