Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

दिव्यांग शौचालय का भुगतान पूरा और शौचालय अधूरा

संतकबीरनगर। शासन द्वारा परिषदीय विद्यालयों में पढ़ने वाले दिव्यांग बच्चों की सुविधा के लिए सभी विद्यालयों में दिव्यांग शौचालय के निर्माण के लिए ग्राम पंचायत को भारी भरकम धनराशि उपलब्ध कराई गई लेकिन, जिम्मेदारों द्वारा ब्लॉक स्तरीय कर्मियों की मिली भगत से आधे अधूरे निर्माण कराकर भुगतान कर लिया गया और आज स्थिति यह है कि 1 वर्ष बाद भी अधिकतर दिव्यांग शौचालय अधूरे पड़े हुए हैं। इसी क्रम में बेलहर कला ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम पंचायत औरहिया मंझरिया के राजस्व गांव अमराकोईल स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में ग्राम पंचायत निधि से 159000 रुपए की लागत से दिव्यांग शौचालय का निर्माण कार्य शुरू कराया गया।

Read More »

अमरमणि की रिहाई से किसे मिलेगा फायदा ?

लोकसभा के चुनाव की अवधि जैसे-जैसे निकट आती जा रही है वैसे वैसे राजनीतिक गलियारों में अनेक मुद्दों को लेकर चर्चायें शुरू होती दिखने लगी हैं। इसी क्रम में अमरमणि त्रिपाठी की रिहाई की खबर आते ही राजनीति के गलियारों में भी हलचल बढ़ गई है और कुछ लोग अमरमणि की रिहाई को लोकसभा के आने वाले चुनाव से भी जोड़कर देखने लगे हैं।
बताते चलें कि लगभग 20 वर्ष पहले उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की पेपर मिल कालोनी की रहने वाली कवयित्री मधुमिता शुक्ला की हत्या 9 मई 2003 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उस समय उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी की सरकार थी और अमरमणि त्रिपाठी बसपा की माया सरकार के कद्दावर मंत्रियों में शुमार थे। मधुमिता की हत्या का आरोप अमरमणि व उनकी पत्नी पर लगा था। हत्याकांड के बाद मधुमिता और अमरमणि त्रिपाठी के प्रेम प्रसंग की जानकारी सामने आई थी। अब लोगों का मानना है कि हत्या करने के आरोप में सजा काट रहे अमरमणि त्रिपाठी व उसकी पत्नी की रिहाई का फायदा भाजपा को मिल सकता है क्योंकि अमरमणि त्रिपाठी के बीजेपी के कई बड़े नेताओं से अच्छे सम्बन्ध हैं और वो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को फायदा पहुंचा सकते हैं।
राजनीतिक क्षेत्र के जानकार भाजपा की योगी सरकार में अमरमणि त्रिपाठी की रिहाई को उनकी पार्टी से करीबी के रूप में जोड़कर देख रहे हैं और इसका फायदा भाजपा को मिल सकता क्योंकि अमरमणि त्रिपाठी का गोरखपुर सहित आसपास के जिले में अच्छा खासा दबदबा है। वैसे भी उत्तर प्रदेश की राजनीति में हमेशा से बाहुबली नेताओं का दबदबा रहा है, फिर पार्टी चाहे कोई भी हो! अपने रसूख व बाहुबल के दम पर अनेक ‘माननीय’ चुनावी बयार का रुख अपनी तरफ मोड़ने में माहिर रहे हैं। उन्हीं माननीयों में अमरमणि त्रिपाठी भी शुमार रहे हैं। सूबे के पूर्वांचल क्षेत्र के तत्समय ‘डॉन’ कहे जाने वाले हरिशंकर तिवारी के राजनीतिक वारिस रहे अमरमणि त्रिपाठी का जलवा भी कुछ ऐसा था कि सरकार चाहे भाजपा की रही हो या सपा-बसपा की, वह हर कैबिनेट का जरूरी हिस्सा हुआ करते थे। इसके अलावा 6 बार विधायक रहे अमरमणि त्रिपाठी, सूबे के उन चुनिंदा नेताओं में शामिल रहे हैं जिन्होंने जेल में रहते हुए चुनावी बयार का रूख अपने तरफ ही रखा और विजयश्री अपने पक्ष में रखी। किन्तु यह भी कहा जाता है कि जब समय का चक्र घूमता है तो फिर उसके आगे किसी की नहीं चलती, कुछ ऐसा ही हुआ था अमरमणि के साथ।

Read More »

जिलाधिकारी ने बाढ़ पीड़ितों की समस्याओं को सुना

कानपुर नगरः जन सामना डेस्क। गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर के दृष्टिगत जिला अधिकारी विशाख जी0 ने रविवार को गंगा बैराज स्थित सिंचाई विभाग के कन्ट्रोल रूम से गंगा का स्तर देखा एवं गंगा बैराज स्थित प्राथमिक विद्यालय, कांशीराम नगर, विकास खंड – कल्याणपुर में बनाए गए बाढ़ राहत शिविर तथा भोपाल का पुरवा गांव का निरीक्षण किया। गंगा नदी का जल स्तर बढ़ने के दृष्टिगत कांशीराम नगर के 15 परिवारों के लोगों को बाढ़ राहत शिविर में रखा गया है। जिलाधिकारी द्वारा बाढ़ प्रभावित लोगों से जानकारी प्राप्त कि गई कि उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या तो नहीं इस पर उनके द्वारा अवगत कराया गया कि उन्हें किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है, उन्हें खाना पानी दवा आदि समय से उपलब्ध कराई जा रही है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सिंचाई विभाग एवं राजस्व विभाग द्वारा संयुक्त रूप से 24 घंटे गंगा के बढ़ते एवं घटते हुए जल स्तर पर निगरानी रखना सुनिश्चित किया जाए। जिन ग्रामों में जल स्तर कम हो गया है उन ग्रामों में जिला पंचायत विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम द्वारा सफाई अभियान चलाया जाए। सफाई अभियान के साथ साथ जिला पंचायत विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से बाढ़ग्रस्त क्षेत्र में दवा का छिड़काव कराते हुए लोगों को मेडिकल किट का वितरण कराना सुनिश्चित किया जाए।

Read More »

यज्ञ भारतीय संस्कृति का प्राणः अरविंद शास्त्री

बागपतः जन सामना संवाददाता। आर्य समाज सूर्य नगर बड़ौत में विशेष यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ के ब्रह्मा प्राचार्य अरविंद शास्त्री, यजमान पूर्व प्रधानाचार्य रामपाल सिंह तोमर एवं प्रधानाचार्या डॉ0 नीरा तोमर रही।
जिला आर्य प्रतिनिधि सभा बागपत के मंत्री रवि शास्त्री ने कहा स्वामी दयानंद सरस्वती की 200 वीं जन्म जयंती वर्ष के कार्यक्रमों की श्रृंखला में जनपद में अलग – अलग स्थानों पर 200 यज्ञ करने के कार्यक्रम का उद्घाटन सैकड़ों आर्य जनों की उपस्थिति में आर्य समाज सूर्य नगर से किया गया। संगठन के द्वारा जनपद बागपत के सैकड़ों गांव में युवाओं को विकारों से मुक्त करने के लिए एवं वैदिक संस्कृति की ओर आकर्षित करने के लिए यह अभियान 200 यज्ञ पूर्ण होने तक जारी रहेगा। अभियान के प्रति आर्य समाज के लोगों में भारी उत्साह दिखाई दिया। यज्ञ के ब्रह्मा गुरुकुल लाक्षागृह के प्राचार्य अरविंद शास्त्री ने कहा यज्ञ भारतीय संस्कृति का प्राण है। युवाओं का निर्माण असली राष्ट्र निर्माण होता है। आर्य समाज एक ऐसी संस्था है। जो युवाओं के चरित्र निर्माण का काम कर रही है। आज विश्व में वृद्ध आश्रम बढ़ते जा रहे हैं यह स्थिति समाज के लिए चिंता जनक है। हमें मिलकर कार्य करना होगा।

Read More »

मंडल स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में छात्रों ने जीते पदक

खागा, फतेहपुर। जनपद कौशांबी के टेवा स्टेडियम में मंडल स्तरीय बास्केटबॉल व ताइक्वांडो क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद फतेहपुर विजयीपुर विकास खण्ड के शिक्षा क्षेत्र परिषदीय कम्पोजिट विद्यालय शिवपुरी के छात्रों ने 2 गोल्ड व 1 सिल्वर पदक जीत कर विद्यालय सहित क्षेत्र का नाम रोशन किया।
खागा तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड विजयीपुर अन्तर्गत शिवपुरी कम्पोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक हेमंत सिंह ने बताया कि कौशांबी जनपद के टेवा स्पोर्ट स्टेडियम में मंडल स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जहां पर विद्यालय के छात्रों ने उम्दा प्रदर्शन कर दो छात्रों ने गोल्ड मेडल व एक छात्र ने सिल्वर पदक जीत कर विद्यालय सहित जनपद का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि कंपोजिट विद्यालय शिवपुरी के कक्षा 6 के पुष्पेन्द्र कुमार ने 25-30 भार वर्ग में गोल्ड पदक हासिल किया।

Read More »

होशियारपुर एक्सप्रेस का कोसी कलां स्टेशन पर हुआ पहली बार ठहराव

मथुराः जन सामना संवाददाता। पंजाब के होशियारपुर से चलकर दिल्ली तक चलने वाली होशियारपुर एक्सप्रेस ट्रेन को बढाकर आगरा तक किए जाने के दौरान आज रविवार को पहली बार ठहराव कोसीकलां रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। जहां पहुंचने पर भाजपा नेता तरुण सेठ एवं दैनिक यात्री संघ के पदाधिकारियों ने स्वागत किया और हरी झंडी दिखाकर आगरा के लिए रवाना किया। दैनिक यात्री काफी समय से होशियारपुर एक्सप्रेस को मथुरा तक बढ़ाने की लगातार मांग करते चले आ रहे थे। जिस पर रेलवे प्रशासन ने ट्रेन को आगरा तक कर दिया। रविवार को पहली बार ट्रेन इस रूट पर आई। दिल्ली के बाद वह सीधे कोसीकलां रेलवे स्टेशन पर रूकी। यहां स्टेशन पर उसका दिल्ली से आने का समय 8 बजकर 50 मिनट है। यहां दैनिक यात्री संघ के अध्यक्ष दीपक चौधरी आदि ने फूल मालाओं से स्वागत किया। जिसके बाद तरूण सेठ, ओमप्रकाश सैनी, योगेश शर्मा, बब्बल पंजाबी ने झंडी दिखाकर रवाना किया।

Read More »

मुख्यमन्त्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना की समीक्षा की

रायबरेली। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कहा कि मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत दावे यदि समय से किए गए हैं तो निश्चित समयावधि में ही विवेचना कर रिपोर्ट लगाई जाए। उन्होंने कहा कि समस्त प्रकरणों में यह भी अवश्य सुनिश्चित किया जाए की तहसीलदार और उप जिला अधिकारी के हस्ताक्षर भी समय अनुसार किए जाएं ताकि प्रकरणों के निस्तारण में विलम्ब न हो।
जिलाधिकारी ने बचत भवन सभागार में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना की प्रगति की बीते दिनों समीक्षा की थी। बैठक में अपर जिला अधिकारी प्रफुल्ल कुमार त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के मामलों में मृतक के वारिसान नाम आदि को आवश्यक परिपत्रों में दर्ज करने में किसी प्रकार की देरी न की जाए।

Read More »

जनसमस्याओं को लेकर पार्षद ने दिया धरना

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 47 में गलियां न बनने से नाराज मुहल्लेवासी क्षेत्रिय पार्षद के साथ छटवें दिन धरने पर बैठे रहे। उन्होंने नगर निगम प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाया। वार्ड 47 दुर्गेश नगर में हजारों की आबादी वर्षों से गंदगी, जलभराव सहित अन्य समस्याओं से जूझ रही है।
पार्षद नुरुल हुदा लाल राइन का कहना है कि नगर निगम चुनाव के बाद कच्ची गलियां बनाने, टूटी नालियों में मरम्मत, पेयजल व्यवस्था के लिए पाइप लाइन बिछाने, विद्युत खंभों पर स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए नगर निगम अधिकारियों को निरंतर शिकायत पत्र दिए जा रहे हैं। लेकिन वार्ड में किसी समस्या का निदान नहीं हो पा रहा है। जिससे लोगों में काफी आक्रोश पनप रहा है। वर्षा के मौसम में नाली टूटी होने के कारण लोगों के घरों में पानी भर जाता है। गलियों में बड़े-बड़े गड्ढे हो रहे हैं।

Read More »

विधवा के साथ अधेड़ ने किया दुष्कर्म

मैथा, कानपुर देहात। शिवली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि उसकी विधवा साली उसी के पड़ोस में अपने बच्चों के साथ गांव में रहती है। 26 अगस्त की रात अपने घर में बच्चों के साथ लेटी थी। रात साढ़े बारह बजे के करीब उसी के गांव का रहने वाला 40 वर्षीय बालकिशन उसकी साली के घर में चुपचाप घुस गया और उसे डरा-धमकाकर कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसी दौरान मेरी साली की बेटी ने देखा और आकर यह बात मुझे मेरी पत्नी व मेरे छोटे भाई व उसकी पत्नी को आकर बताई। हम लोग तुरंत उसके घर गये तो देखा उपरोक्त आरोपी घर के सामने से जा रहा था। हम सभी लोग घर के अंदर गये तो देखा साली बदहोश हालत में पड़ी थी और चूड़ियां वहीं अगल बगल टूटी पड़ी हुई थी। पूछने पर बताया कि बालकिशन ने डरा-धमकाकर मेरे साथ गलत काम किया है।

Read More »

विद्यालयों को 19 पैरामीटर्स के तहत कराएं कायाकल्पः जिलाधिकारी

कानपुर देहात। जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी लक्ष्मी एन. की उपस्थिति में बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा बैठक माँ मुक्तेश्वरी देवी सभागार कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई। बैठक में सर्वप्रथम विद्यालयों के कायाकल्प की समीक्षा करते हुए अकबरपुर विकासखंड के अंतर्गत विद्यालयों में कायाकल्प की समीक्षा की गई जिसमें जिलाधिकारी द्वारा विद्यालयों को 19 पैरामीटर्स के अंतर्गत कायाकल्प से संतृप्त किये जाने के निर्देश दिए गए, अकबरपुर के खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि विद्यालयों के कायाकल्प में किसी प्रकार की लापर वाही ना की जाए तथा शत प्रतिशत विद्यालयों को कायाकल्प से संतृप्त कराएं। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन विद्यालयों में अभी दिव्यांग शौचालय नहीं है उन में प्राथमिकता के आधार पर मिशन मोड के तहत कार्य किया जाए तथा शीघ्र दिव्यांग शौचालयों को पूर्ण कराएं। वही उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि आपस में बैठकर कार्य योजना बनाकर विद्यालयों में बाउंड्रीवॉल फर्नीचर रैंप, बालक बालिका शौचालय आदि का पैरामीटर के तहत कार्यों को सुनिश्चित कराएं तथा रिपोर्ट को प्रस्तुत करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Read More »