Thursday, April 18, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » रामलीला में अश्लील डांस हुआ, दर्ज किया गया मुकदमा

रामलीला में अश्लील डांस हुआ, दर्ज किया गया मुकदमा

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। सुहाग नगरी में हर वर्ष रामलीला महोत्सव का आयोजन कराया जाता है। इसके लिए कमेटी गठित की जाती है। जिसकी निगरानी में कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। रामलीला परिसर में दुकानें भी अध्यक्ष के निर्देश पर ही उठाई जाती थीं। पूर्व में रामलीला परिसर में डांस पार्टी के नाम पर अश्लीलता परोसी जाती थी। इस बार प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद डांस पार्टी पर रोक लगा दी गई थी। इसके बाद भी दशहरा के दिन रावण दहन होने के बाद स्टेज पर अश्लील डांस हुआ। शिवसेना जिलाध्यक्ष के हाथ वीडियो लगने पर अधिकारियों से शिकायत हो गई। अब सिटी मजिस्ट्रेट ने मामले में मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।मुकदमे में एमएलसी समेत ये नामजद
शिवसेना जिलाध्यक्ष द्वारा दर्ज कराए मामले में रामलीला महोत्सव समिति के अध्यक्ष और आगरा-फिरोजाबाद एमएलसी डा. दिलीप यादव पुत्र फूल सिंह यादव निवासी सीता नगर नगला भाऊ, समिति के सचिव आरपी सिंह पुत्र उल्फत सिंह यादव निवासी जैन नगर, रामलीला महोत्सव समिति के अन्य पदाधिकारी शामिल किए हैं।
मुझे नहीं मुकदमे की जानकारी
रामलीला कमेटी अध्यक्ष एवं एमएलसी डा. दिलीप यादव ने कहा कि रामलीला कमेटी द्वारा जो इस बार कार्यक्रम किए गए थे। उसमें कोई अश्लीलता नहीं परोसी गई थी। डांस पार्टी भी नहीं लगाई गई। डांस पार्टी को लेकर क्या रिपोर्ट दर्ज हुई है मुझे इसकी जानकारी नहीं है। मैं जानकारी कराता हूं।