फिरोजाबाद, संवाददाता। अलग -अलग स्थानों पर हुई मारपीट की घटनाओं में पांच लोग घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों का जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण भी कराया।
थाना उत्तर क्षेत्र के जैन नगर खेडा निवासी 25 वर्षीय पंकज गुप्ता पुत्र महेशचन्द्र उसकी मां 50 वर्षीय सुमन को उसके बडे भाई दीपक गुप्ता की पत्नी जूली गुप्ता उसके भाई दीपू शीपू निवासी शिकोहाबाद एटा चैराहा ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायलों की माने तो जूली खराब नेचर की है। जो आये दिन कर किसी पर गलत आरोप लगाती है। जिसके कारण परिजनों में उसकी एक नही बनती, पुत्र बधू के नेचर से परेशान होने के कारण आये दिन कहासुनी होती है। विगत रात्रि में जूली उसके भाईयों अन्य लोगो ने घर में घूस कर मारपीट करते हुए घर से लूटपाट कर ले गये। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायलों का डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्तपाल भिजवाया।
महिला अस्पताल में तैनात कर्मचारी ने किया विषाक्त सेवन अचेत
आर्थिक स्थिति से परेशान थी महिला कर्मचारी पति भी बेरोजगार
फिरोजाबाद, संवाददाता। महिला जिला अस्पताल में तैनात एक कर्मचारी ने विगत कुछ माह से वेतन न आने आर्थिक स्थिति से परेशान होकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसको उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
थाना रामगढ़ क्षेत्र के बड़ा मिर्जा का नगला निवासी नेत्रपाल के मकान में जिला महिला अस्पताल में तैनात महिला कर्मचारी रजनी पत्नी धर्मेन्द्र ने बुधवार की दोपहर आर्थिक स्थिति से परेशान होकर विषाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया। जिससे उसकी हालत खराब हो गयी अचेत महिलाकर्मचारी को उसकी मां शकुन्तलादेवी मकान स्वामी नेत्रापाल के साथ मिलकर उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर आयी।
निकाय चुनावों की तैयारी में लगी शिवसेना
कहा-प्रखर हिन्दूवाद को ध्यान में रख किया जायेगा टिकट वितरण
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। शिवसेना के नगर प्रमुख योगेश वर्मा और जिला संयुक्त सचिव एमपी जाटव, विमल राठौर, आशीष वर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि शिवसेना निकाय चुनावों की तैयारी में लगी है तथा प्रखर हिन्दूवाद के लोगों को जिन्होंने निस्वार्थ हिन्दुआंे की सेवा की होगी उनको शिवसेना उम्मीदवार बनायेगी, कोई जातीय समीकरण नहीं देखा जायेगा, केवल प्रखर हिन्दूवाद को ध्यान में रखकर पार्टी टिकट वितरण का कार्य करेगी।
योगेश वर्मा ने कहा कि नगर व जनपद में हिन्दुत्ववादी लोगों को जिताने की आवश्यकता है जिससे समाज में अच्छे कार्य हो सकें। नगर पालिका, नगर निगम को उन लोगों ने लूटने का कार्य किया है जिन्होंने समाज को गुमराह कर धनबल का लालच देकर कुर्सी को हथियाया है। अब समय कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर लोकतंत्र के इस यज्ञ में ऐसी बुराई को स्वाह कर सच्चाई, ईमानदारी को जिताने का है।
सपाः विक्रम बाघमार ने पार्षद पद हेतु की दावेदारी, विधायक का मिला समर्थन
कानपुर, जन सामना संवाददाता। चुन्नीगंज नगर निगम के वार्ड तीन से सपा से पार्षद पद की दावेदारी करने वाले विक्रम बाघमार को सीसामऊ के विधायक हाजी इरफान सोलंकी का आशीर्वाद मिला व विधायक के द्वारा निकाय चुनाव के कार्यालय का उद्घाटन भी किया गया। इस मौके पर विक्रम बाघमार व क्षेत्र की जनता द्वारा विधायक का जोरदार स्वागत किया गया। विधायक जी ने मंच के द्वारा वहा पर उपस्थित क्षेत्र की जनता को यहा जानकारी दी कि विक्रम बाघमार को यहां मौका दिया जा रहा है। आप लोग विक्रम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलें और बाल्मीकि समाज को सपा द्वारा आगे बढाये यह मौका बार बार नहीं आयेगा।
Read More »भाजपाः पार्षद पद के दावेदारों से लिए गए आवेदनपत्र
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी, कानपुर (दक्षिण) के जिला कार्यालय में कानपुर महानगर के स्थानीय निकाय चुनाव प्रभारी सत्यदेव सिंह, सह प्रभारी पुरषोत्तम खंडेलवाल व कानपुर बुन्देल खण्ड क्षेत्र के निकाय चुनाव समन्वयक दीप अवस्थी तथा दक्षिण जिला चुनाव समन्वयक रघुराज सरन गुप्ता ने पार्षद पदों हेतु आवेदन लिये और सभी प्रतायशियों से व्यक्तिगत मिलकर उनके आवेदन के अनुसार उनकी योग्यता एवं पार्टी में योगदान के बारे मे जानकारी ली।
मंगलवार को जिलाध्यक्ष दक्षिण अनीता गुप्ता ने बताया कि आज सुबह 11 बजे से जिला कार्यालय में बैठकर महापौर व पार्षद प्रत्याशियों के आवेदन लेने शुरू कर दिये थे पार्षदों के 343 आवेदन आये और महापौर पद के लिये दक्षिण जिले से 13 आवेदन आये प्रभारी सत्यदेव सिंह ने कहा कि जिनको टिकट मिले उसे सभी कार्यकर्ता उनको ईमानदारी और मेहनत से चुनाव लड़वाने का काम करेंगे।
सहाकारिता मंत्री ने 9 परियोजनाओं का किया शिलान्यास
कानपुर देहात वीर भूमि व विश्वश्नीय लोगों के साथ की भूमि जो विश्वास का प्रतीक: सहकारिता मंत्री
केन्द्र में मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश में मा. मुख्यमंत्री योगी की सरकार ईमानदारी से निष्पक्ष निर्भीकता से सबका साथ सबका विकास हेतु कर रही है कार्य: मुकुट बिहारी वर्मा
45 हजार 302 से अधिक लोगों को 245 करोड से अधिक धनराशि का ऋण मोचन कर किया गया लाभाविंत: मुकुट बिहारी वर्मा
प्रधानमंत्री आवास, निःशुल्क विद्युत कनेक्शन प्रमाण पत्र पाकर सैकड़ों लाभार्थियों के चेहरों पर दिखी खुशी
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। प्रदेश के सहकारिता मंत्री/जनपद प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा ने अकबरपुर हिन्दी भवन में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास एवं फ्री विद्युत कनेक्शन के लाभार्थियों तथा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थियों को स्वीकृत पत्र वितरित आयोजित भव्य कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर व पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि विश्वास और स्नेह के कारण ही जनता ने केन्द्र और प्रदेशों में प्रचण्ड बहुमत की सरकारें बनाई है। सरकार ने भी अपनी जिम्मेदारी संकल्प का निर्वहन कर जनता से किये गये सभी वादों को पूर्ण कर निभा रही है। प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों, गरीबों के हितो के साथ ही सबका साथ सबका विकास पर सुरक्षा रक्षा के साथ ही उनकी सुख और समृद्धि के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि अकबरपुर कानपुर देहात वीर भूमि व विश्वश्नीय लोगों के साथ की भूमि व विश्वास का प्रतीक रही है।
695 किसानों को बांटे गए फसल ऋण मोचन योजना के प्रमाण पत्र
15 हजार से लेकर 1 लाख तक का ऋण मांफ प्रमाण पत्र वितरण
मुख्य विकास अधिकारी व उपजिलाधिकारी सैफई ने बांटे प्रमाण पत्र
सैफई, इटावाः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित फसल ऋण मोचन योजना के तहत सैफई तहसील में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किसानों को कर्ज मांफी के प्रमाण पत्र वितरित किये।
तहसील में मुख्य विकास अधिकारी पी0 के श्री वास्तव, उपजिलाधिकारी सैफई सिद्दार्थ, तहसीलदार राजकुमार यादव, के हाथों कर्ज मांफी का प्रमाण पत्र पाकर किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
सैफई क्षेत्र के 695 महिला व पुरुष किसानों को सरकार की इस योजना का लाभ मिला। किसानों का 15 हजार से लेकर 1 लाख तक का कर्ज मांफी का प्रमाण पत्र किसानों को बांटा गया।
गोविन्द बाग कराया अवैध कब्जा मुक्तःखुशी
हाथरसः जन सामना ब्यूरो। लम्बे समय के बाद अक्रूर कालेज के गोविन्द बाग की जमीन को कब्जे से मुक्ति मिल गई। लगातार लोगों की शिकायत के बाद सोमवार को जिला प्रशासन के निर्देश पर लेखपाल मदन मोहन शर्मा व उनकी टीम ने वहां पहुंचकर पडताल की। नाप तौल करने के बाद जमीन को पूरी तरह से कब्जा मुक्त करा दिया गया है।
Read More »अनीस हत्याकाण्ड में 10 जेल भेजे
सासनी, हाथरसः जन सामना ब्यूरो। कस्बा के मौहल्ला कस्सावान में मामूली विवाद को लेकर 2 पक्षों में हुए संघर्ष एवं एक व्यक्ति की हत्याकाण्ड में कोतवाली पुलिस ने नामजद सभी हत्यारोपियों 4 महिलाओं सहित 10 लोगों को गिरफ्तार कर आज जेल भेजा है।
कोतवाली सासनी प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया मौहल्ला कस्सावान में घटित घटना व अनीस की हत्या में नामजद आरोपियों असलम पुत्र जमील, जमील पुत्र छुट्टन खां व इसके पुत्र आकाश, चन्दा, सोनू व सोहेल, पत्नी श्रीमती नसीम बेगम, पुत्रियां सोनू, मेहशर तथा नब्बों समस्त निवासीगण मौहल्ला कस्सावान को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
कांग्रेस ने घोषित किये वार्ड प्रभारी
हाथरस, जन सामना ब्यूरो। शहर कांग्रेस कमेटी ने निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर कमर कस ली है। शहर अध्यक्ष चंद्रगुप्त विक्रमादित्य ने कहा है कि आज शहर की स्थिति बद से बदतर है। जनता नगर पालिका के कारनामों को समझ गई है। चेयरमैन, सांसद, विधायक तीनों प्रतिनिधि हाथरस में भारतीय जनता पार्टी के रहे। विधानसभा के चुनावों में भाजपा विधायक द्वारा हाउस टैक्स और वाटर टैक्स की बढ़ोतरी को लेकर उसके समाधान हेतु जनता को आशान्वित किया और विधायक बने, लेकिन स्थिति जस की तस रही। जनता को केवल बहकाने का काम किया गया, यही नहीं नगर पालिका द्वारा चुनाव में भी चूना लगाने का काम किया गया है। हमारे शहर में जो चूने का छिड़काव होता है वह इसलिए होता है कि गंदगी खत्म हो, शहर स्वच्छ लगे और उसकी जगह मार्बल के पाउडर का छिड़काव हो रहा है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। शहर कांग्रेस कमेटी शीघ्र जिलाधिकारी को भी एक पत्र देगी और इस पर जांच की मांग करेगी। उन्होंने कांग्रेसियों से कहा कि पार्टी पूरी तरह से चुनाव के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि जो भी इच्छुक वार्ड सभासद व चेयरमैन के लिए उम्मीदवार हों वह 3 दिनों के अंदर कैंप कार्यालय आगरा रोड स्थित श्रीराधा कृष्ण कृपा भवन पर अपने आवेदन दे सकते हैं। बहुत लोगों के आवेदन आ भी चुके हैं। सभी आवेदनों को एकत्रित कर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी से नियुक्त पर्यवेक्षक को उनकी डिटेल दे दी जाएगी।
Read More »