Thursday, April 25, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की हुंकार रैली सम्पन्न

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की हुंकार रैली सम्पन्न

रामराज्य में नही थी ऊॅच-नीच की पहचान- हरिवंश सिह
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा नगर के पालीवाल हाॅल में गर्जना रैली का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद प्रतापगढ़ कु. हरिवंश सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री राघवेंद्र सिंह राजू, नव निर्वाचित राज्यसभा संसद विजयपाल सिंह, श्रीमती स्वाति सिंह मंत्री उप्र सरकार, सरिता भदौरिया विधायक इटावा, रामप्रताप सिंह चैहान विधायक एत्मादपुर, दयाशंकर सिंह भी प्रमुख रूप से रहे। कार्यक्रम के दौरान उक्त सभी पदाधिकारियों को फूल मालाओं से स्वागत करते हुए पगडी पहनाकर सम्मान किया गया। मुख्य वाक्ता के रूप में हरिवंशसिंह ने कहा कि आज क्षत्रिय समाज एक जुट होकर आर्थिक स्थिति के आधार पर आरक्षा के समर्थक में है। भगवान राम के राज्य में सभी लोगो को समरस्ता के आधार पर रखा गया था। जाति के आधार पर नही। भगवान राम ने भिलनी के बैर खाकर यह पहचान दी थी कि राम राज्य में कोई भी ऊॅचा नीचा नही है। सभी समान है। भगवान राम का मन्दिर निर्माण कराने के लिए क्षत्रिय समाज को आगे आना होगा। जब-जब इस धरती पर अत्याचार बढ़ा है। तब-तब क्षत्रियों ने हुकार भरी उसक नाश किया है।
उन्होंने कहा कि क्षत्रिय समाज आरक्षण्एा का विरोधी नहीं है लेकिन आरक्षण उन्हें मिलना चाहिये जिन्हें आरक्षण की वास्तविक आवश्यकता है। एक करोड़ की गाड़ी में चलने वाला दलित आरक्षण का हकदार है लेकिन झोपड़ी में निवास करने वाला गरीब इसका हकदान नहीं है। गांव और पिछड़े जाति विशेष में नहीं होते हैं। सभी जातियों में होते हैं उन गरीबों को भी आरक्षण का लाभ मिलना चाहिये। जिससे अमीरी एवं गरीबी की खाई को पाटा जा सके। साथ ही कहा कि इतिहास गवाह है क्षत्रियों ने सभी जातियों के सम्मान और स्वाभिमान के लिये संघर्ष किया है। इस कार्यक्रम में संगठन के जायेगा जिन लोगों ने विशेष क्षेत्र में सराहनीय कार्य करते हुये अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। कार्यक्रम के दौरान भंवर सिंह चैहान प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रीत कुमार सिंह प्रदेश महामंत्री, टीपी सिंह प्रदेश संगठन मंत्री, जिलाध्यक्ष महेंद्र सिंह, विवेक चैहान जिला महामंत्री, मनोज चन्देल बाबा आदि मौजूद रहे।