Wednesday, November 27, 2024
Breaking News

विधायक ने रखी सड़क निर्माण की नींव

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। 14 वें वित्त की धनराशि से नगर निगम के द्वारा झील की पुलिया के पास नाले की पटरी पर सड़क बनाने का कार्य किया जायेगा। जिसका आज गुरूवार को विधि-विधान के साथ हवन पूजन नगर विधायक के द्वारा किया गया।
झील की पुलिया के नाले की पटरी पर सड़क निर्माण कार्य 14 वें वित्त आयोग की राशि से नगर निगम के द्वारा कराया जा रहा है। जिसका आज नगर विधायक मनीष असीजा ने हवन पूजन कर किया। नगर विधायक ने कहा जनता का पैसा जनता के काम में लगाया जा रहा है। सड़क बनने से ट्रैफिक की समस्या के साथ ही आसपास के क्षेत्रों में रहने वालों का अवागमन में कोई परेशानी नहीं होगी।

Read More »

पहली बीबी गांव में, साथी फालवर को बना लिया दूसरी बीबी, भुगतना पडा ये अंजाम…

पुलिस लाइन में तैनात फालवर ने साथ ड्यूटी करने वाली महिला फालवर से रचा ली थी दूसरी शादी
पत्नी के शिकायत करने पर पति फालवर को पुलिस विभाग से कर दिया गया डिसमिस
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। पहली पत्नी जीवित होने के बाद भी दूसरी शादी करने पर पुलिस विभाग ने फालवर के पद पर तैनात युवक को नौकरी से निष्कासित कर दिया। युवक ने पुलिस लाइन में तैनात साथी फालोवर से दूसरी शादी रचा ली थी। इसकी शिकायत पत्नी ने मटसैना थाने में दर्ज कराई गई थी। दोनों पत्नियों को इसकी जानकारी न हो इसलिए पहली पत्नी को गांव में रखता था।
29 सितंबर 2016 में दर्ज हुआ था मुकदमा
पुलिस लाइन फिरोजाबाद में फालवर के पद पर तैनात मोनू सिंह की शादी कई साल पहले साधना सिंह पुत्री रामराज सिंह निवासी बैंदी थाना तिदवारी जनपद बांदा के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही उसकी पत्नी गांव में रह रही थी। पत्नी को गांव में छोडकर मोनू की दोस्ती रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात साथी फालवर साधना पुत्री स्व. सन्तोष कुमार फालवर से हो गई थी। दोस्ती के बाद दोनों में प्यार हो गया और प्यार इस कदर परवान चढा कि दोनों ने शादी कर ली।

Read More »

छेड़खानी के आरोप में युवक की गोली मारकर हत्या

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। छेडछाड के आरोप में आरोपियों ने युवक को मौत की सजा दी। शौच करने जाते समय हमलावरों ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद से ही आरोपी मौके से फरार हो गए। हालांकि आरोपी के परिजन स्वयं ही गोली मारने की बात कह रहे हैं। मामले को लेकर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
एक दिन पहले हुआ था झगड़ा
शिकोहाबाद के झमझमपुर निवासी 26 वर्षीय विजय यादव पुत्र पूरन सिंह पर गांव के ही दूसरे पक्ष के अरमान पुत्र जलाल, छिंगा पुत्र हुंडी लाल और अशोक कुमार ने अपने परिवार की महिला के साथ छेड़छाड़ का आरोप लगाकर कहासुनी की थी। बुधवार की शाम को दोनों पक्षों में मारपीट तक हो गई थी। गांव के लोगों ने दोनों पक्षों को शांत करा दिया था।

Read More »

रामलीला में अश्लील डांस हुआ, दर्ज किया गया मुकदमा

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। सुहाग नगरी में हर वर्ष रामलीला महोत्सव का आयोजन कराया जाता है। इसके लिए कमेटी गठित की जाती है। जिसकी निगरानी में कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। रामलीला परिसर में दुकानें भी अध्यक्ष के निर्देश पर ही उठाई जाती थीं। पूर्व में रामलीला परिसर में डांस पार्टी के नाम पर अश्लीलता परोसी जाती थी। इस बार प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद डांस पार्टी पर रोक लगा दी गई थी। इसके बाद भी दशहरा के दिन रावण दहन होने के बाद स्टेज पर अश्लील डांस हुआ। शिवसेना जिलाध्यक्ष के हाथ वीडियो लगने पर अधिकारियों से शिकायत हो गई। अब सिटी मजिस्ट्रेट ने मामले में मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।

Read More »

लखनऊ एवं इलाहाबाद शहर में आधुनिक सुविधाओं से युक्त बसों का संचालन प्रारंभ कराया जायेः राजीव कुमार

लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने निर्देश दिये हैं कि प्रदेश की जनता को बेहतर यातायात की सुविधा उपलब्ध कराने हेतु आधुनिक सुविधाओं से युक्त इन्दौर माॅडल बसों का संचालन कराने हेतु बेहतर कार्ययोजना यथाशीघ्र बनाई जाये। उन्होंने कहा कि प्रदेश के लखनऊ एवं इलाहाबाद शहर में पायलट के रूप में आधुनिक सुविधाओं से युक्त बसों का संचालन प्रारंभ कराया जाये तदोपरान्त प्रदेश के अन्य शहरों में भी आधुनिक सुविधाओं से युक्त बसों का संचालन प्रारंभ कराया जाये। उन्होंने कहा कि आधुनिक सुविधाओं से युक्त बसों का संचालन कराने हेतु सिटी मोबिलिटी प्लान पर विशेष ध्यान दिया जाये ताकि आम नागरिकों को बेहतर यातायात की सुविधा उपलब्ध हो सके।
मुख्य सचिव आज शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय कक्ष के सभागार में नगरीय परिवहन सेवा इन्दौर माॅडल पर चलाने के प्रस्तुतिकरण पर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि आम जनता को बेहतर परिवहन सेवा प्रत्येक दशा में उपलब्ध होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शहर के प्रमुख स्थानों पर डिस्प्ले बोर्ड लगवाकर यह सुनिश्चित कराया जाये कि नगरीय बस सेवा अपने निर्धारित समय में निर्धारित बस स्टाॅपों पर अवश्य पहुंच जाये। उन्होंने कहा कि लखनऊ शहर में नगरीय बस सेवा के संचालन हेतु बस स्टाॅपों के चयन के समय लखनऊ मेट्रो के स्टेशनों का अवश्य ध्यान रखा जाये ताकि आम नागरिक अपनी सुविधानुसार नगरीय बस सेवा से लखनऊ मेट्रो अथवा लखनऊ मेट्रो से नगरीय बस सेवा की यात्रा हेतु आसानी से कम समय में पहुंच सके।

Read More »

कार्यों की प्रगति की त्रैमासिक समीक्षा कर कठिनाइयों का निराकरण यथासमय सुनिश्चित कराया जायेः मुख्य सचिव

लखनऊः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव राजीव कुमार ने कहा कि देश एवं विदेशों में विभिन्न क्षेत्रों में किये गये इनोवेटिव एवं गुड प्रैक्टिस का अध्ययन कर प्रदेश के विकास को और अधिक गति देने हेतु उपर्युक्त माॅडल का उपयोग किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस चुनौतीपूर्ण कार्य हेतु डेवलपमेन्ट पार्टनर्स एवं सम्बन्धित प्रशासकीय विभागों को एक साथ व्यवस्थित ढ़ंग से कार्य करने में सफलता अवश्य प्राप्त होगी। उन्होंने समस्त डेवलपमेन्ट पार्टनर्स के कार्यों की सराहना करते हुये कहा कि और अधिक बेहतर कार्य करने की आवश्यकता है।
मुख्य सचिव आज योजना भवन के सभागार में डेवलपमेन्ट पार्टनर्स एवं विभिन्न प्रशासकीय विभागों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि डेवलपमेन्ट पार्टनर्स एवं सम्बन्धित प्रशासकीय विभागों के मध्य नियोजन विभाग द्वारा समन्वय स्थापित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि कार्यों की प्रगति की त्रैमासिक समीक्षा की जाये ताकि डेवलपमेन्ट पार्टनर्स द्वारा अनुभव की जा रही कठिनाइयों का निराकरण यथासमय सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि विकास हेतु राज्य स्तर पर अनेक योजनाएं एवं अभिनव प्रयास किये जा रहे हैं तथा प्रदेश सरकार गुणवत्तापरक प्रशासन एवं प्रगति की ओर अभिमुख है।

Read More »

‘हैल्थ इज वैल्थ’ विषय पर एक्टिविटीज का किया आयोजन

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। डीपीएस हाथरस में आज रोमानिया स्कूल के साथ एक एक्टिविटी एक्सचेंज प्रोग्राम आयोजित किया गया। डीपीएस हाथरस (सीबीएसई संबद्ध) एवं रोमानिया स्कूल के बच्चों के द्वारा ‘हैल्थ इज वैल्थ’ विषय पर एक्टिविटीज में भाग लिया। इस प्रोग्राम के अन्तर्गत विद्यालय के छात्रों ने ‘कुकिंग विदाउट फायर’ एक्टिविटी में विभिन्न प्रकार के सेन्डविच बनाने का विधि को सीखा एवं रोमानिया के छात्रों के साथ साझा किया।
इसी कड़ी के अन्तर्गत रोमानिया के छात्रों ने भी ‘कुकिंग विदाउट फायर’ के अन्तर्गत कई सारे व्यंजनों की विधि को प्रदर्शित किया। रोमानियन छात्रों ने डीपीएस हाथरस (सीबीएसई मान्यता प्राप्त) के छात्रों के साथ लाइव वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के द्वारा बातचीत कर अपने अनुभवों के बारे में बताया। वहाँ के प्रधानाचार्य ने अपने विद्यालय के बारे जानकारी दी एवं अपने शिक्षकों को परिचित कराया।

Read More »

बच्चों को दीं गई पुस्तकें व बस्ते

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाना है क्योंकि ये हमारे देश के भविष्य हैं, श्रमिकों के बच्चों को यहां उच्च स्तर की शिक्षा देना हम सब का दायित्व होना चाहिये, इसके लिये सभी को आगे आना होगा तभी इनका भविष्य बनेगा। यह बात मण्डलायुक्त पी के महान्ति की पत्नी श्रीमती इलम महान्ति ने महिला समाख्याउत्तर प्रदेश द्वारा संचालित विहान बालिका आवासीय विद्यालय आवास विकास हंसपुरम नौबस्ता में बच्चों को फल मिठाई तथा स्कूली बैग वितरण करते हुए कही। इस मौके पर उन्होंने बच्चों के हौसले बुलन्द करते हुए कहा कि आज महिलाओं को समाज में हर क्षेत्र में कार्य करने का मौका मिला है पुरुषों के मुकाबले महिलाएं हर क्षेत्र में बढ चढ़ कार्य कर रही हैं। हमें देश में बालिकाओं को अच्छी शिक्षा देना है ताकि वे समाज में आगे बढ़ सकें। इस विद्यालय में दूर दूर के श्रमिकों के बच्चों को स्कूल में पढ़ाया जाता है और आवासीय व्यवस्था की गयी है तथा इनकी कार्यकुशलता के लिए नये नये गुण भी दिये जाते है।

Read More »

बैनामा रजिस्ट्रेशन की आॅनलाइन प्रक्रिया का जिले में हुआ श्रीगणेश

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। गुरूवार से प्रदेश सरकार द्वारा लागू की गई बैनामाओं की प्रक्रिया का शुभारम्भ हो गया। हाथरस सदर तहसील स्थित निबन्धन विभाग कार्यालय में प्रदेश सरकार की आम जनमानस को सीधे ही निबन्धन प्रक्रिया से जोड़ने के व्यवस्था का शुभारम्भ जिले की अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्रीमती रेखा एस. चैहान ने किया।  इस अवसर पर सहायक महानिरीक्षक निबन्धन प्रेमदत्त मिश्रा ने बताया कि इस प्रक्रिया से समस्त पक्षकार, दस्तावेज लेखकगण तथा अधिवक्तागणों को विगत एक सप्ताह से सूचित किया गया तथा रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की जानकारी से अवगत करा दिया गया। 

Read More »

नमकीन फैक्ट्री पर खाद्य विभाग ने मारा छापा

हाथरस, जन सामना ब्यूरो। शहर की एक प्रमुख नमकीन फैक्ट्री पर आज आये खाद्य आॅयल के टेंकर पर खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारकर खाद्य आॅयल के सैम्पल भरे गये हैं। उक्त छापामार कार्यवाही से व्यापारियों में भारी खलबली मच गई।
बताया जाता है आज खाद्य विभाग की टीम को शहर के वाटर वक्र्स ढकपुरा रोड स्थित एक नमकीन फैक्ट्री के बाहर खडे खाद्य आॅयल तेल टेंकर में मिलावटी खाद्य आॅयल होने की सूचना मिली जिस पर खाद्य विभाग की टीम ने जिलाधिकारी के निर्देश पर उक्त तेल टेंकर पर छापेमारी की गई और तेल के नमूने भरे गये। तेल टेंकर पर छापे की सूचना से व्यापारियों में खलबली मच गई और मौके पर तमाम व्यापारी व व्यापार मण्डल के नेता पहुंच गये।

Read More »