Monday, November 25, 2024
Breaking News

एडीजी जोन प्रयागराज के द्वारा पुलिस अधीक्षक के साथ भक्ति धाम मानगढ़ का निरीक्षण

प्रतापगढ़ः अमरनाथ यादव। आगामी त्यौहार श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दृष्टिगत एडीजी जोन प्रयागराज भानु भास्कर, आईंजी रेन्ज प्रयागराज प्रेम कुमार द्वारा परिक्षेत्र के जनपद प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार के साथ जनपद के कोतवाली कुण्डा क्षेत्र अंतर्गत जगद्गुरू कृपालु परिसर ‘भक्ति धाम मनगढ़ मन्दिर’ का भ्रमण/निरीक्षण कर मन्दिर पर लगने वाले मेले में श्रद्धालु भक्तों की भीड़ पर नियंत्रण रखने एवं त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु जन्माष्टमी पर सुरक्षा व्यवस्था/कानून व्यवस्था के दृष्टिगत कोतवाली कुन्डा क्षेत्र अंतर्गत स्थित गेस्ट हाउस में बैठक कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

Read More »

मानसिक बीमारियों के विभिन्न लक्षण एवं उपचार के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का किया आयोजन

चंदौली। जिला चिकित्सालय पंडित कमलापति जिला चिकित्सालय के सभागार हाल में 24 विद्यालयों से आए शिक्षकों को जिले स्तर पर मानसिक बीमारियों के विभिन्न पहलू एवं उनके रोकथाम उपचार एवं राज्य स्तरीय पर स्थापित टेलीमानस एवं जिले में स्थापित मानसिक ओपीडी एवं काउंसलिंग सेंटर एवं उनके उपयोग के बारे में विस्तृत चर्चा कर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन उद्घाटन कमला पति त्रिपाठी जिला चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ सत्य प्रकाश एवं नोडल अधिकारी डॉ सी पी सिंह ने किया।
डॉ सिंह ने इस अवसर कहा कि आज की आधुनिक टेक्नोलॉजी की दुनिया बहुत तेजी से विकास की राह में अग्रसर है। इस चकाचौंध भरी दुनिया में इच्छाओं की अपनी एक गति है। जिसमें इंसान अपनी आशाओं जरूरतों एवं सब कुछ पाने के लिए जी जान से लगा है। जिसके कारण मनुष्य संवेदना, क्षमता, खुशियों, रिश्ते सामाजिकता भूलता जा रहा है।

Read More »

जिसका जन्म हुआ उसका मरण तय है-वसुनंदी महाराज

फिरोजाबाद। महावीर जिनालय छदामीलाल जैन मंदिर में चातुर्मास कर रहे आचार्य वसुनंदी महाराज ससंघ के सानिध्य में नित्य प्रतिदिन धर्म की वर्षा हो रही है। जिसमे सैकड़ों भक्त उपस्थित होकर अपने जीवन को धन्य बना रहे है।
आचार्य श्री ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जिसका जन्म हुआ है उसका मरण सुनिश्चित है। चाहे देव हो या नारकी, चाहे भोग भूमि से हो या कर्मभूमि से, चाहे मनुष्य हो या तिर्यंच (जानवर) मरना सबका सुनिश्चित होता है। यह तक कि तीर्थंकर आदि महापुरुष हुए उनका भी मरण सुनिश्चित था, किंतु उनके मरण को मरण ना कहकर महामरण, निर्वाण, मृत्यु, मृत्युंजय आदि शब्दो से संबोधित किया जाता है। किंतु ये धारणा है कि मूर्ख जीव ऐसा मानता है मरने के बाद उन्हें यमराज ले जाता है, परंतु जब आयु का बंद हो जाता है तब जीव को एक शरीर को छोड़ कर दूसरे शरीर को ग्रहण करना पड़ता है। इंसान को जन्म जरा मृत्यु के बंधन से मुक्त होकर मोक्ष मार्ग की खोज करनी चाहिए। एवं मोक्ष पद को प्राप्त करना चाहिए।

Read More »

वीरांगना झलकारी बाई जयंती व शोभायात्रा समिति ने नायब तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। वीरांगना झलकारी बाई जयंती व शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष पार्षद मनोज शंखवार ने नेतृत्व में तहसील सदर में नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय पर नायब तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा है। जिसमें पार्षद मनोज शंखवार, एडबोकेट डा. वी.डी .निर्मल एवं रामकुमार शंखवार ने कहा सर्वोच्च न्यायालय का एस.सी.-एस.टी. आरक्षण पर दिया गया निर्णय समाज के वंचित वर्गों के हितों के खिलाफ है। यह निर्णय एस.सी.-एस.टी. समाज की प्रगति और उनके संवैधानिक अधिकारों के खिलाफ है। हमारा संगठन बाबा साहब भीमराव आंबेडकर द्वारा दिए गए संविधानिक प्रावधानों के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उनके संविधान में क्रीमी लेयर का कोई प्रावधान नहीं है। वीरांगना झलकारी बाई जयन्ती व शोभायात्रा समिति भारत बंद का नैतिक रूप से समर्थन करती है।

Read More »

पुलिस भर्ती की पहली परीक्षा 23 को, कक्ष निरीक्षको को किया प्रतिक्षित

फिरोजाबाद। पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु पुलिस लाइन में प्रशिक्षण आयोजित किया गया, जिसमें समस्त कक्ष निरीक्षकों, सहायक कक्ष निरीक्षको, रिजर्व कक्ष निरीक्षकों, सहायक केंद्र व्यवस्थापकों ने प्रतिभाग किया।
जिलाधिकारी रमेश रंजन ने कहा कि पुलिस भर्ती परीक्षा 23 से 31 अगस्त तक जनपद के 6 परीक्षा केन्द्रो पर संपन्न कराई जाएगी। पहली परीक्षा 23 अगस्त को होगी इसकी सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई है। परीक्षा के दौरान किसी परीक्षार्थी को परेशानी नही हो। कक्ष निरीक्षक इस बात का ध्यान रखें की कोई परीक्षार्थी डिजिटल घड़ी पहन कर न जाए, सभी अपने दायित्वों को बखूबी समझ ले और निर्वहन निष्ठा और ईमानदारी के साथ करें।

Read More »

सपा नेताओं ने कलैक्ट्रेट पर राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। सर्वोच्च न्यायालय ने अनुसूचित जाति, जनजाति आरक्षण को लेकर केंद्र सरकार व राज्य सरकारों को निर्देश दिया कि सरकारें आरक्षण में वर्गीकरण व क्रीमीलेयर की व्यवस्था लागू करें। बुधवार को अनूसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग ने भारत बंद करने का आवाहान किया था।
इसी को लेकर सपा जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव व शिकोहाबाद विधायक डॉ मुकेश वर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन कलैक्ट्रेट पर प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा है। जिसमें सर्वोच्च न्यायालय अपने असंवैधानिक फैसला वापस लेने, केंद्र सरकार कानून बनाकर सर्वोच्च न्यायालय का फैसला रद्द करने, अनुसूचित जाति, जनजाति आरक्षण को नौवीं अनुसुची में शामिल करने, आरक्षण आर्थिक आधार पर नहीं करने, क्रीमी लेयर व्यवस्था लागू नहीं करने, वर्गीकरण की व्यवस्था नहीं लागू करने, जजो की नियुक्ति में आरक्षण लागू करने, प्राइवेट सेक्टर में भी आरक्षण लागू करने की मांग की है।

Read More »

एससी-एसटी आरक्षण वर्गीकरण के विरुद्ध सड़कों पर उतरा दलित समाज

फिरोजाबाद। एससी-एसटी आरक्षण के वर्गीकरण के विरुद्ध बसपा मुखिया के बंद के आह्वान के बाद सुहागनगरी में दलित समाज के युवक नीले झंडे लेकर सड़कों पर उतर आए। उन्होंने आरक्षण में छेड़छाड़ का विरोध करते हुए जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। इस दौरान जिले भर में सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात किया गया था।
सुप्रीम कोर्ट ने एससी-एसटी आरक्षण के वर्गीकरण के पक्ष में अपना फैसला सुनाया है, जिसे लेकर आज बाजार बंदी का आह्वान किया गया था। जिसके तहत दलित समाज के युवक महिलाएं व पुरुष सड़कों पर उतर आए और हाथों में नीले झंडे लेकर नारेबाजी करने लगे। बाबा साहब जिंदाबाद के नारे लगाए। वहीं, बाजार बंदी की पहले से ही घोषणा होने के चलते जिलेभर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। किसी भी बवाल होने की आशंका को देखते हुए पुलिसकर्मी हर तरीके से तैयार थे।

Read More »

किसान दिवस पर किसानों को दी गई महत्वपूर्ण जानकारी

महराजगंज, रायबरेली। तहसील महराजगंज के सभागार में मुख्य विकास अधिकारी ने प्रतिनिधि परियोजना निदेशक राजेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कृषि विभाग द्वारा किसान दिवस का आयोजन किया। किसान दिवस कार्यक्रम में कृषि विभाग शिवगढ, बछरावां तथा महराजगंज के समस्त कर्मचारीगण मौजूद रहे तथा कार्यक्रम में 110 किसानो ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए उपकृषि निदेशक द्वारा सभी किसान भाइयों एवम अधिकारी/कर्मचारी का स्वागत किया गया तथा किसान भाइयों को संबोधित करते हुए किसान दिवस आयोजन के आवश्यकता एवं उद्देश्य के बारे में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि किसान दिवस किसानों का एक ऐसा खुला मंच है जिसमें किसान बिना किसी झिझक के अपनी समस्या एवं शिकायत कह सकता है और पूरी कोशिश की जाती है कि किसान का समाधान मौके पर किया जाये। उन्होंने किसानों को कृषि विभाग द्वारा वर्तमान में चल रही विभिन्न योजनाओं पीएम किसान सम्मान निधि, फसल बीमा, कृषि यंत्रीकरण, फॉर्मर रजिस्ट्री, किसान क्रेडिट कार्ड, बीज अनुदान सोलर पंप आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। लघु सिचाई विभाग के द्वारा कृषको को सिचाई हेतु अनुदान पर उथली, माध्यम तह गहरी बोरिंग करवाने तथा उस पर सरकार द्वारा दिए जा रहे अनुदान के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उद्यान विभाग द्वारा किसान के हित में सरकार द्वारा चलाई जा रही आम, केला, नींबू, प्याज, फूलों की खेती के साथ, साथ पॉली हाउस में बेमौसमी सब्जी, उत्पादन कि बिधि एवम सरकार द्वारा दिये जा रहे अनुदान के बारे में जानकारी दी गई। कृषको को ड्रिप एवम स्प्रिंकलर इर्रिगेशन आदि के बारे में भी किसानो को जानकारी साझा की।

Read More »

सहन की जमीन पर हो रहे निर्माण का विरोध करने पर मां और बेटी को पीटा

महराजगंज, रायबरेली। थाना क्षेत्र के झखड़ी मजरे खैरहना निवासी कमला देवी पत्नी कमलेश ने बताया कि सोमनाथ पुत्र राम आधार अजय पुत्र राम आधार, कौशलेंद्र पुत्र राम सजीवन, अभिमन्यु पुत्र सुखलाल द्वारा हमारी जमीन पर जबरन निर्माण किया जा रहा था। जिसका हमने विरोध किया तो उक्त भी लोगों एक राय होकर लाठी डंडा व कुल्हाड़ी से हम पर हमला बोल दिया। चीख पुकार सुनकर पीड़ित की बेटी कोमल भी वहां बीच बचाव के लिए पहुंची तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। पीड़ितों की चीख पुकार सुनकर ग्रामीणों ने इकट्ठा होने लगे तो हमलावर भाग गए। पीड़ित ने बताया कि जाते-जाते आरोपी हमलवार जान से मारने की धमकी देकर गए और कहा कि हमारा पुलिस कुछ नहीं कर सकती है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अपनी गाड़ी से ही पीड़ित मां और उसकी बेटी को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

Read More »

उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत्त शिक्षक कल्याण परिषद की मासिक गोष्ठी संपन्न

रायबरेली। उत्तर प्रदेशीय सेवानिवृत्त शिक्षक कल्याण परिषद जनपद रायबरेली की मासिक गोष्ठी कंपोजिट विद्यालय बेलीगंज में संपन्न हुई। आयोजित गोष्ठी नगर क्षेत्र रायबरेली में संरक्षक कृष्ण किशोर शुक्ला की अध्यक्षता में संपन्न हुई। गोष्ठी का संचालन करुणा शंकर त्रिवेदी एवं राम सजीवन ने किया। इस अवसर पर सेवानिवृत शिक्षकों की पहचान आईडी से संबंधित जानकारी, 2022 में सेवानिवृत्त शिक्षकों के बीमा धनराशि उपलब्ध कराने एवं 80 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके शिक्षक कर्मचारी एवं उनके परिजन को पूरी पेंशन व्यवस्था उपलब्ध कराने पर चर्चा हुई। इस दौरान नकुल सिंह, रामबरन मिश्रा, रामनाथ, बालकृष्ण चौधरी, मोहम्मद अयूब खान, मोहम्मद नसीम ,केएन सिंह, मोहम्मद इस्माइल खान ने भी अपने विचार साझा किये। गणेश बखश सिंह महामंत्री एवं विक्रमजीत सिंह जिला अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि आईडी पहचान जिला कोषागार कार्यालय से उपलब्ध कराए जा रहे हैं। ब्लॉक अध्यक्ष एवं मंत्री जो रिसीविंग लाए थे, उसे ले जाकर कार्यालय से प्राप्त कर लें तथा अपने ब्लॉकों में आवंटित कर दें।

Read More »