Wednesday, November 6, 2024
Breaking News

समर में करें हेयर की केयर

2017.05.16. 2 ssp news ssp beauti tipsगर्मियों में स्किन केयर पर तो आपका पूरा ध्यान होता है, लेकिन हेयर इग्नोर होने की वजह से बेजान लगने लगते हैं। वैसे, इन्हें भी कमाल का बनाया जा सकता है, बशर्ते हेल्दी रुटीन से इनकी केयर की जाए।
गर्मी के मौसम में जिस तरह चेहरे और स्किन को केयर की जरूरत होती है, उतना ही ध्यान हेयर को भी चाहिए होता है। तभी वे हेल्दी और चमकदार रह पाएंगे। इसके लिए आप हेयर की क्लीनिंग के साथ इनकी प्रोटेक्शन और डीप कंडिशनिंग पर भी जोर दें। यहाँ जन सामना की ब्यूटी एडवाइजर व सी डब्लु सी ब्यूटी एंड मेकअप स्टूडियो की सेलिब्रिटी ब्यूटी एंड मेकअप एक्सपर्ट शालिनी योगेन्द्र गुप्ता बता रही है किस तरह हेयर से जुड़ी कई परेशानियों को दूर किया जा सकता है।जिससे इनकी चिपचिपाहट दूर होगी और ये खिले-खिले रहेंगे।
जरूरी है प्रोटेक्शन: धूप में निकलने से पहले किसी अच्छी कंपनी का हेयर सन प्रोटेक्शन सीरम जरूर लगाएं। इसमें एसपीएफ 20 या 30 तक चूज कर सकती हैं। श्हेयर समर प्रोटेक्शन सीरम लगाने से आपके बालों को पूरी प्रोटेक्शन मिलेगी। फिर से थिक भी लगेंगे। वहीं, अगर आप रेग्युलर समर स्पा लेती हैं, तो हेयर को एक फ्रेश और चमकदार लुक मिलेगा। रेग्युलर हेयर स्पा से हेयर को काफी फायदा होगा। आप 15-20 दिनों के इंटरवल में हेयर स्पा ले सकती हैं, जो हेयर पर पड़ने वाले धूप के असर को कम करता है।
करें डीप कंडिशनिंगः तेज धूप से होने वाले नुकसान से हेयर को बचाने के लिए डीप कंडिशनिंग ट्रीटमेंट लेना बहुत जरूरी है। इसमें दो-मुंहे या टूटे-फूटे हेयर की रिपेयरिंग हो जाती है। हेयर को एक्सट्रा कंडिशनिंग देने के लिए इनके एंड्स पर कंडिशनर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। इससे यह डैमेज्ड हेयर तक पहुंच पाएगा और हेयर को माॅइश्चर भी मिलेगा। आप ज्यादा माॅइश्चर वाले शैंपू भी यूज कर सकती हैं।

Read More »

भारत और इजराइल में प्रगाढ़ सम्बंध हैंः योगी

2017.05.16. 1 ssp news ssp cm upलखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि भारत और इजराइल विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग कर रहे हैं। दोनों देशों के सम्बन्ध प्रगाढ़ है। राज्य सरकार कृषि, हाॅर्टीकल्चर, सिंचाई, ऊर्जा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, स्मार्ट सिटी आदि विभिन्न क्षेत्रों में इजराइल की दक्षता का सदुपयोग प्रदेश के विकास के लिए करना चाहेगी।
मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर इजराइल के राजदूत श्री डेनियल कार्मन से एक भेंट के दौरान विचार-विमर्श कर रहे थे। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि लगातार घट रहे भू-जल स्तर के कारण वर्तमान में राज्य के अनेक क्षेत्रांे को डार्क जोन घोषित किया गया है। ऐसे इलाकों में जल स्तर को बढ़ाने के लिए इजराइल द्वारा विकसित तकनीक काफी उपयोगी सिद्ध हो सकती है। इसी के साथ ही, बुन्देलखण्ड जैसे क्षेत्र में जल संरक्षण सम्बन्धी कार्यों में भी इजराइल राज्य सरकार को सहयोग प्रदान कर सकता है।

Read More »

डीएम ने अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार

2017.05.16 10 ravijansaamnaडीएम ने राशन कार्ड सत्यापन कंट्रोल रूम व फोन नंबर 05111-271447 को पूरी तरह क्रियाशील रखने के दिये निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने राशन कार्ड सत्यापन अभियान के तहत जांच टीमों द्वारा राशन कार्ड सत्यापन कार्य में शिथिलता व अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर एसडीएम, तहसीलदार, खंड विकास अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए चेताया कि वे राशन कार्ड सत्यापन के संबंध में समय समय पर मांगी गयी सूचनाओं को दे तथा सत्यापन का कार्य जो समयबद्ध तरीके से होना है उसे गंभीरता से ले। बैठक में कई एसडीएम द्वारा बताया गया कि उन्होंने अपने स्तर से लेखपाल को नोटिस दे दी है। इस पर डीएम ने संबंधित एसडीएम से कहा कि एसडीएम का कार्य लेखपाल, नोडल अधिकारी, पर्यवेक्षण अधिकारी को नोटिस देना नही बल्कि उनका सहयोग लेकर बेहतर समजस्य स्थापित कर उनको कार्य की महत्ता को बताते हुए राशन कार्ड सत्यापन के कार्य को गति देकर समयबद्ध तरीके से पूरा कराना है।

Read More »

डीएम ने ग्रामवासियों के साथ लगायी चौपाल

2017.05.16 07 ravijansaamnaसभी प्रकार की पेंशन व विकास कार्यो का किया भौतिक सत्यापन
जमुवां ग्रामवासी स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत शौचालय का निर्माण कराकर अपने गांव को ओडीएफ कराने में आगे आये: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। डीएम राकेश कुमार सिंह ने राजपुर ब्लाक के गांव जमुवां में पूर्व प्राथमिक विद्यालय में आयोजित ग्राम वासियों की चौपाल में ग्रामीणों की समस्याओं को सुना, उनकी सभी प्रकार की पेंशन व अन्य कार्यो का भौतिक सत्यापन किया वही विद्यालय में स्थापित संविधान शिल्पी डा. भीमराव अम्बेडकर व महामानव गौतमबुद्ध की मूर्ति पर माल्यार्पण कर महामानव के प्रति सम्मान प्रकट किया। ग्रामवासियों के साथ आयोजित एक चैपाल में जिलाधिकारी ने स्वच्छ शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना, इन्दिरा आवास योजना, निराश्रित विधवा पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, चिन्हित कर दर्ज की गयी बरासत, हैण्डपंप, रिबोर, एनआरएम योजना, राशन वितरण, विद्युत आदि कार्यो का स्थलीय भौतिक सत्यापन की जानकारी ली। 

Read More »

तहसील समाधान दिवस को अधिकारी गंभीरता से ले: डीएम

2017.05.16 01 ravijansaamnaसिकन्दरा तहसील समाधान दिवस पर डीएम, एसपी व सीडीओ ने 2 सौ से अधिक फरियादियों को सुना, मौके पर 14 समस्याओं का हुआ निस्तारण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता तथा पुलिस अधीक्षक दिनेश पाल सिंह व मुख्य विकास अधिकारी केके गुप्त की देखरेख में तहसील सिकन्दरा में तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस पर उपस्थित फरियादियों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों से उसका निराकरण भी कराया। तहसील समाधान दिवस पर डीएम, एसपी, सीडीओ ने तहसील में 212 के करीब फरियादियों ने अपनी समस्या के निदान हेतु प्रार्थना पत्र दिये जिसे गंभीरता व संवदनशीलता के साथ सुना गया।  

Read More »

दलित युवक की गोली मारकर की हत्या

कानपुर देहात, संदीप गौतम। उत्तर प्रदेश में आयी योगी सरकार लाख सुशासन के दावे करे लेकिन वर्तमान समय में जिस तरह से प्रदेश में भय और अराजकता का माहौल है वो किसी से छुपा नहीं है बीजेपी सरकार भले ही अपनी वाहवाही करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही हो लेकिन जमीनी हकीकत यही है की प्रदेश में अराजकता का माहौल है क्राइम लगातार बढ़ रहा है और प्रदेश सरकार इसे रोकने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही हैं अभी तक पिछली सपा सरकार को घेरने वाली बीजेपी सरकार अब खुद इस मुद्दे से बचती नजर आ रही है और सबका साथ सबका विकास का दावा करने वाली सरकार में लगातार लोगों को अराजकता का सामना करना पड़ रहा है और प्रशासन पूरी तरह से सुस्त नजर आ रहा है ताजा मामला कानपुर देहात का है जहाँ उस समय हड़कंप मच गया जब गाँव के ही रहने वाले दबंग ठाकुर ने पड़ोस में रहने वाले दलित युवक मनोज कुमार की सरेआम अपनी लाइसेंसी बन्दूक से गोली मारकर हत्या कर दी हत्या करने की वजह सिर्फ ग्राम समाज की जमीन थी जिसपर मृतक का कई साल से कब्जा था फिलहाल घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस के आलाधिकारी फौरन मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और 

Read More »

सैफई में 15 घंटे पड़ी रही 2 मृत गाय

 2017.05.14 01 ravijansaamnaकिसी अज्ञात वाहन ने रात को मारी टक्कर 
नई जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कराया दफन
सैफई इटावा, जन सामना संवाददाता। सैफई थाना क्षेत्र के नगला राठौर के पास कल रात्रि 2 गायो की टक्कर से तड़प तड़प कर मौत हो गयी। कोई गौ भक्त और गौ रक्षक मौके पर नही पहुंचा। प्राप्त समाचार के अनुसार कल शनिवार की रात्रि लगभग 9 बजे नगला राठौर स्थित ज्ञान दास आश्रम के पास इटावा मैनपुरी रोड पर कोई अज्ञात वाहन चालक 2 गाय को टक्कर मार गया जिससे गाय गंभीर घायल हो गयी आश्रम के महंत गणेश बाबा ने कई गौ भक्तो को सूचना दी लेकिन कोई मौके पर नही आया।

Read More »

सड़क दुर्घटना की रिपोर्ट दर्ज

सासनी, जन सामना संवाददाता। दो दिन पूर्व सड़क दुर्घटना में घायल हुए हाथरस के गांव एवरनपुर निवासी बहादुर सिंह पुत्र भूदेव के भाई ने कोतवाली में कार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। आज शनिवार को कोतवाल मंें प्रेषित रिपोर्ट में घायल 65 वर्षीय बहादुर के भाई वलवीर सिंह ने कहा है कि उसका भाई किसी काम से साइकिल द्वारा गांव से सासनी की ओर जा रहा था। तभी कार संख्या यूपी 81 बी ए 9698 के चालक ने लापरवाही और तेजगति से कार चलाते हुए टक्कर मार दी। जिससे उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का उपचार अलीगढ़ के अस्पताल में चल रहा है।

Read More »

महिला एसआई ने पीड़िता को ही पीट दिया

2017.05.13 12 ravijansaamnaसासनी, जन सामना संवाददाता। कस्बा में एक एसआई ने पुलिसिया दबंगई दिखाते हुए पीड़ित महिला को ही पीट दिया और उसके घर में रखी क्राकरी आदि को भी तोड दिया। पीड़िता इस महिला एसआई इतनी भयभीत हैं कि वह डर को लेकर अधिकारियों से भी शिकायत करने नहीं जा रही है। आज पीड़िता रामश्री पत्नी यादराम निवासी संजय कालोनी ने बताया कि वह 30 अप्रैल को जब बिजली जाने के बाद छत पर चली गई तो मोहल्ले के पदमसिंह के साढू का बेटा भिक्को पुत्र ऊदल सिह निवासी आहर बाइपास रोड चकरी रोड जंहगीराबाद जिला बुलंदशहर, रिंकू के जीजा का पुत्र पदम सिंह निवासी संजय कालोनी तथा राहुल पुत्र संजू निवासी मुरसान घर में आए और उसके घर में नाबालिग कु0 सपना को अपने साथ बहला फुसलाकर ले गये। इस दौरान सपना घर में रखे पचास हजार रूपये भी अपने साथ ले गई थी। काफी देर तक जब सपना की घर में कोई आवाज नहीं आई तो नीचे आकर देखा कि सपना घर से गायब थी। 

Read More »

डग्गेमार वाहनों का खेल और यह कैसा मेल

2017.05.13 11 ravijansaamnaसासनी, जन सामना संवाददाता। जहां शासन और प्रशासन द्वारा परिवहन विभाग के जरिए लोगों को यातायात के नियम समझाने का कार्य कर रहे हैं वहीं डग्गेमार वाहन इन नियमों की धज्जियां धड़ल्ले से उड़ा रहे है। इन वाहनों में भरी सवारियां भी मौत या किसी अनहोनी से नहीं डरती। पारस कालोनी से नानऊ की ओर जाने वाले डग्गेमार वाहन क्षमता से अधिक सवारियों को भर कर चलते हैं यहां तक कि जब वाहन के भीतर जगह नहीं रहती तो सवारियों को छत पर बैठाकर सफर करते है। वहीं जल्दी घर पहुंचने के लिये सवारियां भी जोखिम भरा सफर करने से नहीं डरती है। नानऊ रोड पर आज शनिवार को एक टैंपो सवारियों को अनियमित तरीके से भरकर जा रहा था। तभी एक वाहन आने के कारण उसे टैंपो की गति धीमी करनी पडी। इतने में ही पुलिस जीप भी वहां पहुंच गई। इस जीप में बैठे अधिकारी ने टेंपो चालक को कोई हिदायत देने की जहमत नहीं उठाई और न ही किसी भी सवारी को यातायात नियम समझाना उचित समझा। टेंपो और पुलिस जीप अपने-अपने गंतव्य को बढ़ गये। पुलिस की लापरवाही और उदासनीता को सड़क पर मौजूद लोग देखते ही रह गये।

Read More »