Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बच्चों को दीं गई पुस्तकें व बस्ते

बच्चों को दीं गई पुस्तकें व बस्ते

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाना है क्योंकि ये हमारे देश के भविष्य हैं, श्रमिकों के बच्चों को यहां उच्च स्तर की शिक्षा देना हम सब का दायित्व होना चाहिये, इसके लिये सभी को आगे आना होगा तभी इनका भविष्य बनेगा। यह बात मण्डलायुक्त पी के महान्ति की पत्नी श्रीमती इलम महान्ति ने महिला समाख्याउत्तर प्रदेश द्वारा संचालित विहान बालिका आवासीय विद्यालय आवास विकास हंसपुरम नौबस्ता में बच्चों को फल मिठाई तथा स्कूली बैग वितरण करते हुए कही। इस मौके पर उन्होंने बच्चों के हौसले बुलन्द करते हुए कहा कि आज महिलाओं को समाज में हर क्षेत्र में कार्य करने का मौका मिला है पुरुषों के मुकाबले महिलाएं हर क्षेत्र में बढ चढ़ कार्य कर रही हैं। हमें देश में बालिकाओं को अच्छी शिक्षा देना है ताकि वे समाज में आगे बढ़ सकें। इस विद्यालय में दूर दूर के श्रमिकों के बच्चों को स्कूल में पढ़ाया जाता है और आवासीय व्यवस्था की गयी है तथा इनकी कार्यकुशलता के लिए नये नये गुण भी दिये जाते है। इस विद्यालय में कक्षा 6 से 8 तक के बच्चियों को शिक्षा दी जाती है। विद्यालय में कुल 100 बच्चिया है जिनमें आज 82 बच्चियों उपस्थित थी जिनको फल, मिठाई तथा स्कूली बैग वितरण किये।
इस अवसर पर रमा सिंह, अध्यापिका जया किनारिया आदि अध्यापक उपस्थित थीं।