Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

रंगदारी देने से मना करने पर की मारपीट

मैथा, कानपुर देहात। शिवली कोतवाली क्षेत्र के बैरी सवाई गांव निवासी धन्नजय मिश्रा पुत्र शशिप्रकाश मिश्रा ने परिवार के साथ आकर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि नकुल दुबे पुत्र अतुल दुबे निवासी बिकरु थाना चौबेपुर व भानु किशोर पुत्र दिनेश चंद्र , रामकिशोर पुत्र दिनेश चंद्र , अमन शर्मा पुत्र संजय शर्मा, संजय पुत्र रमेश चंद्र निवासी गण बैरीसवाई थाना शिवली ने रंगदारी में उससे 5 हजार रुपए की मांग की मना करने पर एकराय होकर गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी तथा जान से मारने की धमकी दी तथा भाई नवीन को चाकू व कुल्हाड़ी मारकर घायल कर दिया। जब वह जान बचाकर घर में घुस गया तो सभी आरोपी घर में घुसकर मुझे व मेरी मां के साथ भी मारपीट की।

Read More »

सरकारी जमीन पर अवैध रूप से लगाई गई दीवार को प्रशासन ने किया ध्वस्त

हसायन, हाथरस। कोतवाली क्षेत्र के गांव रसूलपुर में काफी समय से चल रहे अवैध दीवार को लेकर विवाद और आमरण अनशन के चलते भारी फोर्स के साथ नायब तहसीलदार और आर आई की मौजूदगी में अवैध दीवार को ढहाया गया।
शिकायतकर्ता नीतू सिंह द्वारा अपनी न्याय की आस्था में जो लगन लगाई थी। वह कामयाब हुई और तीसरे दिन इस दीवार को लेकर चल रहा आमरण अनशन भी खत्म हो गया।
कोतवाली के गांव रसूलपुर में काफी समय से सरकारी जमीन पर अवैध दीवार लगा कर रास्ता रोकने का आरोप गांव के निरंजन सिंह द्वारा अपने ही गांव के कुछ लोगों पर लगाया गया था। जिसे लेकर प्रशासन द्वारा राजस्व कर्मचारियों से जांच करा कर दीवार हटाने के निर्देश दे दिए गए थे। सक्षम अधिकारी को इसका आदेश मिला था। मगर प्रशासन की व्यस्तता के कारण उक्त दीवार के हटाने की प्रक्रिया नहीं हो पाई थी।

Read More »

राहीगीरों को सहूलियत रू 7.69 करोड़ से सब-वे का निर्माण कराए जाने की मिली स्वीकृति – अदिति सिंह

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। सदर विधायक अदिति सिंह ने आज अपने कैम्प कार्यालय में प्रेसवार्ता कर बताया कि नगर क्षेत्र के सर्वाेदय नगर क्रासिंग के बन्द हो जाने से उपजे आवागमन संकट को दूर करने के लिए उनके अथक प्रयास से रायबरेली वासियों को एक नया सब-वे का तोहफा मिला है।
बताते चलें कि नगर क्षेत्र के मोहल्ला सर्वाेदय नगर, शिवाजी नगर, आई0 टी0 आई0 कर्मचारी कॉलोनी, बालापुर, चतुभुर्जपुर, छजलापुर, शक्तिनगर, अम्बेडकर नगर आदि दर्जनों मोहल्ले वासियों, स्कूलों छात्र-छात्राओं को सिविल लाइन्स की तरफ आने -जाने के लिए सर्वाेदय नगर क्रासिंग से होकर गुजरना पड़ता था जिसे रेलवे द्वारा कुछ वर्षों पूर्व सुरक्षा दृष्टिकोण से बन्द कर दिया गया था, जिससे इन मोहल्लवासियों को उपरगामी पुल (आर0 ओ0 बी0) के रास्ते से आना-जाना पड़ रहा है।
सदर विधायक अदिति सिंह ने बताया कि उक्त उपरगामी पुल राजमार्ग 30 पर होने से मोहल्लेवासियों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने एवं रेहडी, ठेला, व्यवसाइयों को आने जाने में समस्याओं के साथ ही साथ जान-माल का खतरा बना रहता था। जिसके लिए क्षेत्रवासियों ने समय-समय पर मुझे अपनी समस्या से अवगत कराया और सबवे (अण्डरपास) बनवाये जाने की मांग भी करते रहे।

Read More »

सर्विस बुक के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहे शिक्षक !

कानपुर देहात। अगर आप बेसिक शिक्षा विभाग में कर्मचारी हैं तो आप अपने सेवा रिकॉर्ड को संभालकर खुद भी रखें क्योंकि विभाग से आपकी सर्विस बुक कब गायब हो जाए यह पता नहीं। विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के भरोसे काफी हद तक नहीं रहें। एक बार फिर से वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय से 16 शिक्षकों की सर्विस बुक गायब होने का मामला सामने आया है। वित्त एवं लेखाधिकारी कार्यालय से अमरौधा विकासखंड के 16 शिक्षकों की सर्विस बुक गायब हो गई हैं जिसको लेकर शिक्षक सर्विस बुक के लिए अफसरों के कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं।
लेखाधिकारी द्वारा तीन बार नोटिस दिए जाने के बावजूद संबंधित बाबू सर्विस बुक वापिस नहीं कर पा रहे हैं। इससे शिक्षकों की सर्विस बुक गायब होने से उनके विभिन्न भुगतान लटकने के आसार दिखाई दे रहे हैं जबकि सर्विस बुक वापस करने के लिए तत्कालीन वित्त एवं लेखाधिकारी ने तीन बार नोटिस जारी कर एफआईआर तक की चेतावनी दे दी है। बावजूद इसके सर्विस बुक कार्यालय में खोजे नहीं मिल रही हैं।

Read More »

मरीजों को ले जा रही एंबुलेंस पलटते पलटते बची

किशनपुर, फतेहपुर। किशनपुर कस्बे से दादो जाने के लिए बन रहे नवनिर्मित पुल से महावतपुर असहट को जाने वाला पक्का मार्ग बंद कर दिया गया । उसी के बगल से एक कच्चा रास्ता पुल के मार्ग पर जोड़ दिया गया है । जिसमें से लोगों का आवागमन होता है जहा शनिवार की सुबह मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस पलटते पलटते बची ।
शनिवार की सुबह करीब 10 बजे के आसपास एम्बुलेंस किशनपुर थाना क्षेत्र के गढ़ीवा गांव में गर्भवती महिलाओं को लेने गई थी। जहां वह महिलाओं को लेकर वापस लौट रही थी इस दौरान जैसी ही एंबुलेंस महावतपुर असहट गांव को पार कर पुल के मार्ग में पहुची कि उसी दौरान रास्ता खराब होने की वजह से चालक द्वारा एंबुलेंस नियंत्रित के बावजूद अनियंत्रित हो गई और कच्चे रास्ते में एक तरफ आकर लटक गई । गानीमत तो यह रही कि चालक ने होशियारी दिखाते हुए एंबुलेंस को किसी प्रकार से वहीं पर खड़ा कर दिया अन्यथा अगर एम्बुलेंस पलट जाती तो 10 फीट नीचे खंदक पर जा गिरती जिससे बड़ा हादसा हो सकता था । कुछ देर बाद ग्रामीणों ने एंबुलेंस को लटका देखा मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई । कुछ देर बाद जेसीबी की मदद से एंबुलेंस को बाहर निकाला गया तब जाकर एंबुलेंस मरीज को लेकर वापस गई । वही बताया जा रहा है कि एम्बुलेंस गर्भवती महिलाओं की जांच कराने के लिए उन्हें लेकर जा रही थी इस दौरान एंबुलेंस हादसे का शिकार होते होते बच गई ।

Read More »

दो व्यक्तियों पर गिरी आकाशीय बिजली, एक की मृत्यु

बागपत। उत्तर प्रदेश के बागपत में आज हो रही लगातार तेज बारिश के चलते खेतों में काम कर रहे दो लोगों पर आकाशीय बिजली गिर गई, जिसमें एक की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिलाधिकारी ने मृतक के परिजनों को तत्काल चार लाख रुपए की आर्थिक राहत राशि अनुमन्य की है।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि बागपत के देशराज मोहल्ला निवासी अल्लाह बख्श (20 वर्ष) पुत्र इकबाल की आकाशीय बिजली गिरने से मृत्यु हो गई। उन्होंने उनकी मृत्यु पर गहरा शोक जताया और दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को आकाशीय बिजली गिरने से मृतक के परिजनों को अनुमन्य 4 लाख रुपए की राहत राशि तत्काल वितरित करने के निर्देश दिए।

Read More »

शहर में लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने की मांग

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार महानगर महिला व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा के मार्गदर्शन में महिला महानगर अध्यक्ष आकृति सहयोगी के नेतृत्व में एसपी सिटी कार्यालय पहुंचा। जहॉ प्रतिनिधि मंडल ने एसपी सिटी सर्वेश चंद्र मिश्रा को एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें फिरोजाबाद क्लब चौराहे से लेकर कोटला चुंगी चौराहे तक लगने वाले जाम से मुक्ति दिलाने की मांग की है।
व्यापार मंडल की महिला महानगर अध्यक्ष आकृति सहयोगी ने एसपी सिटी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि कोटला चुंगी पुल के नीचे एवं फिरोजाबाद क्लब के नीचे नगर निगम द्वारा ऑटो स्टैंड बनाया गया। उसके बावजूद भी ऑटो मैंन रोड पर आड़े तिरछे खड़े हो जाते हैं, जिसके कारण वहां जाम के हालत बने रहते है।

Read More »

महाराष्ट्र की राजनीति में अभी भी शरद पवार और उद्धव ठाकरे भारी

मुंबईः मंगलेश्वर (मुन्ना) त्रिपाठी। राजनीति में संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता। आज की राजनीति कल किस स्वरूप में करवट लेगी, किसी को पता नहीं। खासकर महाराष्ट्र की राजनीति पर नजर दौड़ाएं तो एक बात साफ नजर आती है कि यहां मौकापरस्त राजनीति चरम पर है। केंद्र सरकार के ईडी और सीबीआई के हंटरों से डरे विपक्ष में भगदड़ मच गई है। केंद्र सरकार ने भी वाशिंग मशीन का दरवाजा खोल रखा है। जांच के दायरे में आनेवाले विपक्षी दल के नेता दरवाजे से अंदर घुस कर, स्वच्छ और निर्मल होकर बाहर निकल रहे हैं।
सोची-समझी रणनीति के तहत, बाहर आते ही वे अपने पूर्व पार्टी प्रमुख पर भाषाई अटैक शुरू कर देते हैं। समझ में नहीं आता कि जिस पार्टी प्रमुख ने उनके कद को इतना बड़ा बनाया, देश की जनता ने कई बार उन्हें वोट देकर विजई बनाया, उसी पार्टी प्रमुख में उन्हें इतनी बुराई कैसे नजर आने लगती है ? पार्टी बदलने वाले नेताओं को जनता का कितना आशीर्वाद प्राप्त होता है, यह तो आने वाला चुनाव तय करता है। वैसे नेता हमारी सोच से कहीं ज्यादा चालाक होते हैं। पार्टी बदलने वाले नेता जानते हैं कि जनता की अदालत में उनका क्या हश्र होनेवाला है।

Read More »

आलाधिकारियों ने रामेश्वर महादेव धाम, गोमती नदी एवं सई नदी के संगम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का लिया जायजा

जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा एवं पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा के द्वारा राजेपुर स्थित रामेश्वर महादेव धाम, गोमती नदी एवं सई नदी के संगम स्थल का निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया गया। सावन में अधिक श्रद्धालुओं के आने की सम्भावना रहती है जिसके लिए सभी व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त रखने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया।
उन्होंने कहा कि मन्दिर परिसर में तैनात कर्मचारी/अधिकारी सामंजस्य बनाकर अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन करेंगे ताकि जलाभिषेक एवं दर्शन-पूजन के लिए आये श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत का सामना न करना पड़े साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दर्शनार्थियों के आवागमन में कोई दिक्कत न होने पाये, इसके लिये आवश्यक जगहों पर बैरियर लगाने की व्यवस्था के साथ-साथ पार्किंग की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

Read More »

परिवार नियोजन के संदेश को जन-जन तक पहुंचाएगा सारथी वाहन

-सीएमओ ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना
-परिवार नियोजन का मनपसंद साधन अपनाने की अपील
फिरोजाबाद। विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के दंपति सम्पर्क चरण के दौरान सारथी वाहन जन-जन तक परिवार नियोजन का संदेश पहुंचाएगा। शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रामबदन ने अपने कार्यालय से जन संदेश वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर सीएमओ ने सभी सुयोग्य दंपति से परिवार नियोजन का मनपसंद साधन अपनाकर जीवन खुशहाल बनाने की अपील की।
डॉ रामबदन ने बताया कि सारथी वाहन का संचालन दंपति संपर्क पखवाड़े के दौरान सात से 10 जुलाई तक 4 कार्य दिवसों में किया जाएगा।

Read More »