बहु क्रिया अपशिष्ट विघटनकारी तकनीक के माध्यम से किसान बड़ी मात्रा में जैव उर्वरक का उत्पादन कर सकते हैंः राधा मोहन सिंह
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि जैविक कृषि किसानों को जीविका प्रदान कर सकती है और ग्रामीण व शहरी लोगों के लिए रोजगार सृजन के अवसर पैदा कर सकती है। मथुरा स्थित पंडित दीन दयाल धाम में राष्ट्रीय जैविक कृषि केन्द्र द्वारा आयोजित जैविक कृषि सम्मेलन को संबोधित करते हुए कल राधा मोहन सिंह ने कहा कि मृदा स्वास्थ्य और उर्वरता में सुधार कर जैविक कृषि के माध्यम से लंबी अवधि तक उत्पादन किया जा सकता है। मंत्री महोदय ने बताया कि वर्ष 2015-16 में मोदी सरकार ने पहल करते हुए परम्परागत कृषि विकास योजना (पीकेवीवाई) शुरू की। 2015-2016 से 2018-19 की अवधि के दौरान किसान-समूह द्वारा जैविक कृषि को बढ़ावा देने के लिए 1307 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया। पीकेवीवाई, आर्गेनिक वैल्यू चेन डेवलपमेंट मिशन (एमओवीसीडी) और वाणिज्य मंत्रालय के अधीनस्थ कृषि प्रसंस्करण एवं निर्यात प्राधिकरण (एपीईडीए) के सफल कार्यान्वयन के साथ, देश में अब तक 23.02 लाख हेक्टेयर क्षेत्र प्रमाणित जैविक खेती के तहत लाया जा चुका है।
राजस्थान में जीका वायरस बीमारी की निगरानी
जयपुर राजस्थान, जन सामना ब्यूरो। राजस्थान के जयपुर में जीका वायरस बीमारी के कुछ मामले सामने आए हैं। आईसीएमआर की निगरानी प्रणाली के माध्यम से जयपुर में इस बीमारी के प्रकोप की जानकारी मिली। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी.नड्डा के निर्देश के अनुसार पहले मामले की जानकारी मिलने के तुरंत बाद 7 सदस्यों की उच्चस्तरीय केंद्रीय टीम बीमारी को नियंत्रित करने में राज्य सरकार की सहायता के लिए जयपुर रवाना की गई।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के स्तर पर स्थिति की समीक्षा की जा रही है और स्वास्थ्य सचिव द्वारा निगरानी की जा रही है। स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक (डीजीएचएस) के नेतृत्व में तकनीकी विशेषज्ञों के एक उच्चस्तरीय संयुक्त निगरानी समूह की दो बार बैठक हुई है। 05 अक्टूबर, 2018 से उच्चस्तरीय केंद्रीय टीम बीमारी नियंत्रण और निगरानी के लिए जयपुर में है। राष्ट्रीय बीमारी नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) में नियंत्रण कक्ष कार्य कर रहा है ताकि स्थिति पर नियमित रूप से नजर रखी जा सके।
ईएसआईसी ने ‘स्वच्छता ही सेवा’ अभियान चलाया
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने अपने विभिन्न क्षेत्रीय कार्यालयों/उप-क्षेत्रीय कार्यालयों, अस्पतालों तथा डिस्पेनसरियों में 15 सितम्बर, 2018 से 02 अक्टूबर, 2018 तक ‘स्वच्छता ही सेवा’अभियान चलाया। अभियान के दौरान परिसरों की साफ-सफाई, स्वच्छ वातावरण के लिए पौधा रोपण तथा बीमाशुदा व्यक्तियों, लाभार्थियों और जनसाधारण के बीच जागरूकता के लिए विशेष अभियान चलाया गया। अभियान के अंतर्गत स्थानीय स्कूलों में स्वास्थ्य कार्य चलाए गए और स्वास्थ्य संबंधी बातें प्रदर्शित की गई तथा विद्यार्थियों को शौचालयों के उपयोग, अच्छे तरीके से हाथ धोने की तकनीक, निवारक स्वास्थ्य उपायों आदि के बारे में बताया गया। विशेष शिविरों का भी आयोजन किया गया। विभिन्न कार्यालयों के चिकित्सा अधिकारियों/पैरा-मेडिकल स्टाफ ने निवारक स्वास्थ्य उपायों तथा व्यक्तिगत साफ-सफाई के बारे में लोगों को जानकारी दी। स्वच्छता का संदेश फैलाने के लिए वॉल पेंटिंग और नारे (आदर्श वाक्य) आदि तैयार किए गए तथा बैनर और पोस्टर लगाए गए। अस्पतालों में स्वच्छता पर वीडियो फिल्म दिखाई गई।
Read More »बेबी शो में सक्षम गोयल ने बाजी मारी
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। रविवार को दोपहर दो बजे से अग्रवाल धर्मशाला में बेबी फेंसी ड्रेस शो का आयोजन किया गया। जिसमें सक्षम गोयल ने अपनी बेहतर परर्फोमेंस से सभी प्रतिभागियों को पछाड़ कर पहला स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी 13 अक्टूबर को आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किए जाएंगे।
महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव में अग्रवाल मंडल द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कराये जा रहे हैं। रविवार को मंडल द्वारा बेबी फेंसी ड्रेस शो का आयोजन किया गया। जिसमें समाज के लगभग एक सौ बच्चों ने प्रतिभाग किया। बच्चों ने विभिन्न प्रकार की बेशभूषा में परिधान पहन कर अपनी प्रस्तुति दी। जिन्हें निर्णायक मंडल ने बारीके से हर पहलू पर गौर कर अपना निर्णय दिया। प्रतियोगिता में सक्षम गोयल पुत्री सचिन प्रथम, शुभी गोयल पुत्री सचिन द्वितीय और आशी अग्रवाल पुत्री दीपक अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। नन्हें मुन्ने बच्चों की प्रस्तुति देख कर धर्मशाला परिसर में मौजूद सभी दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका उत्साह वर्धन किया। वहीं सोमवार सायं छह बजे से प्रभा बुआ जी (काली कोठी वाली) के द्वारा अग्रवृद्ध महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें समाज की सबसे वयोवृद्ध महिला को शॉल उढ़ा कर व प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिंह देकर सम्मानित किया।
स्वदेशी चिकित्सा शिविर एवं व्याख्यान माला में उमड़ी भीड़
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। औषधि को भोजन नहीं, भोजन को बनाएं औषधि। सरकार की खुले में शौच मुक्ति मुहिम पर कड़े प्रहार किए। छात्र-छात्राओं से कहा कि अंग्रेजी पढ़ें, लेकिन अंग्रेजियत को त्याग दें। पाश्चात्य सभ्यता संस्कृति हमारे देश के युवक-युवतियों को बर्बाद करने में लगी है। जिंक फूड के बारे में बताते हुए उन्होंने बच्चों से जिंक फूड न खाने का आह्वान किया।
सोमवार सुबह 11 बजे से स्टेशन रोड स्थित लक्ष्मी वाटिका में विवेकानंद विद्यापीठ एवं ब्रहमादेवी शिक्षण संस्थान के सहयोग से आयोजित स्वदेशी चिकित्सा शिविर एवं व्याख्यान सेमीनार में मुख्य वक्ता के रूप में आए वीरेंद्र सिंह ने कहा अंग्रेज देश को छोड़ कर चले गए, लेकिन अंग्रेजियत अभी भी जिंदा है। उन्होंने छात्र-छात्राओं से कहा कि अंग्रेजी पढ़े, बिना अंग्रेजी भाषा का ज्ञान करें हम भारत के खिलाफ हो रहे षणयंत्रों को नहीं पता कर पाएंगे। इस लिए अंग्रेजी का ज्ञान जरूरी है। लेकिन अंग्रेजियत का त्याग करें।
परिजनों की स्मृति में वृक्षारोपण करायें
हाथरसः जन सामना संवाददाता। वृक्षारोपण के प्रति लोगों में जागरूकता करने के उद्देश्य से वन विभाग के द्वारा स्मृति वन वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन ग्राम लहरा की ग्राम सामाज की भूमि में चयनित स्थल पर किया गया। जिसका शुभारम्भ जिलाधिकारी डा. रमा शंकर मौर्य ने किया। जिलाधिकारी ने नीम तथा पीपल के पौधे का रोपण किया। स्मृति वन वृक्षारोपण योजना के तहत अधिकारियों ने अपने परिजनों तथा स्वजनों की स्मृति में ग्राम लहरा में 280 वृक्षों का रोपण किया। इस योजना के तहत व्यक्ति द्वारा वन विभाग को 150 रूपये देकर वृक्षारोपण किया जायेगा। इसके अन्तर्गत वृक्ष पर व्यक्ति की नाम की पट्टिका लगेगी तथा वृक्ष के देखभाल की जिम्मेदारी वन विभाग करेगा।
इस योजना के तहत पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश ने नीम तथा उनकी पत्नी अर्चना यादव ने पीपल के पौधे का रोपण किया। इसके अलावा अपर जिलाधिकारी वि./रा. रेखा एस. चैहान ने 10 वृक्षों का योगदान दिया। जिलाधिकारी ने कुल 11 पौधे, मुख्य विकास अधिकारी ने 2 वृक्षों, जिला कृषि अधिकारी डिपिन कुमार ने 6 वृक्षों को रोपण किया। वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा कुल 35 वृक्षों का रोपण किया गया। कार्यक्रम का आयोजन प्रभागीय वनाधिकारी मुकेश शर्मा द्वारा किया गया।
लोकसभा चुनाव में बेमेल साबित होगा महागठबंधन-रीता बहुगुणा
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। सरकार ने महिलाओं की किचिन की दुनिया में उजाला भरने के लिए उज्ज्वला योजना शुरू की। इस योेजना के तहत गैस कनेक्शन बांटे। गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य को सुरक्षित रखने के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना शुरू की गई। हाल ही में सरकार ने आयुष्मान योजना शुरू की है जो बीमार लोगों के लिए काफी मददगार साबित हो रही है। सरकार की कई ऐसी महत्वाकांक्षी योजनाएं चल रही हैं जिसका जनता को लाभ मिल रहा है। हम विकास के रास्ते पर चल रहे हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में विकास ही मुद्दा रहेगा। यह कहना है कैबिनेट मंत्री रीता बहुगुणा जोशी का।
सोमवार को लखनऊ से मथुरा जा रहीं प्रदेश की महिला व बाल विकास मंत्री रीता बहुगुणा जोशी का नसीरपुर कट पर लोगों ने जोरदार स्वागत किया। उन्होंने एक सवाल के जबाव में कहा है कि अयोध्या में राम मंदिर बने यह सरकार की प्राथमिकत है। सरकार इसके लिए वहां सौदर्यीकरण का काम करा रही है। हाल ही में दीपोत्सव का बड़ा आयोजन कर सरकार ने अपनी मंशा को स्पष्ट कर दिया है मामला कोर्ट के अधीन है। कोर्ट जो भी निर्णय करेगा सरकार उसका पालन करेगी।
विद्यार्थी मंच ने नगर विधायक को सौंपा ज्ञापन
मांग-राज-राजेश्वरी कैला देवी मंदिर पर न लगने दिया जाये जेबकटों का स्टैंड
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। राष्ट्रीय विद्यार्थी मंच के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन नगर विधायक मनीष असीजा को देते हुये शहर के प्रसिद्ध राज-राजेश्वरी कैला देवी मंदिर पर जेबकटों को अवैध तरीके से साइकिल व मोटरसाइकिल स्टैंड न लगाने देने की मांग की।
मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष विकास दिवाकर ने कहा कि ज्ञापन के माध्यम से नगर विधायक को अवगत कराना था कि रामलीला प्रारम्भ होने के साथ साथ नवरात्रि भी प्रारम्भ होने वाले हैं। इसी बीच शहर के नामी गिरामी जेबकट अवैध तरीके से मां कैला देवी प्रांगण के समीप साइकिल व मोटरसाइकिल स्टैंड लगाते हैं। ऐसे शातिर जेबकतरों को साइकिल स्टैंड नहीं लगाने दिये जाये। जिला महासचिव सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि जबरन साइकिल स्टैंड लगाने के साथ साथ ये जेबकतरे मेले में से लोगों के पर्स, मोबाइल, आभूषण आहिद काटकर चुराकर इन्हीं स्टैंडों पर जमा कराते हैं तथा रात्रि को सभी जेबकतरे एकत्रित होकर शराब पीते है और मेला देखकर लौट रहीं माताओं व बहनों पर गन्दे कमेण्ट पास करते हैं जिससे हमारी माताओं व बहनों को राह में निकलने में परेशानी होती है जो कि बेहद शर्मनाम एवं निन्दनीय है।
झोलाछाप चिकित्सकों की लापरवाही से बालक की मौत
⇒परिजनों ने कराया दो झोलाछापों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। थाना रसूलपुर के गांव बरकतपुर में दो झोलाछाप चिकित्सक की लापरवाही के कारण एक बालक की रविवार की देर रात्रि मौत हो गयी। परिजनों ने दोनों चिकित्सकों के खिलाफ थाना रसूलपुर में मुकदमा पंजीकृत कराया है। पुलिस ने बालक का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया है।
गांव बरकतपुर निवासी भारत सिंह के 14 वर्षीय पुत्र हरिओउम की 22 सितम्बर को तबियत खराब हो गयी थी। परिजनों ने उसे गांव में ही स्थित झोलाछाप चिकित्सक ग्रीश वर्मा को दिखाया। जव ग्रीश की दवा से हरिओउम को कोई फायदा नही हुआ तो भारत सिंह ने पुत्र हरिओउम को गांव के ही एक ओर झोलाछाप चिकित्सक दीपेश को दिखाया। आरोप है कि दोनों झोलाछाप चिकित्सकों के यहां उपचार कराने के बाद हरिओउम की तबियत और ज्यादा बिगड गयी। परिजन बालक को नगला भाऊ स्थित एक प्राइवेट नर्सिग होम ले गये। जहां चिकित्सक ने हालत नाजुक होने पर उसे आगरा रैफर कर दिया। परिजन बालक को आगरा ले गये तो वह भी दशा नाजुक बताते हुये उसे दिल्ली रैफर कर दिया। दिल्ली के डा0 राममनोहर लोहिया हास्पीटल में बालक हरिओउम का कुछ दिन इलाज चला। रविवार की देर रात्रि बालक ने दिल्ली में दम तोड दिया। परिजन शव को लेकर जिला अस्पताल आ गये और पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया।
पात्र गृहस्थी एवं अन्त्योदय योजना के लाभार्थियों को दिये गये राशन कार्ड
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा शासन की मंशा के अनुरूप गरीबों को सस्ता राशन उपलब्ध कराये जाने के उद्देश्य से पात्रों को जारी किये गये पात्र गृहस्थी येाजना एवं अन्त्योदय अन्य योजना के राशन कार्डो का वितरण कलेक्ट्रेट परिसर सभागार में अकबरपुर रनियां सांसद मा0 देवेन्द्र सिंह भोले एवं जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा सांकेतिक वितरण कर राशन कार्ड वितरण का शुभारंभ किया गया।
उक्त अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी कल्याण निगम द्वारा मुद्रित शहरीय क्षेत्र हेतु कुल 22248 राशन कार्ड प्राप्त हुए है जिसमें पात्र गृहस्थी योजना के अन्तर्गत 19316 तथा अन्त्योदय अन्न योजना के अन्तर्गत 2932 राशन कार्ड प्राप्त हुए है। उन्होंने बताया कि शहरीय क्षेत्र के अन्तर्गत प्राप्त होने वाले राशन कार्डो में शेष लाभार्थियों को कैम्प लगाकर राशन कार्ड वितरण किये जायेंगे। जिसमें नगर क्षेत्र अकबरपुर, डेरापुर, सिकन्दरा, अमरौधा व रसूलाबाद में दिनांक 9 अक्टूबर 2018 को, नगर क्षेत्र रूरा, पुखरायां, झींझक में दिनांक 10 अक्टूबर 2018 को तथा नगर क्षेत्र शिवली में दिनांक 11 अक्टूबर को कैम्प लगाकर राशन कार्डाे का वितरण किया जायेगा।