Sunday, June 30, 2024
Breaking News

बसंत पंचमी पर ब्रज के मंदिरों में उडा गुलाल

♦ ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में भक्तां पर उड़ाया प्रसादी गुलाल
♦ होली का गढा डांढा, 40 दिन मचेगा होली का धमाल
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। ब्रज में बसंत आगमन के साथ ही मंदिरों में गुलाल उडने लगा है। होली का डांढा गढ गया है और 40 दिन तक चलने वाले ब्रज की होली के उत्सव का आगाज हो गया। वैसे तो दुनिया के कोने कोने में बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा कर त्योहार मनाया जाता है लेकिन बृजभूमि में इस त्योहार का अपना अलग ही महत्त्व है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बृज में आज ही के दिन से 40 दिन के होली के पर्व की शुरुआत हो जाती है और इस दिन यहां के सभी प्रमुख मंदिरों में जमकर गुलाल उड़ाया जाता है। वृन्दावन के विश्वप्रसिद्ध बाँकेबिहारी मंदिर में भी बसंत पंचमी की इस होली का नजारा बेहद मनभावन होता है। होली शुरू होने में भले ही अभी 40 दिन का वक़्त हो, लेकिन बृज में अभी से ही होली की शुरुआत हो गई है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार बृज में बसंत ऋतु के आगमन के साथ ही बसंत पंचमी के दिन से होली की शुरुआत हो जाती है।

Read More »

बसंत पंचमी पर विद्यालय में सरस्वती पूजन किया गया

ऊंचाहार, रायबरेली । सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ऊर्जा विहार ऊंचाहार बसंत पंचमी के अवसर पर विधि-विधान के साथ की गई मां सरस्वती की पूजा अर्चना की गई। प्रधानाचार्य की अनुपस्थित में विद्यालय के आचार्य शशिभूषण मणि तिवारी ने मुख्य यजमान की भूमिका निभाई और हवन पूजन किया। विद्यार्थियों ने भी मां सरस्वती की आराधना की और विद्या का दान मांगा।
हवन पूजन का कार्यक्रम गोकना गंगा घाट के पुजारी वरिष्ठ पुरोहित जितेंद्र द्विवेदी ने संपन्न कराया।

Read More »

बसंत पंचमी के अवसर पर सरस्वती पूजा का किया आयोजन

ऊंचाहार, रायबरेली: जन सामना संवाददाता। एनटीपीसी ऊंचाहार आवासीय परिसर स्थित कर्मचारी विकास केंद्र में ऊर्जा विहार पूजा समिति के द्वारा बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया। सरस्वती पूजा के मुख्य यजमान के रूप में महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) अतुल कमलाकर देसाई ने अन्य महाप्रबंधकों, मानव संसाधन प्रमुख व वरिष्ठ अधिकारियों सहित विधि विधान के साथ माता सरस्वती की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
महाप्रबंधक ने अपने भाव व्यक्त करते हुए कहा कि माता सरस्वती को विद्या की देवी कहा जाता है। प्रत्येक क्षेत्र में ज्ञान के अभाव में कोई भी कार्य दक्षता एवं कुशलता के साथ करना संभव नहीं है। ऐसे में जीवन के हर एक क्षेत्र में हमें ज्ञान की देवी के आशीर्वाद की आवश्यकता होती है।

Read More »

बसंत पंचमी पर किया मां सरस्वती का पूजन

ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी आवासीय परिसर स्थिति सरस्वती शिशु मंदिर में बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं हवन पूजन किया गया। सरस्वती शिशु मंदिर में बसंत पंचमी पर आयोजित हवन पूजन में अभिभावक के तौर पर खुर्रमपुर प्रधान प्रतिनिधि विनय शुक्ला उर्फ बाबा एवं साथ में डॉक्टर अभिजीत सिंह उपस्थित रहे। पूजन कार्यक्रम में शामिल विद्यालय के प्रधानाचार्य, आचार्य एवं विद्यार्थियों ने भी मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर विधि विधान से पूजा की।हवन पूजन का कार्यक्रम आचार्य कपिल देव पांडेय द्वारा संपन्न कराया गया।
इस अवसर पर नन्हे बच्चों ने मां सरस्वती की वंदना गीत भी प्रस्तुत किया।

Read More »

श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट में क्षत्रियों को शामिल करने की मांग की

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। बुधवार को तिलक इंटर कालेज के मैदान पर अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा क्षत्रिय जनसंसद महापंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की तादाद में दूर-दराज से आए क्षत्रिय समाज के लोगों ने हुंकार भरते हुए प्रधानमंत्री के संबोधित ज्ञापन तहसीलदार पुष्पेंद्र मिश्रा को सौंपा। उन्होंने मांग पूरी कराए जाने की मांग की है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हरवंश सिंह ने वर्तमान सरकारों द्वारा क्षत्रिय समाज की बढ़ती हुई उपेक्षा के बारे में चिंतन करते हुए समाज के उत्थान के लिए विभिन्न मांगें रखीं। उन्होंने कहा कि सनातनियों के आराज्य प्रभु श्रीराम की अयोध्या स्थित श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट में क्षत्रियों को शामिल किया जाए। एससी-एसटी एक्ट में भी अन्य अपराधों की तरह विवेचना के बाद ही गिरफ्तारी हो, ऐसा कानून में बदलाव किया जाए। अन्य राज्यों की तरह उत्तर प्रदेश में भी क्षत्रिय कल्याण बोर्ड का गठन हो। सम्पूर्ण भारत वर्ष में शिक्षा क्षेत्र में जनजागृति जगाने वाले अवागढ़ के महाराज बलवंत सिंह की आदमकद प्रतिमा जनपद फिरोजाबाद के राजवली चौराहे पर लगाई जाये। महामंत्री राघवेंद्र सिंह राजू ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र में क्षत्रिय भवन के नाम पर सरकारी भूमि का आवंटन अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नाम किया जाय।

Read More »

ओबीसी समाज को भी समृद्ध करने का काम कर रही भाजपा सरकारः अभिलाष कौशल

रायबरेलीः जन सामना संवाददाता। जिले की सलोन विधानसभा के प्यारेपुर ग्राम सभा में आयोजित भाजपा ओबीसी मोर्चा के सामाजिक सम्मेलन में पार्टी ओबीसी क्षेत्रीय मंत्री अभिलाष चंद्र कौशल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा की सरकार ओबीसी समाज को राजनैतिक, आर्थिक व सामाजिक रूप से समृद्ध करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में देश के प्रधानमंत्री भी ओबीसी समाज से आते हैं। केंद्र सरकार में 27 – 27 केंद्र के मंत्री और उत्तर प्रदेश के सरकार में ज्यादा से ज्यादा मंत्री ओबीसी समाज से हैं। नीट की परीक्षा में ओबीसी समाज को आरक्षण , पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन, पिछड़ा वर्ग की महिलाओं की शादी में अनुदान, पिछड़े समाज के विद्यार्थियों को वजीफा के साथ पिछले समाज के व्यक्तियों को अनेकों प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की सरकार व केंद्र सरकार लगातार काम कर रही हैं ।

Read More »

पुलवामा के शहीदों को अर्पित की श्रद्धांजलि

ऊंचाहार, रायबरेली। कस्बा स्थित खंड विकास कार्यालय में स्थापित बलिदानी स्मारक पर पहुंचकर व्यापारियों ने बुधवार की शाम को कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन व्रत रखते हुए भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और देशभक्ति के नारे लगाए। इस दौरान पुलवामा के बलिदानियों को याद किया गया।
भाजपा नेता व राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के जिला अध्यक्ष अभिलाष चंद्र कौशल ने कहा कि पुलवामा हमले को पांच साल बीत चुके हैं। बलिदानियों के त्याग, संघर्ष और बलिदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। पुलवामा हमले में जो जवान बलिदान हुए उनकी कमी कभी भी पूरी नहीं की जा सकती। हम सभी को अपने देश के प्रति सच्ची श्रद्धा और निष्ठा रखनी चाहिए।

Read More »

तरही शेरी नाशिस्त का हुआ आयोजन

सलोन, रायबरेलीः संवाददाता। बज़्म ए हयात-ए-अदब के तत्वाधान में किया गया। तरही शेरी नाशिस्त की अध्यक्षता डॉक्टर बच्चा बाबू वर्मा ने की और संचालन क़ासिम हुनर सलोनी ने किया । इस मौक़े पर ग़ज़ल सम्राट मुनव्वर राना को याद किया गया और उन्हें ख़िराजे अक़ीदत पेश किया। अनुज नागेंद्र शेर पढ़ते हुए कहा – हम फ़क़ीरों की आरज़ू क्या है , जो है कासे में बस वही है बहुत ।शब्बीर हैदर ने कहा ष्सच अंधेरों में गुमशुदा है कहीं , बात झूठों की अब बनी है बहुत। नफ़ीस अख़्तर सलोनी ने कहा ष्दिल तो अख़्तर का जल रहा है मगर ,लोग कहते हैं रौशनी है बहुतष् आमिर क़मर ने पढ़ा ष्चार जानिब मचा है वावेला , आप कहते हैं शांती है बहुतष् शान सलोनी ने पढ़ा ष्लौ चराग़ों की और तेज़ करो , रात तारीक हो रही है बहुतष् आफ़ताब ज़िया – तुझ पे तारी जो बेख़ुदी है बहुत, ऐसा लगता है तूने पी है बहुत। अम्मार सहर – कोई अच्छी ग़ज़ल सुनाओ सहर, अब तबीअत उलझ रही है बहुत। तय्यार ज़फ़र- जिसने मिलने की बात की थी कभी , इंतज़ार उसका आज भी है बहुत। यासिर नज़र -आप समझें नज़र को मत कमज़ोर , मेरी आंखों में रौशनी है बहुत।

Read More »

दो करोड़ 86 लाख रू. से चार वार्ड के होंगे कायाकल्प

♦ महापौर ने नगर विधायक एवं पार्षदों संग रखी हवन-पूजन कर रखी सड़क निर्माण कार्यों की नींव
फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यकम (एन-कैप) योजनान्तर्गत के नगर निगम द्वारा शहर में विकास कार्य कराएं जा रहे है। इसी क्रम में बुधवार को महापौर ने नगर विधायक की गरिमामयी उपस्थिति में लगभग दो करोड़, 86 लाख के सड़क निर्माण कार्यो का हवन-पूजन कर शुभारम्भ किया।
बुधवार को महापौर कामिनी राठौर ने नगर विधायक मनीष असीजा के संग सबसे पहले वार्ड नं. 44 के मौहल्ला सुहाग नगर में अचल पैलेस के सामने लगभग 51 लाख 27 हजार की धनराशि से नाली मरम्मत एवं सीसी सड़क सुधार कार्य का शुभारम्भ किया। इसके बाद वार्ड नं. 33 के मौहल्ला जैन नगर व गणेश नगर में हॉट मिक्स द्वारा सड़क चौड़ीकरण व दोनों साइड पटरी पर कलर्ड इण्टरलॉकिंग लगाने व ट्रीगार्ड के साथ वृक्षारोपण कार्य का शुभारम्भ किया। यह निर्माण कार्य लगभग 74 लाख 79 हजार रू. की धनराशि से कराया जायेगा।

Read More »

राज्यकर्मचारी संघ ने पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि

फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में आतंकी हमले में हमारे देश के 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। उनकी आज पांचवी पुण्यतिथि पर राज्य कर्मचारी महासंघ के तत्वावधान में विकास भवन में अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नमन किया।
राज्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश कुशवाह ने कहा कि आज के दिन पुलवामा में आतंकी हमले में हमारे देश 40 जवान शहीद हो गये। आज उनकी पांचवी पुण्यतिथि पर हम सभी उनके अदम्य साहस और शौर्यता को नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित करते है।

Read More »