Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » होशियारपुर एक्सप्रेस का कोसी कलां स्टेशन पर हुआ पहली बार ठहराव

होशियारपुर एक्सप्रेस का कोसी कलां स्टेशन पर हुआ पहली बार ठहराव

मथुराः जन सामना संवाददाता। पंजाब के होशियारपुर से चलकर दिल्ली तक चलने वाली होशियारपुर एक्सप्रेस ट्रेन को बढाकर आगरा तक किए जाने के दौरान आज रविवार को पहली बार ठहराव कोसीकलां रेलवे स्टेशन पर पहुंचा। जहां पहुंचने पर भाजपा नेता तरुण सेठ एवं दैनिक यात्री संघ के पदाधिकारियों ने स्वागत किया और हरी झंडी दिखाकर आगरा के लिए रवाना किया। दैनिक यात्री काफी समय से होशियारपुर एक्सप्रेस को मथुरा तक बढ़ाने की लगातार मांग करते चले आ रहे थे। जिस पर रेलवे प्रशासन ने ट्रेन को आगरा तक कर दिया। रविवार को पहली बार ट्रेन इस रूट पर आई। दिल्ली के बाद वह सीधे कोसीकलां रेलवे स्टेशन पर रूकी। यहां स्टेशन पर उसका दिल्ली से आने का समय 8 बजकर 50 मिनट है। यहां दैनिक यात्री संघ के अध्यक्ष दीपक चौधरी आदि ने फूल मालाओं से स्वागत किया। जिसके बाद तरूण सेठ, ओमप्रकाश सैनी, योगेश शर्मा, बब्बल पंजाबी ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान तरुण सेठ एवं दीपक अग्रवाल ने बताया कि यह ट्रेन आगरा से शाम सात बजकर 10 मिनट पर चलकर रात करीब 8 बजकर 25 मिनट पर कोसी कलां पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि इस ट्रेन से यात्रियों को काफी सहूलियत होंगी। उन्होंने कोरोना काल से बंद पड़ी ट्रेनों के संचालन की भी मांग उठाई है।