कानपुर, प्रियंका तिवारी। लायंस क्लब सेंट्रल के तत्वावधान में महिला जूनियर हाई स्कूल की समस्त 135 छात्र छात्राओं को क्लब के सदस्यों द्वारा स्वेटर वितरण किया गया। शुभारम्भ मुख्य अतिथि महापौर प्रमिला पांडे व लायंस गवर्नर दीपक राज आनंद व उपमंडलधीश लॉयन वंदना निगम के द्वारा किया गया। भाजपा नेता अनूप अवस्थी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए। यह अच्छे कार्य हैं और अच्छे कार्यों की संख्या नहीं वह अधिक से अधिक रूप में होने चाहिए, जिससे दूसरों को भी इन कार्यक्रमों से प्रेरणा मिले।
Read More »चौकी इन्चार्ज के उत्पीड़न से त्रस्त एस एस पी से मिले
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। जनता दल सेकुलर के तत्वावधान में नगर अध्यक्ष बबिता वर्मा की अध्यक्ष में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन सौंपा गया। बबीता वर्मा ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिसिया उत्पीड़न अत्याचार के खिलाफ जनता दल सेकुलर महिला प्रकोष्ठ के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर बताया कि थाना बाबू पुरवा अंतर्गत बेगमपुरवा बगाही ईदगाह गेट के समक्ष विगत 24 दिसंबर को शाम लगभग 7:30 बजे जनता दल सर्कुलर के नगर अध्यक्ष हामिद हुसैन अपने पुत्र आमिर हुसैन से बात कर रहे थे उसी समय चौकी इंचार्ज बेगमपुर दिनेश चंद्र अपने हमराही सिपाही के साथ पहुंचे और हामिद हुसैन को देखकर रंजिशन भद्दी भद्दी गालियां देने लगे। गालियां देने से मना करने पर जनता दल नेता को थप्पड़ मार दिया। जनता दल नेता के पुत्र आमिर हुसैन ने विरोध किया तो चौकी चार्ज ने उसे भी थप्पड़ों और डंडों से पीटा। इतना ही नहीं झूठे मुकदमे में जेल भेज देने की धमकी देकर चले गए। ज्ञापन में जनता दल नेता ने बताया कि चैकी चार्ज बेगमपुरवा क्षेत्र में ई रिक्शा चालक से अवैध वसूली करते हैं। इतना ही नहीं मोटरसाइकिल आधी गाड़ियों की चैकिंग में आरसी इंश्योरेंस होने के बावजूद प्रदूषण ना होने का बहाना बनाकर अवैध उगाही करते हैं।
Read More »ग्राम बरवाना में अस्पताल निर्माण की मांग
हाथरसः जन सामना संवाददाता। शासन द्वारा तहसील क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरवाना में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मंजूरी दिये जाने पर आज ग्राम पंचायत क्षेत्र के कई गांवों के दर्जनों ग्रामीण तहसील सदर पर एसडीएम से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा तथा गांव बरवाना में ही अस्पताल के निर्माण की मांग की।
तहसील सदर पर आज ग्राम पंचायत बरवाना के गांव बरवाना, नगला मोती, ओढ़पुरा, नगला अहीर, कुण्डा व नगला तरा आदि के दर्जनों ग्रामीण एसडीएम सदर से मिले और उन्हें ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा बेहतर करने के उद्देश्य से भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा गांव बरवाना में एक सामुदायिक केन्द्र की मंजूरी दी गई है लेकिन गांव में जगह का सर्वे करने गये लेखपाल ने गांव बरवाना की बजाय दूसरे गांव में सर्वे किया है जबकि उक्त अस्पताल के लिये जगह का चयन गांव बरवाना में पंचायत मुख्यालय पर किया जाये।
छिपा ली हँसते हुए पेट की मरोड़….
नई दिल्लीः जन सामना ब्यूरो। भारतीय साहित्यिक विकास मंच और अखिल भारतीय हिन्दी साहित्य सभा- दिल्ली शाखा के संयुक्त तत्वावधान में दिल्ली के श्रीनिवासपुरी में आयोजित काव्य गोष्ठी /निशिस्त का शानदार आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता बेहतरीन शायर आदरणीय मनोज बेताब ने की एवं मुख्य अतिथि की भूमिका निभाई दूरदर्शन प्रोग्राम मेनेजर श्रीकांत सक्सेना ने विशिष्ठ अतिथि रहे मशहूर शायर कमर बादरपुरी एवं यशपाल सिंह कपूर एवं अहिसास समूह के संगठन सचिव वीरेंद्र बत्रा । सभी अतिथियों द्वारा माँ शारदे के चित्र के समुख दीप प्रज्ज्वलि करने के उपरान्त दो सरस्वती पुत्रियों भव्या शर्मा एवं निशिता शर्मा दोनों बालिकाओं ने माँ शारदे की वंदना सुन्दर स्वर में की। विशिष्ठ अतिथि वीरेंद्र बत्रा ने अहिसास समूह के बारे में सभी साथियों को बतलाया कि यह साहित्यिक संस्था किस प्रकार से साहित्य को समर्पित हैं। दिल्ली और उसके आस पास से काव्य संध्या में आये लगभग 50 से अधिक कवि कवियत्रियों ने अपना शानदार काव्य पाठ किया। देश के जाने माने शायरों और कवियों की उपस्थिति ने समारोह को भव्यता प्रदान की। मुम्बई से त्रिभवन काल, लखनऊ से भुपेन्द्र सिंह, सिरसा से गोबिन्द चांदना और सुरेन्द्र इंसान तशरीफ लाए तो गाजियाबाद से जगदीश मीणा जी, दीपक भारतवासी, प्रभा शर्मा ने समारोह को गौरान्वित किया। फरीदाबाद से जाने माने शायर संजय तन्हा, अजय अक्स जी, अनहद गुँजन और नोएडा से सूक्ष्मलता महाजन की शानदार उपस्थिति दर्ज हुई। कार्यक्रम के आयोजक के तौर पर आदरणीय विजय स्वर्णकार, गुरचरन मेहता, फैज बदायूनी, माधुरी स्वर्णकार और ममता लड़ीवाल का योगदान सराहनीय रहा। दिल्ली से जनाब समर बुगारस्वी, कवि एवं पत्रकार संजय कुमार गिरि, गौरव त्रिवेदी, वीरेंद्र बत्रा, राजेश मयंक, भुपेन्द्र राघव, चैतन्य चन्दन, मजाज अमरोही साहब, महबूब आमीन श्रीकांत सक्सेना, प्रेम बरेलवी, यशपाल कपूर, रेणुजा सारस्वत, दिनेश उपाध्याय कमर बदरपुरी साहब, खुमार देहलवी साहब, सुन्दर सिंह , सूफी गुलफाम शाहजहाँपुरी साहब, इमरान धामपुरी, अख्तर गोरखपुरी, विनय सक्सेना ने कार्यक्रम को नई ऊँचाइयाँ दी।
कमर बदरपुरी साहब ने अर्ज किया हरेक मिसरा लहू से सींचते हैं, गजल कहना कोई आसान है क्या…
नाले व नालियों पर दबंगों व अतिक्रमणकारियों ने बनाई दीवारें
बछरावाँ रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। महात्मा गाँधी के जन्मदिवस से शुरू हुआ स्वच्छता अभियान पूरे देष में बड़ी ही षिद्दत से मनाया गया प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नें सभी देषवासियों से स्वच्छता कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये अपील भी की लेकिन नगर पंचायत बछरावाँ स्वच्छता जैसे कार्यक्रम की पहल करने की दूर बात हैं। जबकि सफाईकर्मी ही सफाई नहीं कर रहें हैं। जिससे बछरावाँ के सभी मोहल्लें जिससे बछरावाँ के सभी मोहल्ले गंदगी से पटे हुए हैं। लोग मच्छर जनित व जनजनित बीमारियों के चपेट में आ रहें है। वहीं हल्की सी भी बरसात में लोगों का घर से निकलना दूभर हो जाता है सबसे आष्चर्यजनक यह है कि नगर पंचायत की उदासीनता से कस्बे कि नाले, नालियाँ और सड़क की पटरियों तक अतिक्रमण हो चुका है। अतिक्रमण कारियों की अनदेखी से नाली नालों का स्वरूप ही विलुप्त होता जा रहा है और सड़के इसी कारण पगडण्डी का रूप ले चुकी हैं। जिसकी लाठी में दम हैं वह पंचायत की जमीन पर कब्जा कर रहा है जबकि अतिक्रमण से नगर की जलनिकासी व आवागमन की व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त हो चली दिख रही हैं यहाँ पर मनमानी करो मौज करो, कोई कुछ नहीं बोलेगा का आदर्षविहीन फार्मूला लागू है सबसे दुखद स्थिति नगर के नालों व नालियों तथा सड़क की है यह बहुतायत अवैध कब्जों से चीत्कार कर रहें है। नगर की कुछ एक नालियों को छोड़ दिया जाय तो ज्यादातर दंबग से लेकर टुच्चें टाइप के अतिक्रमणकारियों के अवैध कब्जे है। जिस सब्जी मंडी में एक जमाने में बैल गाड़ी आया जाया करती थी अब उसके बारें में सोचना ही पाप हो गया है।
Read More »कबाड़ बस्ती में धूमधाम से मनाया क्रिसमस डे
कानपुरः जन सामना संवाददाता। मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गनाइजेशन ने कोयला नगर स्थित कबाड़ बस्ती में क्रिसमस डे बड़ी ही धूमधाम से मनाया जिसका नेतृत्व अध्यक्ष समाज कल्याण कानपुर नगर दीपक राना ने किया।
दीपक राना ने बताया कि क्रिसमस सेलिब्रेशन आज दोपहर 3 बजे से सायं 5 बजे तक चला जिसमें बस्ती के सभी लोगों के साथ मनाया गया, बच्चों की संख्या सबसे ज्यादा थी। बच्चों के साथ केक भी काटा गया फिर बिस्कुट, टाॅफी, चॉकलेट, कुरकुरे एवं गरम वस्त्र भी बच्चों को दिए गए।
राना ने बताया कि सेलिब्रेशन सामग्री हमारे वाॅलेनटीयर यूथ अस्मिता निगम एवं टीम के द्वारा किया गया है।
वहीं अस्मिता निगम ने बताया कि क्रिसमस को इस तरह से मनाने का मुख्य उद्देश्य हमारा यूथ को असहाय लोगों के प्रति जागरूक करना है। देश के भविष्य के नाम से पहचाने जाने वाले यूथ को हमारा यही संदेश है कि हम सब को मिल कर अब असहाय एवं गरीब लोगों को गरीबी से मुक्त करना होगा और हर सुख-दुख मे उनका साथ देना होगा।
पूर्व पीएम अटल बिहारी बाजपेई का मनाया जन्मदिन
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 93 वें जन्म दिन पर भाजपाईयों ने जगह-जगह केक काटकर और मिष्ठान वितरित कर मनाया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने उनकी दीर्घ आयु की कामना की।
भाजपा के द्वारा अलग-अलग फ्रंटो के पदाधिकारियों के द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी का 93 वें जन्म दिवस कार्यक्रम आयोजित किये गये। भाजपा के मीडिया प्रभारी डा. अखिलेश शर्मा के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री के 93 वें जन्म दिन के अवसर पर कांता होटल में केंक काटकर मनाया गया। इस अवसर पर पार्षद पूनम शर्मा ने कहा कि अटल जी बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे। उन्होंने विपक्ष में रहकर भी संसद में अपनी बात को प्रभावी तरीकें से मनवाया। डा. अखिलेश शर्मा ने कहा कि पोखरन में परमाणु परीक्षण कर उनहोंने देश की ताकत को प्रदर्शित किया था। कार्यक्रम में केशव देव, विकास तोमर, उमेश शर्मा, गुडडा पहलवान, सचिन जैन, कैलाश ओझा, अमोल वशिष्ठ, मुकेश, पारस, श्याम भारद्वाज, रविन्द्र शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
चाणक्य फाउण्डेशन ने जुर्माना भरकर बन्दी को छुड़ाया
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के 93 वें जन्म दिन के अवसर पर प्रदेश सरकार के द्वारा पूरे प्रदेश में 93 बंदी को रिहा किया गया है। इसी क्रम में चाणक्य फाउण्डेशन के द्वारा फिरोजाबाद जेल में बंद सचिन शुक्ला को जुर्माना भर जेल से रिहा कराया।
प्रदेश सरकार ने सजा पूरी कर चुके और जुर्माना न भरने के कारण सजा काट रहे। ऐसे बंदीओ 93 बंदियों को रिहा किया गया। इसी को लेकर चाणक्य फाउण्उेशन के सचिव डा. अखिलेश शर्मा और उनकी टीम ने फिरोजाबाद जेल में बंद एक बंदी का जुर्माना भरने के बाद उसे रिहा कराया। इस मौके पर जेल अधीक्षक मो. अकरम खाने ने चाणक्य फाउण्डेशन को बताया कि इस तरह के बंदियों की रिहाई समाज सेवी संगठनों के माध्यम से हम करते रहते है।
ग्वालियर को हरा मथुरा ने जीता टूर्नामेंट
– कंपनी बाग मैदान पर खेला गया फाइनल मैच
– जीत के लिए दोनों टीमों में रही कश्मकश
संवाद सहयोगी, टूंडलाः नगर के कंपनी बाग मैदान पर चल रहे हरीशंकर दीक्षित स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में सोमवार को गालिब क्रिकेट क्लब ग्वालियर और स्पारडन मथुरा के बीच फाइनल मैच खेला गया। मथुरा की टीम ने ग्वालियर को पांच विकेट से हराकर सीरिज को अपने नाम कर लिया।
टूर्नामेंट का शुभारंभ राष्ट्रगान के साथ हुआ। मुुख्य अतिथि रेल मंडल यातायात प्रबंधक समर्थ गुप्ता, केबिनेट मंत्री प्रो. एसपी सिंह की पत्नी मधु बघेल, चेयरमैन रामबहादुर चक, एओएम रेलवे आरपी सिंह सिसौदिया ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त करके किया। गालिब क्लब के कप्तान सचिन चैहान ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम के खिलाडियों ने निर्धारित 25 ओवरों में सभी विकेट खोकर 130 रनों का स्कोर खडा किया। बल्लेबाज विक्रांत ने सर्वाधिक 38, अमन ने 32 रनों का सहयोग दिया। मथुरा के गेंदबाज सतीश ने छह विकेट, समीर और शोभित ने एक-एक विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्पारडन मथुरा की टीम ने 19.1 ओवर में पांच विकेट खोकर मैच को पांच विकेट से जीत लिया।
हरिद्वार में हुई थी वैदिक गुरूकुल की स्थापना
टूंडलाः जन सामना संवाददाता। सोमवार को टूंडला पब्लिक स्कूल में धर्म जागरण के तत्वाधान में स्वामी श्रद्धानंद का बलिदान दिवस मनाया गया। मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत प्रमुख अशोक कुलश्रेष्ठ ने कहा कि स्वामी श्रद्धानंद समाज सेवक, स्वतंत्रता सेनानी व आर्य समाजी व्यक्ति थे। वर्ष 1901 में अंग्रेजों द्वारा जारी शिक्षा पद्धति के स्थान पर वैदिक धर्म एवं भारतीय की शिक्षा देने वाले गुरूकुल की स्थापना हरिद्वार में की। वर्तमान में यह आंगडी विश्वविद्यालय के नाम से विख्यात है। अनुराग शर्मा ने सरकार से धर्मांतरण की घटनाएं रोकने के लिए कडा कानून बनाने की मांग की।
Read More »