Wednesday, November 20, 2024
Breaking News

सीसी टीवी कैमरे व ड्रोन से होगी चौराहों की स्वच्छता व सौंदर्यीकरण की निगरानी

हाथरस। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पं.आशीष शर्मा ने चौराहों पर सीसी टीवी कैमरे लगाए जाने के उद्देश्य से नगर के विभिन्न चौराहों का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान पालिकाध्यक्ष पं. आशीष शर्मा ने बताया कि नगर के विभिन्न चौराहों का सौन्दर्यीकरण कार्य द्रुत गति से चल रहा है। जिन चौराहों का सौंदर्यीकरण हो चुका है, वहां स्वच्छता व सौंदर्यीकरण की निगरानी के लिए सीसी टीवी कैमरे लगाये जा रहे हैं।

Read More »

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने हिन्दू साम्राज्य दिवस हर्षोल्लास से मनाया

हाथरस। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वावधान में मेंडू गेट स्थित गोपालधाम में हिन्दू साम्राज्य दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। गणवेशधारी स्वयंसेवकों को चंदन तिलक लगाया गया।मुख्य वक्ता हरिगढ़ विभाग कार्यवाह योगेश ने स्वयंसेवकों को हिन्दू सम्रााज्य दिवस की बधाई देते हुए कहा कि शुद्ध सात्विक प्रेम अपने कार्य का आधार मानते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ निरन्तर राष्ट्र के उत्थान के लिये कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि शिवाजी महाराज का समूचा व्यक्तित्व सम्पूर्ण हिन्दू समाज के लिए आदर्श है। 347 वर्ष पूर्व जेष्ठ शुक्ल त्रयोदशी के दिन सन 1674 को छत्रपति शिवाजी का राज्याभिषेक हुआ था। यह दिन सम्पूर्ण हिन्दू समाज के लिए गौरव दिवस था, इसलिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस गौरवशाली दिवस को हिन्दू साम्राज्य पर्व के रूप में मनाता है।

Read More »

 मेडिकल स्टोर में आग लगने से भारी नुकसान

सादाबाद। कस्बा स्थित एक मेडिकल स्टोर की दुकान में अचानक आग लग जाने से भारी खलबली मच गई और मेडिकल स्टोर में रखा सामान एवं दवाएं जलकर खाक हो गई जिससे मेडिकल स्टोर संचालक को भारी नुकसान हो गया है।बताया जाता है कस्बा स्थित मुरसान चौराहा पर सारस्वत मेडिकल स्टोर है। जिसके संचालक आज सुबह दुकान पर पूजा करने के बाद मंदिर में दीपक जलाकर दर्शन करने के लिए मंदिर चले गए थे और इसी दौरान अचानक मंदिर में जल रहा दीपक गिर गया।

Read More »

नशीला पदार्थ व शराब में 3 गिरफ्तार

हाथरस। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री करने वालों के खिलाफ पुलिस कप्तान विकास कुमार वैद्य के निर्देशन में जनपद की पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली सदर पुलिस एवं थाना हाथरस गेट पुलिस द्वारा 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे से नशीला पदार्थ एवं शराब बरामद की गई है।पुलिस के मुताबिक पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली सदर पुलिस द्वारा जितेन्द्र कुमार पुत्र रघुनाथ निवासी कूमरपुर नगला बांस, थाना चन्दपा को 500 ग्राम नशीला पदार्थ एवं मनवीर पुत्र लालाराम निवासी नगला फतेला, थाना इगलास अलीगढ़ को 330 ग्राम नशीला पदार्थ सहित गिरफ्तार किया गया है।

Read More »

बाजार में मारपीट

हाथरस। कोतवाली सदर क्षेत्र के नयागंज बाजार में आज उस वक्त भारी भीड़ लग गई जब बाजार के ही दो पक्षों में आपस में मारपीट हो गई और इस मारपीट में एक नमकीन विक्रेता दुकानदार अनुराग मित्तल पुत्र राजकुमार मित्तल निवासी नयागंज गंभीर रूप से घायल हो गया।

Read More »

युवक ने की आत्महत्या

सादाबाद। कोतवाली क्षेत्र के गांव नोपुरा में बीती रात्रि को एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिए जाने की खबर से भारी सनसनी फैल गई और सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया है।बताते हैं कोतवाली क्षेत्र के गांव नोपुरा निवासी 20 वर्षीय युवक ओमप्रकाश पुत्र पूरन सिंह ने बीती रात्रि को अपने घर पर ही कमरे में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली और घटना की खबर से परिजनों व गांव में जहां भारी सनसनी फैल गई।

Read More »

शिल्पग्राम मेला में उमड़ रही भीड़,मौत का कुंआ बना आकर्षण का केन्द्र

हाथरस। शहर के बागला इंटर कॉलेज के मैदान में चल रहे विशाल शिल्पग्राम मेला एवं प्रदर्शनी में मेला देखने के लिए जहां दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। वहीं मेला में मंच पर आयोजित किए जा रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कलाकारों द्वारा धूम मचाई जा रही है और जनता मंच के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं मेला का जमकर आनंद ले रही है। जबकि मेला में लगा मौत का कुआं सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है और हाथरस जनपद में पहली बार मौत के कुंआ में बुलेट मोटर साइकिल पर कलाकारों द्वारा हैरतअंगेज करतब दिखाए जा रहे हैं।बागला कॉलेज के मैदान में चल रहे एसकेएच न्यूज महोत्सव के बैनर तले आयोजित विशाल शिल्पग्राम मेला एवं प्रदर्शनी में शहर की जनता झूले, खेल तमाशे, भूत बंगला आदि को देखकर जहां अपना मनोरंजन कर रही है। वहीं पहली बार मेला में मौत के कुआं में बुलेट मोटर साइकिल पर हैरतअंगेज करतब कलाकारों द्वारा दिखाये जा रहे हैं।

Read More »

घर एवं प्रतिष्ठानों पर झण्डा फहराने के लिए किया जाए प्रेरित: डीएम

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता । जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘‘हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गयी। उन्होने डीपीआरओ व संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के व्यापक रूप से पूरे जनपद में 11 से 17 अगस्त 2022 तक मनाये जाने की तैयारी समय से सुनिश्चित कर लिया जाये। उन्होंने कहा कि जनपद वासियों को अपने घर एवं प्रतिष्ठानों पर झण्डा फहराने के लिए प्रेरित किया जाये। प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है।मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार ने कहा कि जनपद में विभिन्न स्तरों पर समस्त प्रेरकों का प्रशिक्षण पूर्ण कर लिया जाये और सभी प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर प्रत्येक नागरिक को इस कार्यक्रम से जोड़ने हेतु व्यापक प्रेरक अभियान चलायेंगे।

Read More »

प्रत्येक ग्राम पंचायतों में 75 पौधों का रोपण कर उद्यान की करें स्थापना : प्रभाष कुमार

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। जिलाधिकारी के निर्देश पर बचत भवन के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार ने जिला वृक्षारोपण समिति की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि सभी सम्बन्धित अधिकारी अपने-अपने लक्ष्य के सापेक्ष वृक्षारोपण करना सुनिश्चित करें।जनपद में इस वर्ष 66 लाख 69 हजार 742 वृक्षारोपण का कार्य करना है। आवंटित वृक्षारोपण लक्ष्यों के सापेक्ष कार्ययोजना, वृक्षारोपण स्थल का चयन, रोपित किये जाने वाले पौधों का चयन, पौधों की प्राप्ति हेतु स्त्रोत आदि के संबंध मे वन विभाग द्वारा सम्बन्धित कार्यालयों को मुहैया करवा दिया गया है। सीडीओ प्रभाष कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि शासन द्वारा वर्षाकाल 2022 में प्रदेश में पौधों का वृक्षारोपण का लक्ष्य प्रस्तावित है।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अमृत महोत्सव उद्यान की स्थापना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायतों उद्यान हेतु 75 पौधों का रोपण किया जायेगा तथा नगर पालिका/नगर पंचायतों द्वारा 750 पौधे प्रति नगर निकाय द्वारा किया जायेगा।

Read More »

पेट्रोल व डीजल पम्पों पर सीसीटीवी कैमरों को रखे क्रियाशील और केवल वाहन में ही करें विक्रय: विमल कुमार

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिला पूर्ति अधिकारी विमल कुमार शुक्ला ने जनपद रायबरेली में अधिकृत ऑयल कंपनियों के माध्यम से संचालित पेट्रोल/डीजल पम्पों के प्रोपराइटरों/स्वामियों को निर्देशित किया है कि पेट्रोल/डीजल पम्पों पर लगाये गये सी0सी0टी0वी0 कैमरों की जांच करवा कर तत्काल उसे क्रियाशील बनायें। किसी भी दशा में सी0सी0टी0वी0 कैमरे निष्क्रिय न हों। पेट्रोल एक ज्वलनशील पदार्थ है।

Read More »