Monday, September 23, 2024
Breaking News

सफाई करते समय गिरा दुकान का छज्जा, दो लोग घायल

फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र स्थित जूते वाली गली में एक दुकान का छज्जा गिरने से मलबे में दबकर दो लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को ट्रॉमा सेंटर भिजवाया है। हादसे के दौरान गली में अफरा-तफरी मच गई।
मामला थाना दक्षिण क्षेत्र के जूते वाली गली का है। यहां पर रविवार 11ः30 बजे रामजीत पुत्र कालीचरन निवासी बरकतपुर थाना रसूलपुर और आलोक दुकान की सफाई कर रहे थे। बताया जाता है कि दुकान के छज्जे पर लगे हुए बोर्ड की साफ सफाई करते समय दुकान का छज्जा भरभरा कर गिर गया, जिसके साथ छज्जे पर खड़ा रामजीत और उसके नीचे खड़ा आलोक उस मलबे में दब गए। हादसे के दौरान चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों की भीड़ भी घटनास्थल पर जमा हो गई। सूचना पर पहुंची थाना दक्षिण पुलिस ने राहत कार्य शुरू कराते हुए मलबे में दबे रामजीत को बाहर निकाला और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।

Read More »

विडंबना! गलती किसी की भी हो जिम्मेदार शिक्षक ही ?

कानपुर देहात, प्रशान्त कटियार। बेसिक शिक्षा पर हर महीने करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद परिषदीय स्कूलों की स्थिति सुधरने का नाम नहीं ले रही है। नामांकन के सापेक्ष छात्र छात्राओं की संख्या कम हो रही है। वर्तमान समय में स्कूल खाली पड़े हैं। किसी का कहना है देहात में बगैर मान्यता के चल रहे स्कूलों की वजह से प्राइमरी स्कूलों तक बच्चे नहीं पहुंच रहे हैं तो किसी का कहना है कि सक्षम लोग महंगी फीस के बावजूद प्राइवेट स्कूलों में बच्चों को पढ़ा रहे हैं लेकिन हकीकत में माजरा क्या है इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।
बता दें परिषदीय स्कूलों में इस समय बड़ी अजीब स्थिति पैदा हो गयी है पता नहीं अनजाने में हुई है या जानबूझ कर पैदा की गई है ? पिछले वर्ष विद्यालयों में नामांकन की उम्र 6 वर्ष से घटा कर 5 वर्ष कर दी गई जिसके कारण बड़ी संख्या में नामांकन हुए, पर इस बार पुनः नामांकन की उम्र 6 वर्ष कर दी गई है तो स्कूलों के नामांकन में बढ़ोतरी नहीं हो रही है आइए जानते हैं इसका मुख्य कारण क्या है- पिछले वर्ष नामांकन की उम्र 5 वर्ष कर दी गयी तो उस समय जो भी 5 वर्ष के बच्चे थे उनका नामांकन स्कूलों में हो गया। इस बार उम्र 6 वर्ष कर दी गयी तो सोचिये नए एडमिशन कहां से होंगे ? जो इस बार 6 वर्ष का हो रहा है वो तो पिछले वर्ष ही नामांकित हो चुका है जब वो 5 वर्ष का था। अतः इस बार नामांकन में भारी गिरावट आयी है।

Read More »

विशेष संयोग में मनायी जाएगी सोमवती हरियाली अमावस्या

हाथरस। श्रावण महीने में पड़ने वाली अमावस्या को श्रावणी अमावस्या या हरियाली अमावस्या भी कहते हैं यदि यह अमावस्या सोमवार के दिन हो तब इसे सोमवती अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है। इस बार 17 जुलाई यानि कल श्रावण मास के प्रथम कृष्ण पक्ष में सोमवती हरियाली अमावस्या का संयोग बन रहा है।
वैदिक ज्योतिष संस्थान के प्रमुख एवं शहर के प्रमुख ज्योतिर्विद स्वामी श्री पूर्णानंदपुरी जी महाराज के अनुसार 17 जुलाई सोमवार को मिथुन राशि के चंद्रमा और पुनर्वसु नक्षत्र तथा व्याघात योग, चतुष्पाद करण के संयोग में सोमवती हरियाली अमावस्या का पुण्य काल बन रहा है इस प्रकार का योग साधना, पूजा, दान और ग्रहों की अनुकूलता के लिए सर्वाेत्तम समय माना जाता है।पित्रों की शांति एवं पिंडदान और दान धर्म करने के लिए श्रावणी अमावस्या का विशेष महत्व है।सूर्य, चंद्रमा, बुध, राहु, केतु ग्रहों की यही युति अब से लगभग 57 वर्ष पूर्व 1966 को देखने को मिली थी। बार भी सूर्य कर्क, चंद्रमा मिथुन, बुध हैं।

Read More »

भारतीय जनता पार्टी ने टिफिन भोज का किया आयोजन

फिरोजाबाद। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व मे केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य पर महा जनसम्पर्क अभियान के अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी उत्तर मंडल द्वारा सुदर्शन गार्डन बंबा चौराहा कोटला रोड पर टिपिन बैठक व भोज का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सांसद डॉ चंद्रसेन जादौन ने कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए डबल इंजन की सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने की बात कही। इसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ सहभोज किया।

Read More »

जैन मुनि की कर्नाटक में हत्या की घटना को लेकर जैन समाज के लोगों में भारी आक्रोश

हाथरस। जैन मुनि कि कर्नाटक में हत्या की घटना को लेकर जैन समाज के लोगों में भारी आक्रोश है इस मामले को लेकर जिले भर के लोगो ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है सोमवार 17 जुलाई को कलेक्ट्रेट पर ज्ञापन दिया जाएगा। श्री जैन जैन नवयुवक सभा अध्यक्ष उमाशंकर जैन की अध्यक्षता में एक बैठक रामलीला मैदान स्थित डीएलए कार्यालय पर आयोजित की गई जिसमें समाज के सभी लोगों ने कर्नाटक के वेलगॉव में ’108 दिगम्बर जैन आचार्य काम कुमार नंदी जी महाराज’ का अपहरण कर जघन्य हत्या कर दी गयी थी दिगंबर जैन मुनि की हत्या कर उनके शव के टुकड़े कर दिये जाने की घटना पर भारी आक्रोश व्यक्त किया है, समाज के लोगों ने कहा कि हमले की यह पहली घटना नहीं है कर्नाटक सरकार की लापरवाही से पहले भी जैन मुनियो पर हमला हो चुका है केंद्र सरकार द्वारा इन घटनाओं को गंभीरता से लेना चाहिए। देश में जगह-जगह हमले की घटनाओं के साथ-साथ जैन तीर्थाे पर अवैध कब्जे सरकार के संरक्षण में हो रहे हैंऔर नाम दिया जा रहा सौंदर्यीकरण का, समाज के लोगों ने कहा कि केंद्र सरकार का यदि यही रहा तो आने वाले समय में सरकार के लिए संकट खड़ा हो सकता है, यदि देश भर के जैन मुनि व समाज के सड़को पर आए तो प्रधानमंत्री जी के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती कर्नाटक सरकार को तत्काल बर्खास्त करना चाहिए।

Read More »

सर सैयद वेलफेयर सोसाइटी ने बच्चों को प्रदान की कॉपी किताब व बैग

फिरोजाबाद। सर सैयद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा बॉबी मैरिज होम में छात्र-छात्राओं कॉपी किताब एवं स्कूली बैग का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ इस्लामिक सेंटर के सचिव आलम मुस्तफा यकुबी, अबू हुरैरा डिग्री कॉलेज के डायरेक्टर अकरम मुस्तफा अयूबी ने फीता काटकर किया। इस पर आलम मुस्तफा यकुबी ने कहा कि अपने बच्चों को शिक्षा जरूर दिलाए। तालीम के बिना जीवन में अंधेरा ही अंधेरा है। शिक्षा के जरिए ही आगे बढ़ा जा सकता है। डॉक्टर जावेद ने कहा बेटियॉ शिक्षा ग्रहण कर सफलता की ओर आगे बढ़े। कार्यक्रम में 120 छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग, कॉपी किताब प्रदान की गई। कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों को संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Read More »

विभिन्न क्षेत्रों में चलाया गया साफ- फाई का अभियान, लोगों को किया गया जागरूक

कानपुर देहात । शासन के निर्देशों एवं जिलाधिकारी नेहा जैन के मार्गदर्शन में संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलाए जा रहे कार्यक्रम के तहत आज दिनांक 15 जुलाई 2023 को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में साफ सफाई अभियान एवं एन्टी लार्वा का छिड़काव, नालियों की साफ सफाई, पंपलेट वितरण एवं चस्पा करने आदि का कार्य किया गया। जिसके अंतर्गत शनिवार को डेरापुर क्षेत्र में साफ सफाई का अभियान चलाया गया तथा नालियों में दवा का छिड़काव किया गया। इसी प्रकार नगर पंचायत रनिया में एंटी लारवा का छिड़काव कर्मचारियों द्वारा किया गया। इसी के तहत मैथा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम मांडा में कृषि विभाग द्वारा संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत पीपीओ राम नरेश पाल व असिस्टेंट प्रोफेसर कुलदीप यादव द्वारा किसानों को चूहा एवं छछूंदर से होने वाले रोगों एवं बचाव के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।

Read More »

कांग्रेस का हुआ हृदय परिवर्तन, ‘आप’ बैठक में होगी शामिल

राजीव रंजन नाग; नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ मोर्चा बनाने के लिए विपक्षी दलों की कोशिश तेज हो गईं हैं। भाजपा के खिलाफ एकजुट रणनीति तय करने के लिए सोमवार को बेंगलुरु में विपक्षी दलों की बैठक में “आप” ने शामिल होने की घोषणा की है। कांग्रेस का हृदय परिवर्तन आज उस समय हुआ जब उसने विवादास्पद अध्यादेश के खिलाफ आप को समर्थन जताया।
आप सांसद राघव चड्ढा ने कहा, आज आप की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक हुई। हर पहलू पर विस्तार से चर्चा हुई और बैठक खत्म होने के बाद मैं स्पष्ट रूप से यह कह सकता हूं – अध्यादेश स्पष्ट रूप से राष्ट्र विरोधी है।
आम आदमी पार्टी अगले साल राष्ट्रीय चुनाव में भाजपा के खिलाफ लड़ने के लिए एकजुट रणनीति तय करने के लिए कल कर्नाटक के बेंगलुरु में एक प्रमुख विपक्षी बैठक में भाग लेगी।
आम आदमी पार्टी (आप) ने अपनी प्रमुख राजनीतिक समिति की बैठक के बाद और दिल्ली की नौकरशाही पर नियंत्रण वापस लेने वाले विवादास्पद केंद्रीय आदेश के खिलाफ आप के अभियान के समर्थन में कांग्रेस के सामने आने के कुछ घंटों बाद आज बेंगलुरु में अपनी उपस्थिति की पुष्टि की।

Read More »

पेट्रोल पंप पर करेंट से बिजली मिस्त्री की मौत,रिपोर्ट दर्ज

मैथा, कानपुर देहात। मैथा क्षेत्र के बाघपुर में पेट्रोल पंप पर करेंट की चपेट में आकर मृतक सूरज के मामले में पंप मालिक प्रभू तिवारी व उनके पिता हीरामनियां, भतीजे राघव,अनुज सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या, साजिश सहित कई धाराओं में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। इसके अलावा कुछ अज्ञात कर्मचारियों को भी आरोपी बनाया गया है। मृतक के पिता नीरज मिश्रा ने पुलिस को बताया कि उसके लड़के को ले जाकर लाइट ठीक कराने के लिए छत पर चढ़ा दिया और फिर जान बूझकर जनरेटर चलवा दिया।

Read More »

सरकारी स्कूलों के बहुरेंगे दिन ? कायाकल्प के लिए दिया गया भारी भरकम बजट

लखनऊ/कानपुर देहात। प्रदेश में समग्र शिक्षा के तहत बेसिक शिक्षा विभाग के 20169 परिषदीय विद्यालयों के कायाकल्प के लिए 613 करोड़ रूपये दिए गए हैं। विभाग ने इसके लिए बजट जारी कर दिया है। इससे विद्यालयों की दीवाल, विद्युतीकरण, मरम्मत, शौचालय निर्माण आदि कार्य कराए जाएंगे। साथ ही इन कार्यों की जियो टैग कराकर विभाग को अपडेट करानी होगी। विभाग की ओर से पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी), विभिन्न निधियों व सीएसआर फंड आदि से परिषदीय विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं को बेहतर करने की कवायद की जा रही है। इसके अच्छे परिणाम भी सामने आए हैं। इसी क्रम में विभाग ने समग्र शिक्षा के तहत 20169 विद्यालयों के सौंदर्यीकरण की योजना तैयार की है। इसके लिए शिक्षा मंत्रालय के सहयोग से गैप एनालिसिस के आधार पर काम कराया जाएगा। इसके तहत विद्यालयों की चहार दीवारी, विद्युतीकरण, वृहद मरम्मत, बालक-बालिका शौचालय का निर्माण कराया जाएगा। इसका काम शुरू होने से पहले, काम के दौरान और काम पूरा होने के बाद जियो टैग फोटोग्राफ भी राज्य परियोजना कार्यालय को भेजा जाएगा।

Read More »