Saturday, April 12, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विधवा के साथ अधेड़ ने किया दुष्कर्म

विधवा के साथ अधेड़ ने किया दुष्कर्म

मैथा, कानपुर देहात। शिवली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि उसकी विधवा साली उसी के पड़ोस में अपने बच्चों के साथ गांव में रहती है। 26 अगस्त की रात अपने घर में बच्चों के साथ लेटी थी। रात साढ़े बारह बजे के करीब उसी के गांव का रहने वाला 40 वर्षीय बालकिशन उसकी साली के घर में चुपचाप घुस गया और उसे डरा-धमकाकर कमरे में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इसी दौरान मेरी साली की बेटी ने देखा और आकर यह बात मुझे मेरी पत्नी व मेरे छोटे भाई व उसकी पत्नी को आकर बताई। हम लोग तुरंत उसके घर गये तो देखा उपरोक्त आरोपी घर के सामने से जा रहा था। हम सभी लोग घर के अंदर गये तो देखा साली बदहोश हालत में पड़ी थी और चूड़ियां वहीं अगल बगल टूटी पड़ी हुई थी। पूछने पर बताया कि बालकिशन ने डरा-धमकाकर मेरे साथ गलत काम किया है। कोतवाल शिवनारायण सिंह ने बताया आरोपी की तलाश की जा रही है।