Saturday, November 30, 2024
Breaking News

सम्पूर्ण समाधान दिवस में किसी विभाग का प्रार्थना पत्र लंबित न रहे-जिलाधिकारी

मुगलसराय तहसील में लगा जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस
मुगलसराय/चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल व पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल द्वारा जिलास्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर मुगलसराय तहसील के सभागार में फरियादियों से रूबरू होकर उनके समस्याओं को सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को अवगत कराते हुये निर्देश दिया कि, एक सप्ताह के भीतर मौके पर जाकर जाॅचोपरान्त निष्पक्ष गुणवत्तापरक निस्तारित करें। निदेर्शित करते हुये कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में किसी विभाग का प्रार्थना पत्र लम्बित न रहे। समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता पीडब्लूडी को समस्या का समाधान करने के निर्देश दिया।

Read More »

युवक का गला घोट कर हत्या, शव को झाड़ियों में फेंका

कौशाम्बी, डी. एस. ठाकुर। चरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सैयद सरावा के कूड़ापुर गांव में महरोज पुत्र वकील खां की गला घोट कर हत्या कर दी गई। युवक की निर्मम हत्या कर शव को झाड़ी में फेंक दिया गया। शव देख कर ग्रामीणों में फैली दहशत तरह-तरह की हो रही चर्चाए इसकी सूचना तुरंत ही चरवा 100 डायल पुलिस को दी गई। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची 100 डायल पुलिस पीआरवी1212 से मुकेश कुमार, देवेंद्र, रविंद्र व चालक गिरजाशंकर ने मौके पर दो आरोपी को गिरफ्तार कर चरवा पुलिस को सुपुर्द कर दिया। चरवा इंस्पेक्टर भी मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही कौशाम्बी पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह भी घटना स्थल पर पहुंचे। चरवा थानाध्यक्ष ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जांच में जुटी चरवा पुलिस ने जल्द ही घटना का खुलासा करने की बात कही है।

Read More »

15 बीघा जमीन बनी जान की दुश्मन, युवक की गोली लगने से हुई मौत

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। 15 बीघा जमीन बनी युवक की जान की दुश्मन, जमीनी विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच हुये खूनी संघर्ष में युवक की गोली लगने से हुई मौके पर मौत, दो घायलों को जिला अस्पताल से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर हालत में अलीगढ मेडिकल के लिए रेफर किया गया। घटना की सुचना पाकर मौके पर पंहुची थाना पुलिस मामले की जाँच में जुटी।

आपको बता दे जमीनी विवाद को लेकर दो परिवारों के बीच हुए खूनी संघर्ष का मामला हाथरस जिले के थाना कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव नगला इमलिया का है। गांव नगला इमलिया के रहने वाले शीलेंद्र पुत्र भगवन सिंह और कन्हैया पुत्र वीरपाल सिंह के परिवार के बीच 15 बीघा जमीनी को लेकर दोंनो परिवारों के बीच पिछले काफी समय से विवाद चला आ रहा है। सोमवार की देर शाम कन्हैया, प्रमोद पुत्रगण वीरपाल ने रुवेंद्र, धर्मेंद्र, और शीलेंद्र पाल सिंह पर लाठी डंडो और हथियारों के जमीनी विवाद को लेकर जानलेवा कर दिया। जिसमे दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई इसी दौरान दूसरे पक्ष के कन्हैया, प्रमोद पुत्रगण वीरपाल ने रुवेंद्र को अवैध असलहे से गोली मार दी। गोली लगने से घायल हुए रूपेंद्र को परिजनों द्वारा उपचार के लिए 108 एम्बुलेंस जिला अस्पताल लाया जा रहा था तभी रूपेंद्र की रास्ते में ही मौत हो गई। वंही प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल से मृतक रूपेंद्र के भाई धर्मेंद्र और पिता शीलेंद्र पाल सिंह को गंभीर हालत में अलीगढ रेफर कर दिया गया है। वही घटना के बाद गांव पहुंची थाना कोतवाली हाथरस जंक्शन पुलिस मामले की जाँच में जुट गई है।

Read More »

बेहोशी की हालत में मिली एमबीए की छात्रा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। घर से बैंक में पैसे जमा करने गई एमबीए की छात्रा का बदमाशों ने किया अपहरण, मैनपुरी से अपहरण हुई एमबीए की छात्रा हाथरस के NH-93 पर सड़क किनारे बेहोशी की हालत में मिली। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने युवती को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। थाना पुलिस से मिली सूचना के बाद मैनपुरी से हाथरस पहुंचे परिजन।
आपको बता दे मैनपुरी के भोगांव निवासी मुन्नालाल तोमर की बेटी 26 वर्षीय पुत्री एमबीए की छात्रा मीनू घर से बैंक में पैसा जमा करने गई हुई थी। उसी दौरान उसका अज्ञात बदमाशों ने मीनू का अपहरण कर लिया। जिसके बाद मीनू के परिजनों ने मैनपुरी के थाना भोगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई। मैनपुरी से लापता हुई छात्रा मीनू बेहोशी की हालत में हाथरस जिले के थाना कोतवाली चंदपा क्षेत्र NH-93 स्थित केवलगढ़ी के पास सड़क किनारे मिली। बताते हैं कि कार सवार कुछ लोग उसे सड़क किनारे डालकर भाग गए। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने छात्रा को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करते हुये थाना पुलिस ने युवती के परिजनों को मामले की जानकारी दी। पुलिस से सूचना मिलने के बाद मैनपुरी से परिजन हाथरस के जिला अस्पताल पंहुच गए। मैनपुरी से हाथरस पंहुचे मीनू के पिता मुन्नालाल ने बताया कि उनकी बेटी गाजियाबाद के एक संस्थान से एमबीए कर रही है।

Read More »

बच्चों के अधिकारों पर तीन दिवसीय चित्रण कार्यशाला

प्रदर्शनी 20 नवंबर को, 2020 का कैलेंडर भी इलस्ट्रेशन पर
भोपाल, डॉ. दीपकुमार शुक्ल। चाइल्ड राइट्स ऑब्ज़र्वेटरी मध्यप्रदेश, आर्टडिज़ाइन टीचर्स फ़ोरम और जनजातीय संग्रहालय के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय चित्रण कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा पारित “बाल अधिकार समझौते” की तीसवीं वर्षगाँठ पर यूनिसेफ़ के सहयोग से आयोजित इस कार्यशाला की थीम मुख्य रूप से बच्चों के अधिकारों के इर्द गिर्द केंद्रित रहेगी। 10 से 12 नवंबर को जनजातीय संग्रहालय में होने वाले इस कैम्प में मध्यप्रदेश के आर्ट टीचर्स, प्रोफेशनल युवा इलस्ट्रेटर, ट्राइबल आर्टिस्ट, फ़ाइन आर्ट्स जानने वाले स्कूली बच्चे, सी सी आर टी, नई दिल्ली (सांस्कृतिक शोध एवं प्रशिक्षण केंद्र – संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार) के विज़ुअल आर्ट्स में स्कालरशिप धारी प्रदेश के बच्चे, प्रदेश के 25 ज़िलों के स्कूल फ़ोरम के प्रतिनिधि बच्चे भाग लेंगे।

Read More »

पति से विवाद होने पर पत्नी ने किया सुसाइड

कानपुर, अर्पण कश्यप। पति से विवाद होने के बाद पत्नी ने किया सुसाइड 5 माह पहले हुई थी शादी, क्षेत्र में मचा हड़कंप आपको बताते चलें कि गोविंद नगर थाना क्षेत्र के गुजैनी एफ ब्लाक निवासी महेश त्रिपाठी ने अपनी बेटी मनी दीक्षित की शादी लखनऊ निवासी वैभव दीक्षित से पांच वर्ष पहले की थी। शादी के कुछ कुछ दिनों बाद से दोनों में कहासुनी होने लगी थी दहेज की मांग को लेकर रोज शाम को मारपीट हुआ करती थी मनी ने जिसकी सूचना अपने पिता और मां से की थी इतना ही नहीं कई बार तो थाने में पुलिस को भी सूचना की गई थी जिस पर पूरे मामले में पैसा लेकर समझौता कराकर परिवार को आश्वासन दे दिया गया था। वही परिवार वालों ने पुलिस पर आरोप लगाया था कि पैसा लेकर जबरन समझौता कराया गया है। वही अभी हाल में कुछ दिन पहले वह बहुत अच्छे थे फिर से मुनि दीक्षित से मारपीट की थी जिस दौरान मनी दीक्षित के परिवार वाले अपनी बेटी को अपने मायके गुजैनी ले आए थे किसी बात को लेकर आज फिर वैभव दीक्षित से फोन पर कहा सुनी हो गई जिसके बाद डिप्रेशन में आकर मनी दीक्षित ऊपर कमरे में साड़ी के सहारे सुसाइड कर लिया।

Read More »

तमंचे के साथ डिस्‍को वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

कानपुर, अर्पण कश्यप। बॉलीवुड फिल्मोंम बुलेटराजा का फेमस गाना तमंचे पे डिस्को आपने सुना ही होगा। कानपुर में कुछ अपराधियों ने असली में कर डाला तमंचे के साथ डिसको और अपना दबदबा बनाए रखने के लिए वो वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो वायरल होने के बाद अभी भी कानपुर पुलिस हरकत में नहीं आई वरना ये क्रिमिनलस जेल में ताक धिनाधिन कर रहे हैं।
कानपुर के नौबिस्ता इलाके में तमंचा के बारे में डांस करने का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर कानपुर के शातिर बदमाशों को भारी पड़ सकता है। कानपुर के ‘ईशू पंड़ित’ गैंग के तीन शातिर अपराधियों ने शनिवार को नौबस्ता थाना क्षेत्र के आवास विकास इलाके के एक घर में दारू पार्टी रही, पार्टी के दौरान अपराधियों ने जमकर डांस किया।डांस करते समय ये अपने हाथों में अचानक राजू तिवारी खतरनाक तमंचे लिए हुए आए और आशीष शुक्ला उर्फ ​​इशू पंड़ित को तमंचा थामा दिया और फिर क्या था कही पग घुंघरू बाँध मीरा नाची थी, तो कभी ‘तमंचे पे हुआ जमकर डिस्को ’और ये डाँकस मोबाइल फोन्स पर रिकॉर्ड भी किया गया। और तो और इन लोगों ने अपनी दबंगई को चमकाने के लिए ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी अपलोड कर दिया। वीडियो आनन फानन में इंटरनेट पर वायरल हो गया है।

Read More »

मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला ने नाले में कूदकर जान देने का प्रयास किया

कानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा 2 हेमंत बिहार रोड के किनारे बह रहे नाले में मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला ने नाले में कूदकर जान देने का किया प्रयास, वही मौके पर देख रहे लोगों ने आनन-फानन में नाले में उतर कर बचाई महिला की जान और महिला को बाहर निकाल कर पुलिस को दी सूचना, मौके पर पहुंची पुलिस ने मानसिक रूप से विक्षिप्त अज्ञात महिला को थाने ले आये और वहीं आसपास की चौकियों में महिला की पहचान कराने के लिए बोल दिया गया था सूचना मिलते ही महिला के परिवार वाले वहाँ पहुंच गए। जानकारी के अनुसार महिला का नाम मंजू द्विवेदी पति अरुण कुमार द्विवेदी बर्रा-2 के निवासी थे। लोगों ने बताया कि इनका इलाज मानसिक रोगी डॉक्टर से चल रहा है इससे पहले भी जान देने का प्रयास कर चुकी है। आज सोमवार सुबह से घर से लापता थी महिला के परिवार के सभी लोग सुबह से खोज रहे थे। अचानक सूचना मिलते ही सभी लोग थाने पहुंचे गए और मधु द्विवेदी को देखकर लोगों उनको राहत मिली। इसके बाद जब पूरा मामला पुलिस ने बताया तो मामला सुनकर कर हैरान रह गए और मधु द्विवेदी को थाने से अस्पताल ले गए जहां पर डॉक्टरों ने इलाज के लिए बोला है।

Read More »

विकासखंड भगवतपुर का आज हुआ विधिवत उद्घाटन

भगवतपुर को ब्लॉक बनाने का वादा पूरा किया सिद्धार्थ नाथ सिंह ने
प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। खंड विकास अधिकारी विकास शुक्ला के निर्देशानुसार भगवतपुर विकासखंड का आज ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संतोष राय ने नारियल तोड़कर विकासखंड भगवतपुर के संबंधित उपस्थित कर्मचारियों के साथ विधिवत उद्घाटन किया।
आपको बता दें विधानसभा चुनाव 2017 के समय शहर पश्चिमी से भाजपा के विधायक के रुप में जनता ने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह को भारी मतों से विजई बनाया था। उ0 प्र0 सरकार के गठन पर सिद्धार्थ नाथ सिंह को कैबिनेट में स्थान मिला और वह स्वास्थ्य मंत्री बनाए गए। मंत्री बनने के बाद जब वह प्रथम बार अपने क्षेत्र भ्रमण के तहत भगवतपुर आए तब उन्होंने यहां की जनता से भगवतपुर को ब्लॉक बनाने अस्पताल तथा बगल में एयरपोर्ट बनवाने का वादा किया था।

Read More »

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 27वें भक्ति योग कार्यक्रम का किया शुभारंभ

मेधावियों के घर व स्कूल की सड़कें बनवायेगी प्रदेश सरकार: उप मुख्यमंत्री
मूसानगर में 1993 लाख लागत वाली 41 परियोजनाओं का हुआ लोकार्पण/शिलान्यास
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। मूसानगर आश्रम परिसर में 27वें भक्ति योग वेदान्त संत सम्मेलन एवं श्री मद भागवत कथा के साथ सामूहिक विवाह सम्मेलन आदि कार्यक्रम का आयोजन सोमवार से प्रारंभ हुआ। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य द्वारा किया गया। इस मौके पर मनकी घाट के बहुप्रतीक्षित पुल सहित 42 परियोजनाओं भी शुभारंभ व लोकार्पण किया तथा अन्य योजनाओं का भी शुभारंभ किया। जिसकी अनुमानित लागत 1993.00 लाख रू0 की कुल उपमुख्यमंत्री ने 41 जनपद की व एक हमीरपुर जनपद की परियोजना का लोकार्पण/शिलान्यास किया गया। वहीं उप मुख्यमंत्री ने मंच यह भी बताया कि अब मेधावी बच्चों के साथ साथ जिस विद्यालय में मेधावी बच्चें अध्यन किया है उन विद्यालयों की सडके उत्तर प्रदेश सरकार बनवायेंगी।

Read More »