Friday, November 29, 2024
Breaking News

ममता सरकार का सी बी आई पर सर्जिकल स्ट्राईक

बंगाल में पुलिस कमिश्नर को बचाने के चक्कर में ममता सरकार अब पूरी तरह तानाशाह की भूमिका मे आ गयी है। ममता बनर्जी जिस तरह बंगाल मे खुलेआम हिंसात्मक रवैये पर उतारू है उससे तो अब लग रहा की बंगाल की जनता को ममता का मोह छोड़ना पड़ सकता है। गत दिनों शारदा चिट फण्ड मामले मे कमिश्नर से पूछताछ करने गयी सी बी आई के छः अधिकारियों को पुलिस ने ममता के इसारे पर घेर कर गिरफ्तार कर लिया जो लोकतंत्र की खुलेआम हत्या है। नए सियासी ड्रामे में इस मामले को दबाने के लिए अब ममता अनसन पर बैठ गयी है जो इस बात का प्रतीक है कि ममता पूरे घोटाले से जनता का ध्यान हटाकर चुनाव को अपने पक्ष मे करना चाहती है। खैर ममता दीदी की सच्चाई अब धीरे धीरे जनता के बीच आ रही। पश्चिम बंगाल में हिन्दुओं की संख्या 50 लाख से 2 करोड़ के आसपास है लेकिन एक भी फ्री सस्ते इलाज वाले मल्टी सुपरटेलिटी हाॅस्पिटल नहीं है, या हैं भी तो सब फुल हैं और उनमें लूट चल रही है मैं ये बात इस लिए कह रहा हूँ कि बंगाल में अस्पतालों में पूर्वी उत्तर प्रदेश और सिलीगुड़ी जैसे बाहरी इलाकों से लोग इलाज के लिए आते हैं जिनमे सबसे अधिक संख्या हिन्दुओ की होती है और इन गरीब लोगों को बहुत मुश्किल से इलाज मिल पाता है क्योंकि बहुत भीड़ होती है यहाँ के अस्पतालों में।
अभी कुछ दिन पहले की बात है मैं एक राज्य सरकार के सरकारी अस्पताल में किसी के इलाज के लिए गया था वो बाहर से आए थे और वह अचानक बीमार हो गए थे उनके पास कोई भी रेफर डाॅक्यूमेंट या हेल्थ रिकाॅर्ड नहीं था तो उनका पर्चा नहीं बन रहा था तो मैंने वहाँ की डायरेक्टर की अस्सिस्टेंट से बात की पर्चा बन गया। जब मैं उनके वहाँ से निकल कर फ्लोर पर अपने मरीज के पास जा रहा था तभी मैंने देखा एक बच्ची और उसका परिवार सिलीगुड़ी से इलाज के लिए 12 बजे पहुँचे बच्ची के पेट में बहुत दर्द हो रहा था और वह सीढ़ी के कोने में लोट रही थी काफी टाइम से बच्ची तड़प रही थी उसका परिवार गरीब था इलाज कहाँ कराता, तो वह सीधा बस से 12 बजे बच्ची को लेकर यहाँ पहुँचे, न जाने कितनी तकलीफ से वह बच्ची यहाँ पहुँची होगी आप सोच भी नहीं सकते। हाॅस्पिटल में उनके पिता इधर उधर दौड़ रहे थे माँ बच्ची को पकड़ के बैठी थी 7 साल की मासूम को कुछ समझ में नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है सभी डाॅक्टर सामने से निकल जा रहे थे माँ कह रही थी हमारी मदद करो कोई नहीं सुन रहा था मैं खड़ा देख रहा था अपने मरीज का पर्चा जमा कराने के बाद मैं 5 मिनट बाद लौटा और उनसे उनके बारे में बात की और फिर चीफ मेडिकल सुपरिटेंडेंट के रूम में पहुँचा जहाँ अपना पर्चा बनवाया था तो उनकी वार्डेन कहीं गयी हुई थी मैं 10 मिनट इंतेजार करने के बाद वापस उस बच्ची के पास गया उसे देखने वहाँ से 2 मिनट की दूरी पर वो बिल्डिंग थी जब पहुँचा तो वह बच्ची और उसका परिवार वहाँ मौजूद नहीं था मैंने जब उनको ढूँढना शुरू किया तो वह मुझे हाॅस्पिटल के बाहर आॅटो पर बैठकर जाते हुए दिखे। पता नहीं उस बच्ची का क्या हुआ होगा ऐसा हमारे बहुत से गरीब हिन्दू भाइयों बहनों के साथ रोजाना कहीं न कहीं होता है ये इतने अमीर नहीं हैं कि किसी पास के बड़े हाॅस्पिटल में इलाज करवा सके।

Read More »

सर्कस कलाकार डेयरडेविल हैंः श्वेता त्रिपाठी

मिर्जापुर । वेब शो मिर्जापुर में अपने प्रदर्शन के लिए मिली प्रशंसा के बाद, अभिनेत्री श्वेता त्रिपाठी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता लेखक राजू मुरुगन के रोमांस ड्रामा सर्कस के साथतमिल फिल्म में शुरुआत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
मेहन्दी, जो एक सर्कस कलाकार है, का कैरेक्टर निभा रही श्वेता ने इसके लिए असल में सर्कस कलाकारों से प्रशिक्षण लिया है।
अपनी ट्रेनिंग के बारे में बात करते हुए श्वेता कहती हैं, “मैं वाकई उत्साहित हूं क्योंकि यह मेरी पहली तमिल फिल्म है। असल सर्कस कलाकारों से प्रशिक्षण लेना एक बहुत बड़ी सीख थी। मैं हमेशा किताबों और शो से जाना था कि सर्कस कलाकारों का जीवन आसान नहीं होता है, लेकिन उनके साथ समय बिताने और उनसे सीखने ने उनके द्वारा निरंतर जीवन और मौत के बीच जूझने के संघर्ष का एहसास कराया। उनके पास अच्छी गुणवत्ता वाले सुरक्षा उपकरण नहीं होते हैं, जो अंतर्राष्ट्रीय कलाकार के पास होते हैं। बावजूद इसके उनका काम काफी प्रेरणादायक है।
श्वेता ने विभिन्न राज्यों के पेशेवरों से प्रशिक्षण लिया. तमिलनाडु के थेनी जिले से आए कलाकारों ने श्वेता को एक जोखिम भरे स्टंट के लिए प्रशिक्षित किया।
श्वेता कहती हैं, “मैंने तमिलनाडु के चिन्नमन्नूर और मदुरै के असल सर्कस कलाकारों से प्रशिक्षण लिया। इसका नाम राजा सर्कस था। मैंने चलने और झुकने जैसी छोटी बारीकियों का अभ्यास किया. मैंने चाकू फेंकना भी सीख लिया है। हालांकि मुझे यह फिल्म में नहीं करना है, लेकिन कभी-कभी मुझे लगता है कि एक्ट के हर पहलू को जानना और समझना बहुत महत्वपूर्ण है।” 90 के दशक में सेट की गई एक प्रेम कहानी, मेहंदी सर्कस, सर्कर ट्रूप की एक लड़की और कोडाइकनाल के एक नौजवान के बीच के रिश्ते पर केंद्रित है।

Read More »

सीएसजेएम के स्थापना दिवस साप्ताहिक समारोह में विद्यार्थियों का प्रतिभा प्रदर्शन

डाॅ. दीपकुमार शुक्लः कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में स्थापना दिवस सप्ताहिक समारोह के दूसरे दिन विज्ञान प्रदर्शनी एवं वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय परिसर के छात्र-छात्राएं भारी संख्या में प्रदर्शनी एवं वाॅल पेंटिंग में प्रतिभाग करने हेु पहुंचे। विज्ञान प्रदर्शनी में 25 टीमों ने प्रतिभाग किया तो वाॅल पेंटिंग में 21 टीमों ने। विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलसचिव डाॅ. विनोद कुमार सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ.अनिल यादव, स्थापना दिवस समारोह के संयोजक डाॅ.सुधांशु राय एवं यूआईईटी के निदेशक डॉक्टर आरएन कटियार ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर कुलसचिव ने वहां पर उपस्थित अलग-अलग विभागों जैसे यूआईटी एजुकेशन पैरामेडिकल बायो साइंसेज फार्मेसी इत्यादि विभागों की माॅडल को देख कर उनकी सराहना की। किसी बायो मेडिकल वेस्ट पर तो किसी ने ड्रोन का माॅडल बनाया। जो अत्यंत सराहनीय था। इस अवसर पर निर्णयाक के रूप में एचबीटीयू के प्रोफेसर प्रशांत वर्मा मौजूद रहे। जिन्होंने इस प्रदर्शनी के विजेता का निर्णय किया। प्रथम स्थान पर विजेता यूआईटी के एमएसएमई विभाग के योगेश सक्सैना, रजत कुमार एवं यशदीप की टीम रही तो वहीं वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ संयोजक डाॅ. सुधांशु राय एवं फाइन आर्ट के निदेशक डाॅ. बृजेश कटियार ने किया। डाॅ. सुधांशु राय ने बताया कि वाॅल पेंटिंग में 21 टीमों ने प्रतिभाग किया। जिसमें परिसर के फाइनेंस डिपार्टमेंट, होटल मैनेजमेंट डिपार्टमेंट, शिक्षा विभाग के साथ-साथ वीरेंद्र स्वरूप महाविद्यालय, अभिनव सेवा संस्थान, चित्र डिग्री कॉलेज, डीसी लॉ काॅलेज आदि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने पेंटिंग की प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाया। डाॅ. बृजेश कटियार ने बताया कि कल इस प्रतियोगिता के विजेता घोषित किए जाएंगे।

Read More »

राशन कार्ड पाकर खिले ग्रामीणों के चेहरे

अंत्योदय और पात्र गृहस्थी के लाभार्थियों को दिए गए राशन कार्ड
कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि ने गिनाईं भाजपा सरकार की उपलब्धियां
टूंडला/फिरोजाबाद, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत बनाए गए राशन कार्डो का सोमवार को तहसील परिसर में वितरण किया गया। इस दौरान भाजपा सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी गई।
तहसील परिसर में आयोजित कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल के प्रतिनिधि हनुमंत सिंह बघेल ने पात्र लाभार्थियों को राशन कार्ड वितरित किए। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में जितने विकास कार्य कराए गए हैं। उतने किसी भी सरकार में नहीं हुए। उज्ज्वला, जन धन, आयुष्मान, स्वच्छ भारत मिशन जैसी बड़ी योजनाएं देकर इस देश के गरीबों के विकास में योगदान देने का काम किया है। जिन घरों में पहले कभी बिजली नहीं पहुंची थी वहां अब हर घर में बिजली देने का काम भाजपा सरकार ने किया है। फर्जी राशन कार्ड बनवाकर राशन लेने वालों के नाम काटकर उनकी जगह पात्र लाभार्थियों के राशन कार्ड बनवाए गए हैं। आधार कार्ड लिंक होने के बाद अब फर्जीवाड़ा नहीं चल सकेगा। इस दौरान ग्राम पंचायत सिकरारी, पमारी, प्रतापपुर, छितरई, बसई, मोहम्मदपुर, गढ़ी हर्राय आदि गांवों के नवीन अंत्योदय व पात्र गृहस्थी के राशन कार्ड वितरित किए। कार्यक्रम में पूर्ति निरीक्षक अरविंद सिंह, कैलाश चन्द्र, ब्रख सिंह, संजय सिंह, सतीश चन्द्र, अमर चन्द्र आदि मौजूद रहे।

Read More »

भाजपा बूथ सम्मेलन 6 को अलीगढ में

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। भाजपा के बूथ अध्यक्ष और बूथ प्रभारियों की एक कामकाजी बैठक चित्रगुप्त स्कूल में नगर अध्यक्ष विशाल गुप्ता की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसका संचालन महामंत्री विष्णु सक्सेना ने किया। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में लोकसभा संयोजक और उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष डॉ राम कैलाश यादव ने बूथ अध्यक्षों और बूथ प्रभारियों को संबोधित करते हुए कहा कि 6 फरवरी को अलीगढ़ में ब्रज प्रांत के बूथ अध्यक्ष और बूथ प्रभारियों के सम्मेलन को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दोपहर 12 बजे राम घाट रोड मैदान पर संबोधित करेंगे। सभी बूथ अध्यक्ष और प्रभारी अपने आई कार्ड सहित सम्मेलन में शामिल होंगे। शिकोहाबाद से अलीगढ़ चलने के लिए तीन बसों की व्यवस्था की गई है। जो प्रातः 7 बजे अलीगढ़ के लिए प्रस्थान करेंगी। यह बसें स्टेशन रोड एके कॉलेज, दूसरी स्टेट बैंक चैरेह पर और तीसरी राष्ट्रीय विद्यालय के पास से जाएंगी। उन्होने लोगो से अपील करते हुये कहा कि सभा में पहुंचकर राष्ट्रीय अध्यक्ष के उद्बोधन को सुने जो आगामी चुनाव के लिए महत्वपूर्ण होंगे। इस अवसर पर सुमन चंदेल, वीरेंद्र सोनी, अश्वनी माथुर, अतुल तिवारी, सुरेश भदौरिया, आशीष गुप्ता, अश्विनी तिवारी, मोहित बंसल, शिवम मित्तल, विजेंद्र कुमार, नरेंद्र सिंह, हरि सिंह, आशीष गुप्ता, अजीत कुमार, प्रदीप दुबे, चंद्रशेखर, देव कुमार, प्रेम गुप्ता, सतीश गुप्ता, सतीश यादव, लखपति बघेल, कुलदीप गुप्ता, भानु प्रताप, ज्ञानेंद्र जैन आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त में विशाल गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Read More »

ग्राम स्वराज जन-जाग्रती अभियान यात्रा का 06 फरवरी को

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। ग्राम स्वराज जन-जाग्रति अभियान यात्रा का 06 फरवरी को जनपद में आगमन को लेकर अखिल भारतीय प्रधान संगठन की एक बैठक शिकोहाबाद ब्लाक में योगेश यादव ब्लाक अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । जिसमें सुनील लाठर राष्ट्रीय प्रवक्ता अखिल भारतीय प्रधान संगठन मुख्य अतिथि ने प्रधानों को सम्बोधित करते हुये कहा कि ग्राम स्वराज जन-जाग्रति यात्रा जितेन्द्र चैधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में 06 फरवरी को जनपद में आ रही है। इस यात्रा का उद्देश्य जन-जागरण करके ग्रामीण अंचल के लोगों को बताना है कि यदि राज्य सरकार संविधान के 73 वें संशोधन को लागू कर दे तो ग्राम पंचायत की अपनी सरकार होगी। ग्राम पंचायत की सरकार होने पर विकास के कामों के लिये प्रधानों को अधिकारियों के चक्कर नही लगाने होगे। राहुल यादव प्रधान डाहिनी मण्डल अध्यक्ष अखिल भारतीय प्रधान संगठन आगरा मण्डल ने जनपद के प्रधानों से अधिक से अधिक संख्या में जिला मुख्यालय दबरई पहुँचने को कहा है। उन्होने कहा कि ग्राम स्वराज जन-जाग्रति अभियान में जितेन्द्र चैधरी राष्ट्रीय अध्यक्ष के विचारों को सुने एंव इस यात्रा को अपना जन समर्थन ग्रामीण अंचल की आम जनता के हित में प्रदान करे । बैठक का संचालन राहुल यादव ने किया। इस अवसर पर सुरेश यादव, रामकिशन, भमर सिंह, चन्द्रभान सिंह प्रधान उपस्थित रहे ।

Read More »

अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार को रौंदा, महिला की मौत, बेटा घायल

शिकोहाबाद/फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। नगर के एटा रोड पर रात्रि के समय एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार को रौंद डाला। जिससे उसकी माॅ की मौत हो गयी। जबकि युवक घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुॅच गयी। पुलिस ने घायल युवक को चिकित्सालय में भर्ती कराया वही शव को पोस्टमार्टम के लिये जिला चिकित्सालय भेज दिया।
उर्मिला देवी (65) पत्नी डाक्टर कायम सिंह निवासी एटा रोड अपने बेटे साथ स्कूटी पर बाजार से घर जा रही थी तभी उनकी स्कूटी एटा रोड एफसीआई के पास पहुॅची ही थी कि किसी अज्ञात वाहन ने रौद दिया। जिससे उर्मिला की मौके पर ही मौत हो गयी। वही बेटा धर्मेन्द्र घायल हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुॅच गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा वही घायल को चिकित्साल में भेज दिया।

Read More »

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के नेताओं ने बाॅटी मिठाई

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नगर के गाॅधी पार्क चौराहा पर आज प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के चुनाव चिन्ह के साथ प्रत्याशी घोषित होने की खुशी में मिष्ठान वितरण किया गया।
जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी के राजकुमार यादव, रोविन्द यादव सीटू आदि लोगो ने अपने सहयोेगियों के साथ आज नगर के गाॅधी पार्क चौराहा पर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी द्वारा जनपद में चुनाब लडने के लिए स्वयं शिवपाल सिंह यादव ने घोषण करने से पार्टी की जीत निश्चित हो गयी है। सोमवार को पार्टी के लोगो में काफी खुशी है कि पार्टी बनने के बाद स्वयं शिवपाल जिला से चुनाव चिन्ह चाबी पर लडेगे। इस खुशी में मिष्ठान वितरण किया जा रहा है। इस मौके पर पुष्पेन्द्र यादव, विपिन यादव, अभिषेक, आदि मौजूद रहे।

Read More »

उधारी के रूपयो को लेकर चाची के साथ मारपीट घायल

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना उत्तर क्षेत्र के यादव नगर में जेठ के पुत्र ने चाची को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल चाची ने भतीजे के खिलाफ थाने में तहरीर दी।
थाना उत्तर क्षेत्र यादव नगर निवासी दिलीप यादव की पत्नी 25 वर्षीय रीनादेवी को उसके जेठ के पुत्र रंजीत पुत्र गनेशी ने मारपीट कर घायल कर दिया। घायल महिला ने पति के साथ मिलकर थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायल को उपचार डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। घायल महिला की माने तो भतीजे को दस हजार रूपये उधार के रूप में दिये थे। जिसको लेकर आज उसने मारपीट कर घायल कर दिया।

Read More »

ट्रक के रौदने से साईकिल सवार किशोर की मौत

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना रामगढ़ क्षेत्र हसमत नगर के समीप साईकिल सवार एक किशोर को ट्रक चालक ने रौद दिया। जिसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना रामगढ़ क्षेत्र हसमत नगर निवासी बाबूउद्दीन का 14 वर्षीय पुत्र समीर आज सुबह अपने घर से साईकिल पर सवार होकर पास की लकडी की टाल पर लकडी लेने जा रहा था। उसी दौरान सड़क पार करते समय तेजगति से आ रहे एक ट्रक चालक ने किशोर को रांैद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद मौके पर लोंगो की भीड़ लग गयी। उसी दौरान चालक ट्रक को छोड कर भाग निकला। पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद आक्रोशित लोगो को समझाते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

Read More »