Monday, March 31, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बसंत पंचमी पर किया मां सरस्वती का पूजन

बसंत पंचमी पर किया मां सरस्वती का पूजन

ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी आवासीय परिसर स्थिति सरस्वती शिशु मंदिर में बसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की पूजा अर्चना एवं हवन पूजन किया गया। सरस्वती शिशु मंदिर में बसंत पंचमी पर आयोजित हवन पूजन में अभिभावक के तौर पर खुर्रमपुर प्रधान प्रतिनिधि विनय शुक्ला उर्फ बाबा एवं साथ में डॉक्टर अभिजीत सिंह उपस्थित रहे। पूजन कार्यक्रम में शामिल विद्यालय के प्रधानाचार्य, आचार्य एवं विद्यार्थियों ने भी मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर विधि विधान से पूजा की।हवन पूजन का कार्यक्रम आचार्य कपिल देव पांडेय द्वारा संपन्न कराया गया।
इस अवसर पर नन्हे बच्चों ने मां सरस्वती की वंदना गीत भी प्रस्तुत किया। बच्चों के साथ अभिभावक सहित विद्यालय के प्रधानाचार्य गजाधर सिंह, कमलाकांत पांडेय, चंद्रप्रकाश शर्मा, परितोष सिंह,महेंद्र सिंह, कुसुमलता सिंह सहित सभी शिक्षक गण मौजूद रहे।