कानपुर देहात। परिषदीय विद्यालयों के निरीक्षण व संचालित कार्यक्रमों की प्रगति जांच रिपोर्ट के आधार पर गुरुवार को बीएसए रिद्धी पाण्डेय ने राजपुर ब्लॉक के दो विद्यालयों के शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। मध्याह्न भोजन पंजिका ठीक नहीं मिलने, विद्यालय में खर्च किए धन का डिटेल उपलब्ध नहीं होने, समय से विद्यालय न आने, सरकारी धन का दुरुपयोग करने आदि के आरोप में एक स्कूल के प्रधानाध्यापक एवं दूसरे स्कूल के सहायक अध्यापक को निलंबित किया गया है। दोनों शिक्षक तैनाती वाले स्कूल में ही संबद्ध रहेंगे। गड़बड़ी की विस्तृत जांच के लिए प्राथमिक विद्यालय में आनंद भूषण बीईओ अमरौधा और जूनियर विद्यालय में मनोज कुमार सिंह बीईओ रसूलाबाद को नामित किया गया है। राजपुर ब्लॉक के इंदपुरा प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक समीर अवस्थी कभी कभार ही विद्यालय जाते हैं।
Read More »सशक्त भारत की पहचान, महिला ग्राम प्रधान
सन्दलपुर, कानपुर देहात। आधुनिक युग मे अब महिलाये किसी से कम नही जिसका अनुपम उदाहरण पेश किया सन्दलपुर विकास खण्ड के अन्तर्गत माँडल ग्राम पंचायत की महिला ग्राम प्रधान निधि कटियार ने जिन्हे हाल ही मे अपनी ग्राम पंचायत मे उत्कृष्ठ कार्य के लिये मुख्यमंत्री पंचायत पुरस्कार मे प्रथम पुरस्कार के लिये चुना गया है। जिसके लिये उन्हे प्रोत्साहन राशि के रुप मे 11 लाख रुपये की राशि भी प्राप्त कराई गई है।
Read More »गौशाला संचालक द्वारा गायों को छोड़ने से किसानों की फसलें हो रही बर्बाद
मैथा, कानपुर देहात। शिवली कस्बा निवासी आधा सैकड़ा के करीब किसानों ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए पुलिस को बताया कि कस्बा में रुरा शिवली जोड़ सिद्धनहार के समीप राघव गौशाला संचालित है जिसका संचालन कस्बा निवासी धर्म नारायन शुक्ला व राघव शुक्ला द्वारा किया जा रहा है। गौशाला संचालकों द्वारा आये दिन जानबूझकर गौशाला में संरक्षित गौवंशो को छोड़ दिया जाता है। जिससे गौवंश किसानों के खेतों में खड़ी फसलों को तहस-नहस कर चर जाते हैं जिससे किसान भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं।
Read More »पौधा लगाकर लोगो को किया जागरूक
कानपुर देहात। जनपद कानपुर देहात की तहसील सिकन्दरा में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर तहसील परिसर में ए०के० द्विवेदी, प्रभागीय वनाधिकारी, कानपुर देहात एवं बी०बी०जी०टी०एस० मूर्ति, पुलिस अधीक्षक, कानपुर देहात द्वारा हरिशंकरी का पौधा रोपित किया गया। तदोपरांत अपराह्न में न्यायमूर्ति जसप्रीत सिंह, प्रशासनिक न्यायमूर्ति, इलाहाबाद के जनपद आगमन पर ए०के० द्विवेदी, प्रभागीय वनाधिकारी, कानपुर देहात के कुशल निर्देशन में जनपद न्यायालय कानपुर देहात परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
Read More »गांव के विकास के लिए प्रधान ने अपनी भूमि को किया दान
फतेहपुरः रामकृष्ण अग्रवाल। सरकार की अति महत्वपूर्ण योजना हर घर जल के अन्तर्गत धाता विकासखंड क्षेत्र के घरवासीपुर ग्राम पंचाaयत में प्रस्तावित पानी टंकी का शनिवार की सुबह प्रधान प्रतिनिधि पंकज सिंह पटेल ने हवन पूजन के बाद निर्माण कार्य का शुभारंभ कर लोगों का मुंह मीठा कराया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पंकज सिंह पटेल ने अपनी एक बीघा भूमिधरी जमीन में प्रस्तावित पानी टंकी का शुभारंभ कराते हुए। बताया कि प्रस्तावित पानी टंकी के निर्माण हेतु शनिवार को सुबह बोरिंग का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया। शुभारंभ के पूर्व हवन पूजन कर ग्रामीणों का मुंह मीठा कराकर उन्हें भरोसा कराया कि अब बोरिंग का निर्माण कार्य शुरू हो गया है। अब समस्त मजरों में इस पानी टंकी से हर घर जल योजना अंतर्गत घर घर पाइप लाइन बिछा कर पानी पहुंचाया जाएगा।
Read More »सड़क पर पानी और कीचड़ होने से लोगों का निकलना मुश्किल, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
⇒नगर धाता मे बिना प्लानिंग के काम से हो रहीं परेशानिया
फतेहपुर/धाता। कस्बे के दीपनारायण चौराहा से खागा रोड बारिश ने उखाड़ दिया है। बड़े-बड़े गड्ढे जानलेवा हो गए है। यहां रोज कई वाहन सावर गिरकर चोटिल हो जाते हैं, गड्ढों में भरे पानी छोटे तालाब की तरह जान पड़ते हैं। जिसके कारण सड़कों पर चलना आसान नहीं है। दीपनारायण से सड़क की हालत इतनी खराब है कि पूरी सड़क कीचड़ व दलदल में बदल गई है। वहीं बरसात का पानी भर जाने से लोग गड्ढों की गहराई का अंदाजा नहीं लगा पाते और गिरकर घायल हो जाते है। यह कस्बे का प्रमुख संपर्क मार्ग है, इन वार्डों के लोगों को कीचड़ से गुजरना पड़ता है, धाता इंटर कालेज सहित स्कूल और निजी अस्पताल भी संचालित हैं। वार्ड के राहुल, दिनेश सहति अन्य लोगों ने बताया कई बार सड़क सुधरवाने के लिए कहा गया लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया है।
चुनाव के दौरान किये हुये बादें को किया पूरा
रसूलाबाद, कानपुर देहात। नगर पंचायत चुनाव के दौरान वोट मांगने गईं विधायक ने जनता के बीच किया गया वादा पूरा किया और सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ। जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। लोगों ने विधायक पूनम संखवार की प्रशंसा की। शनिवार को रसूलाबाद नगर पंचायत क्षेत्र के गौतम बुद्ध नगर में लच्छा निवादा से रहीम नगर इंटरलॉक का शिलान्यास विधि विधान से पूजन के बाद लोकप्रिय विधायक पूनम संखवार ने किया। उत्साहित ग्रामीणों व महिलाओं ने फूलमाला पहनाकर विधायक पूनम संखवार का स्वागत किया और सड़क के निर्माण कार्य की शुरुआत होने पर महिलाओं ने आभार भी प्रकट किया।
Read More »दबंग ने तोड़ा नाला, घरों में घुसा पानी
मैथा, कानपुर देहात। टोंडरपुर गांव के रहने वाले एक दर्जन से अधिक वाशिंदों ने उपजिलाधिकारी को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि गांव में बरसाती पानी निकलने के लिए नाला बना था। जिसे गांव के ही एक दबंग व्यक्ति द्वारा तोड़ कर अपने खेत में मिला लिया गया है। जिससे वर्षा होने के कारण जलभराव की भारी समस्या उत्पन्न हो गई है। जल भराव के कारण कई घरों व आम रास्ताओं में पानी भर गया है जिससे आने जाने में ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है व घरों में घुसे पानी से जान माल का खतरा उत्पन्न हो गया है। जल भराव से गंदगी व बीमारियों ने पैर पसारना शुरू कर दिया है। ग्राम प्रधान किरन देवी ने बताया नाला तोड़े जाने से जल निकासी में व्यवधान उत्पन्न हो गया है।
Read More »छात्रवृति पोर्टल पर मदरसा, एंव विध्यालय के प्रधानाचार्य एंव नोडल की बायोमैट्रिक कराने की जिम्मेदारी डिस्ट्रिक मैनेजर को
सिकन्दरा, कानपुर देहात। भारत सरकार छात्रवृत्ति पोर्टल पर मदरसा एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं नोडल की बायोमेट्रिक कराने की जिम्मेदारी कॉमन सर्विस सेंटर के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर सचिन पुरवार को जनपद की सौंपी गई। जिन्होंने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय में पहुंचकर अधिकारी की उपस्थिति में बायोमेट्रिक कार्य को पूरा कराया। मदरसों में पढ़ने वाले अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं को भारत सरकार छात्रवृत्ति का सीधा लाभ देने के लिए मदरसा, विद्यालय, कॉलेज आदि संस्थाओं के प्रधानाचार्य एवं नोडल अधिकारी की बायोमेट्रिक कराने का कार्य जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पवन कुमार सिंह की मौजूदगी में कराया गया।
Read More »राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने पर कार्यकर्ताओं मे खुशी की लहर
रसूलाबाद, कानपुर देहात। सूरत की कोर्ट ने राहुल गांधी को मानहानि केस में 2 साल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद में उन्हें संसद में अयोग्य घोषित किया गया था और उनकी सदस्यता चली गई थी। जिसके बाद सर्वाेच्च न्यायालय ने दोष सिद्धि के आदेश पर रोक लगा दी। जिसके बाद उत्साहित कांग्रेसियों ने मिष्ठान वितरित कर खुशी मनाई। कस्बे के झींझक रोड तिराहा पर कांग्रेस उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष आनंद बाबू द्विवेदी की अगुवाई में कांग्रेसियों ने मिष्ठान वितरित कर जश्न मनाया।
Read More »