Friday, June 28, 2024
Breaking News

चुनावी बांड की जानकारी जनता को देने की मांग कर कांग्रेसियों ने स्टेट बैंक पर किया प्रदर्शन

मथुरा: जन सामना संवाददाता। कांग्रेस की मांग है कि चुनावी बांड योजना के तहत राजनीतिक पार्टियों को मिले चंदे की जानकारी जनता तक पहुंचने चाहिए। इसी को लेकर कांग्रेसी लगातार सरकार पर हमलावर हैं। गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इसी मुद्दे पर नारेबाजी और प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष कांग्रेस भगवान सिंह वर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सिविल लाइन स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा पर प्रदर्शन किया गया। इस दौरान जिला अध्यक्ष चौधरी भगवान सिंह वर्मा ने कहा कि सरकार चुनावी बांड योजना की पूरी जानकारी जनता को दे।
यह हास्यास्पद बात है कि देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक इस बात को कह रहा है कि उसके चुनावी चंदा के खाते मैन्युअल हैं और इस कारण से उसे चुनावी चंदा के खातों व उनकी रकम व चुनावी चंदा देने वाले व्यक्तियों के नाम प्रकाशित करने में चार माह का समय लगेगा। सर्वाेच्च न्यायालय द्वारा हाल ही में भाजपा की चुनावी बांड योजना को असंवैधानिक मानते हुए उस पर रोक लगा दी तथा साथ ही स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया को चुनावी चंदे की पूरी जानकारी छह मार्च से पहले सार्वजनिक करने और चुनाव आयोग को सौंपने का निर्देश दिया था

Read More »

बागपत के 29359 निजी नलकूप कृषकों को मिलेगी मुफ्त बिजली

बागपतः जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा निजी नलकूप उपभोक्ता कृषकों को मुफ्त बिजली दिए जाने के संबंध में आयोजित संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम का शुभारंभ इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ से किया गया, जिसका सजीव प्रसारण बागपत के कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बागपत के विधायक योगेश धामा, जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह व मुख्य विकास अधिकारी नीरज कुमार श्रीवास्तव ने किसान बन्धुओ के साथ कार्यक्रम का सजीव प्रसारण देखा और सुना गया।
इस योजनांतर्गत 01 अप्रैल 2023 से उत्तर प्रदेश के किसानों को सिंचाई हेतु नलकूपों के बिजली बिल पर शत प्रतिशत छूट देने की घोषणा मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई।

Read More »

किशोरियों को एनीमिया मुक्त बनाने हेतु मिशन सखी अभियान प्रारम्भ

मथुराः जन सामना संवाददाता। विकासखण्ड, फरह, गोवर्धन, चौमुहां, छाता, नन्दगाँव, बल्देव, राया, मांट व नौहझील के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रो में मिशन शक्ति एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जनपद की किशोरियों को एनीमिया मुक्त सशक्त बनाने एवं मासिक धर्म स्वच्छता की जानकारी हेतु एक नई पहल के तहत मिशन सखी के नाम से एक विशेष कार्यक्रम चलाया गया।
मिशन सखी अभियान दिनांक 27 फरवरी, 2024 से लेकर 10 मार्च 2024 तक पूरे जनपद में संचालित ीव रहा है । इस कार्यक्रम के अंतर्गत 11 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक की किशोरियों की एनीमिया की जांच की गयी तथा उन्हें आयरन फोलिक एसिड की दवाएं वितरित की गयी तथा एक माह पश्चात इसका फॉलो अप भी किया जाएगा।

Read More »

किसान बेबस होकर देखते रहे अपनी ही फसल की बरबादी, राख युक्त पानी से सराबोर हुए कई बीघे खेत

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली । एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना के रायपुर गांव स्थित ऐश पांड को जाने वाली राख की पाइप लाइन अचानक से फट जाने के कारण जिससे राख युक्त पानी ने आसपास के खेतों में जमकर तबाही मचाई, किसानों ने बताया कि कई बीघे खेत में खड़ी फसल राख में डूबकर बर्बाद हो गई है ।
अवगत हो कि एनटीपीसी ऊंचाहार परियोजना संयंत्र क्षेत्र से पानी युक्त राख को पाइप लाइन के माध्यम से अरखा गांव और रायपुर गांव स्थित ऐश पांड में पाइप लाइन द्वारा निकाला जाता है। जहां से राख ट्रक व डंफर द्वारा विभिन्न एजेंसियों और सड़क निर्माण हेतु भेजा जाता है । पाइप लाइन में तेज प्रेशर द्वारा राख का प्रवाह होता है । प्रेशर की गति करीब एक हजार कि०मी० प्रति घंटा से अधिक होती है । इस प्रेशर के कारण बुधवार की देर शाम मनीरामपुर शारदा सहायक नहर पुल के पास इस पाइपलाइन की एक पाइप में रिसाव शुरू हो गया और इसका आकार बढ़ता गया। नतीजा यह हुआ कि तेज धार से कीचड़ राख युक्त पानी पाइप से निकलकर खेतों में भरने लगा । प्रेशर इतना तेज था कि उसे रोकना किसानों के बस के बाहर था ।

Read More »

ब्रह्मकुमारी आश्रम में पंखे में लटका मिला महिला का शव, जताई गई हत्या की आशंका

बागपत: विश्व बंधु शास्त्री । उत्तर प्रदेश में बागपत कोतवाली क्षेत्र के अग्रवाल मंडी टटीरी में स्थित प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय आश्रम में ब्रह्मकुमारी दीदी का शव फांसी के फंदे पर पंखे से लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वही पीड़ित परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जल्द कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस मामले की हड़ताल में जुट गई है।
अपर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बागपत कोतवाली क्षेत्र के कस्बा अग्रवाल मंडी टटीरी में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय का आश्रम है। गुरुवार में पुलिस को सूचना मिली कि आश्रम में वहां रहकर सेवा कर रही महिला ने बंद कमरे में छत पर लगे बिजली के पंखे से फंदा डालकर आत्महत्या कर ली।

Read More »

महिला सशक्तिकरण के तहत हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया

चन्दौलीः जन सामना संवाददाता। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया क्षेत्रीय कार्यालय चंदौली द्वारा महिला सशक्तिकरण के तहत आज महिला विशेष हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया तथा इस अवसर पर महिला स्टाफ सदस्यों को सम्मानित भी किया गया। इस कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी चंदौली रक्षिता सिंह मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रहीं। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्र प्रमुख संजीव कुमार द्वारा किया गया एवं साथ ही उप क्षेत्र प्रमुख पंकज कुमार एवं आराधना ज्योति, अग्रणी जिला प्रबंधक मनोज कुमार बर्नवाल एवं राजभाषा अधिकारी राहुल राम सहित सभी महिला स्टाफ सदस्य उपस्थित रहीं।

Read More »

फर्जी दस्तावेज से जमीन हथियाने के मामले में न्यायालय ने रद्द की अग्रिम जमानत अर्जी

ऊंचाहार, रायबरेली। तहसील क्षेत्र ऊंचाहार के उड़वा गांव की चर्चित बारह बीघा जमीन हथियाने के लिए किए फर्जीवाड़े में न्यायालय ने मुख्य साजिशकर्ता की अग्रिम जमानत अर्जी को रद्द कर दिया है। यह मामला ऊंचाहार कोतवाली में पंजीकृत हुआ था, जिसमें 12 लोग आरोपित है।
ज्ञात हो कि स्व. सीताराम पुत्र प्यारेलाल निवासी भरतपुर राजस्थान की जगतपुर के उड़वा गांव में करीब 12 बीघा जमीन थी। इसमें शिव प्रकाश निवासी ब्राह्मण मुहल्ला भरतपुर ने सीताराम का पुत्र बनकर उनका फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र लगाकर भूमि अपने नाम दर्ज करा ली थी । इस साजिश में उड़वा ग्राम प्रधान रमेश मिश्र समेत स्थानीय लेखपाल और राजस्व निरीक्षक भी शामिल थे। बाद में जब मामले का खुलासा हुआ तो इससे संबंधित प्राथमिकी ऊंचाहार कोतवाली में दर्ज हुई । जिसमें उड़वा ग्राम प्रधान समेत कुल 12 लोगों को नामजद किया गया था। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद जब पुलिस ने आरोप पत्र प्रस्तुत किया तब शिव प्रकाश ने न्यायालय में अर्जी लगाकर गिरफ्तारी पर अग्रिम जमानत मांगा था ।

Read More »

केएमयू के एमबीबीएस छात्र-छात्राओं ने लिया सीपीआर प्रशिक्षण

मथुरा। केएमयू की स्किल लैब में एमबीबीएस बैच के छात्र छात्राओं को व्यक्ति के दिल एवं सांस की गति रुकने की स्थिति में कार्डियो पल्मोनरी रिससिटैशन (सीपीआर) की जानकारी दी गई। यह कार्यशाला नौ मार्च तक चलेगी। प्रथम दिन एमबीबीएस प्रथम के 30 छात्र छात्राएंओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। कार्यशाला के प्रथम दिन विश्वविद्यालय के चांसलर किशन चौधरी ने शुभारंभ करते हुए कहा कि अचेत पड़े व्यक्ति को तुरंत सीपीआर देने से बचाया जा सकता हैं। सीपीआर के बारे में जानने से पहले लोगों को हार्ट अटैक व कार्डियक अरेस्ट में फर्क समझना जरूरी है। हार्ट अटैक पूर्व दिक्कतों की वजह से होता है, जबकि कार्डियक अरेस्ट अचानक होता है। यह खाते समय गले में कोई चीज फंस जाने व दूसरे कई अज्ञात कारणों से हो सकता है।

Read More »

अभिजीत गंगोपाध्यायः दिन में जस्टिस का इस्तीफा, दोपहर को बोले- बीजेपी में जाऊंगा

नई दिल्लीः राजीव रंजन नाग। पश्चिम बंगाल में कलकत्ता हाईकोर्ट के पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने साफ कर दिया कि वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का हिस्सा बनेंगे। मंगलवार (5 मार्च, 2024) को उन्होंने सूबे की राजधानी कोलकाता में बताया कि हो सकता है वह 7 मार्च, 2024 की दोपहर को एक कार्यक्रम में वह बीजेपी में शामिल होंगे। जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय ने इससे पहले दिन में पद से इस्तीफा दे दिया था। जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय मंगलवार (5 मार्च, 2024) की सुबह हाईकोर्ट में चेंबर पहुंचे, जिसके बाद उनकी ओर से त्यागपत्र भेजा गया। सूत्रों ने बताया कि जस्टिस गंगोपाध्याय ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को त्यागपत्र भेजा और उसकी कॉपियां चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) डी वाई चंद्रचूड़ और कलकत्ता हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस टी एस शिवज्ञानम को भी भेजीं।

Read More »

वी के सिंह की उम्मीदवारी पर ग्रहण

नई दिल्लीः जन सामना संवाददाता। केंद्रीय राज्य मंत्री और पूर्व सेना प्रमुख वी के. सिंह की टिकट पर पलीता लगता दिख रहा है। उत्तर प्रदेश के लिए जारी भारतीय जनता पार्टी की पहली सुची में सिर्फ जिताऊ कैंडिडेट पर भरोसा जताते हुए सभी 47 सीटों पर दोबारा मैदान में उतारा। वी के सिंह की फिर से उममीदवारी को लेकर पार्टी संसदीय बोर्ड में नकारात्मक राय है।
सियासी जानकारों की माने तो जिन सीटों पर अभी प्रत्याशी नहीं घोषित किए गए हैं उन पर जरूर बड़े फेर बदल देखने को मिल सकते हैं। इसमें वी के सिंह, मेनका गांधी, वरुण गांधी, बृजभूषण शरण सिंह, संघमित्रा मौर्य समेत कई लोंगों के नाम शामिल हैं। बीजेपी के एक सीनियर एमपी के अनुसार टिकट काटे जाने का मतलब यही होता है कि संसद या विधायक परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं। वी के सिंह एक बड़ा नाम है लेकिन उन पर कार्यकर्ताओं की उपेक्षा और विकल में कोई रुची नहीं दिखाने का आरोप है। पार्टी कार्यकर्तों की उपेक्षा बर्दाश्त नहीं करती है। संभव है पूर्व सेना प्रमुख को क्षेत्र की उदासीन रवैैये का खामियाजा भुगतना पडे।

Read More »