किसी को पत्नी की जुदाई तो कोई पुत्र की करतूत से परेशान
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दो लोगो ने फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। दोनो ही शवों को इलाका पुलिस द्वारा कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। थाना रामगढ़ क्षेत्र के गांव शेखूपुर निवासी 22 वर्षीय हरीशबाबू पुत्र कालीचरन उर्फ कल्याण ने विगत रात्रि में अपने घर के कमरे में साडी से फांसी का फंदा बनाकर झूल गया। सुबह देर तक नही उठा तो परिजनों ने दरबाजे को खोलकर देखा तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गयी। क्यो कि हरीशबाबू फंदे पर झूल रहा था। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मृतक के परिजनों की माने तो हरीशबाबू की पत्नी पूनम अपने मायके शिकोहाबाद के गांव पोपी में रहती है। शादी के कुछ समय बाद से ही वह अपने मायके में रहने लगी बुलाने पर वह आने के लिए तैयार नही होती जिसके तनाब के चलते उसने यह कदम उठाया है।
मारपीट में दो लोग घायल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग -अलग मारपीट की घटनाओं में दो लोग घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी।थाना उत्तर क्षेत्र के सत्य नगर निवासी 40 वर्षीय डोरीलाल पुत्र भीमसैना को पडोस के ही एक व्यक्ति ने पुरानी रंजिश को लेकर मारपीट कर घायल कर दिया। घायल ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने घायल का डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। दूसरी घटना में थाना मटसैना के गांव रूपवास निवासी छोटेलाल पुत्र अजबसिंह को भी गांव के लोगो ने रंजिश को लेकर मारपीट कर दी। जिसने भी मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी।
Read More »नवरात्र के तीसरे दिन माता चन्द्रघंटा की हुई पूजा अर्चना
भक्तों ने जगह-जगह चढाये नेजे किया भण्डारा
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। चैत्र नवरात्रि के तीसरे दिन घर -घर में माता चन्द्रघंटा स्वरूप् की पूजा अर्चना की गयी। माता के भक्तों ने घरों में कन्याओं को भी पूजन किया। शहर के विभिन्न क्षेत्रों से लोगो ने नेजे लेकर अपनी श्रृध्या स्थल पर जाकर चढाया। नवरात्रि के नौ दिन तक माता की रोजना पूजा अर्चना किसी ने किसी स्वरूप की देवी की हो रही है। आज तीसरे नवरात्र में तीसरी देवी की स्वरूपमय् चन्द्रघंटा देवी की पूजा अर्चना की गयी। सुबह से ही माता के भक्ता लगातार मन्दिरों में जाकर मंगलादर्शन कर रहे है। मन्दिर परिसर में माता की भेटों पर भक्त झुम रहे है।
मन्दिरों में प्रसाद का हो रहा है अनादर
खोये की मिठाई मेबा को लिया जाता है रख लाई रेवडी को फैकते है कूडे में
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। नवरात्रि के चलते मन्दिरों में पूजा अर्चना के साथ प्रसाद चढ़ाने वालो की होड सी लग गयी है। हजारों की कीमत में रोजना मन्दिर में प्रसाद सामग्री चढ़ाई जा रही है। लेकिन मन्दिर कमैटी द्वारा प्रसाद का खुला अनादर किया जा रहा है।
कैला देवी मन्दिर कमैटी केवल पैसा बटोरने में लगी हुई है। प्रसाद की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। माता के भक्त भी अंजाने में काफी लगती करते नजर आ रहे है। एक ओर तो वह नवरात्रि में माता रानी से अंजाने में हुए पाप के लिए माफी माॅगते है। लेकिन प्रसाद फैक कर एक ओर गलती कर रहे है। जो पैरो से कुचल रहा है। मन्दिर प्रशासन भी प्रसाद को एक कूडे की तहर फैक देता है। किसी भी प्रकार की साफ -सफाई के दौरान ध्यान नही रखा जा रहा है। पैरों में प्रसाद दबता है। उसके बाद मन्दिर में चढा प्रसाद भी एक ओर एकत्रित कर फैंकने का कार्य किया जा रहा है। खोये की मिठाई मैवा नारियल को रख लिया जाता है। लाई रेवडी को फैक दिया जाता है। जिसका खुलेआम अनादर मन्दिर कमेटी कर रही है।
पुलिस ने भैस चोर गिरोह के चार लोगों को असलहों सहित दबोचा
मौके से एक अल्टोकार भी कि बरामद
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना सिरसागंज पुलिस ने विगत रात्रि में मुखबिर की सूचना पर चार भैस चोर अभियुक्तों को असलाहों सहित दबोच लिया। जिनके पास से तमंचा करतूस के साथ एक अल्टोकार भी बरामद की गयी। पकडे गये अभियुक्तों को जनपद के साथ पडोस के जिलों में भी अपराधिक इतिहास बताया गया। उक्त मामले की जानकारी देते हुए वार्ता के दौरान एसपी देहात महेन्द्र सिंह द्वारा बताया गया कि कुछ दिन पूर्व थाना सिरसागंज के गांव नगला अतरिया निवासी नेमसिंह पुत्र गन्दर्भ सिंह ने थाने में भैस चोरी का अभियोग दर्ज कराया था।
योगी आदित्यनाथ जनपद में आयेगे कल…….
मुख्यमन्त्री के कार्यक्रम के लिए जनपद के साथ बाहर का फोर्स भी आया
जिलाधिकारी के साथ अपर पुलिसनिर्देशक ने किया कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ बुधवार की दोपहर पुलिस लाइन में आ रहे है। जिसको लेकर आज जिलाधिकारी नेहा शर्मा के साथ अपर पुलिस निर्देशन अजय कुमार आनन्द, पुलिस महानिरीक्षक आगरा राजा श्रीवास्तव एसएसपी डा0 मनोज कुमार ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुए पुलिस बल का सुरक्षा सम्बन्ध पाठ पढ़ाया। वही तैयारियों को देखने के लिए भाजपा के प्रदेश कार्यकारर्णी सदस्य नानकचन्द्र अग्रवाल के साथ जिला महानगर की टीम भी मौके पर पहुची।
जिलाधिकारी ने जिला पंचायत अध्यक्ष अमोल यादव को दिलायी शपथ
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला पंचायत भवन के समीप आज दोपहर को नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष को जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा शपथ दिलायी। इस मौके पर जिला प्रशासन के साथ सैकडों भाजापाई मौजूद देखे गये। पूर्व मन्त्री जयवीर सिंह ने कहा कि पहली बार जिला पंचायत भवन पर भगवा रंग चढ़ा है। जिला पंचायत भवन के मुख्य गेट पर आज जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष अमोल यादव का शपथ दिलायी। इस मौके पर जिलाधिकारी के साथ अपर जिलाधिकारी उदयसिंह, मुख्यविकास अधिकारी, जिलाध्यक्ष भाजपा बीएल वर्मा, महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल, पूर्व जिलाध्यक्ष लक्ष्मी नरायण यादव, पूर्व मन्त्री जयवीरसिंह पूर्व विधायक रामवीर सिंह यादव, भाजपा नेता रामनरेश कटारा के साथ मंगलसिंह मेयर नूतन राठौर, शंकरलाल निषाद, सिरसागंज के चैयर मैन शिवहरे के साथ दर्जनों पंचायत सदस्य मौजूद रहे। शपथ समारोह के दौरान पूर्व मन्त्री जयवीर सिंह ने कहा कि पहली बार जिला पंचायत भवन पर भगवा रंग चढा है। भाजपा खेमंें में इस समय खुशी की लहर है। कल योगी जी का कार्यक्रम है उसके लिए भी हम लोगो को जुटना होगा। शपथ लेने के बाद ही जिला पंचायत अध्यक्ष अमोल यादव ने मंच से कहा कि हमने पहली बार कोई शपथ ली है। मेरे द्वारा किसी प्रकार की गलती हो गयी हो माफ करना। में कर्तव्य निष्ठा के साथ सभी लोगो को साथ लेकर जनपद के विकास में सहयोग करूगा। किसी भी प्रकार का भेद भाव नही किया जायेगा।
Read More »सम्पूर्ण समाधान दिवस पर आयी शिकायतों का अधिकारी निष्पक्षता के साथ करें निस्तारण: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में मैथा तहसील में जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें करीब 160 फरियादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक व संवेदनशील तरीके से सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को उसके तत्काल निराकरण के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह तथा पुलिस अधीक्षक रतन कान्त पाण्डेय व अपर आयुक्त न्यायिक कानपुर मण्डल अधर किशोर मिश्रा ने कहा कि तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस थाना समाधान दिवस आदि कार्यक्रम प्रदेश सरकार की सबका साथ सबका विकास नीति वाले शीर्ष प्राथमिकताओ वाले कार्यक्रमों में से एक है जिसमे किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि गंभीरता से रूचि लेते हुए युद्धस्तर पर फरियादियों की समस्याओं का निराकरण गुणवत्ता परक करें।
Read More »किसान दिवस 21 मार्च को विकास भवन में
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन 21 मार्च को विकास भवन के सभाकक्ष में पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक किया जायेगा। किसान दिवस में सिंचाई, ऊर्जा, एवं कृषि उत्पादन शाखा से जुडे विभाग कृषि, उद्यान, सहकारिता, मत्स्य, पशुपालन एवं रेशम विभागों के अतिरिक्त कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक, लीड बैंक मैनेजर तथा इंश्योरेन्श कम्पनी के प्रतिनिधि प्रतिभाग करेंगे। यह जानकारी मुख्य विकास अधिकारी केदारनाथ सिंह ने दी है।
Read More »मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजनान्तर्गत आयोजित हुई कार्यशाला
ग्राम पंचायत अधिकारियों ने लिया प्रशिक्षण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मुख्यमंत्री पंचायत प्रोत्साहन पुरस्कार योजनान्तर्गत हमारी पंचायत की आंनलाइन वेब पोर्टल पर उपलब्ध ग्राम पंचायत की प्रश्नावलियों को भरने के संबंध में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन विकास भवन में किया गया। जिसमें जिला परियोजना समन्वयक सुशील कुमार ने उपस्थित सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों को भरने का प्रशिक्षण दिया। उन्होने बताया कि पूर्व में किए गये निर्णय प्रत्येक विकास खण्ड से 03 ग्राम पंचायतों के स्थान पर योजनान्तर्गत बजट की उपलब्धता के दृष्टिगत पुरस्कार वर्ष 2017-18 में प्रत्येक जनपद से अधिकतम 05 ग्राम पंचायतें जिसमें किसी विकास खण्ड से 02 ग्राम पंचायत से अधिक न हो को दिये जाने है।