Wednesday, May 15, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दो करोड़ 86 लाख रू. से चार वार्ड के होंगे कायाकल्प

दो करोड़ 86 लाख रू. से चार वार्ड के होंगे कायाकल्प

♦ महापौर ने नगर विधायक एवं पार्षदों संग रखी हवन-पूजन कर रखी सड़क निर्माण कार्यों की नींव
फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यकम (एन-कैप) योजनान्तर्गत के नगर निगम द्वारा शहर में विकास कार्य कराएं जा रहे है। इसी क्रम में बुधवार को महापौर ने नगर विधायक की गरिमामयी उपस्थिति में लगभग दो करोड़, 86 लाख के सड़क निर्माण कार्यो का हवन-पूजन कर शुभारम्भ किया।
बुधवार को महापौर कामिनी राठौर ने नगर विधायक मनीष असीजा के संग सबसे पहले वार्ड नं. 44 के मौहल्ला सुहाग नगर में अचल पैलेस के सामने लगभग 51 लाख 27 हजार की धनराशि से नाली मरम्मत एवं सीसी सड़क सुधार कार्य का शुभारम्भ किया। इसके बाद वार्ड नं. 33 के मौहल्ला जैन नगर व गणेश नगर में हॉट मिक्स द्वारा सड़क चौड़ीकरण व दोनों साइड पटरी पर कलर्ड इण्टरलॉकिंग लगाने व ट्रीगार्ड के साथ वृक्षारोपण कार्य का शुभारम्भ किया। यह निर्माण कार्य लगभग 74 लाख 79 हजार रू. की धनराशि से कराया जायेगा। वार्ड न. 12 ककरऊ में 27 लाख व वार्ड नं 29 में बम्बा पटरी पर एक करोड़ तेतीस लाख रू. की धनराशि से सड़क निर्माण कार्यो का शुभारम्भ किया।
भूमि पूजन में भाजपा नेता सत्यवीर गुप्ता, भगवानदास ओझा, दिलीप इंजीनियर, नमन बंसल, मनीष चौधराना, बंटी अग्रवाल, सुनील वर्मा, दीपक गुप्ता कालू, उप सभापति श्याम सिंह यादव, राधेश्याम, आनंद पहलवान, लाखन सिह कुशवाह, मंजू देवी, रामगोपाल यादव, राजेश यादव, उषादेवी राठौर, अवधेश वाल्मीकी, अनिल शखवार, कष्णवीर, संतोष वघेल, लायक सिंह, हरीशंकर राठौर, मनोज शंखवार, संजय ओझा, राजबीर बैद्य आदि मौजूद रहे।