Thursday, November 28, 2024
Breaking News

निर्वाचन से सम्बन्धित सूचनाएं तत्काल उपलब्ध हो-प्रभारी अधिकारी कार्मिक

चन्दौलीःदीप नारायण यादव। मुख्य विकास अधिकारीध्प्रभारी अधिकारी कार्मिक डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभागार में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जनपद स्तरीयअधिकारी ,कार्यालयाध्यक्षों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग प्र0ख0, ओरिण्टल बैक आफ कामर्स डेढ़ावल, भारतीय स्टेट बैक चन्दौली, काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक चन्दौल, तहसीलदार चकिया, क्षेत्रीय आर्युवेदीक एवं यूनानी अधिकारी द्वारा ईपीडीएस आनलाइन पोर्टल पर कार्मिको का फीड किये गये डाटा का परिक्षण कर त्रुटियों को दिनांक 14 मार्च, 2019 तक के सायकाल तक प्रारूप-1,2 एवं 3 फार्म को पूरी प्रक्रिया को सावधानी पूर्वक भर ले इसमें किसी विभाग की लापरवाही क्षम्य नही होगी। बैठक के दौरान सभी अधिकारियों को निदेर्शित करते हुये कहा कि वाट्सअप को चेक करते रहे ताकि निर्वाचन से सम्बन्धित सूचनाएं तत्काल उपलब्ध हो सके, कोई विलम्ब न होने के दृष्टिगत निर्वाचन कार्य से जुड़े समस्त अधिकारियों को निर्देश दिया निर्वाचन के दौरान किसी प्रकार की शिकायत मिली तो सम्बन्धित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगी। कहा कि बिना उच्चाधिकारी के बिना अनुमति के मुख्यालय नही छोड़ेगें तथा अपने मोबाइल आदि स्विच आफ नही करेगें। कहा कि भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त आदेशोंध्निर्देशों की प्रतियाॅ प्राप्त करने हेतु समस्त कार्यालयाध्यक्ष रोस्टरवार अपने अधीनस्थ अधिकारी / कर्मचारियों की तैनाती कर अवकाश के दिनों में भी कार्यालय खोले रखेगें तथा प्रत्येक दिवस अपने अधीनस्थ किसी कर्मचारी को जिला निर्वाचन कार्यालय में भेजकर आयोग से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जारी आदेशों / निर्देशों की प्रतियाॅ प्राप्त कराना सुनिश्चित करेंगे। बैठक के दौरान अधिकारियों को निदेर्शित करते हुये कहा कि बिना जीपीएस वाले वाहन में ईबीएम मशीन मतदान स्थल पर नही जायेगे इसके लिए सावधानियाॅ बरतनी होगी।

Read More »

शादी से लौट रहे दंपति को बदमाशों ने लूटा

टूंडला के हजरतपुर गांव के निकट हुई घटना
विरोध करने पर बाइक सवार को किया घायल
टूंडला। राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने बाइक सवार दंपति को निशाना बनाया। बदमाशों ने तमंचे के बल पर दंपत्ति से हजारों रूपयों की नगदी एवं आभूषण लूटे। विरोध करने पर तमंचे की बट मारकर बाइक सवार को घायल कर दिया। पीड़ित ने घटना की जानकारी टूंडला टाॅलकर्मियों को दी है।
मंगलवार की सायं थाना न्यू आगरा के कमला नगर निवासी कमल सिंह अपनी पत्नी संगीता के साथ फिरोजाबाद में शादी समारोह में शामिल होने के लिए बाइक से गए थे। वह बुधवार दोपहर फिरोजाबाद से अपने घर वापस लौट रहे थे। अभी वह थाना टूंडला क्षेत्र के गांव हजरतपुर के निकट ही पहुंचे थे कि तभी पीछे से बाइक सवार बदमाशों ने उनको ओवरटेक करके रास्ते में रोक लिया। बदमाशों ने तमंचे के बल पर संगीता के गले से चेन व अंगूठी लूट ली। वहीं कमल सिंह की जेब में रखे हुए 1750 रूपये भी लूट लिए। घटना का विरोध करने पर बदमाशों ने कमल सिंह के सिर पर तमंचे की बट से प्रहार कर दिया। जिससे वह घायल हो गए। बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए। पीड़िता के शोर मचाने पर राहगीर भी एकत्रित हो गए।

Read More »

जिलाधिकारी ने गंगा मेला, होली की तैयारियों के सम्बंध में की बैठक

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। हाई स्पीड से तीन बार जलापूर्ति की जाये। मार्ग प्रकाश व्यवस्था दुरस्त करा ली जाये। बिजली के लटकते तार कसवा लिया जाये। होलिका दहन स्थलो में बालू, ईट अवश्य रखी जाये। गंगा मेला जुलूस के समस्त रूट का पैच वर्क करा दिया जाये। समस्त जनपद में विशेष अभियान चलाकर सफाई करायी जाये। गंगा मेले में किसी भी प्रकार का चुनाव प्रचार न हो आदर्श आचार संहिता के मद्दे नजर त्योहार हर्ष उल्लास के साथ मनाए होली आपसी मेल मिलाप का त्योहार है प्रेम से त्योहार मनाए।
उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने कलेक्ट्रेट सभागार में होलिका दहन तथा गंगा मेला की तैयारियों के सम्बंध में बैठक कर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि आदर्श आचार सहिंता को ध्यान में रख कर त्योहार मनाए शहर में हुड़दंग करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। नशे की हालत में वाहन न चलाए। उन्होंने रात्रि 10 बजे से लेकर सुबह 7 बजे तक लाउडस्पीकर नही बजेंगे के लिए निर्देशित किया। सुबह 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक अनुमति लेकर ही साउण्ड बजाए। त्योहार आपसी मेल मिलाप के लिए होते है भाई चारे के साथ त्योहार सादगी से बनाए। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालो पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

Read More »

अज्ञात वाहन की टक्कर से नहर पुल की दीवार टूटकर गिरी

कानपुर, धर्मेन्द्र रावत। कानपुर शहर के दक्षिण क्षेत्र में ग्राम पंचायत मर्दनपुर के कंचनपुर गाँव में एकता पार्क के पास ’’नहर पुल’’ के अगल-बगल की एक दीवार को किसी अज्ञात वाहन ने बीती रात टक्कर मार कर तोड़ दिया है। जिसके कारण 15 से 20 गाँव वालों को नहर पुल से गुजरने में समस्या उत्पन्न हो गई है। नहर पुल की दीवार के गिर जाने से कभी भी कोई बड़ा हादसा होने की संभावना है।
ग्राम प्रधान पति विक्रान्त सिंह यादव ने बताया पांडू नदी के ऊपर से निकलने वाला नहर पुल लगभग 100 वर्ष पुराना हो चुका है। नहर पुल की दीवार को किसी अज्ञात वाहन ने बीती रात टक्कर मारकर गिरा दिया है। जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है। नहर पुल की दीवार बनवाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। ताकि जल्द से जल्द नहर पुल की दीवार का निर्माण कार्य कराया जा सके।

Read More »

खरीद नियन्त्रण कक्ष की हुई स्थापना

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। गेहूं खरीद से संबंधित समस्त सूचनायें एवं शिकायतें आदि के निराकरण हेतु जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय में खरीद नियन्त्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। जिसका दूरभाष नम्बर 05111-271444 है।
उक्त जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/जिला खरीद अधिकारी साहब लाल ने देते हुए बताया कि गेंहू खरीद से सम्बन्धित समस्त सूचनायें आदि संकलित करने हेतु कर्मचारी सुरेन्द्र कुमार क0 लिपिक समय 10 बजे से 2 बजे तक तथा प्रशान्त शर्मा विपणन सहायक को समय 2 बजे से 6 बजे तक जिला खाद्य विपणन अधिकारी कार्यालय में ड्यूटी पर लगाया है। उन्होंने निर्देश दिये है कि उक्त सूचनायें नियमित रूप से ई-मेल/फैक्स आदि के माध्यम से उच्चाधिकारियों को सम्बन्धित कर्मचारियों द्वारा भेजी जायेगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि खरीद नियन्त्रण कक्ष कार्य दिवसों में कार्यालय समय में सक्रिय रहेगा। इसके अतिरिक्त रविवार व राजपत्रित अवकाशों को छोडकर अन्य अवकाश के दिनों में भी प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक क्रियाशील रहेगा।

Read More »

मछुआ दुर्घटना बीमा क्लेम हेतु कराये पंजीकरण: डा0 रणजीत सिंह

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्यकार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण अधिकारी डा0 रणजीत सिंह ने बताया कि बीमा क्लेम प्रेषित करते समय आवेदक आवेदन पत्र के साथ शव विच्छेलन रिपोर्ट, प्रथम सूचना रिपोर्ट, एकीकृत जांच रिपोर्ट, मृत्यु प्रमाण पत्र, अंतिम संस्कार प्रमाण पत्र, बीमा क्लेम लेने वाले का आधार कार्ड, परिवार रजिस्टर की छायाप्रति, बीमा क्लेम लेने वाले के बैंक पासबुक की छायाप्रति, उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र आदि लगाने होगे।
उन्होंने बताया कि बीमा हेतु मत्स्य पालकों से कोई धनराशि नही ली जाती है। दुर्घटना में मृत्यु होने पर रू0 दो लाख एवं अपंग होने पर रू0 1 लाख की धनराशि फिशकोपफेड द्वारा प्रदान की जाती है। 18-70 वर्ष के सक्रिय मत्स्य पालकों से अपील की है कि वे मछुआ दुर्घटना बीमा योजना में अपना पंजीकरण अवश्य करा ले ताकि भविष्य में कोई दुर्घटना होने पर क्लेम के निस्तारण में विलंब न हो। बीमा में जाति बंधन नही है।

Read More »

सीमांत व लघु कृषकों के गेंहू विक्रय हेतु दो दिन आरक्षित

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सप्ताह में दो दिन सीमान्त व लघु कृषक (अधिकतम भूमि 01 हेक्टेयर तक) व लघु कृषक (अधिकतम 2 हैक्टेयर तक) का गेहू बेचने के लिए आरक्षित रखे जायेंगे। इस हेतु आयुक्त, खाद्य तथा रसद द्वारा दिवसों का निर्धारण किया जायेगा एवं ई-उपार्जन माॅड्यूल पर उक्तवत चेक भी लगाया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुए खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि प्रत्येक सप्ताह में मंगलवार व शुक्रवार का दिन सीमांत व लघु कृषकों के गेंहू विक्रय हेतु आरक्षित किये गये है।

Read More »

लंदन पुस्‍तक मेले में भारतीय मंडप का उद्घाटन

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। सूचना और प्रसारण मंत्रालय में संयुक्‍त सचिव श्री विक्रम सहाय और महानिदेशक, प्रकाशन विभाग सुश्री साधना राउत ने कल लंदन पुस्‍तक मेले में भारतीय मंडप का उद्घाटन किया। यह पुस्‍तक मेला 12 से 14 मार्च तक लंदन ओलम्पिया में आयोजित किया जा रहा है।
भारतीय मंडप में महात्‍मा गांधी की 150वीं जयंती पर विशेष ध्‍यान दिया गया है। इसमें भारत की संस्‍कृति, इतिहास, लोकसाहित्‍य के अन्‍य विविध शीर्षकों के अलावा ‘कलेक्टिड वर्क्‍स ऑफ महात्‍मा गांधी’ के डिजिटल संस्‍करण का प्रदर्शन किया गया है। महात्‍मा गांधी के जीवन और काल के बारे में एक संवादात्‍मक डिजिटल मीडिया अनुभव, स्‍टेच्‍यू ऑफ यूनिटी और भारत की अन्‍य मुख्‍य उपलब्धियां भी इस मंडप में उपलब्‍ध हैं।
कलेक्टिड वर्क्‍स ऑफ महात्‍मा गांधी’ के प्रिंट और इलैक्‍ट्रॉनिक संस्‍करणों को तैयार करने के बारे में एक सेमिनार लंदन ओलम्पिया में आयोजित किया जायेगा। अपर महानिदेशक बीओसी श्री रविराम कृष्‍ण और लंदन में भारतीय उच्‍चायोग के वरिष्‍ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

Read More »

मंत्रिमंडल ने लोकसभा चुनावों के लिए अधिसूचना जारी करने की मंजूरी दी

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने लोकसभा 2019 के आम चुनाव के लिए जन प्रतिनिधित्‍व अधिनियम 1951 की धारा 14 की उप धारा (2) के तहत सांविधिक अधिसूचना जारी करने के लिए मंजूरी दी है। इसमें निर्वाचन आयोग द्वारा अपनी कार्यवाही में सिफारिश की गई तिथियों पर लोकसभा के सदस्‍यों को निर्वाचित करने के लिए संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों से आह्वान करने का प्रावधान है।
प्रभाव अधिसूचना जारी करने से 17वीं लोकसभा के गठन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

Read More »

6 देशों के राजदूतों ने राष्ट्रपति को अपना परिचय पत्र पेश कियें

नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। चिली, बुल्गारिया, किर्गिज गणराज्य, नेपाल तथा मोंटेनेग्रो के राजदूत तथा सेशल्स के उच्चायुक्त ने आज राष्ट्रपति भवन में एक समारोह में राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविन्द को अपना परिचय पत्र प्रस्तुत कियें।
परिचय पत्र प्रस्तुत करने वाले राजदूत निम्नलिखित हैं- 1. श्री जुआन रोलैंडो एंगुलो मोनसाल्वे, चिली के राजदूत 2. श्रीमती एलियोनोरा दिमित्रोवा, बुल्गारिया गणराज्य के राजदूत 3. श्री एसेन इसायेव, किर्गिज गणराज्य के राजदूत 4. श्री नीलांबर आचार्य, नेपाल के राजदूत 5. श्री थॉमस सेल्बी पिल्ले, सेशेल्स गणराज्य के उच्चायुक्त 6. श्री ज़ोरान जैनकोविच, मोंटेनेग्रो के राजदूत।

Read More »