कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। वित्तीय वर्ष 2017-18 हेतु प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तग्रत जनपद के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र हेतु जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र में एवं ग्रामीण क्षेत्र हेतु खादी ग्रामोद्योग आयोग व खादी ग्रामोद्योग बोर्ड में ऋण प्राप्त करने हेतु आवेदित लाभार्थियों का साक्षात्कार 11 व 12 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11 बजे कार्यालय उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन, रनियां में होना निश्चित हुआ है। उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र ने बताया कि समस्त आवेदकों को उपरोक्त तिथियों पर समस्त मूल अभिलेखों के साथ साक्षात्कार हेतु कार्यालय जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र रनियां में उपस्थित हो। उन्होंने बताया कि 11 अक्टूबर को जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र एवं खादी ग्रामोद्योग आयोग में आवेदन करने वाले शहरी एवं ग्रामीण अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा तथा 12 अक्टूबर को खादी ग्रामोद्योग बार्ड में आवेदन करने अभ्यर्थियों का एवं छूटे हुए अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा।