सिकंदराराऊ। विमल साहित्य संवर्धक संस्था के तत्वावधान में भारत रत्न एवं स्वर कोकिला लता मंगेशकर की पावन स्मृति में “एक शाम लता के नाम” काव्यगोष्ठी का आयोजन दि ग्लोबल इंडिया एजूकेशन सोसायटी के कार्यालय पर किया गया। जिसमें लता मंगेशकर की याद में कवियों ने कविताएँ पढ़ीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी हरपाल सिंह यादव और संचालन पंकज पण्डा ने किया। काव्यगोष्ठी की शुरूआत लता मंगेशकर के छविचित्र पर श्रद्धांजलि में पुष्पार्पित करते हुए हुई। समाजसेवी हरपाल सिंह यादव ने कहा कि लता जी का जाना देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है। जब भी उनके गाये गीत सुनेंगे, उनकी याद आएगी। अवनीश यादव ने सरस्वती वंदना के साफ काव्य गोष्ठी की शुरुआत की।
Read More »चुनावी मौसम में दल.बदल ! भाजपा में गये कांग्रेस के शैलेंद्र दीक्षित
कानपुर।चुनावी मौसम में भी पाला बदल का खेल शबाब पर है। वैसे-वैसे ही नेता नगरी पाले बदलने लगती है। इसी क्रम में अब कांग्रेस पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है। गोविंद नगर सीट से टिकट न मिलने से नाराज कांग्रेस के दक्षिण इकाई जिलाध्यक्ष डा0 शैलेंद्र दीक्षित ने पार्टी छोड़ दी और वे भाजपा का हाथ थाम लिया। कांग्रेस के दक्षिण इकाई जिलाध्यक्ष डा0 शैलेंद्र दीक्षित को भाजपा सदस्यता कमेटी के चेयरमैन लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने नौबस्ता स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में पार्टी की सदस्यता दिलाई।
Read More »विश्व के लिए एक और खतरा
पिछले साल इजराइल और फिलिस्तान का युद्ध भी विश्व युद्ध का खतरे जैसी परिस्थितियों को पैदा कर चुका था लेकिन विश्व युद्ध से बच ही गया विश्व।
लेकिन अब क्या होगा जब रूस और यूक्रेन के बीच जो तनातनी चल रही हैं ये और भी ज्यादा खतरनाक हैं। यूक्रेन जो १९३९ के दौरान विश्व युद्ध में रशिया ने अपना बचाव यूक्रेन की और से ही किया था।पहले तक रशियन साम्राज्य था तब १९१७ में ये साम्राज्य बिखर गया और यूक्रेन स्वतंत्र हो गया लेकिन ३ साल बाद १९२० में वापस रशिया में शामिल हो गया।फिर १९९१ में विघटन हो रशिया १५ देशों में बंट गया। सोवियत यूनियन ऑफ रशिया में से अलग हुए देशों में से एक हैं।युद्ध के हालात का कारण क्या हैं?
हँसने हँसाने का यह सिलसिला यूँ ही चलता रहे : बाबू गप्पी कॉमेडियन
स्टेज शो, ड्रामा, रामलीला, नौटंकी, देवी जागरण, कॉमेडी शो, हर कला में पारंगत है बाबू गप्पी
इटावा। भारत के कई राज्यों में दो हजार से अधिक मंचो पर व दर्जनो सीडी एलबम, लुक्का के साथ कई वीडियो एलबम में व 150 से अधिक देहाती टेलीफिल्म में अपने अभिनय से करोड़ों लोगों को हँसाने गुदगुदाने बाले कामेडी कलाकार बाबू गप्पी की तमन्ना है कि हँसने हँसाने का यह सिलसिला जीवन भर यूँ ही चलता रहे ।सैफई में अखिलेश यादव से मुलाकात करने आये भोला गुर्जर उर्फ बाबू गप्पी पत्रकारो से बातचीत करते हुए कहा कि हँसना हँसाना सबसे बड़ा योग है।
Read More »पुलिस गश्ती की खुली पोल,रात के चोरो ने एटीएम तोड़ने का किया प्रयास
अर्पण कश्यप,कानपुर। दक्षिण अर्पण कष्यप-बर्रा के कर्रही रोड़ पर स्थित एच डी एफ सी बैंक के एटीएम मे देर रात चोरो ने एटीएम तोडने का असफल प्रयास किया।कर्रही निवासी मोहित के मकान मे स्थित एच डी एफ सी बैंक के एटीएम तोडने का प्रयास किया। एटीएम देखने से साफ प्रतीत हो रहा है। की चोरो ने काफी मष्ष्कत किया था।
Read More »संकल्प सेवा समिति के अध्यक्ष के भांजे ने अपनी सगाई के दिन किया रक्तदान
कानपुर। शहर में रक्तदान में अग्रणी संस्था संकल्प सेवा समिति के अध्यक्ष सन्तोष सिंह चौहान के भांजे विक्रम सिंह राना ने अपनी सगाई के दिन स्टेज पर रक्तदान किया। रक्तदान के दौरान विक्रम की होने वाली दुल्हन और परिवार के लोग उपस्थित रहे। संकल्प सेवा समिति के अध्यक्ष सन्तोष सिंह चौहान ने बताया कि जँहा लोग अपने घर वालो को जरूरत पड़ने पर ब्लड नही देते है। वही उनके भांजे ने अपनी सगाई के दिन रक्तदान करके उन लोगो को ये संदेश देने का काम किया है, की प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। आई एम ए ब्लड बैंक की टीम ने वँहा पहुंचकर रक्तदान करवाया। सन्तोष सिंह ने बताया कि उनके भांजे के साथ उसकी दुल्हन को भी रक्तदान करना था।
Read More »भाजपाइयों ने सोशल मीडिया को बनाया अपनी बात पहुंचाने का हंथियार
ऊंचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता ।भाजपा के घोषित प्रत्याशी अमरपाल मौर्य द्वारा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान पहले दिन से ही विपक्षी पार्टियों पर आक्रमणकारी बयान बाजी की गई। खासकर समाजवादी पार्टी पर जमकर विरोधात्मक अंदाज में टिप्पणी भी की। ऊंचाहार क्षेत्र को गुंडाराज और माफिया राज से छुड़ाने के लिए नारेबाजी की। अब गौरतलब यह है कि प्रशासन इन आक्रामक भाषणों को सुनकर क्यों सक्रिय नहीं हुआ। उसके बावजूद आखिर यह कौन लोग हैं जो क्षेत्र में प्रशासन के रहते हुए गुंडाराज और माफिया राज चला रहे हैं। कहीं भाजपा प्रत्याशी प्रशासन द्वारा शांति भंग की आशंका में पाबंद किए गए लोगों को ही तो नहीं समझ बैठे गुंडा और माफिया।
Read More »कांग्रेस पार्टी को लगा झटका! शहर कांग्रेस इकाई दक्षिण के जिला अध्यक्ष दिया इस्तीफा
कानपुर। कांग्रेस शहर इकाई दक्षिण के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र ने सोमवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उनका कहना है कि वह कांग्रेस की नीतियों से सहमत नहीं हैं। कहा कि कांग्रेस हिंदू और हिंदुत्व में फंस कर रह गई है।मैंने निष्ठावान कार्यकर्ता के रूप में पार्टी को अपनी सेवाएं दी। मुझको जब भी छोटा बड़ा कोई उत्तरदायित्व दिया गया उसका पूरी लगन से मैंने निर्वाह किया। मैंने कांग्रेस विकास कार्यों को जन.जन तक पहुंचाया। ऐसे में कांग्रेस सही और गलत का ढंग से फैसला नहीं कर पा रही।
Read More »लघु एवं मझोले वर्ग के समाचारपत्रों की समस्याओं पर हुई चर्चा,डी0 ए0 वी0 पी0 की विज्ञापन नीति-2020 की खामियों को दूर करने की मांग
कानपुर नगर। लघु एवं मझोले वर्ग के समाचारपत्रों का प्रतिनिधित्व करने वाले ‘‘एसोसियेशन ऑफ स्मॉल एण्ड मीडियम न्यूजपेपर्स ऑफ इण्डिया’’ की राष्ट्रीय परिषद् की मीटिंग वर्चुअल माध्यम से आयोजित की गई। बैठक का नियन्त्रण एसोसिएशन के केन्द्रीय कार्यालय से किया गया। बैठक की अध्यक्षता एसोसियेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव दत्त चन्दोला ने की। वर्चुअल माध्यम से आयोजित मीटिंग में देश के कई राज्यों से पदाधिकारीगण व सदस्यगण शामिल हुए। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सहित मीटिंग में सहभाग करने वाले पदाधिकारियों ने देश की स्वर कोकिला लता मंगेशकरको भावभीनी श्रद्धाँजलि दी और लता जी के देहावसान को एक अपूर्णीय क्षति बताया।
Read More »“रहे ना रहे हम….. महका करेंगे”
लता जी का जाना तो एक युग का अवसान है। वह लता जी जो सुरों का संज्ञान थी, भारत की पहचान थी। आप तो अपने मधुर स्वर से हर गीत में स्वयं ही अमर हो गई। आप तो एक ऐसी सूरो की मलिका थी जिनके तराने युगो-युगो तक लोगों को गुनगुनाने और झूमने पर विवश कर देंगे। यह कैसा निष्ठुर बसंत था जो जीवन में बहार का स्वर देने वाली अनूठी कोकिला को ही मौन देकर चला गया। आपकी असीम सुर साधना की क्षमता तो आवाज के जादू से शब्दो के लौह कण को कुन्दन में सृजित और परिवर्तित करने का अनोखा जादू रखती थी। आपके बोल तो अनायास ही अधरों पर नाचने लगते थे। नश्वर शरीर का अंत तो निश्चित है, पर आपके स्वर से सजा स्वर्णिम युग सदैव जीवंत रहेगा। आपका स्वर तो पूरी दुनिया के संगीत प्रेमियों को मंत्रमुग्ध करने की क्षमता से परिपूरित था। आपकी स्वर लहरें तो दशको तक प्रशंसकों के दिल में हिलौरे मारती रहेगी।
Read More »