Saturday, September 21, 2024
Breaking News

छात्र आदित्य शुक्ला अपहरण काण्ड में ईनामी अपहर्ता गिरफ्तार

कानपुरः चन्दन जायसवाल। छात्र आदित्य शुक्ला अपहरण काण्ड में कानपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली और 25000 के इनामी अपराधी को मय तमंचा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया।
एस पी पूर्वी अनुराग आर्या ने बताया कि थाना नजीराबाद अंतर्गत ओमकारेश्वर स्कूल के कक्षा 3 के छात्र आदित्य शुक्ला उर्फ नंदू का अपहरण बीते 16.04.18 को जे के टैम्पल मंदिर पास नहरिया रोड पर मोटरसाइकिल सवार बदमाशों द्वारा अपहरण किया गया था। किसमें कानपुर पुलिस ने बच्चे को सकुशल बचा लिया था जिसमे चार लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इसी मामले में फरार चल रहे 25000 इनामी आरोपी को एस एस पी की स्वाट टीम और रेल बाजार पुलिस ने प्रतापगढ़ निवासी अपराधी जयप्रकाश वर्मा उर्फ जे पी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है।

Read More »

बोलो लाल लंगोटे वाले की जय

लखनऊ, राम वरमा। आज से 30-40 साल पहले बड़े मंगल से एक हफ्ते पहले से ‘लाल लंगोटे वाले की जय’,’जय बजरंगबली’ के जयकारों से लखनऊ की सड़कें सूर्योदय से पूर्व गूंज उठती थीं। नन्हे-मुन्ने लंगोटे और उम्रदराज लंगोटे अपने-अपने घरों से निकलकर सड़कों पर लेटकर दंडवत परिक्रमा करते, जयकारा लगाते हुए अमीनाबाद व अलीगंज हनुमान मन्दिर तक जाते थे। इन परिक्रमा करने वालों के लिए जगह-जगह पीने के पानी के प्याऊ लगे होते थे। इन पर शक्कर के छोटे-छोटे बताशे, पेड़े भी होते थे। यह इंतजाम कोई स्वयंसेवी संस्था नहीं करती थी बल्कि शहर के अमीर-ओ-उमरा बड़े ही शौक व श्रृद्धा से करते थे। यही नहीं जिन सड़कों से परिक्रमा करने वाले गुजरते थे उन्हें नगर पालिका के भिश्ती (धुलाई कर्मी) एक पहर रात में धुलते थे। जो लोग या बच्चे एक रात में परिक्रमा पूरी नहीं कर पाते वे रास्ते में कहीं भी पीपल के पेड़ के नीचे अपना पत्थर निशान लगा कर रख देते और दूसरी रात वहीं से फिर परिक्रमा शुरू करते। ये परिक्रमा करने वाले श्रृद्धालू आस-पास के जिलों से भी बड़ी संख्या में आते थे और तब तक रुकते थे जब तक बजरंगबली बाबा के दर्शन न हो जाते। तमाम तो चारो मंगल यानी एक महीने तक मन्दिर के आस-पास किसी धर्मशाला या मेला स्थल पर ही पड़े रहते थे।

Read More »

कैसे करें क्लासिक स्मोकी आई मेकअप

परफेक्ट आईलाइनर्स, आईशैडो और ग्लिटर आपका मेकअप पूरा करता है। आपको जगह के हिसाब से अपना मेकअप बदलना चाहिए। भले ही आपके बाल, कपड़े और चेहरा बिलकुल परफेक्ट हो, लेकिन आँखों के मेकअप के बगैर आपका लुक अधूरा ही रहेगा। भले ही आपकी आँखें भूरी हों या काली, आप ‘जन सामना’ की ब्यूटी एडवाइजर व सेलेब्रिएटी मेकअप आर्टिस्ट शालिनी योगेन्द्र गुप्ता की दी गयी आँखों की मेकअप की टिप्स को आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं।
क्लासिक स्मोकी आँखों के लिए मेकअपः अगर आप अपनी आँखों को लोगों के सामने स्मोकी लुक देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए नुस्खे इस्तेमाल करें।
हाइलाइटर प्रयोग करेंः सबसे पहले हाइलाइटर को आँखों की पत्तियों पर लगाएं क्योंकि यह 3 आईशैडो शेड्स में सबसे हल्का होता है। हाइलाइटर लगाने के बाद उसे पलकों के कोनों पर फैला दें। यह प्रक्रिया ऊपरी एवं निचली पलकों पर प्रयोग करें। इसे भौहों के नीचे अच्छे से लगाएं
मध्यम शेडः हाइलाइटर लगाने के बाद कुछ शेड हल्का आईशैडो लगाएं। यह कलर आईशैडो से एक शेड गाढ़ा होना चाहिए। आईशैडो का दूसरा शेड लगाने के बाद पूरी पलकों में इसे लगाएं। इसको आँखों के अंदरूनी कोनों में ब्लेंड करें जिससे ये दिखने में ज्यादा अटपटा ना लगे। नेचुरल क्रीज बनाने के लिए पलकों के ऊपर ब्रश का प्रयोग करें।
गहरा रंग इस्तेमाल करेंः तीसरा कदम होता है आँखों पर गहरे रंग का शेड प्रयोग करना। इसे आँखों के कोने से लगाना शुरू करें और सी का आकार बनाते हुए बीच के हिस्से तक लाएं। आपको पलकों की क्रीज के आधे भाग से बैकअप बनाने की आवश्यकता है। याद रखें कि सबसे गहरा पाॅइंट पलकों के ऊपरी भाग पर होता है।
ध्यान रखें कि आईशैडो आँखों के ज्यादा अंदर तक ना लगाएं क्योंकि आँखों की पत्तियों में ज्यादा गहरा आईशैडो अच्छा नहीं लगता। इस टिप को अपनाने से आपकी आँखें चमकदार दिखेंगी।

Read More »

बिजली का मसला

आज हर क्षेत्र में बिजली का दायरा व महत्व बहुत बढ़ गया है। ऐसे हालात बन चुके हैं कि चाहे ग्रामीण क्षेत्र हो या शहरी दोनों को बिजली की आवश्यकता है। बिजली का उत्पादन होने के बाद जितना उपयोग हो रहा है लगभग उसी अनुपात में दुरुपयोग भी किया जा रहा है। लेकिन बिजली बनाने को लेकर और बचाने को लेकर समाज को जितना आगे आना चाहिए और बिजली के क्षेत्र में कोशिश करनी चाहिए थी, उतनी नहीं हुई। आज वो लोग जो बिजली को चोरी छिपे उपयोग में ला रहे हैं और उन्हें उसकी कीमत नहीं चुकानी पड़ रही है वास्तव में वो लोग बिजली का दुरुपयोग कहीं ज्यादा कर रहे हैं। लोगों को समझना चाहिए कि जिस तरह से अचानक बिजली जाते ही हर घर के लोग अपने अपने घरों में उजाला करने की कोशिश अपने अपने हिसाब से करते हैं ठीक उसी तरह से हमें कारोबारों व घरों में भी बिजली बचाने की ओर सोंचना चाहिए और छोटी छोटी परियोजनाएं लगाकर बिजली का उत्पादन करने के बारे में प्रयास करना चाहिए। इससे सरकार के प्रयासों को काफी मदद मिलेगी। उप्र में पिछली सरकार ने भी बिजली के उत्पादन की ओर काफी प्रयास किए और वर्तमान सरकार भी इस ओर कार्य कर रही है।
हकीकत यह है कि घरों में, दफ्तरों में और औद्यौगिक क्षेत्रों बिजली की खपत बढ़ती ही जा रही है। साथ ही अब तो ग्रामीण क्षेत्रों में घरों में उपयोग के अलावा कृषिकार्य में भी बिजली का महत्व दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। फसलों की सिचाई का एक बेहतर विकल्प भी बिजली बनती जा रही है। लेकिन यह सच है कि शहरों की अपेक्षा ग्रामीण इलाकों में जितनी बिजली की जरूरत है उतनी नहीं हो पा रही है इस लिए बिजली उत्पादन व उसके सदुपयोग पर हम सबको ध्यान देने की जरूरत है।
समय समय पर बिजली उत्पादन के कई उपायों पर कार्य किया गया लेकिन वो सफल नहीं दिखे जैसे कूड़े कचरे से बिजली उत्पादन का कार्य प्रभावी तरीके से सफल नहीं हो पाया। लेकिन सौर्य ऊर्जा सफल होती दिख रही है और लोग इस ओर रुचि भी ले रहे हैं। वहीं बिजली बचाने के लिए आधुनिक यन्त्रों का उपयोग भी काफी कारगर साबित हो रहा है लेकिन खास बात यह है जो लोग अवैध रूप से बिजली का संयोजन किए हैं वो लोग बिजली का दुरूपयोग ज्यादा कर रहे हैं और सरकारी मशीनरी इसे रोकने में सिर्फ खानापूर्ति करती दिखती है। इससे वैध उपभोक्ताओं को बिजली की ज्यादा कीमत अदा करनी पड़ रही है। इस ओर भी सरकार को ध्यान देने की जरूरत है ताकि ईमानदार लोगों को अपनी जेब ना ढीली करनी पड़े।

Read More »

रामेश्वर ने ठण्डे पानी की प्याऊ का शुभारम्भ

हाथरसः जन सामना संवाददाता। तालाब चैराहे पर हर साल की भांति इस साल भी भीषण गर्मी में पेयजल की गंभीर समस्या को देखते हुए हजारों की संख्या में निकलने वाले राहगीरों के लिए पूर्व ब्लॉक प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय ने अपने मां रामवती चिलिंग एन्ड आइस प्लांट से 33000 लीटर का ठंडा आरओ के पानी का टैंकर खड़ा कराकर अपने हाथों से राहगीरों को पानी पिलाकर शुभारम्भ किया। ये टैंकर रोजाना सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक खड़ा रहा करेगा। वहाँ से आने जाने वाले राहगीरों को ठंडा आरओ का पानी पीने को मिलेगा।
इस टैंकर से श्रीनगर, कैलाश नगर, नई बस्ती, मधुगढ़ी, रामलीला ग्राउंड, बैनीगंज, घंटाघर, सासनी गेट चैराहा, खंदारी गढ़ी, नवल नगर, रमनपुर के लोंगो को पानी पीने को मिलेगा। यहाँ से लोग अपने घरों के लिए पानी लेकर भी जा सकते हैं। रामेश्वर उपाध्याय ने बताया कि माँ रामवती चिलिंग एन्ड आइस प्लांट से रोजाना 1 लाख लीटर पानी की व्यवस्था पूरे जनपद में यहाँ से करायी जाएगी। जनपद में किसी भी व्यक्ति को ठंडा आरओ के पानी की जरूरत हो तो अपने संसाधनों से निःशुल्क ठंडा आरओ का पानी लेकर जा सकते हैं।

Read More »

बेटी की कुल्हाड़ी से हत्या करने वाला पिता गिरफ्तार

बताया-मना करने के बाद भी बार बार प्रेमी से थी मिलती थी
सीओ ने सिरसागंज में वार्ता के दौरान एसओ रविंद्र दुबे संग दी जानकारी
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। तीन दिन पूर्व नगला नाथू में निर्ममता से अपनी बेटी की हत्या करने वाले पिता को सिरसागंज पुलिस ने शुक्रवार को दबोच लिया। हत्या की वजह उसने दूसरी जाति के युवक से प्रेम सम्बन्ध बताया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाडी व अन्य पहलुओं पर पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया।
ज्ञात हो कि सिरसागंज के समीपवर्ती ग्राम नगला नाथू में मंगलवार को मुन्नालाल पुत्र बाबूलाल 60 वर्ष ने अपनी 22 वर्षीय बेटी किरन की कुल्हाडी से काटकर हत्या कर दी थी। उसके बाद वह परिवार समेत फरार हो गया था। शुक्रवार को सिरसागंज थानाध्यक्ष रविंद्र दुबे को हत्यारोपी पिता के करहल रोड स्थित दिहुली चैराहे पर खडे होने की सूचना मिली जिस पर वह व सीओ अजय चैहान वहां पहुंचे और वाहन का इंतजार करते समय उसे दबोच लिया। उक्त जानकारी सिरसागंज थाने में वार्ता के दौरान देते हुये सीओ अजय चैहान ने एसओ रविंद्र दुबे संग देते हुये बताया कि पुलिस उसे थाने ले आई और पूछताछ की तो उसने कहा कि तीन वर्षाें से बेटी के सम्बन्ध जाटव समाज के युवक से थे। कई बार मना किया परन्तु वह नहीं मानी। आये दिन वह उसके साथ बाईक पर घूमती थी। वह युवक के साथ शादी करने के लिए दवाब बना रही थी। साथ ही एक माह पूर्व प्रेमी के खिलाफ दर्ज कराये गये मुकदमे को भी वापस लेने के लिए दवाब बना रही थी।

Read More »

नवविवाहिता की दहेज के खातिर की हत्या

6 माह पहले हुई थी शादीः10 लाख की मांग का आरोप
हाथरसः जन सामना संवाददाता। कोतवाली चन्दपा क्षेत्र के गांव पापरी में आज तडके एक नवविवाहिता की दहेज की खातिर गला दबाकर हत्या कर देने से पूरे गांव में भारी सनसनी फैल गई है। मृतका की अभी करीब 6 माह पूर्व ही शादी हुई थी तथा दहेज में 10 लाख रूपयों की मांग की जा रही थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है।
बताते हैं थाना चन्दपा क्षेत्र के गांव पापरी में आज तडके एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से भारी सनसनी फैल गई और मौके पर ग्रामीणों की भीड लग गई। घटना की सूचना पाकर जहां थाना पुलिस पहुंच गई वहीं मायके वाले भी आ गये। मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है।
घटना की थाना चन्दपा में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए मृतका के भाई प्रशांत शर्मा पुत्र नरायन सिंह शर्मा निवासी राजपूत कालौनी नगर पालिका रोड टूण्डला फिरोजाबाद ने कहा है कि उसने बहिन भारती उर्फ पिंकी की शादी पूरे हिन्दू रीति रिवाज व दान दहेज के साथ गत 29 नवम्बर 2017 को जितेन्द्र उर्फ जीतू शर्मा पुत्र पुरूषोत्तम शर्मा निवासी गांव पापरी के साथ की थी और शादी में स्कार्पियो कार के लिये 10 लाख रूपये नगद, घरेलू सामान, सोना चांदी के जेवरात आदि दिया था।
रिपोर्ट में कहा गया है कि मेरी बहिन भारती उर्फ पिंकी के ससुराली खुश नहीं थे तथा अतिरिक्त दहेज में 10 लाख रूपये और की मांग करने लगे और दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालियों ने आज तडके सुबह करीब साढे 5 बजे उसकी बहिन की गला दबाकर हत्या कर दी तथा उक्त घटना की सूचना उसे इसी गांव निवासी उसकी भांजी से मिली तो वह तत्काल अपने परिजनों के साथ यहां आ गया। रिपोर्ट में यह भी कहा कि उसकी बहिन पिंकी आज से 2 दिन पूर्व उसके घर आयी थी तो वह काफी उदास थी और दहेज की मांग को लेकर परेशान थी तथा उसने उससे कहा भी था।

Read More »

दिव्यांगों के लिये रोजगार मेला का आयोजन

हाथरसः जन सामना संवाददाता। रावत शिक्षा समिति वीरेश मैमोरियल एकेडमी मूक वधिर, दृष्टिहीन, मानसिक विशेष विद्यालय के तत्वावधान में जनपद के शिक्षित बेरोजगार दिव्यांगों को रोजगार हेतु रोजगार मेला का आयोजन दिल्ली की मानी हुई संस्था सार्थक एजूकेशन ट्रस्ट जो भारत वर्ष के समस्त प्रदेशों में कार्य कर रही है। जो दिव्यांगों को निःशुल्क आवासीय सुविधा के साथ प्रशिक्षण देकर जानी मानी कम्पनियों एवं सरकारी विभागों में नौकरी देने का कार्य सम्पूर्ण भारत वर्ष में कर रही है। जनपद की एकमात्र दिव्यांगों के हित में कार्य करने वाली संस्था रावत शिक्षा समिति दिव्यांग विशेष विद्यालय/प्रशिक्षण केन्द्र के अनुरोध को स्वीकार करते हुये जनपद में रोजगार मेला लगाने हेतु आमंत्रण पत्र प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम में अलीयावर जंग राष्ट्रीय श्रवण संस्था नई दिल्ली के अपर निदेशक एवं उत्तर प्रदेश सरकार के संयुक्त निदेशक व सार्थक एजूकेशन संस्था नई दिल्ली के निदेशक, संस्थापक एवं भारत की जानी मानी 22 कम्पनियों के जनरल मैनेजर व कर्मचारी भाग लेकर जनपद के दिव्यांगों की शैक्षिक योग्यता एवं दक्षता को देखते हुये मौके पर चयनित करेंगे।

Read More »

समाज कल्याण विभाग की समीक्षा कर योजनाओं के कार्यों में गति लाने हेतु अधिकारियों को दिये निर्देश

लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव श्री राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि विभिन्न शासकीय योजनाओं के अन्तर्गत अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के पात्र लोगों को लाभान्वित कराने हेतु अभियान चलाया जाये। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ एवं अनुभवी अधिकारियों तथा विशेषज्ञों का थिंक टैंक गठित कर लार्ज स्केल पर अनुसूचित जातिध्जनजाति वर्ग के लोगों को लाभान्वित कराने हेतु विस्तृत कार्य योजना बनाई जाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि अत्याचार से प्रभावित अनुसूचित जातिध्जनजातियों के सदस्यों द्वारा दर्ज एफ0आई0आर0 का नियमानुसार पारदर्शिता के साथ निस्तारण की कार्यवाही प्राथमिकता से सुनिश्चित कराते हुये प्रभावित परिवारों को नियमानुसार आर्थिक सहायता निर्धारित अवधि में अवश्य उपलब्ध करा दी जाये। उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न केन्द्रों के कार्यों में और अधिक गति एवं सुधार लाने हेतु मुख्यालय पर तैनात वरिष्ठ अधिकारियों को रोस्टर के अनुसार निरीक्षण हेतु फील्ड में अवश्य भेजा जाये।  मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में समाज कल्याण विभाग के कार्यों की समीक्षा कर विभागीय वरिष्ठ अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के निर्धन व्यक्तियों तथा सामान्य वर्ग की निर्धन व्यक्तियों की पुत्रियों की शादी हेतु अनुदान योजनान्तर्गत नियमानुसार पात्र लाभार्थियों को प्राथमिकता पर लाभान्वित कराया जाये। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के उद्यमियों को स्वरोजगार हेतु ऋण तथा लघु उद्योग स्थापित करने के लिये जमीन रियायती दर पर उपलब्ध कराने हेतु पात्र व्यक्तियों के लम्बित प्रकरणों का निस्तारण प्राथमिकता पर सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जातिध्जनजाति वर्ग को उच्च शिक्षा हेतु रियायती ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराने हेतु नियमानुसार कार्यवाहियां प्राथमिकता पर सुनिश्चित करायी जायें। श्री राजीव कुमार ने यह भी निर्देश दिये कि वर्ततमान वित्तीय वर्ष के माह मई तक प्रदेश के समस्त वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थियों का आॅनलाइन भौतिक सत्यापन कार्य जनपद स्तर पर अवश्य पूर्ण करा लिया जाये।

Read More »

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की हुंकार रैली सम्पन्न

रामराज्य में नही थी ऊॅच-नीच की पहचान- हरिवंश सिह
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा नगर के पालीवाल हाॅल में गर्जना रैली का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद प्रतापगढ़ कु. हरिवंश सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री राघवेंद्र सिंह राजू, नव निर्वाचित राज्यसभा संसद विजयपाल सिंह, श्रीमती स्वाति सिंह मंत्री उप्र सरकार, सरिता भदौरिया विधायक इटावा, रामप्रताप सिंह चैहान विधायक एत्मादपुर, दयाशंकर सिंह भी प्रमुख रूप से रहे। कार्यक्रम के दौरान उक्त सभी पदाधिकारियों को फूल मालाओं से स्वागत करते हुए पगडी पहनाकर सम्मान किया गया। मुख्य वाक्ता के रूप में हरिवंशसिंह ने कहा कि आज क्षत्रिय समाज एक जुट होकर आर्थिक स्थिति के आधार पर आरक्षा के समर्थक में है। भगवान राम के राज्य में सभी लोगो को समरस्ता के आधार पर रखा गया था। जाति के आधार पर नही। भगवान राम ने भिलनी के बैर खाकर यह पहचान दी थी कि राम राज्य में कोई भी ऊॅचा नीचा नही है। सभी समान है। भगवान राम का मन्दिर निर्माण कराने के लिए क्षत्रिय समाज को आगे आना होगा। जब-जब इस धरती पर अत्याचार बढ़ा है। तब-तब क्षत्रियों ने हुकार भरी उसक नाश किया है।
उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज आरक्षण्एा का विरोधी नहीं है लेकिन आरक्षण उन्हें मिलना चाहिये जिन्हें आरक्षण की वास्तविक आवश्यकता है। एक करोड़ की गाड़ी में चलने वाला दलित आरक्षण का हकदार है लेकिन झोपड़ी में निवास करने वाला गरीब इसका हकदान नहीं है। गांव और पिछड़े जाति विशेष में नहीं होते हैं। सभी जातियों में होते हैं उन गरीबों को भी आरक्षण का लाभ मिलना चाहिये। जिससे अमीरी एवं गरीबी की खाई को पाटा जा सके। साथ ही कहा कि इतिहास गवाह है क्षत्रियों ने सभी जातियों के सम्मान और स्वाभिमान के लिये संघर्ष किया है।

Read More »