Friday, November 29, 2024
Breaking News

डीएम ने कक्षा एक से आठ के स्कूलों का किया अवकाश घोषित

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपद के सभी प्रधानाचार्यों को सूचित किया है कि कोहरा एवं अधिक ठंड पड़ने के कारण जनपद के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी कक्षा एक से आठ तक की शिक्षण संस्थाऐं 5 फरवरी को बंद रहेंगे। आदेश का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित करें।

Read More »

जनपद स्थापना दिवस पर आयोजित होगे कार्यक्रम

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि गांधी पार्क के सामने इस्लामिया इंटर कॉलेज के मैदान पर जनपद का स्थापना दिवस 5 फरवरी को महोत्सव के रूप में मनाया जाएगा। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और सम्बंधित नगर निगम के अधिकारियों को सकुशल सम्पन्न कराने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि जनपद महोत्सव के अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जनपद स्थापना दिवस महोत्सव में दो दर्जन से अधिक विभिन्न विभागों द्वारा अपनी योजनाओं के स्टॉल लगाकर प्रदर्शन किया जायेगा। स्थापना दिवस इस बार पूरी भव्यता के साथ मनाया जाएगा। स्थापना दिवस महोत्सव में मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। महोत्सव में आने वाले सभी आगंतुकों को भोजन, पानी की व्यवस्था भी कराई गई है। जनपद महोत्सव की व्यवस्थाओं के अवसर पर जिलाधिकारी के साथ मुख्य विकास अधिकारी नेहा जैन भी उपस्थित रहीं।

Read More »

आवारा गोवंश से परेशान किसान ने किया प्रदर्शन

सासनी/हाथरस, जन सामना संवाददाता। गांव लढौटा में खेतों में नुकसान कर रहे गोवंश से परेशान ग्रामीणों ने जमकर नारेबाजी करते हुए खेतों में हो रहे नुकसान की भरपाई के लिए प्रशासन से मांग की। सोमवार को गांव लढौटा में प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का अरोप था कि सरकार द्वारा गांव में गौशाला बनवाने के लिए जब धनराशि भेज दी है तो उसे शीघ्र क्यों नहीं बनवाया जा रहा। आवारा गोवंश और गाय किसानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा रही है। हाल ही में किसानों ने खेतों में आलू की फसल बोई हैं जिसे आवारा गोवंश खोदकर खा रहे हैं इससे किसान की फसल की पैदावार पर काफी असर पडेगा। ग्रामीणों का आरोप था कि किसान पहले ही प्रकृति की मार और सरकारी तथा अन्य प्रकार कर्ज से डूबा हुआ हैं। ऊपर से फसलों में आवारा पशुओं द्वारा नुकसान करने से भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएगा। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को इस बारे में जानकारी दी जा चुकी हैं फिर भी अधिकारी कुंभकरण की नींद सोए हुए है। गांव में यदि गौशाला का निर्माण हो जाए तो ग्रामीण अपनी जिम्मेदारी से पशुओं को समय-समय पर चारा पहुंचाते रहेंगे। मगर आवारा घूमने के कारण किसानों का काफी नुकसान हो रहा हैं ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार को कुछ ग्रामीणों ने गोवंश एकत्र कर लिए और प्राईमरी विद्यालय में बांधने का प्रयत्न करने लगे। मगर सभ्रांत लोगों के समझाने पर लोगों ने गोवंश को विद्यालय में बंद नहीं किया। इसकी जानकारी एसडीएम नितीश कुमार को दी गई तो उन्होंने लेखपाल को भेजकर ग्रामीणों की समस्या का शीघ्र निस्तारण करने का आश्वासन दिया। तब जाकर ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। प्रदर्शन करने वालों में वीरपाल सिंह, रामवीर सिंह, श्यामवीर सिंह, भूपेन्द्र सिंह, सुखराम, राजवीर, गौरव, सुभाष, अजेन्द्र, प्रमोद, धर्मेन्द्र, भीकमपाल सिंह, राधेश्याम, नरेन्द्र डीलर, रामनिवासी आलोक, सतीश कृष्ण कुमार, बच्चू सिंह, ओमपाल सिंह, रामप्रकाष, बबलू, करूआ, आदि मौजूद थे।

Read More »

24 मिनट का अभ्यास और सत्संग बचा सकता है तनाव और कैंसर से

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। अधिकांशतः कई बार लोग ऐसे उदाहरण देते हैं कि जो कभी सिगरेट नहीं पीते, गुटखा तम्बाकू नहीं खाते उन्हें भी कैंसर हो गया। हांलाकि केवल सिगरेट, गुटखा, तम्बाकू ही कैंसर होने के कारण नहीं हैं। परन्तु भले ही आप सिगरेट नहीं पीते हैं लेकिन सावधान हो जाइये क्योंकि आपके आसपास सिगरेट पीने वालों के छोड़े गये धूँए का असर आपके ऊपर पीने वाले से अधिक होने वाला है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट तो यही कहती नजर आ रही है कि हर साल लगभग 6 लाख लोग सैकेण्ड हैंड स्मोकिंग से अपनी जान से हाथ धो बैठते हैं। जो पदार्थ सामान्य रूप से किसी व्रत, उपवास में और देवताओं पर नहीं चढ़ाते उन्हें प्रकृति की सर्वाधिक बुद्धिमान रचना मनुष्य खाकर अपनी जान जोखिम में डाल रहा है। यह विचार कैंसर दिवस की पूर्व संध्या पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के मैडीकल विंग द्वारा चलाये जा रहे मेरा भारत व्यसन मुक्त भारत अभियान की कोर्डीनेटर बी.के. शान्ता बहिन ने व्यक्त किये।
इस अवसर पर कैंसर की शिकार होकर ठीक हुईं बीके सुशीला ने कहा कि उन्हें भी कैंसर की गाँठ हुई, मैडीकल काॅलेज में इलाज हुआ, फायदा नहीं हो रहा था। घबराहट हो रही थी। लेकिन बीके शान्ता दीदी के आत्मबल भरने से और राजयोग के नियमित अभ्यास से इस पर नियंत्रण हो गया है और अभी मैं ठीक हूँ।

Read More »

बसपा के आशीष प्रधान महासचिव व बंटी कुशवाहा कोषाध्यक्ष बने: स्वागत

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बसपा के आगरा व अलीगढ़ मंडल के मुख्य जोन इंचार्ज रणवीर सिंह कश्यप एवं रोशनलाल माहौर तथा गजराज विमल के निर्देश पर जिला कमेटी के पदाधिकारियों की सहमति पर विधानसभा क्षेत्र सु. हाथरस में आशीष प्रधान नगला उम्मेद वालों को विधानसभा महासचिव तथा बंटी कुशवाहा ग्राम नदौना वालों को विधानसभा कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं। बसपा जिलाध्यक्ष महेश बाबू कुशवाहा ने उक्त जानकारी दी है।
इस मौके पर दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत फूलमालायें पहनाकर किया गया। स्वागत करने वालों में मंडल जोन इंचार्ज दिनेश चन्द्रा, जिला महासचिव बनीसिंह, हाथरस विधानसभा अध्यक्ष केशवदेव, जिला प्रभारी रमेशचन्द्र निमेश, नगर अध्यक्ष चौ. विजेन्द्र सिंह, गौतम सिंह, विशाल सिंह आदि शामिल थे।

Read More »

कांग्रेस ने दावेदारों से मांगे 10 तक आवेदन

हाथरस, जन सामना संवाददाता। उ.प्र. कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग में मुखिया भगवती प्रसाद चौधरी एवं राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार उ.प्र. की 80 लोकसभा सीटों पर कांग्रेस आरपार की चुनावी लडाई लडने के हिसाब से कमर कस चुकी है। वहीं उ.प्र. में 17 सीटें आरक्षित कोटे के अधीन हैं जिन पर विभाग की संस्तुति उपरांत ही विचार किया जायेगा।
इसी क्रम में हाथरस लोकसभा सीट आरक्षित है। जो भी इच्छुक आवेदक जो कांग्रेस पार्टी के टिकट पर 16 लोकसभा क्षेत्र हाथरस से चुनाव लडना चाहते हैं वह 10 फरवरी तक विभाग के कार्यवाहक जिला अध्यक्ष/प्रदेश सचिव मण्डल प्रभारी योगेश कुमार ओके के कोमल काॅम्पलैक्स स्थित विभाग कैम्प कार्यालय पर अपने बायोडाटा दो, दो प्रतियों में जमा करा दें ताकि विभागीय रिपोर्ट के साथ तय समयानुसार प्रदेश/राष्ट्रीय नेतृत्व को डाटा उपलब्ध करा जा सके।

Read More »

गंगा स्नान को जाते श्रद्धालुओं के साथ हादसे 1 महिला की मौत दर्जनों घायल

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। आज मौनी अमावस्या के पर्व पर राजस्थान से गंगा घाट सोरों स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के अलग-अलग दो वाहन अलग-अलग स्थानों पर हादसे का शिकार हो जाने से जहां एक श्रद्धालु महिला की दर्दनाक मौत हो गई जबकि करीब 3 दर्जन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। इन हादसों से भारी कोहराम मच गया है।
बताया जाता है राजस्थान के जनपद धौलपुर के गांव गेहूं का तुरा से करीब 35 लोग एक ट्रेक्टर ट्राली में सवार होकर आज मौनी अमावस्या के पर्व पर गंगा स्नान के लिए सोरों घाट जा रहे थे और उक्त ट्रेक्टर ट्राली थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के सिकन्द्राराऊ रोड स्थित भैंरों मंदिर मैण्डू के निकट जैसे ही पहुंची तभी एक ट्रक ने ट्रेक्टर ट्राली को रौंद दिया जिससे ट्रेक्टर ट्राली में सवार उक्त सभी श्रद्धालु जहां गम्भीर रूप से घायल हो गये वहीं एक श्रद्धालु महिला 32 वर्षीय श्रीमती रामा देवी पत्नी पप्पू की दर्दनाक मौत हो गई।

Read More »

सुलह समझौता केन्द्र की अदालत का गिरा प्लास्टरः2 घायल

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। जनपद न्यायालय प्रांगण स्थित पारिवारिक मामलों को सुलझाने की अदालत सुलह समझौता केन्द्र में आज एक बडा हादसा होने से टल गया और अदालत की कार्यवाही के दौरान छत का प्लास्टर गिर जाने से एक अधिवक्ता व एक वादकारी गम्भीर रूप से घायल हो गये।
पारिवारिक मसलों की अदालत सुलह समझौता केन्द्र में आज अदालत की कार्यवाही चल रही थी और इसी दौरान अचानक छत का प्लास्टर भरभरा कर गिर पडा जिससे वहां पर खडे अधिवक्ता रमेशचन्द्र वर्मा एड. व एक अन्य वादकारी के सिर पर प्लास्टर का मलबा गिरने से वह गम्भीर रूप से घायल हो गये तथा उक्त घटना से न्यायालय परिसर में भारी हडकम्प मच गया और मौके पर वादकारियों व अधिवक्ताओं की भीड लग गई तथा घायल अधिवक्ता व वादकारी को उपचार हेतु बागला अस्पताल भिजवाया गया।

Read More »

गौकशी काण्ड में 3 गिरफ्तार

सिकन्द्राराऊ/हाथरस, जन सामना संवाददाता। कोतवाली पुलिस द्वारा कस्बा पुरदिलनगर के जंगलों में चोरी कर लायी गई गाय की गौकशी करने के मामले में कल दो आरोपियों को जेल भेजने के बाद पुलिस ने आज तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है जबकि एक आरोपी अभी फरार है।
कोतवाली परिसर में आज कोतवाली प्रभारी मनोज शर्मा ने प्रेसवार्ता में बताया कि कस्बा पुरदिलनगर में गौकशी काण्ड के दो आरोपियों को कल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और फरार आरोपियों की तलाश की जा रही थी। उन्होंने बताया कि विवेचना के दौरान गौकशी काण्ड में शामिल 3 आरोपियों के नाम प्रकाश में आये और आज मुखबिर की सूचना पर कहीं जाने की फिराक में खडे तीन आरोपियों को पंत चैराहा से गिरफ्तार किया गया है जिसमें उक्त काण्ड का सरगना भी शामिल है। गिरफ्तार किये गये आरोपियों में चाहत पुत्र सूखा, शाहरूख पुत्र जलाल व ईशहाक उर्फ पप्पू पुत्र कल्लू निवासीगण सोरों गेट पुरदिलनगर हैं जबकि इनका एक साथ अजमेरी पुत्र यूसूफ निवासी मौहल्ला नौरंगाबाद पश्चिमी सिकन्द्राराऊ अभी फरार है। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई मुन्नालाल, सिपाही शीलेश कुमार, कमलकांत, हामिद अली व अरविन्द्र शामिल थे।

Read More »

पेट के कीड़े मारने की दवा के अभियान को सफल बनाने के लिए बैठक

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के दिन 25 फरवरी को एक साल से 19 साल तक के बच्चों को पेट के कीड़े मारने की दवा खिलाई जाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को एक बैठक कर जिला स्तरीय ब्लॉक प्रशिक्षकों को अभिमुखीकरण किया। बैठक में जिला सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी एबीएसए विद्यालय निरीक्षक के प्रतिभागी सीडीपीओ व स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सभागार में संपन्न हुई बैठक में मौजूद लोगों को एसीएमओ व जिला कार्यक्रम प्रभारी चिकित्सक डॉ. विजेंद्र सिंह व उनकी टीम ने इस अभियान में आने वाली दिक्कतों से रूबरू कराते हुए उनके समाधान बताएं। बैठक में मौजूद लोगों ने भी अपनी बातें रखी। विजेंद्र सिंह ने बताया कि यह दवा 25 फरवरी को राष्ट्रीय कृमि दिवस के दिन एक से 19 साल तक के बच्चों को खिलाई जानी है ।यदि किसी कारणवश कुछ बच्चे उस दिन छूट जाते हैं तो यह दवा उन्हें एक मार्च को खिलाई जाएगी ।उन्होंने बताया यह कार्यक्रम सरकार का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम है। जो वर्ष में दो बार चलाया जाता है। उन्होंने बताया कि गणना के आधार पर जिले में एक से 19 साल तक के करीब सात लाख बच्चों को यह दवा दी जाएगी।सासनी स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डा. प्रदीप रावत ने बताया कि पेट में कीड़े होने पर बच्चों में खून की कमी हो जाती जिससे वह कमजोर हो जाते हैं और उन्हें उल्टी दस्त पेट दर्द की शिकायत भी रहती है।इस दावा के कहने से उनकी यह समस्याएं दूर हो जाएंगी और बच्चा स्वस्थ हो जाएगा। सिकंदराराऊ के एबीआरसी रवेन्द्र दीक्षित ने बताया कि उन्हें एनडीटी और मोक के बारे में विस्तार से बताया ।उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान कुछ समस्याएं भी आती हैं उन्हें दूर करने के बारे में सुझाव भी दिए गए हैं।

Read More »